संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गोरखपुर में 31मई तक लागू आंशिक कोरोना कर्फ्यू को अग्रिम आदेशों तक लागू किया गया

चित्र
 गोरखपुर में सक्रिय कोरोना केसों की संख्या 600 से अधिक होने के कारण 31तक लागू आंशिक कोरोना कर्फ्यू को अग्रिम आदेशों तक लागू किया गया है।

01 जून से हम और अधिक तत्परता से सभी सामान्य बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेंगे - डीजीएम भारतीय स्टेट बैंक

चित्र
गोरखपुर, लखनऊ में राज्यस्तरीय बैंकर समिति ने मंगलवार  01 जून  2021 तक बैंकों में सामान्य कामकाज शुरू करने का निर्देश जारी किया है। यानी अब बैंकिंग का समय 10 बजे से 2 बजे के स्थान पर 10 से 4 बजे तक कर दिया गया है। बैंकों में सभी कार्य सामान्य तरीके से होंगे परंतु बैंक अभी भी न्यूनतम 50 प्रतिशत स्टाफ क्षमता से कामकाज करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए भारतीय स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय गोरखपुर के डीजीएम श्री पी सी बरोड़ ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक सदैव अपने ग्राहकों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और हमने कठिन संक्रमण काल में भी अपनी शाखाओं में सीमित स्टाफ के बावजूद भी ग्राहकों को हर संभव बैंकिंग सेवाएं प्रदान की । 01 जून से हम और अधिक तत्परता से सभी सामान्य बैंकिंग सेवाएं  प्रदान करेंगे।  स्टेट बैंक द्वारा सभी शाखाओं में इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए है ताकि ग्राहकों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने ग्राहकों से अनुरोध करते हुए कहा कि अभी कोरोना से संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है।इसीलिए ग्राहक जहां तक संभव हो डिजिटल बैंकिंग को प्राथमिकता दें और घर बैठे एसबीआई...

मोदी ने बदली देश की तकदीर और तस्वीर: योगी

चित्र
  लखनऊ, 30 मई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नए भारत के निर्माण का पथ-प्रशस्त करने वाला बताते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अब तक के सात वर्ष के कार्यकाल में देश की तकदीर और तस्वीर पूरी तरह बदल गयी है। उन्होने कहा कि 2014 में जब प्रधानमंत्री के रूप में श्री मोदी ने देश की बागडोर संभाली थी तो उन्हें विरासत में ऐसा भारत मिला था जहां आतंकवाद चरम पर था। भ्रष्टाचार था। जातीय हिंसा आम बात थी। विकास, चंद लोगों तक सीमित होकर रह गया था। एक प्रकार की अराजकता का माहौल था। लोगों के बीच सरकार के प्रति अविश्वास की स्थिति थी।अंतरराष्ट्रीय मंच पर कोई सम्मान नहीं था। पीएम मोदी के नेतृत्व संभालने के बाद देश की तस्वीर भी बदली और तकदीर भी। श्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेन्द्र मोदी ने जो भी बातें कहीं थीं उसे अक्षरशः लागू किया। 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का ध्येय लिया और आज उनकी लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को बगैर भेदभाव के मिल रहा है। मुख्यमंत्री केंद्र की एनडीए सरकार के सात वर्ष पूरे होन...

कुशीनगर में कार अनियंत्रित होकर पुल से टकराकर पलटी : चार की मौत

चित्र
कुशीनगर 30 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में नौरंगिया-कप्तानगंज मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर पुल से टकराकर पलट गई। इसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। नौरंगिया-कप्तानगंज मार्ग पर खैरटिया के समीप पुल से कल देर रात एक तेज रफ्तार कार अचानक टकरा कर पलट गई। पलटने के बाद कार सड़क किनारे खेत में गिरी और उसमें से लपटें निकलने लगी। पुलिस के अनुसार संभवत: यह सीएनजी के कारण हुआ होगा। इसके चलते लोग आग बुझने तक कार के करीब नहीं गए। कुछ देर जब लोग पहुंचे तो उसमें सवार चार लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने सभी फंसे शवों को बाहर निकलवाया। एक व्यक्ति जीवित मगर अचेत था। उसे निकट के कोटवा अस्पताल भेजा गया। होश न आने पर जिला अस्पताल भेज दिया गया। नौरंगिया से कप्तानगंज तक सड़क चौड़ीकरण का काम काफी हद तक पूरा हो चुका है मगर जहां पुल था, वहां नये सिरे से पुल का निर्माण बाकी है। यहां सड़क संकरी हो जाती है। यह हादसा भी इसी चक्कर में हुआ। चालक चौड़ी सड़क पर तेज रफ्तार से आया और यहां टकरा गया। सं विनोद वार्ता

डबल इंजन की भाजपा सरकारों की उपलब्धियां शून्य बटा शून्य रही:अखिलेश

चित्र
  लखनऊ, 30 मई (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि डबल इंजन की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केन्द्र व राज्य सरकार की चार-चार की उपलब्धियों के नाम पर नतीजा शून्य बटा शून्य ही रहा है। श्री यादव ने आज यहां जारी बयान में कहा कि भाजपा ने अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य ढांचा, कानून व्यवस्था सबको बर्बाद कर रसातल में पहुंचा दिया है। विकास और शांति व्यवस्था के हर मोर्चे पर भाजपा ने अपनी विफलता के झंडे गाड़ रखे हैं। फिर भी भाजपाई गांव-शहर तक अपने झूठे सेवा कार्य की कहानियां बखानने जा रहे हैं। उन्हें अपने सात वर्षो का हिसाब जनता को देना होगा। अस्पतालों में इलाज-दवा-आक्सीजन के अभाव में तड़प-तड़प कर और कफन-दफन के बिना मरे लोगों की आत्माएं भाजपा सरकार की कथित उपलब्धियों की सबसे बड़ी गवाह हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ती मंहगाई और गिरती अर्थव्यवस्था ने भारतीयों के जीवन ढांचे को ही बदल कर रख दिया है। वर्ष 2020-2021 में जीडीपी दर में 8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। नौ मई 2021 का आंकड़ा है कि शहरों में बेकारी दर 17.4 प्रतिशत बढ़ गई है। लगभग 23 करोड़...

उत्तर प्रदेश में कम संक्रमण वाले जिलों में आंशिक कर्फ्यू में ढील

चित्र
  लखनऊ 30 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सुधरते हालात के बीच सरकार ने 600 से कम एक्टिव केस वाले शहरों में पांबदियों के साथ रियायत देने का फैसला किया है। मुख्य सचिव आर के तिवारी ने रविवार को बताया कि जिन 55 शहरों में कोरोना के 600 से कम मामले बचे है, वहां सोमवार से शुक्रवार के बीच सुबह सात से शात सात बजे तक बाजार और दुकानो को खोलने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेसिंग,मास्क और सैनेटाइजर समेत कोविड प्रोटोकाल के सभी नियमो का पालन करना होगा। शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी होगी और इस दौरान सैनिटाइजेशन और फागिंग का कार्य किया जायेगा। उन्होने बताया कि आज की तारीख में जिन 20 जिलों में 600 से ज्यादा एक्टिव केस है वहां आंशिक कोरोना कर्फ्यू में फिलहाल कोई रियायत नहीं दी गयी है। इन जिलों में मेरठ,लखनऊ,सहारनपुर,वाराणसी,गाजियाबाद,गोरखपुर,बरेली, मुजफ्फरनगर,नोएडा,बुलंदशहर,झांसी,प्रयागराज,लखीमपुर खीरी,सोनभद्र,जौनपुर,बागपत,मुरादाबाद,गाजीपुर,बिजनौर और देवरिया शामिल है। श्री तिवारी ने बताया कि अगर इन शहरो में 600 से कम एक्टिव केस हो जायेंगे तो स्वत: कर्फ्यू में ...

कोरोना के कारण मृत पत्रकारों के आश्रितों को दस दस लाख की मदद

चित्र
  लखनऊ 30 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के कारण अकाल मृत्यु का शिकार हुये पत्रकारों के आश्रितों को दस-दस लाख रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार मृत्युजंय कुमार ने यह जानकारी ट्विटर पर साझा की। उन्होने लिखा “ हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सीएम योगी ने कोरोना के शिकार दिवंगत पत्रकारों के परिवारों के लिए 10 लाख की आर्थिक सहायता के निर्देश दिए।” आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोरोना प्रबंधन को लेकर टीम-9 की नियमित बैठक में श्री योगी ने यह निर्देश जारी किये। गौरतलब है कि कोरोना की घातक दूसरी लहर में लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा दी थी। पत्रकारों की एसोसियेशन ने मुख्यमंत्री से मृतक पत्रकारों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने की गुजारिश की थी। पत्रकारिता दिवस के मौके पर श्री योगी के इस फैसले की सराहना करते हुये मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसियेशन के अध्यक्ष हेमंत तिवारी,महासचिव शिवशरन सिंह और संयुक्त सचिव विजय त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना स...

बिबकोल कंपनी में होगा कोरोना वैक्सीन का उत्पादन

  बुलंदशहर 30 मई (वार्ता ) उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के चौला क्षेत्र स्थित भारत सरकार के उपक्रम बिबकोल कंपनी में कोरोना वैक्सीन का उत्पादन किया जाएगा। इसके लिए लैब निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने आज यहां कहा कि भारत सरकार ने कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए चोला औद्योगिक क्षेत्र स्थित बिबकोल कंपनी को आदेश दिए हैं । इसके लिए 30 करोड़ का फंड भी जारी कर दिया गया है। कंपनी हर वर्ष 160 करोड वैक्सीन की डोज बनायेगी । उन्होंने बताया कि वैक्सीन बनाने के लिए आवश्यक और मानकों वाली लैब बनाई जा रही है जो दो माह में बनकर तैयार हो जाएगी। इसके बाद वैक्सीन बनाने के लिए अन्य आवश्यकता पूरी करते हुए ऑर्डर लिए जाएंगे। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट आर के शुक्ला ने बताया की इससे पहले बिबकोल कंपनी पोलियो की दवाइयां बनाकर पूरे देश में सप्लाई कर रही है। सं विनोद वार्ता

ब्लड क्लॉटिंग होने वालों को कोरोना टीका से बचना चाहिये

  सहारनपुर 30 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के जिला टीकाकरण अधिकारी ने लोगों को अगाह किया है कि जिन लोगों को बल्ड क्लॉटिंग की शिकायतें है उन्ही कोविड वैक्सीन से बचना चाहिए । जिला अस्पताल के जिला टीकाकरण अधिकारी सुनील वर्मा ने :यूनीवार्ता: से कहा कि जो लोग बल्ड क्लॉटिंग या थ्रोमबोसिस की दवा ले रहे है उन लोगों को कोरोना वैक्सीन फिलहाल नही लगाना चाहिए । श्री वर्मा ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज लेने पर रोग प्रतिरोधक क्षमता में पूर्ण विकास नही होता है जब एक अन्तराल के बाद दूसरी खुराक न ली जाय । दोनों खुराक के बाद ही रूप से रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। उन्होंने कहा कि कि वैक्सीन लेने के बाद भी रोगो से लड़ने कि शत प्रतिशत सुरक्षा नही देती है। उन्हे दोनो खुराक लेने के बाद कोविड के नियमों का मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिग आदि का पालन करना पडेगा। यह पूछे जाने पर कि मशहूर कार्डियोलाजिस्ट डा० के के अग्रवाल जिन्होंने दोनों वैक्सीन डोज ली थी उन्हे भी कोराना संक्रमण हुआ बाद में उनकी मौत हो गयी के जवाब में डा० सुनील वर्मा ने बताया कि उन्हे कौन देख रहा था कि वह सोशल डिस्टेसिग व कोविड ...

डाक्टरों द्वारा दिये गये परामर्श के अनुसार कोरोना वायरस से बचने व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के उपायः-

चौरी चौरा टाइम्स न्यूज़ डेस्क 1. तनाव मुक्त रहे एवं भरपूर नीद ले, दृढ़ इच्छा शक्ति रखें। 2. प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट तक व्यायाम/योगा करें। बच्चो को फेफड़े सम्बन्धित व्यायाम जैसे गुब्बारे फुलाना। 3. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। 4. खान पान पर विशेष ध्यान दे। ➡️स्वच्छ एवं गरम खाना खाये। ➡️हरी एवं ताजा सब्जिया खाये। ➡️रोजाना एक चम्मच च्यवनप्राश का सेवन करें। ➡️ताजा फल एवं विटामिन सी युक्त फलों का सेवन करे। ➡️बच्चो को प्रोटीन युक्त भोजन दे(दाल, अण्डा, दूध, भुना चना, मुंगफली इत्यादि)  ➡️बच्चो को फास्ट फूड न दे। 5. समय-समय पर हाथों को धोते व सेनिटाईज करते रहे। 6. स्वच्छ एवं साफ सुथरे कपड़े पहने। 7. डबल मास्क का प्रयोग करे व बाहर निकलते समय फेस शील्ड का प्रयोग करे। 8. वैक्सीन जरूर लगवाये। 9. दिन में एक या दो बार भाप लें। नोटः- सर्दी खासी जुखाम सिर दर्द गले में दर्द उल्टी व दस्त इत्यादि लक्षण परिलक्षित होने पर तुरन्त डाक्टर से परामर्श ले।

कोविड काल में गर्भनिरोधक गोलियां और कंडोम दम्पत्ति की पहली पसंद

चौरी चौरा टाइम्स न्यूज़ डेस्क गोरखपुर, 30 मई 2021 कोविड काल में भी गोरखपुर शहर परिवार नियोजन कार्यक्रमों के प्रति सजग रहा। लोगों ने नियोजित परिवार के लिए गर्भनिरोधक गोलियों और कंडोम जैसे अस्थायी साधनों पर विशेष जोर दिया। अंतरा, छाया, कंडोम, माला एन जैसी सुविधाओं को भी मांग पर उपलब्ध कराया जा रहा है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ. नंद कुमार ने बताया कि एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 के बीच शहर के 23 स्वास्थ्य केंद्रों, जिला महिला अस्पताल, जननी सूर्या क्लिनिक और बाबा राघव दास मेडिकल कालेज के जरिये कोविड काल में भी सेवाएं अनवरत जारी रहीं। आशा कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समुदाय को इन सेवाओं से जोड़ा। सरकार की तरफ से शुरू किये गये और प्रत्येक माह की 21 तारीख को मनाए जाने वाले खुशहाल परिवार दिवस का भी सकारात्मक परिणाम सामने आया। पिछले वित्तीय वर्ष के 9332 साप्ताहिक गोली छाया के सापेक्ष 17384 गोली, 3.7 लाख कंडोम के सापेक्ष 4.98 लाख कंडोम, 7881 इमर्जेंसी पिल्स के सापेक्ष 16190 और 19066 माला एन गोली के सापेक्ष 28391 गोलियां उपयोग की गयीं। उन्होंने बताया ...

तम्बाकू का सेवन करने वालों को कोरोना का खतरा ज्यादा

चित्र
  नयी दिल्ली, 29 मई (वार्ता) नारायणा अस्पताल, गुरुग्राम के सीनियर कंसल्टेंट, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी डॉक्टर कौशल यादव का मानना है कि तम्बाकू के सेवन करने वाले लोगों में कोविड संक्रमण का खतरा ज्यादा है। डॉ. यादव ने कहा, “डब्ल्यूएचओ के अनुसार विश्व में हर वर्ष लगभग 80 लाख से से अधिक लोगों की मृत्यु तम्बाकू के सेवन से होती है, साथ ही तम्बाकू 25 फ़ीसदी कैंसर सम्बंधित मौतों के लिए ज़िम्मेदार है। डब्ल्यूएचओ यह भी कहता है कि धूम्रपान करने वाले लोगों में कोविड-19 की गंभीरता, और मृत्यु की आशंका विकसित करने का 40 से 50 प्रतिशत अधिक जोखिम होता है। कोविड-19 संक्रमण और तम्बाकू के सेवन का वैसे तो आपस में सीधा कोई संबंध नहीं है लेकिन ज़ाहिर तौर पर एक धूम्रपान करने वाले व्यक्ति के फेफड़ों को पहले से ही श्वसन संबंधी बीमारियों का खतरा होता है, ऐसे में कोविड संक्रमण इन लोगों के लिए अतिरिक्त रूप से खतरनाक साबित हो सकता है। डॉ. कौशल ने कहा, “जो लोग सक्रिय रूप से धूम्रपान या तम्बाकू का किसी भी रूप में सेवन कर रहे हैं, उनके लिए हमारी तरफ से यही सन्देश है कि उन्हें निश्चित ही इस आदत को छोड़ देना चाहिए, क्योंकि वे खु...

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा निरस्त,12वीं का जुलाई में प्रस्ताव

चित्र
  लखनऊ 29 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 वायरस के संक्रमण के मद्देनजर यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया है और सभी बच्चों को 11वीं कक्षा में प्रोन्नत किया जायेगा। उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने शनिवार को इस आशय की घोषणा की। उन्होने कहा कि कोरोना से उत्पन्न असाधारण परिस्थितियां में व्यापक छात्र हित में प्रदेश सरकार ने वर्ष 2021 में निर्धारित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से 29,94,312 बच्चे आच्छादित होंगे। कक्षा 10 के बच्चों का कक्षा 11 में प्रोन्नति के विस्तृत दिशा निर्देश उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद को बनाने के निर्देश दिए गए हैैं। उन्होने कहा कि कक्षा 12 की परीक्षा के महत्व तथा छात्रों के भविष्य पर इंटरमीडिएट परीक्षा के अंकों की भूमिका के मद्देनजर सभी सावधानियों को बरतते हुए इंटरमीडिएट की परीक्षा को जुलाई के द्वितीय सप्ताह में कराना प्रस्तावित है। इसकी विस्तृत समय सारणी शीघ्र ही साझा की जाएगा। पूर्व के भांति इस वर्ष भी 15 कार्य दिवसों में परीक्षा संपाद...

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना बनेगी निराश्रित बच्चों का सहारा

  लखनऊ 29 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के कारण निराश्रित हुए बच्चों के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की शुरूआत की है। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शनिवार को बताया कि कोरोना के कारण प्रदेश में कई बच्चों के माता-पिता की असमय मृत्यु हो गयी है। ऐसे बच्चों के लालन-पालन, शिक्षा-दीक्षा सहित विकास के सभी संसाधन उपलब्ध कराना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। इन बच्चों के प्रति संवेदना का भाव रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना प्रारंभ करने की घोषणा की है। उन्होने बताया कि ऐसे बच्चे जिन्होंने कोविड-19 के कारण अपने माता-पिता अथवा यदि उनमें से एक ही जीवित थे, तो उन्हें अथवा विधिक अभिभावक को खो दिया हो और जो अनाथ हो गए हों तो राज्य सरकार द्वारा उनकी समुचित देखभाल की जाएगी। ऐसे बच्चों को जीवन में उन्नति के सभी अवसर उपलब्ध हो सकें, इसके लिए राज्य सरकार सभी जरूरी प्रबन्ध करने के लिए तत्पर है। इसी भावना के साथ उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना प्रारंभ की जा रही है। श्री सहगल ने बताया कि बच्चे के वयस्क होने तक उनके अभिभावक अथवा ...

मायावती के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य: अनुप्रिया

चित्र
  लखनऊ 29 मई (वार्ता) पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती को लेकर फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा की टिप्पणी को एक विशेष जाति और महिला समाज का अपमान करार देते हुये उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। श्रीमती पटेल ने शनिवार को ट्वीट किया “ पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती के खिलाफ अभिनेता रणदीप हुड्डा की जातिगत टिप्पणी पूरी तरह से अस्वीकार्य है।उसकी टिप्पणी जाति विशेष का ही नहीं बल्कि एक महिला का भी अपमान है। टिप्पणी सभ्य समाज पर बदनुमा धब्बा है।” उन्होने कहा “ यह टिप्पणी बताती है कि अब भी समाज में जातिगत श्रेष्ठता साबित करने का झूठा अहंकार व्याप्त है। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। महिला के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा और जातिगत दंभ भरने वालों को कड़ा संदेश देने की ज़रूरत है। ” मिर्जापुर की सांसद ने अभिनेता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ट्वीट किया “ मै उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रणदीप हुड्डा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग करती हूं। ” इससे पहले उत्तर प्रदेश...

गृहकर और जलकर में जुर्माना और ब्याज माफ करे सरकार: अखिलेश

चित्र
लखनऊ 29 मई (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना संकट काल में निम्न एवं मध्यम आय वर्ग को राहत देने के लिये सरकार से गृहकर और जलकर के बिलों में जुर्माने और ब्याज माफ करने की मांग की है। श्री यादव ने शनिवार को ट्वीट किया “ कोरोना से शहरों में जनता के रोज़गार, नौकरी व कारोबार पर जिस तरह आर्थिक मार पड़ी है, उसे देखते हुए भाजपा सरकार से आग्रह है कि वो गृह-कर व जल-कर के बिलों में किसी भी प्रकार के जुर्माने व बकाया पर ब्याज माफ़ करे। इससे तंगहाली के इस काल में निम्न व मध्य वर्ग को बहुत राहत मिलेगी।” प्रदीप वार्ता

यूपी में कर्फ्यू के बारे में फैसला नहीं, कोरोना का रिकवरी रेट 96.1

चित्र
  लखनऊ 29 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की लगातार घटती संख्या के बीच सरकार ने फिलहाल आंशिक कोरोना कर्फ्यू में शर्ताे के साथ ढील देने का अब तक कोई फैसला नहीं लिया है। कयास लगाये जा रहे थे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को टीम-9 के साथ कोरोना प्रबंधन की समीक्षा बैठक में इस बारे में कोई निर्णय ले सकते हैं लेकिन इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सूत्रों के अनुसार 31 मई के बाद सरकार चरणबद्ध तरीके से आंशिक कोरोना कर्फ्यू में ढील देने पर विचार कर रही है। हालांकि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को 30 जून तक सख्ती के निर्देश के साथ मौजूदा स्थिति का आकलन कर पाबंदियों के बारे में निर्णय लेने की छूट दी है। श्री योगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आज कोविड टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 0.8 फीसदी रह गई है, जबकि रिकवरी दर 96.10 प्रतिशत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 2,287 नए केस आए हैं, जबकि इसी अवधि में डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 7902 है। वर्तमान में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 46,201 है। इनमें से 26,187 लोग होम आइसोलेशन में उपचाराधीन ...

निफ्टी नयी उंचाई पर, रिलायंस इंडस्ट्रीज में छह फीसदी का उछाल

चित्र
मुंबई 28 मई (वार्ता) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज लगातार छठे दिन चढ़ता हुआ पहली बार 15,400 अंक के पार बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स भी 308 अंक उछलकर 51,400 अंक के पार पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज में जबरदस्त तेजी के साथ निजी बैंकों एवं वित्तीय कंपनियों में लिवाली से निफ्टी 97.80 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,435.65 अंक पर बंद हुआ जो इसका अब तक का उच्चतम स्तर है। गुरुवार को भी यह रिकॉर्ड स्तर पर रहा था। सेंसेक्स भी लगातार तीसरे दिन मजबूत हुआ और 307.66 अंक यानी 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,422.88 अंक पर पहुंच गया जो 03 मार्च के बाद का उच्चतम स्तर है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर निफ्टी में 5.99 प्रतिशत और सेंसेक्स में 5.90 प्रतिशत मजबूत हुआ। पेट्रो रसायन के उसके कारोबार में मुनाफे में जबरदस्त वृद्धि की उम्मीद में कंपनी के शेयर में उछाल आया है। कोविड-19 के सक्रिय मामलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार आ रही कमी से भी शेयर बाजार में निवेश धारणा मजबूत बनी हुई है। मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशक बिकवाल रहे। बीएसई का मिडकैप 0.12 प्रतिशत टूटकर 21,661....

हिंदुओं के अंतिम संस्कार पर सवाल निंदनीय:नरेन्द्र गिरी

चित्र
  प्रयागराज, 28 मई (वार्ता) अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने गंगा घाट के किनारे भू-समाधि किए गए शवों पर प्रश्नचिह्न लगाने और सरकार की आलोचना करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदुओं के अंतिम संस्कार पर सवाल खड़ा करना निंदनीय है। महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि हिंदुओं में पार्थिव शरीर को जलाने के साथ भू-समाधि देने और जल में प्रवाहित करने की परंपरा है और यह सृष्टि निर्माण काल से चली आ रही है। गंगा के घाट के पास पार्थिव शरीर हमेशा दफनाएं जाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और सूबे में योगी आदित्यनाथ की हिंदुत्ववादी सरकार सत्तारूढ़ है। इससे सनातन धर्म विरोधी ताकतें बौखला गई हैं। परिषद अध्यक्ष ने कहा कि सनातन धर्म विरोधी ताकतें सरकार को बदनाम करने के लिए तरह-तरह का कुचक्र रचते रहते हैं। उसी के तहत अब पार्थिव शरीर को निशाना बनाने का घिनौना काम किया जा रहा है जिसे अखाड़ा परिषद स्वीकार नहीं करेगा। संत समाज इसके खिलाफ लोगों में जागरुकता फैलाएगा। श्री गिरि ने आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि कुछ लोग गंगा किनारे दफनाए गए शवों को कोरोना से जोड़कर दे...

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने की योगी सरकार की तारीफ

चित्र
  प्रयागराज, 27 मई (वार्ता) कुछ दिन पहले कोरोना के इलाज को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर प्रतिकूल टिप्पणी करने के बाद गुरुवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए योगी सरकार की जमकर प्रशंसा की। जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा एवं जस्टिस अजित कुमार की बेंच ने प्रदेश में कोरोना के इलाज के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान कोविड प्रबंधन के लिए प्रदेश सरकार की तारीफ की। अदालत ने प्रदेश सरकार के ओर से दी गयी रिपोर्ट को रिकॉर्ड पर लेते हुए हालाँकि कोई आदेश पारित नहीं किया और सुनवाई के लिए जून के दूसरे सप्ताह में कोई तारीख तय करने का निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय की इसी बेंच ने कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश सरकार पर प्रतिकूल टिप्पणी करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को राम भरोसे बताया था। अदालत ने राज्य सरकार द्वारा बहराइच, श्रावस्ती , बिजनौर, बाराबंकी और जौनपुर ज़िले में उपलब्ध मेडिकल सुविधाओं के संबंध में दाखिल रिपोर्ट का संज्ञान लिया और कहा योगी सरकार के स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में उठाये गए कुछ कदम प्रशंसा के योग्य हैं। अदालत ने स...

25.87 लाख के फर्जी भुगतान के मामले में छह के विरुद्ध मुकदमा

पवन गुप्ता  महराजगंज; जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार के निर्देश पर बीडीओं परतावल ने फर्जी भुगतान पर करायी एफ आई आर । ग्राम सभा वरियरवा ब्लाक परतावल में वर्ष 2018-19 में पोखरी सुन्दरीकरण की आई डी जारी किया गया । परन्तु विवाद होने के कारण पोखरी का सुन्दरी करण नही किया जा सका । जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से किया गया । शिकायत पर पोखरी सुन्दरीकरण की जाच बीडीओ परतावल से करायी गयी । जांच में स्थलीय सत्यापन में सुन्दरीकरण कार्य नही पाया गया ।जाचोपरान्त आया कि फर्जी आई डी पर भुगतान कराया गया । भुगतान में ठेकेदार द्वारा वन्य विभाग सोहगीबरवा की आई0डी0 पर व वन विभाग तथा अन्य के साथ मिलकर सुन्दरीकरण की धनराशि ठेकेदार द्वारा रू0 25लाख 87 हजार 920 का फर्जी भुगतान करा लिया गया । उक्त के क्रम में बीडीओ परतावल प्रवीण कुमार द्वारा कोतवाली सदर में दिनेश कुमार मौर्य सतभरिया थाना कोतवाली ब्लाक सदर,विनय कुमार मौर्य,कथित ठेकेदार,वन विभाग के तीन सहयोगी कर्मचारियों के विरूद्ध थाना कोतवाली सदर में प्राथमिकी/एफ आई आर दर्ज कराया है तथा कार्यवाही की मांग किया है।

पोल में करेंट उतरने से भैस की गई जान

चित्र
पवन गुप्ता  गोरखपुर। गीडा थाना के नौसढ़ चौकी अंतर्गत नौसढ़ चौकी से कौड़ीराम रोड पर पासवान ढाले के पास माली ढाला के गली में कुछ दूर आगे जाने पर नगीना साहनी का घर है। उनके घर 3 भैस है रोज की तरह उनकी लड़की भैस को बरारे की तरफ घास  चराने के लिये ले गई थी आज जब लगभग 4 बजे के करीब भैस चराकर घर लौट रही थी कि अच्चानक 1 भैस को बिजली के पोल से करंट लग गया और वही पर भैंस की मौत हो गई है हालाकि जो लड़की भैस को चराने गई थी उसके हाथ मे भी कुछ करंट लग गया जिससे वह हाथ नही उठा पा रही है। हालांकि   बगल के एक मिस्री के द्वारा किसी तरह पोल के करंट को सही किया गया। घर वाले काफ़ी गरीब परिवार से है और बिजली सप्लाई को बंद करने के लिये इधर उधर भाग दौड़ करने लगे।

वाराणसी उतारे गए गोरखपुर के यात्री

चित्र
  पवन गुप्ता गोरखपुर, मौसम खराब होने की वजह से शुक्रवार को बेंगलुरु व मुंबई से गोरखपुर आने वाली फ्लाइट को वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया। दृश्यता कम होने की वजह से विमान एक घंटे तक आसमान में मंडराता रहा। लैडिंग न हो पाने पर एटीसी ने वाराणसी भेज दिया। दोनों विमान से आने वाले लोग व स्जवन शाम तक परेशान रहें।इंडिगो का 180 सीटर विमान रोजाना बेंगलुरु से सुबह नौ बजे गोरखपुर पहुंचता है। आधे घंटे बाद बेंगलुरु लौट जाता है। शुक्रवार को यात्रियों को लेकर विमान गोरखपुर पहुंचा तो रुक-रुक बारिश होने और बादल छाए होने की वजह से लैडिंग नहीं हो पाई। एक घंटे तक विमान यात्रियों को आसमान में मंडराता रहा। सेफ लैडिंग की संभावना न बन पाने पर एटीसी ने वाराणसी भेज दिया।सुबह 10 बजे स्पाइस जेट का बोइंग विमान मुंबई से यात्रियों को लेकर पहुंचा तो लैडिंग नहीं हो पाई। 30 मिनट तक विमान आसपान में घूमता रहा। लैडिंग न हो पाने पर उसे भी वाराणसी भेज दिया गया। मौसम खराब होने की वजह से इंडिगो ने कोलकाता व प्रयागराज की उड़ान रद कर दी। लखनऊ, दिल्ली, हैदराबाद व दिल्ली जाने वाले दूसरे विमान भी देरी से रवाना हुए।  कोरोना कर्...

तेज बारिश के बीच मकान में लगी भीषण आग, पिता को बचाने में झुलसा बेटा

पवन गुप्ता   गोरखपुर, जिले में शुक्रवार सुबह बारिश के बीच एक मकान में भयंकर आग लग गई। आग लगने से घर में रखा लाखों रुपये का सामान जल कर खाक हो गया। इस घटना में एक युवक झुलस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर बिग्रेड चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी। आग लगने के दौरान घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला खोराबार के प्यासी गांव की है। यहां 36 घंटे से बारिश होने के कारण गांव में बिजली नहीं आ रही है। गांव के निवासी संतोष जायसवाल के घर सुबह लाइट नहीं थी। इस दौरान उनके घर का इनवर्टर भी डिस्चार्ज हो गया था। घर में अंधेरा होने की वजह से उन्होंने दीपक जलाया हुआ था। इस दौरान उनके कंधे पर रखा गमछा दीपक के संपर्क में आ गया और गमछे में आग पकड़ ली।स्थानीय लोगों ने बताया कि पिता को बचाने के लिए चक्कर में अभिषेक ने जलते गमछे को फेंक दिया। यह गमझा घर में रखे कपड़ों की ढेर पर जा गिरा। जिससे कपड़ों ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते पूरे आग की लपटों ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। ग्राम प्रधान दिनेश जायसवाल ने बताया कि बरसात के कारण बहुत राहत हो गई, वरना आग ...

1 जून से शुरू होने वाले टीकाकरण की गाइडलाइन जारी

  पवन गुप्ता लखनऊ, हर जनपद में उक्त आयु वर्ग के लिए 4 वर्कप्लेस सीवीसी का आयोजन किया जाए जिसमें कम से कम 50 लोगों का टीकाकरण हो, जनपदीय न्यायालय में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कार्यालय में अधिकारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के लिए सरकारी कार्यस्थल के लिए दो सत्र स्थापित किए जाएं, सभी जनपद में उक्त आयु वर्ग के लिए रोज 2 अभिभावक स्पेशल सीवीसी स्थापित किए जाएं जिसमें 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के माता-पिता का टीकाकरण सुनिश्चित हो, अधिक आबादी वाले जिलों में एक अतिरिक्त सीवीसी स्थापित हो, हर जनपद में रोज 3 नगरीय क्षेत्र सीवीसी स्थापित किए जाएं जिसमें कम से कम 100 नागरिकों का टीकाकरण किया जाए, हर जनपद में रोज ग्रामीण क्षेत्रों हेतु 2 सीवीसी स्थापित किए जाएं जिसमें कम से कम 100 नागरिकों का टीकाकरण किया जाए अधिक आबादी वाले जनपदों में वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार अतिरिक्त सीवीसी बनाया जाए।

इंद्र देवता कोरोना प्रोटोकॉल का कराये पालन, अपने अपने घरों में रहने को हुए मजबूर हुए घुमक्कड़ किस्म के व्यक्ति

चित्र
पवन गुप्ता  गोरखपुर। यास तूफान का असर गोरखपुर बस्ती आजमगढ़ मंडल सहित अन्य हिस्सों में बुधवार देर रात से असर दिखना शुरू हो गया है कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न करने वाले अपने अपने घरों में रहने के लिए हुये मजबूर। लगातार बृहस्पतिवार से मूसलाधार बारिश की वजह से आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है  रोजी रोटी के लिए गरीब तरसने  मजबूर हुये गोरखपुर सहित कई जिलों में बुधवार से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है।  कई जगह बूंदाबांदी के साथ तेज बारिश लगातार होने से रोजी-रोटी कर खाने वाले आमजन के लिए मुसीबत बना हुआ है अभी पिछले हफ्ते में महाराष्ट्र व गुजरात मे तापते चक्रवात के वजह से 4 दिन लगातार बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था अब यास के वजह से मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक- शनिवार तक गोरखपुर सहित पूर्वांचल में यास तूफान का काफी असर देखने को मिलेगा। बंगाल की खाड़ी से उठे यास तूफान का असर धीरे–धीरे पूर्वी उत्तर प्रदेश पर पड़ने लगा है इसको लेकर  आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा कि शुक्रवार व शनिवार को प्रदेश के पूर्वी जिलों में 50 से 60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से...

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सादे समारोह में दिलाई गई शपथ

चित्र
पवन गुप्ता  गोरखपुर। कोरोना कॉल में यूपी पुलिस की रिक्रूट महिला आरक्षीयों को पुलिस लाइन में पासिंग आउट परेड शादे समारोह में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने महिला आरक्षीयो  को जिलों में ड्यूटी के लिए शपथ दिलाकर ट्रेनिंग के दौरान विशेष योगदान देने वालों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया दीक्षांत समारोह 2021 बैच का पुलिस लाइन गोरखपुर में 87 रिक्रूट महिला आरक्षी  गोरखपुर 29 अयोध्या 32 का गोंडा 26   का आधारभूत प्रशिक्षण 3 नवंबर 2020 से प्रारंभ हुआ था महिला रिक्रूट आरक्षी प्रशिक्षण सकुशल संपन्न कराने हेतु पांच टोलियां बनाई गई बाह्य प्रशिक्षण के रूप में पांच आरटीआई तथा पांच पीटीआई तथा अंतः विषय हेतु 4 उपनिरीक्षक  लगाए गए थे इन सभी ने कुशलतापूर्वक 87 रिक्रूट महिला आरक्षी को प्रशिक्षण देते हुए निपुण किया सभी 87 रिक्रूट महिला आरक्षी परीक्षा में सफल होते हुए पासिंग आउट परेड में आज शुक्रवार को सम्मिलित हो कर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने शपथ दिलाई दीक्षांत समारोह की परेड कमांडर प्रथम प्रियांशी देवी  परेड कमांडर निष्ठा सुमन  ...

एसजीपीजीआई के विशेषज्ञ करेंगे ब्लैक फंगस की निगरानी

चित्र
  लखनऊ 26 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ब्लैक फंगस को काबू करने के लिये संजय गांधी स्नानाकोत्तर आर्युविज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के विशेषज्ञ डाक्टरों की मदद ली जायेगी। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि प्रदेश में ब्लैक फंगस के खिलाफ मुकाबले के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चिकित्सा क्षेत्र के दिग्गजों को मैदान में उतारा गया है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की ये टीमें प्रदेश के विभिन्न जिलों में भर्ती मरीजों का सुपरविजन करेंगी। रोगियों की केस हिस्ट्री को समझने के बाद लाइन ऑफ ट्रीटमेंट तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सरकार की योजना है कि ब्लैक फंगस के रोगियों पर सतत निगरानी को बढ़ाकर बीमारी पर जल्द काबू पाया जा सके। श्री योगी ने ने निर्देश दिया है कि लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी सहित जहां कहीं भी ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज हो रहा है, उनका इलाज अब एसजीपीजीआई के विशेषज्ञों के सुपरविजन में होगा। इसके लिये उन्होंने सभी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों व निजी अस्पतालों में ब्लैक फंगस का इलाज करा रहे रोगियों की पूरी केस हिस्ट्री और लाइन ऑफ ट्रीटमेंट विशेषज्ञ ड...

स्वयंसेवक अपने घर के आस-पास लोगों को करे जागरूक: अशोक श्रोती

पवन गुप्ता   गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा  क्षेत्रीय निदेशक डॉ अशोक श्रोती की अध्यक्षता में समस्त जिला नोडल अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारियों के साथ-साथ स्वयंसेवकों की कोविड 19 की कार्ययोजना आधारित ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया ।क्षेत्रीय निदेशक डॉ अशोक श्रोती  ने कहा कि आज हमें वैक्सीनेशन के साथ ही साथ समाज के लोगों को वैक्सीनेशन की भी अत्यंत जरूरत है।वैक्सीनेशन तो हमारे स्वयं की सुरक्षा के लिए होगा लेकिन सामाजिक वैक्सीनेशन हमें अपने आसपास के लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि इस कोविड काल में समाज के प्रति कार्यक्रम अधिकारियों और  स्वयंसेवकों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती हैं। समाज के एक जागरूक सेवक के रूप में आपको कोविड गाइडलाइन का पालन करने वैक्सीनेशन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए लोगो को प्रेरित करने का कार्य करना है।इसके लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म का भी सार्थक तरीके से उपयोग कर लाभ ले सकते है साथ ही प्रत्येक स्वंयसेवक सेवक अपने घर के दाएं और बाएं 5 घरों को जागरुक करने...

निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाओं,निजी चिकित्सालयों एवं निजी चिकित्सकों हेतु कोविड टेस्ट की दर की गई निर्धारित

पवन गुप्ता   देवरिया,उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के दृष्टिगत आम जनमानस को बेहतर एवं सर्वसुलभ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस के संक्रमण को आर०टी०पी०सी०आर० जाँच हेतु तथा निजी चिकित्सालयों एवं निजी चिकित्सकों द्वारा रेडियो डायग्नोस्टिक सेन्टरों को सन्दर्भित एचआर सीटी स्कैन करने की दरें निर्धारित की गयी है।      यह जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने देते हुए बताया है कि आरटीपीसीआर हेतु निजी चिकित्सालय द्वारा निजी प्रयोगशालाओं को प्रेषित सैंपल की जांच की दर अथवा व्यक्ति द्वारा प्रयोगशाला पर जाकर कोविड-19 की जांच कराने का दर रु0 700/-(जीएसटी सहित) निर्धारित है। निजी प्रयोगशालाओं द्वारा स्वयं एकत्र किए गए सैंपल की दर रु0 900/-(जीएसटी सहित) निर्धारित की गई है। राज्य सरकार के विहित प्राधिकारी द्वारा निजी प्रयोगशालाओं को सैंपल प्रेषित कराए जाने पर दर रु0 500/-(जीएसटी सहित) निर्धारित की गई है।       जिलाधिकारी ने एंटीजन व ट्रुनाट के परीक्षण के दरों का निर्धारण के संबंध में बताया है कि एंट...

कोरोना सैंपल तारक वाहन को किया गया रवाना

चित्र
पवन गुप्ता  गोरखपुर। कोरोना संक्रमित मरीजों की ज्यादा से ज्यादा कोरोना कोविड-19 जांच कराने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर कुलदीप मीना व सदर तहसीलदार डॉक्टर संजीव दिक्षित प्रयत्नशील रहते हुए सदर तहसील के कानूनगो और लेखपाल को अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए ज्यादा से ज्यादा आम जनमानस का कोरोना जांच कराने के निर्देश के अनुपालन में कंनूनगो घनश्याम शुक्ला के नेतृत्व में पादरी बाजार क्षेत्र में कोरोनावायरस  नियंत्रण करने हेतु स्वयंसेवी संस्था प्रशासन तथा पार्षद द्वारा दो कोरोनावायरस तारक को फीता काटकर रवाना किया गया उक्त दोनों वाहन निर्धारित रूट पर चल कर  कोरोना संबंधी सैंपल लेकर  टीकाकरण को तोरण प्रदान करेंगी रथ को रवाना करते समय राजस्व निरीक्षक घनश्याम शुक्ल द्वारा बताया गया की लगातार सैम्पलिंग  में कमी आ रही है और 45 प्लस के टीकाकरण में लोगों द्वारा अपेक्षित रुचि नहीं दिखाई जा रही है इसी के मद्देनजर इस रथ को रवाना किया गया है साथ ही  प्रतिदिन के रूट के विषय में विस्तृत बताया गया रवाना करते समय पार्षदगण  अनिल सिंह तथा अफरोज उर्फ गब्बर भी उपस्...

नहीं मिला कोई कोविड-19 संक्रमित, विकास भवन में

चित्र
पवन गुप्ता  गोरखपुर। कोरोना संक्रमण महामारी को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन प्रयत्नशील रहते हुए जगह-जगह कैंप लगाकर अपने कर्मचारियों व आम जनता को कोरोना मुक्त करने में लगी हुई है गुरुवार आज सीडीओ इंद्रजीत सिंह की पहल पर विकास भवन कार्यालय पर डॉक्टरों की टीम पहुच कर आने वाले हर व्यक्तियों व कर्मचारियों का कोविड-19 एंटीजन एवं आरटी पीसीआर फ्री जांच किये गए हुए य100 लोगो व कर्मचारियों का जांच किया गया जिसमें कोई भी व्यक्ति संक्रमित नही पाया गया सभी ने राहत की सास ली। विकास भवन में कर्मचारियों व आने वाले आगंतुकों में कोरोना के लक्षण नहीं पाएगा जिससे प्रतीत होता है कि अब कोरोना जनपद व महानगर में नहीं के बराबर हैं। प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का जांच प्रत्येक दिन कराया जाए लेकिन कुछ विभागों के कर्मचारी जांच के नाम पर पीछे हटते हुए नजर आए  ऐसे जांच प्रक्रिया में सभी कर्मचारी व आम जनमानस को सहयोग करते हुए अपना अपना कोरोना जांच कराना चाहिए जिससे गोरखपुर जनपद को कोरोना संक्रमण मुक्त बनाया जा सके यह तभी संभव है जब तक सभी विभागों के कर्मचारी व आमजन शासन प्रशासन...

शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ा जनसैलाब

चित्र
पवन गुप्ता  गोरखपुर।शहीद सैनिक नवीन को आज सेना कमांड के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया शहीद सैनिक का शव अन्तिम संस्कार के लिए कालेसर मोक्षधाम में गाजे बाजे के साथ देश भक्ति की गीतो के गुंज के साथ ग्रामीणों के हुजूम ने दी शहीद नवीन को अंतिम श्रद्धांजलि आपको बता दे की आतंकी हमले में शहीद हुए शाहपुर के दरगहिया मौर्या टोला निवासी सेना के जवान नवीन कुमार सिंह की वीरता व शौर्य का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वजन को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है। परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व जिले की एक सड़क शहीद के नाम पर करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ट्वीट कर सेना के जवान नवीन कुमार के शौर्य व वीरता को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीटर पर यह भी घोषणा की है कि शहीद के स्वजन को 50 लाख रुपये, परिवार के एक सदस्य को नौकरी देंगे। जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद नवीन कुमार सिंह के नाम पर करेंगे। बता दें नवीन सोमवार को आतंकी हमले में शहीद हो गए। वह अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। उनकी अभी शादी भी नहीं हुई थी। वह मूल रूप से खजन...

सड़क दुर्घटना में महिला अध्यापिका की मौत

चित्र
पवन गुप्ता  जंगल कौड़िया में दुर्घटना में एक महिला शिक्षिका की मौत,समधी भी जख्मी,दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने लगाया सड़क पर जाम,इस दौरान पब्लिक ने अभद्रता कर रहे एक बड़े अखबार के पत्रकार की जमकर धुनाई,साथी पत्रकार को पिटता देख दूसरे पत्रकार ने भाग कर बचाई जान,पुलिस से भी अभद्रता!भारी मात्रा में पुलिस एवं पीएससी तैनात!    मिली जानकारी के अनुसार आज जंगल कौड़िया ब्लाक मुख्यालय पर शाम लगभग 5:00 बजे क्रेन की चपेट मे आकर दाढाडीह निवासी मीरा देवी पत्नी स्व. नंदलाल सिंह  की मौके पर मौत. जो श्याम कृष्णा इंटर कॉलेज थवाईपार में प्राइमरी  स्कूल कक्षा चार की अध्यापिका थी मालूम हो कि  मीरा देवी  के पति श्याम कृष्ण इंटर कॉलेज  थवाई पार  में प्राइमरी स्कूल के अध्यापक थे उनकी मौत के बाद पति की जगह  मीरा देवी  नौकरी कर रही थी मीरा देवी  की  एक लड़की  है  जिसकी शादी थवाई पार निवासी श्याम कृष्ण  इंटर कॉलेज थवाई पार  के पूर्व अध्यापक जयराम सिंह के लडके से हुई है ।आज मीरा देवी अपने समधी जयराम सिंह के साथ स्कूटी से जंगल कौड़िया र...

कोविड उपचार में लापरवाही बर्दाश्त नहीं,एपेडेमिक एक्ट के तहत होगी कार्रवाई:जैकब

  लखनऊ, 26 मई (वार्ता) कोविड रोगियों के उपचार के लिए अधिक वसूली, उपचार में लापरवाही व अनियमितता बरतने वाले अस्पतालों पर लखनऊ की नोडल अधिकारी डॉ रोशन जैकब ने शिकंजा कसते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि उपचार के नाम पर अधिक पैसा व उपचार में लापरवाही करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डॉ जैकब ने बताया कि प्राप्त शिकायतों के आधार पर खुद उनके द्वारा और डॉक्टरों व मजिस्ट्रेट की टीमें लगातार निरीक्षण कर रही है। जांच के आधार पर दोषी पाए जाने वाले अस्पतालों पर मामले दर्ज कराने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा आज भी कुछ अस्पतालों के बारे में अधिक वसूली व लापरवाही के सम्बंध में कुछ शिकायतें प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि शिकायत कर्ता ने बताया गया यहां मेदान्ता की घोर लापरवाही, अदूरदर्शिता के कारण कोविड मरीज का उपचार आईएलडी नामक बीमारी समझकर करने से रोगी की मृत्यु हो गई। जिसके सम्बन्ध में उनके द्वारा उक्त प्रकरण की जांच पैंडेमिक पब्लिक ग्रीवांस कमेटी के द्वारा कराते हुए विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता ने बताया गया कि चन्दन अस्पताल की घोर लापरवाही, अनियमितता तथा 18 से 20 लाख...

एसटीएफ ने पंचायत चुनाव के दौरान गोली चलाने वाला पूर्व प्रधान गिरफ्तार

  लखनऊ,26 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गाजीपुर के भुड़कुड़ा इलाके में पंचायत चुनाव की रंजिश के चलते एक व्यक्ति पर गोली चलाने वाले अपराधी इनामी पूर्व प्रधान को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसटीएफ प्रवक्ता ने बुधवार शाम यहां बताया कि आजमगढ़ जिले के थाना तरवाॅं क्षेत्र का रहने वाला तथा गाजीपुर जिले के भुडकुडा थाने से 25 हजार रूपये के इनामी अपराधी गंगा यादव को आज गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार गंगा यादव ने पूछताछ में बताया कि वह दबंगई के बल पर पूर्व में ग्राम प्रधान रह चुका है। उसका एक अपराधिक गैंग है। वह गिरोह के साथ मिलकर फिरौती के लिए अपहरण, रंगदारी, लूट व मारपीट आदि की घटना करता है। उसने वर्ष 2013 में अपने गैंग के साथ मिलकर मिर्जापुर के रहने वाले जूता व्यापारी अमित गुप्ता का फिरौती के लिए अपहरण किया था और 50 लाख रूपये की फिरौती मांगी थी ,लेकिन फिरौती माॅंगने के दौरान ही थाना अहरौरा मिर्जापुर पुलिस द्वारा अपहृत अमित गुप्ता सहित इसे पकड़ लिया गया था। जेल से छूटने के बाद अपने गैंग के साथ मिलकर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि गाजीपुर जिले ...

हर नागरिक के जीवन और जीविका को बचाने का प्रयास: योगी

चित्र
  देवरिया, 26 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्ग दर्शन में प्रदेश के हर नागरिक के जीवन और जीविका के बचाने का प्रयास हो रहा है और उसके अनुकूल परिणाम भी सामने आ रहे हैं। श्री योगी ने कोविड अस्पताल, कोविड कन्ट्रोल रुम तथा जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों से कहा कि देश में उत्तर प्रदेश आबादी के रूप में सबसे बड़ा राज्य होने के बाद भी अपनी प्रभावी भूमिका के रूप में कार्य कर रहा है। जितनी बड़ी आबादी थी,उस हिसाब से हमारे सामने चुनौती भी थी तथा विशेषज्ञों ने तमाम प्रकार की आशंका भी व्यक्त किये थे लेकिन टीम वर्क तथा प्रधानमंत्री मोदी के कोरोना से लड़ने के लिये ट्रिपल टी के फारमूले के आधार पर व्यापक अभियान चला। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में अभी तक चार करोड़ 77 लाख कोरोना टेस्ट किये गये हैं जो देश में अभी तक सर्वाधिक टेस्ट है। उन्होंने कहा कि इसी का परिणाम है कि प्रदेश के बारे में तमाम तरीके की आशंकाएं व्यक्त की जा रही थी लेकिन आज प्रदेश सुरक्षित है तथा आगे की ओर बढ़ रहा है। पूरे प्रदेश में के अन्दर आज मात्र 3...