25.87 लाख के फर्जी भुगतान के मामले में छह के विरुद्ध मुकदमा

पवन गुप्ता 

महराजगंज; जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार के निर्देश पर बीडीओं परतावल ने फर्जी भुगतान पर करायी एफ आई आर ।

ग्राम सभा वरियरवा ब्लाक परतावल में वर्ष 2018-19 में पोखरी सुन्दरीकरण की आई डी जारी किया गया । परन्तु विवाद होने के कारण पोखरी का सुन्दरी करण नही किया जा सका । जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से किया गया । शिकायत पर पोखरी सुन्दरीकरण की जाच बीडीओ परतावल से करायी गयी । जांच में स्थलीय सत्यापन में सुन्दरीकरण कार्य नही पाया गया ।जाचोपरान्त आया कि फर्जी आई डी पर भुगतान कराया गया । भुगतान में ठेकेदार द्वारा वन्य विभाग सोहगीबरवा की आई0डी0 पर व वन विभाग तथा अन्य के साथ मिलकर सुन्दरीकरण की धनराशि ठेकेदार द्वारा रू0 25लाख 87 हजार 920 का फर्जी भुगतान करा लिया गया ।

उक्त के क्रम में बीडीओ परतावल प्रवीण कुमार द्वारा कोतवाली सदर में दिनेश कुमार मौर्य सतभरिया थाना कोतवाली ब्लाक सदर,विनय कुमार मौर्य,कथित ठेकेदार,वन विभाग के तीन सहयोगी कर्मचारियों के विरूद्ध थाना कोतवाली सदर में प्राथमिकी/एफ आई आर दर्ज कराया है तथा कार्यवाही की मांग किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना