नहीं रहे युवा पत्रकार रोहित सरदाना, मोदी-काेविंद ने जताया शोक
नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (वार्ता) टीवी चैनल ‘आज तक’ के वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना का शुक्रवार को कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया। वह 42 वर्ष के थे।
‘आज तक’ में कार्यकारी संपादक श्री सरदाना की 24 अप्रैल को कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। करीब छह दिनों से उन्हें बुखार और कोरोना के अन्य लक्षण थे जिसकी वजह से उन्होंने कई टेस्ट करवाये थे। आरटीपीसीआर टेस्ट निगेटिव आया लेकिन सीटी स्कैन से कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज उनकी मौत हो गई।श्री सरदाना के निधन की जानकारी देते हुए ‘इंडिया टुडे’ का एंकर अपने आंसू रोक नहीं पाया। उसने रुंधे गले से कहा, “ हमारे सहयोगी और हमारे दोस्त के असमायिक निधन से हम स्तब्ध हैं। इस अपूरणीय क्षति का और उनके जाने से जो रिक्तता आई है उसका शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। आइए, उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की मौन प्रार्थना में हम शामिल हों।”
हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले श्री सरदाना ने ‘आज तक’ के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘दंगल’ समेत कई कार्यक्रमों का संचालन किया। इस चैनल से पहले वह ‘जी न्यूज’ में थे। । बेहतरीन पत्रकारिता के लिए वर्ष 2018 में उन्हें गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से नवाजा गया था।
श्री सरदाना के निधन की खबर से मीडिया जगत और उनके प्रशंसकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने युवा पत्रकार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
आशा.श्रवण
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें