झंगहा में टेंट लगाने के दौरान हुआ हादसा, दो की मौत
पवन गुप्ता
गोरखपुर, झंगहा क्षेत्र के लालापुर गांव में टेंट लगाने बुधवार को गए दो युवकों की पिकप गाड़ी पर लदा समान 11 केवी हाई टेंशन तार से टकरा गया। जिसमें कोल्हुआ निवासी पांचू गुप्ता (26) व मुकेश पासवान (24) झुलस गए। जिसमे मौके पर मुकेश पासवान की मौके पर मौत हो गई। पांचू गुप्ता को गंभीरावस्था में मेडिकल कॉलेज भेजा गया। इलाज के दौरान देर शाम पांचू की भी मौत हो गई। मुकेश मूल रूप से देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के करमेल बरनही का निवासी था। वह अपने ननिहाल कोल्हुआ में रहकर टेंट हाउस चलाता था। दोनो मृतक परिवार में कोहराम मच गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें