85 मामलों में वांछित डेढ़ लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में मारा गया
मऊ 28 अप्रैल (वार्ता ) उत्तर प्रदेश के मऊ में पुलिस ने बुधवार की भोर में डेढ लाख के इनामी बदमाश लालू यादव को मार गिराया।
तकरीबन 85 मामलों में वांछित लालू यादव को पुलिस ने सरायलखंसी थाना क्षेत्र के भंवरेपुर गांव के सामने मुठभेड़ में मारा।पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के मुताबिक लालू यादव पर पचासी मुकदमे थे जिनमें सबसे अहम मुकदमा जौनपुर में एक सर्राफा व्यापारी से दो करोड़ की लूट थी । मिर्जापुर और वाराणसी में सुनार के साथ लूट एवं हत्या का मामला दर्ज है। इसके अलावा मऊ में आरटीआई कार्यकर्ता बालमुकुंद की हत्या में वांछित था। भदोही में कैश वैन से 30 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था। यहां गार्ड को गोली मारी गई थी।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक लालू यादव अपने घर ग्राम पंचायत चुनाव के मकसद से आ रहा था। इसी बीच स्वाट टीम और सरायलखंसी प्रभारी को घटना की सूचना मिली । पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक ने मुठभेड़ की कमान संभाली। घटना तकरीबन 3:45 की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि लालू के साथ एक व्यक्ति और था वह भाग निकला जिसकी तलाश की जा रही है।
सं विनोद
वार्ता
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें