संदेश

अप्रैल, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

समूची सरकारी मशीनरी एकजुट होकर कर रही है कोरोना का मुकाबला: मोदी

चित्र
  नयी दिल्ली 30 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी को पिछले 100 वर्षों में सबसे बड़ा संकट करार देते हुए आज कहां कि केंद्र और राज्य सरकारों की समूची मशीनरी एकजुट होकर इस संकट का मुकाबला कर रही है। श्री मोदी ने शुक्रवार को यहां मंत्रिपरिषद की कई घंटे तक चली बैठक में देशभर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि कोरोना महामारी के कारण पिछले 100 वर्षों में मानवता के सामने सबसे बड़ा संकट खड़ा हुआ है जो पूरी दुनिया के लिए एक चुनौती बन गया है। श्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार राज्यों और जनता के साथ मिलकर टीम इंडिया की तरह इस चुनौती का सामना कर रही है। समूची सरकारी मशीनरी एकजुट होकर तेजी से स्थिति से निपटने में लगी है। उन्होंने सभी मंत्रियों से कहा कि वह अपने क्षेत्र के लोगों के संपर्क में रहें , उनकी मदद करें तथा उनसे फीडबैक ले। संजीव जारी.वार्ता

नहीं रहे युवा पत्रकार रोहित सरदाना, मोदी-काेविंद ने जताया शोक

चित्र
  नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (वार्ता) टीवी चैनल ‘आज तक’ के वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना का शुक्रवार को कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया। वह 42 वर्ष के थे। ‘आज तक’ में कार्यकारी संपादक श्री सरदाना की 24 अप्रैल को कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। करीब छह दिनों से उन्हें बुखार और कोरोना के अन्य लक्षण थे जिसकी वजह से उन्होंने कई टेस्ट करवाये थे। आरटीपीसीआर टेस्ट निगेटिव आया लेकिन सीटी स्कैन से कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज उनकी मौत हो गई। श्री सरदाना के निधन की जानकारी देते हुए ‘इंडिया टुडे’ का एंकर अपने आंसू रोक नहीं पाया। उसने रुंधे गले से कहा, “ हमारे सहयोगी और हमारे दोस्त के असमायिक निधन से हम स्तब्ध हैं। इस अपूरणीय क्षति का और उनके जाने से जो रिक्तता आई है उसका शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। आइए, उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की मौन प्रार्थना में हम शामिल हों।” हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले श्री सरदाना ने ‘आज तक’ के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘दंगल’ समेत कई कार्यक्रमों का संचालन किया। इस चैनल से पहले वह...

यूपी में 18 से 44 वर्ष तक के युवाओं का टीकाकरण कल से

चित्र
  लखनऊ 30 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में 18 से 44 वर्ष तक के युवाओं का टीकाकरण पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार एक मई से शुरू होगा। इसकी शुरूआत सबसे ज्यादा संक्रमण वाले सात जिलों लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली से होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीकाकरण को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद विभाग ने टीके के लिए ग्लोबल टेंडर की कार्यवाही भी शुरू कर दी है। इसके साथ उत्तर प्रदेश समयानुसार देश में 18 से 44 वर्ष के युवाओं का टीकाकरण करने वाला पहला राज्य बना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस दिन एक मई से टीकाकरण की घोषणा की थी, उसी दिन सीएम योगी की कैबिनेट ने एक मई से प्रदेश में टीकाकरण और देश में सबसे पहले प्रदेश में युवाओं को निशुल्क टीका लगाने की घोषणा की थी। इसके बाद अन्य प्रदेशों में सीएम योगी की तर्ज पर निशुल्क टीकाकरण की घोषणा की गई। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि इसके लिए प्रदेश सरकार ने बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट को 50-50 लाख वैक्सीन के डोज का ऑर्डर पहले दे दिया था। कोविड संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए ...

आगरा में सेना ने बेजान ऑक्सीजन संयंत्र में जान फूंकी

  लखनऊ 30 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के आगरा में सेना ने ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के लिए एक गैर-कार्यात्मक ऑक्सीजन संयंत्र की मरम्मत में स्थानीय प्रशासन की सहायता की। मध्य कमान के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि क्षति के आकलन के लिए सेना की एक तकनीकी टीम को 27 अप्रैल को तुरंत तैनात किया गया । टीम ने एयर सेपरेटर यूनिट में एक बड़ी दरार और कई रिसावों की पहचान की। बारह घंटों में, टीम ने सभी दरारों और रिसावों की मरम्मत का काम पूरा किया। ऑक्सीजन उत्पादन करने के लिए एक और महत्वपूर्ण घटक की आवश्यकता थी जिसके लिए वायु सेना के एक विमान ने 29 अप्रैल की रात को अहमदाबाद से कंपोनेंट के लिए उड़ान भरी। उक्त कंपोनेंट को फिट करने और संयंत्र को चालू करने के लिए आगे की प्रक्रिया को पूरा किया गया और संयंत्र 29/30 अप्रैल की आधी रात तक कार्य समाप्त हुआ। 30 अप्रैल को सुबह 7:30 बजे तक, संयंत्र ने आगरा में सरकारी / निजी अस्पतालों के लिए 240 और सैन्य अस्पताल के लिए 40 सिलेंडर सफलतापूर्वक भरे । प्रति दिन 1500 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर भरने की उम्मीद है। उन्होने बताया कि आगरा में स्थानीय प्रशासन और सशस्त्र ब...

बदइंतजामी के कारण देश की वैश्विक छवि हुयी धूमिल : अखिलेश

चित्र
  लखनऊ 30 अप्रैल (वार्ता) वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर लगातार हमले कर रहे समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि सरकार की बदइंतजामी के कारण दुनिया में भारत की छवि धूमिल हुयी है। श्री यादव ने ट्वीट किया “ भाजपा सरकार की बदइंतज़ामी की वजह से कोरोना मौतों की ख़बरें दुनिया भर के प्रतिष्ठित अख़बारों-पत्रिकाओं में छपने से हमारे देश की वैश्विक छवि बहुत धूमिल हुई है।” उन्होने तंज कसा कि झूठ बोलने वाली सरकार क्या अब उन प्रकाशनों की संपत्ति जब्त करने अथवा रासुका के तहत कार्रवाई करने की कार्रवाई करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा “सरेआम झूठ बोलने वाले लोग अब क्या उन प्रकाशनों की संपत्ति जब्त करेंगे या उन पर रासुका लगाएंगे।” गौरतलब है कि श्री यादव केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारों पर कोरोना संक्रमण के प्रसार का जिम्मेदार का आरोप लगाते हुये लगातार बयान दे रहे हैं। पिछले दिनो सूबे के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने उनको भड़काऊ बयानबाजी से बचने की सलाह दी थी। प्रदीप वार्ता

चुनाव ड्यूटी के कारण मृत कर्मचारियों के परिजनों की मदद करे सरकार: मायावती

चित्र
  लखनऊ 30 अप्रैल (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने पंचायत ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित होकर जान गंवाने वाले कर्मचारियों और शिक्षकों के परिजनाे की आर्थिक मदद करने की मांग योगी सरकार से की है। सुश्री मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया “ कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते यदि यू.पी. सरकार पंचायत चुनाव टाल देती, अर्थात् थोड़ा आगे बढ़ा देती तो यह उचित होता और फिर चुनाव डयूटी में लगे काफी कर्मचारियों की मृत्यु नहीं होती, जो अति-दुःखद।” उन्होने कहा “ यूपी सरकार ऐसे सभी मृतक कर्मचारियों के आश्रित परिवार को उचित आर्थिक मदद करने के साथ ही उनके एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी जरूर दे, बी.एस.पी. की यह माँग।” बसपा प्रमुख ने पंचायत चुनाव के कारण कोरोना संक्रमण के ग्रामीण इलाकों में फैलने की आशंका जताते हुये कहा “ इसके साथ ही, अब कोरोना प्रकोप के गाँव-देहातों में भी काफी फैलने की सम्भावना है। ऐसी स्थिति में यू.पी. सरकार शहरों के साथ-साथ देहातों में भी कोरोना की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए।” प्रदीप वार्ता

यूपी के सीएम योगी ने किया कोरोना को परास्त

चित्र
  लखनऊ, 30 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गये हैं। उन्होने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी साझा की। श्री योगी ने ट्वीट किया “ आप सभी की शुभेच्छा और चिकित्सकों की देखरेख से अब मैं कोरोना निगेटिव हो गया हूँ। आप सभी के द्वारा मुझे दिए गए सहयोग व शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।” गौरतलब है कि श्री योगी पिछली 14 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाये गये थे जबकि आज उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गयी है। संक्रमित होने के बावजूद वह अपने सरकारी आवास से वर्चुअल तरीके से अधिकारियों को कोरोना की रोकथाम के लिये दिशा निर्देश देने में लगे थे और पल पल की जानकारी हासिल कर रहे थे। प्रदीप वार्ता

इम्युनिटी के लिये लहसुन,अदरक,खट्टे फल है कारगर

  बस्ती 30 अप्रैल (वार्ता), उत्तर प्रदेश समेत समूचे देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव से बचने के लिये लहसुन,अदरख और खट्टे फलों का सेवन उपयोगी साबित हो सकता है। जिले के वरिष्ठ चिकित्सक रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिये सबसे पहले इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए पूरा प्रयास करना होगा। ऐसी कई बीमारियां होती हैं जिनसे हमारा शरीर खुद ही निपट लेता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता के कमजोर होने पर बीमारियों का असर जल्दी होता है, ऐसे में शरीर कमजोर हो जाता है और हम जल्दी-जल्दी बीमार पड़ने लगते हैं। इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए लहसुन, अदरक, खट्टे फल बहुत ही कारगर है। डा श्रीवास्तव ने यूनीवार्ता से कहा कि लहसुन, अश्वगंधा और अदरक जैसी हर्ब्स में हमारी इम्युनिटी को बढ़ाने की क्षमता होती है और ये शरीर को संक्रमणों से लड़ने के लिए तैयार करती हैं,इनमें से सभी या किसी एक का भी अगर नियमित रूप से सेवन करेंगे तो संक्रमण होने की आशंका काफी हद तक कम हो जाएगी। तुलसी के पत्ते का काढ़ा भी बहुत फायदेमन्द है। कोरोना काल मे शराब का सेवन न करे तो बेहतर ही हो होगा उन्होने कहा कि रोज की ड...

सेना के कुछ अस्पतालों के दरवाजे आम लोगों के लिए खुले : सेना प्रमुख

चित्र
  नयी दिल्ली 29 अप्रैल (वार्ता) सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा है कि सेना कोरोना महामारी के खिलाफ चलाये जा रहे देशव्यापी अभियान में हर संभव मदद कर रही है और जहां संभव है वहां सेना के अस्पतालों के दरवाजे आम लोगों के लिए खोले जा रहे हैं। जनरल नरवणे गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और कोविड के खिलाफ अभियान में सेना द्वारा उठाये जा रहे कदमों तथा प्रयासों की उन्हें जानकारी दी। सेना प्रमुख ने बताया कि सेना के चिकित्सा स्टाफ को विभिन्न राज्य सरकारों को उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा सेना द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में अस्थायी अस्पताल भी बनाये जा रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि जहां संभव है वहां सेना के अस्पतालों के दरवाजे आम लोगों के लिए खोले जा रहे हैं और लोग अपने नजदीक के सेना अस्पताल में जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सेना आयात की जा रही ऑक्सीजन के टैंकरों और वाहनों के संचालन के लिए भी जरूरत के आधार पर कर्मचारी भेज रही है। संजीव वार्ता

इफको ने निःशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए चौथी इकाई को मंजूरी दी

चित्र
  नयी दिल्ली 29 अप्रैल (वार्ता) इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को ऑपरेटिव (इफको) ने राष्ट्र सेवा में अस्पतालों को निःशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए चौथी इकाई लगाने को मंजूरी दे दी है। इफको के प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिए ओडिशा के पारादीप में चौथा ऑक्सीजन संयंत्र लगाने का आदेश दिया गया है। इससे पहले तीन ऑक्सीजन संयंत्र लगाने को स्वीकृति दी गई थी। पारादीप संयंत्र की उत्पादन क्षमता 150 घन मीटर प्रति घंटा होगी। इसमें 15 जून तक उत्पादन शुरु हो जाने की संभावना है। इससे अस्पतालों को निःशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाएगा। अरुण, उप्रेती वार्ता

इलाज मिले न मिले,यूपी में अंतिम संस्कार होगा फ्री: अखिलेश

चित्र
लखनऊ 29 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर योगी सरकार पर एक के बाद एक हमले कर रहे समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरूवार को कटाक्ष किया कि प्रदेश में इलाज मिले न मिले मगर मरने के बाद अंतिम संस्कार फ्री में होगा। श्री यादव ने टाइम्स पत्रिका के कवर पेज को ट्विटर हैंडल पर जगह देते हुये कहा “ यूपी में इलाज मिले ना मिले मरने के बाद अंतिम संस्कार, बिल्कुल फ्री में होगा। अंधभक्तों को रामराज्य की बधाई।” इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री ने पंचायत चुनाव की ड्यूटी के दौरान संक्रमित होकर मरने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों के मुआवजे की मांग करते हुये ट्वीट किया “ पंचायत चुनावों में इलेक्शन ड्यूटी में जिन अधिकारियों, शिक्षकों व कर्मचारियों की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हुई है उनके परिवारों को उप्र सरकार तत्काल 50 लाख की सहायता राशि प्रदान करे। ” उन्होने चेतावनी भरे शब्दों में कहा “ भाजपा सरकार सुरक्षा दे अन्यथा सरकारी कर्मी व शिक्षक मतगणना का बहिष्कार करने पर बाध्य हो जाएँगे।” गौरतलब है कि श्री यादव की तल्ख टिप्पणियों को लेकर वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बुधवार को सला...

अवैध वसूली करने वाले अस्पतालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई: योगी

चित्र
  लखनऊ 29 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अवैध वसूली करने वाले चंद अस्पताल और फर्जी चिकित्सक मानवता के अपराधी है और इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है । श्री योगी ने गुरूवार को टीम 11 के साथ कोविड 19 की समीक्षा बैठक में कहा कि कुछ जिलों में कुछ अस्पतालों द्वारा मरीजों से अवैध वसूली की शिकायत मिली है। फर्जी चिकित्सकों की भी खबरें आई हैं। यह लोग मानवता के अपराधी हैं। इन की सार्वजिनक निंदा होनी चाहिए। पुलिस ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य सेवा में संलग्न कोविड वॉरियर्स के साथ अभद्रता की कुछ घटनाएं निंदनीय हैं। स्वास्थ्यकर्मी पूरी प्रतिबद्धता के साथ हमारी-आपकी सेवा में दिन-रात लगे हुए हैं, उनके साथ अभद्रता कतई स्वीकार नहीं की जा सकती। जिला प्रशासन ऐसी घटनाओं पर कठोरतम कार्रवाई करें। प्रत्येक दशा में स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि रेमेडेसीवीर इंजेक्शन की प्रदेश में उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। सभी जिलों हर दिन रेमेडेसीवीर उपलब्ध कराई जा रही है। सरकारी अस्पतालों में यह दव...

इम्युनिटी को बूस्ट करने के लिए आठ घंटे की नींद जरूरी

चित्र
  बस्ती 29 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश मे बस्ती जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डा रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा है कि कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिये जरूरी रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्युनिटी को बूस्ट करने के लिये कम से कम आठ घंटे की नींद जरूरी है। डा श्रीवास्तव ने गुरूवार को यूनीवार्ता से कहा कि कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग आसानी से वायरस का शिकार हो जाते है,ऐसे में शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए खान-पान के साथ-साथ नींद भी आवश्यक है। इसका विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. कोराना वायरस की चपेट में आने वाले ज्यादातर लोग भी वहीं हैं जिनका इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर है, जो कि बच्चों और बुजुर्गों में आम तौर पर देखा जाता है। इम्युनिटी को बूस्ट करने के लिए आठ घंटे की नींद बहुत ही जरूरी है सोते समय इम्यून सिस्टम बीमारी से बेहतर तरीके से लड़ पाता है। उन्होने बताया कि इम्युनिटी लोगों के शरीर में किसी भी तरह की बीमारी से लड़ने का काम करती है। इसलिए इसका मजबूत होना बहुत महत्वपूर्ण है। भागदौड़,व्यस्त लाइफस्टाइल और काम के चलते लोगों की इम्युनिटी काफी कमजोर हो जाती है। जिसके कारण उन्हें कोई भी बीमारी आसानी ...

आईआईटी कानपुर ने तैयार किया ऑक्सीजन मॉनीटरिंग एप

चित्र
  कानपुर, 29 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बीच ऑक्सीजन की किल्लत और कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल के बाद आईआईटी कानपुर ने ऑक्सीजन मॉनीटरिंग एप तैयार कर लिया है। रिकार्ड कम समय में तैयार इस ऐप पोर्टल ने काम करना शुरू कर दिया है। इसके माध्यम से सरकार प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति‚ खपत व स्टॉक पर नजर रख सकेगी और अब अस्पताल वाले स्टॉक होते हुए ऑक्सीजन को लेकर आनाकानी नहीं कर सकेंगे जिसके चलते एक-एक सांस के लिए संघर्ष कर रहे मरीजों को राहत मिलेगी। आईआईटी कानपुर के द्वारा तैयार किए गए एप को लेकर संस्थान के प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने बताया कि संस्थान में ऑक्सीजन मॉनिटरिंग ऐप को मैनेजमेंट विभाग के प्रोफेसर दीपू फिलिप तथा पीएचडी छात्र सुरेंद्र प्रबल के सहयोग से 24 घंटे के अंदर विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन उपलब्धता को लेकर कोई खास दिक्कत नहीं है। समस्या इसके परिवहन को लेकर है। इसके लिए क्रायोजेनिक टैंकर की जरूरत पड़ती है जिसकी कमी है। अब इस ऐप व पोर्टल की मदद से बड़ी सहायता मिलेगी। इसकी मद...

यूपी में कोरोना के रिकवरी रेट हो रहा है सुधार : योगी

चित्र
  लखनऊ 28 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि प्रदेश में कोरोना के रिकवरी दर में हर दिन होता सुधार संतोष का विषय है हालांकि लोगों को कोविड प्रोटोकाल के अक्षरश: पालन किये जाने की जरूरत है। श्री योगी ने यहां टीम-11 के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि कोविड प्रबंधन की दिशा में टीम वर्क से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। पिछले करीब एक सप्ताह से प्रदेश के रिकवरी दर में हर दिन सुधार देखने को मिल रहा है।विगत 24 घंटे में प्रदेश में 35,903 लोग कोविड से लड़ाई जीत कर स्वस्थ हुए हैं। सभी प्रदेशवासी कोविड विहेवियर के अनुरूप आचरण करें। मास्क, सैनिटाइजर और दो गज दूरी के सिद्धांत को व्यवहार में लाएं। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की दृष्टि से सीएचसी एक छोटी और अति महत्वपूर्ण इकाई है। यहां ऑक्सीजन प्लांट लगाने की लंबी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के साथ ही अपेक्षा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जैसी तुरंत उपयोग में आने वाली उपयोगी प्रणाली प्रभावी हो सकती है। प्रदेश के सभी सीएचसी में न्यूनतम 10-10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने की कार्यवाही हो। मुख्यमंत्री ने कहा...

मौसम विभाग ने एक से तीन मई के बीच प्रदेश के कई स्थानों पर आंधी और बारिश के आसार जताए हैं

पवन गुप्ता  उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। मौसम विभाग ने पहली से तीन मई के बीच प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आंधी पानी के आसार जताये हैं। गुरुवार शाम से ही कुछ जिलों में यह बदलाव देखा भी गया। वाराणसी में तेज हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत दी। कुछ स्थानों पर आंधी भी आई। मौसम निदेशक जे.पी.गुप्त ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय दबाव के चलते राज्य के मौसम में बदलाव आएगा। इन तीन दिनों में राज्य के अलग-अलग अंचलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलेगी और बारिश होगी। पूर्वी यूपी में आंधी पानी का ज्यादा असर रहने की आशंका है। मौसम निदेशक के अनुसार गुरूवार 29 अप्रैल को लखनऊ और आसपास के इलाकों में बदली छाई रहने और कहीं-कहीं छिटपुट बौछारें पड़ने की वजह स्थानीय मौसमी बदलाव था। प्रदेश में बीते चौबीस घण्टों के दौरान बांदा सबसे गरम स्थान रहा जहां दिन का तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गोरखपुर, प्रयागराज, बरेली में भी दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी हुई।

एडीजी जोन ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षण

पवन गुप्ता  गोरखपुर।पंचायती चुनाव के चौथे चरण में कुशीनगर जनपद के रामपुर सोहरौना सुकरौली में चल रहे मतदान स्थल का एडीजी जोन अखिल कुमार निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दीया आए हुए मतदाताओं से एडीजी ने वार्ता कर मतदाताओं से कहा कि निष्पक्ष अपने मनपसंद प्रत्याशी को मतदान करें अगर कोई जोर जबरदस्ती कर अपने पक्ष में जबरदस्ती मतदान कराने की कोशिश करता है तो तत्काल अवगत कराएं जिसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी एडीजी जोन ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि मतदान स्थल पर कोविड-19 केयर सेंटर से होकर ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें जिससे मतदान करा रहे मतदान कर्मी सुरक्षित मतदान करा सकेंगे बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आए हुए मतदाताओं को कोरोना  प्रोटोकॉल का पूर्ण रुप से पालन कराते हुए मतदान निष्पक्ष निर्भीक होकर कराएं जिससे गांव की सरकार अपने गांव की चौमुखी  विकास निर्भीक होकर कर सके यह तभी संभव है जब ग्रामीण अपने प्रत्याशी को गांव के सदन में निष्पक्ष चुनकर ग्रामीण सचिवालय में प्रत्याशी को निष्पक्ष भेजने का कार्य करेगा।

झंगहा में टेंट लगाने के दौरान हुआ हादसा, दो की मौत

पवन गुप्ता   गोरखपुर, झंगहा क्षेत्र के लालापुर गांव में टेंट लगाने बुधवार को गए दो युवकों की पिकप गाड़ी पर लदा समान 11 केवी हाई टेंशन तार से टकरा गया। जिसमें कोल्हुआ निवासी पांचू गुप्ता (26) व मुकेश पासवान (24) झुलस गए। जिसमे मौके पर मुकेश पासवान की मौके पर मौत हो गई। पांचू गुप्ता को गंभीरावस्था में मेडिकल कॉलेज भेजा गया। इलाज के दौरान देर शाम पांचू की भी मौत हो गई। मुकेश मूल रूप से देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के करमेल बरनही का निवासी था। वह अपने ननिहाल कोल्हुआ में रहकर टेंट हाउस चलाता था। दोनो मृतक परिवार में कोहराम मच गया है।

जियो दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों में शामिल

चित्र
  नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (वार्ता) मुकेश अंबानी की कंपनी जियो प्लेटफ़ॉर्म्स ने ‘टाइम’ मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की सूची में जगह बनाई है। सूची में जियो प्लेटफॉर्म्स का नाम भारत में डिजिटल बदलाव लाने के लिए शामिल किया गया है। टाइम मैगजीन ने कहा,“ पिछले कुछ वर्षों में जियो ने भारत का सबसे बड़ा 4जी नेटवर्क तैयार किया है। जियो सबसे कम दरों पर 4जी सर्विस दे रही है। एक जीबी डेटा रिलायंस जियो 5 रुपये की किफायती कीमत पर बेच रही है।” मैगजीन ने कहा, “दुनिया भर के निवेशक रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल कंपनी जियो प्लेफॉर्म्स में निवेश करने के लिए तैयार खड़े हैं। वे रिलायंस जियो के 41 करोड़ उपभोक्ताओं तक पहुंच बनाने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले साल जियो में 20 अरब डॉलर का निवेश आया है, यह जियो के तेजी से बढ़ते आधार के मूल्य और क्षमता को रेखांकित करता है। जियो प्लेटफॉर्म्स फेसबुक के साथ मिलकर व्हाट्सएप-आधारित एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म विकसित कर रहा है। किफायती 5जी स्मार्टफोन बनाने के लिए रिलायंस जियो गूगल के साथ काम कर रहा है।” जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड को भारत में डिजिटल बदलाव के लिए इनोवेटर...

पाइथन-5 मिसाइल का सफल परीक्षण, तेजस पर लगायी जायेगी

चित्र
  नयी दिल्ली 28 अप्रैल (वार्ता) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने हवा से हवा में मार करने वाली पाइथन-5 मिसाइल का सफल परीक्षण किया है और इसे स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान तेजस के हथियारों में शामिल किया जायेगा। इस सफल परीक्षण से तेजस में पहले से ही लगी हवा से हवा में मार करने वाली दृष्टि की सीमा से आगे तक मार करने वाली डर्बी मिसाइल की बढ़ी हुई क्षमता का आकलन करना भी था। गोवा में किये गये इस परीक्षण के दौरान मिसाइल ने बेहद चुनौतीपूर्ण परिदृश्यों में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। इस दौरान कई परीक्षणों की श्रंखला सफलातपूर्वक पूरी की गयी। डर्बी मिसाइल ने तेज गति वाले हवाई लक्ष्य पर सीधा प्रहार करने में सफलता हासिल की और पाइथन मिसाइलों ने भ्द अचूक निशाना साधा जिससे उनकी क्षमता का सत्यापन हुआ। इन परीक्षणों ने अपने सभी निर्धारित लक्ष्यों तथा उद्देश्यों को पूरा किया। इन परीक्षणों से पहले तेजस में लगी एवियोनिक्स, फायर-कंट्रोल रडार, मिसाइल वेपन डिलीवरी सिस्टम और फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम जैसे विमान प्रणालियों के साथ इस मिसाइल के समन्वय का आकलन करने के लिए बेंगलुरु में मिसाइल ढुलाई में सक्ष...

राहत: यूपी में कोरोना के रिकवरी रेट में सुधार

चित्र
  लखनऊ 28 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पहली बार स्वस्थ होने वालों की संख्या नये कोरोना संक्रमितों के मुकाबले बढ़ी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 29824 नये मामले की तुलना में 35903 मरीज स्वस्थ हुये है हालांकि इस अवधि में 265 मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार काेरोना से सर्वाधिक प्रभावित लखनऊ,कानपुर,प्रयागराज,वाराणसी, झांसी और बरेली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के नये मामलों की अपेक्षा स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक थी। लखनऊ में कोरोना के 3759 नये मरीज मिले जबकि 6214 स्वस्थ हो गये। इस दौरान 13 मरीजों की मौत हो गयी। इसी प्रकार वाराणसी में 1909 नये मरीजों की तुलना में 2223 मरीज ठीक हुये। प्रयागराज में 1261 नये मरीज मिले वहीं 2257 स्वस्थ हुये जबकि 23 की मौत हो गयी। कानपुर में 1650 नये मरीजों की तुलना में 2124 मरीज ठीक हुये और 13 की मौत हो गयी। इसके अलावा बरेली में 1041 नये मरीजों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की तादाद 1082 थी। झांसी में 634 नये संक्रमितों की जगह 1262 मरीज ठीक हुये। मेरठ में 1355 नये स...

चिकित्सा संस्थानों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम हुआ तेज

  लखनऊ 28 अप्रैल, (वार्ता) कोरोना संक्रमण से मरीजों की जान बचाने के प्रयासों की कड़ी में चिकित्सा संस्थानों पर आक्सीजन प्लांट लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों, संस्थानों में बनाए गए कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन गैस की पर्याप्त उपलब्धता के लिए ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट लगना शुरू हो गए हैं। सरकार ने 13 मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों में पीएसए आधारित ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट लगाने के निर्देश दिए हैं। निजी अस्पतालों में सरकारी खर्च से ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम भी गति पकड़ने लगा है। उन्होने बताया कि सभी राजकीय क्षेत्र के मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों में ऑक्सीजन गैस की निर्बाध आपूर्ति और व्यवस्था की जा रही है। प्रदेश के ऐसे निजी मेडिकल कॉलेज और संस्थान जिनमें एलएमओ आधारित ऑक्सीजन प्लांट स्थापित नहीं हैं, उनमें राजकीय बजट से ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट की स्थापना के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है। सूत्रों ने दावा किया कि बांदा, आजमगढ़, बहराइच, बस्ती, जालौन, अयोध्या में कोरोना से संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। प्रदेश के इन छ...

होम्योपैथिक दवायें सिर्फ चिकित्सक की सलाह पर लें : डा वर्मा

  लखनऊ 28 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय होम्योपैथी परिषद क़े पूर्व सदस्य डॉ अनुरूद्व वर्मा ने जनता से कोरोना काल में अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के लिये होम्योपैथिक दवाइयाँ केवल प्रशिक्षित चिकित्सकों की सलाह से ही लेने की अपील की है। डा वर्मा ने बुधवार को कहा कि आजकल सोशल मीडिया इस समय होने वाले रोगों के उपचार की अनेक होम्योपैथिक दवाइयाँ वायरल हो रही हैं तथा उन्हें प्रयोग करने की सलाह दी जा रही है। कोरोना संक्रमण के समय में उत्पन्न डर एवं दहशत में जनता बिना चिकित्सकों की सलाह के स्वयं दवाइयाँ ले रही हैं जो उचित तरीका नहीं है, इससे लाभ के बजाय नुकसान भी हो सकता है। उन्होंने बताया कि होम्योपैथी में हर व्यक्ति के के लक्षणों के आधार पर चिकित्सक द्वारा रोगी की उम्र, रोग की दशा, रोग की गंभीरता , जांच आदि को दृष्टिगत रखते हुये अलग -अलग औषधि एवँ उसकी खुराक, पोटेंसी एवँ रेपीटेशन का निर्धारण किया जाता है इसलिये होम्योपैथी में सबके लिए एक ही स्वास्थ्य समस्या के लिये एक ही सामान्य औषधि संभव नहीं है। चिकित्सक ने बताया कि होम्योपैथी में कोरोना संक्रमण के दौरान रोगियों के लिये प्रभावकारी औ...

85 मामलों में वांछित डेढ़ लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में मारा गया

  मऊ 28 अप्रैल (वार्ता ) उत्तर प्रदेश के मऊ में पुलिस ने बुधवार की भोर में डेढ लाख के इनामी बदमाश लालू यादव को मार गिराया। तकरीबन 85 मामलों में वांछित लालू यादव को पुलिस ने सरायलखंसी थाना क्षेत्र के भंवरेपुर गांव के सामने मुठभेड़ में मारा। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के मुताबिक लालू यादव पर पचासी मुकदमे थे जिनमें सबसे अहम मुकदमा जौनपुर में एक सर्राफा व्यापारी से दो करोड़ की लूट थी । मिर्जापुर और वाराणसी में सुनार के साथ लूट एवं हत्या का मामला दर्ज है। इसके अलावा मऊ में आरटीआई कार्यकर्ता बालमुकुंद की हत्या में वांछित था। भदोही में कैश वैन से 30 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था। यहां गार्ड को गोली मारी गई थी। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक लालू यादव अपने घर ग्राम पंचायत चुनाव के मकसद से आ रहा था। इसी बीच स्वाट टीम और सरायलखंसी प्रभारी को घटना की सूचना मिली । पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक ने मुठभेड़ की कमान संभाली। घटना तकरीबन 3:45 की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि लालू के साथ एक व्यक्ति और था वह भाग निकला जिसकी तलाश की जा रही है। सं विनोद वार्ता

पुलिस ने दिखाया मानवीय चेहरा

चित्र
पवन गुप्ता  जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के अंबरपुर गांव निवासी तिलकधारी सिंह की पत्नी राजकुमारी देवी (55 साल) की तबीयत खराब थी। जिसके बाद पति मंगलवार को अपनी पत्नी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा, जहां राजकुमारी की मौत हो गई। पत्नी की मौत होने के बाद अस्पताल से एंबुलेंस शव को उनके घर छोड़ गई। घर पर शव पहुंचते ही ग्रामीणों ने कोरोना के डर से मुंह मोड़ लिया और अपने-अपने दरवाजे बंद कर लिए। शव की स्थिति खराब होती देख पति ने शव जलाने का संकल्प लेकर पत्नी के मृत शरीर को साइकिल पर लादकर अकेला नदी के किनारे दाह संस्कार करने के लिए चल पड़ा। अभी नदी के किनारे चिता भी नहीं लग पाया था कि गांव के लोगों ने पहुंचकर मानवता को तार-तार करते हुए साइकिल से दाह संस्कार करने जा रहे पति को रोक दिया। बेबस पति साइकिल पर लादकर शव श्मशान घाट की तरफ चल पड़ा। इस दौरान उसके हाथ से साइकिल छूट गई। जिससे शव और साइकिल रोड पर पड़ी रही। हालांकि जब इसकी सूचना मड़ियाहूं कोतवाल मुन्ना राम धुसियां को मिली तो वह गांव पहुंचकर शव को वापस घर लाए और कफन समेत दाह संस्कार का सामान मंगवाकर शव को पूरे रीति-रिवाज के साथ जौनपुर स्थ...

मुक्तेश्वर नाथ मुक्ति धाम पर नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण कराया सेनिटाइज

चित्र
पवन गुप्ता  गोरखपुर। नगर आयुक्त अविनाश सिंह अपने सहयोगी कर्मचारियों के साथ बाबा मुक्तेश्वर नाथ मुक्ति धाम (अंत्येष्टि स्थल) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त मुख्य अभियन्ता नगर स्वास्थ्य अधिकारी प्रवर्तन दल अधिकारी अधिशासी अभियन्ता मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक सफाई निरीक्षक तथा अवर अभियन्तागण के साथ-साथ अंत्येष्टि स्थल पर तैनात कर्मचारी मौजूद थें। नगर आयुक्त महोदय द्वारा अंत्येष्टि स्थल का गहन निरीक्षण किया गया एवं पंजीकरण आदि की व्यवस्थाओं को देखते हुए आवश्यक निर्देश भी दिये गये। इसके साथ सम्पूर्ण अंत्येष्टि स्थल एवं आस-पास विधिवत सैनिटाईजेशन का कार्य नगर आयुक्त ने अपने सामने कराया। स्थल पर तैनात कर्मचारियों को स्वयं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए दाह संस्कार आदि कार्यवाही कियेे जाने हेतु निर्देशित किया गया। जैसा कि बार-बार यह शिकायत मिलती रहती है कि अंत्येष्टि स्थल पर पार्थिव शरीर का दाह संस्कार किये जाने हेतु पैसे मांग की जाती है, के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई, तो ज्ञात हुआ कि दाह संस्कार हेतु जो लोग पूर्व से लकड़ी के दुकानदार आदि वहाॅ पर लकड़ी बेचते है ...

घर से गायब वृद्ध की मिली लाश

चित्र
पवन गुप्ता   गोरखपुर, कैंपियरगंज मुख्य बाजार से कल शाम से ही एक वृद्ध जिनका नाम लल्ली जायसवाल उम्र लगभग 90 वर्ष थी ।यह कल शाम से अपने घर से कही चले गए थे। बहुत खोजने पर भी इनका कोई पता नहीं चल पा रहा था परिवार के लोग कल से ही इनको खोजने में लगे हुए थे। आज जब इनके गायब होने की खबर सोशल मीडिया पर पड़ी। उसके कुछ देर बाद  बनकसिया पुलिस चौकी से एक फोटो वायरल की गई जिसका हुलिया इस वृद्ध आदमी से मिलता जुलता था। परिजन लाश की शिनाख्त करने के लिए  तुरंत करमैनी घाट पर पहुंच गए  वहां पर पहुंच कर इस लाश की शिनाख्त कर ली गयी बताया जा रहा है कि इनकी  मृत्यु पानी में डूबने की वजह से हुई है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर खलीलाबाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इस दुखद घटना के बाद पूरे कैम्पियरगंज में दुख का माहौल बना हुआ है।

दरोगा ने युवती को खींचकर जबरन गाडी में बैठाने की कोशिश की

पवन गुप्ता  गोरखपुर में सहजनवां क्षेत्र के गीडा थाना क्षेत्र के गाहासाड़ में बीती रात एक घर में घुसकर युवती को जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश कर रहे दरोगा को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। दरोगा वर्दी की रौब दिखाने का प्रयास किया मगर ग्रामीणों ने पकड़ कर पीट दिया। मौके पर दरोगा अपनी मोबाइल और पिस्टल छोड़कर भाग गया, जिसे सुबह पुलिस बरामद कर ली। किसी पक्ष के अभी तक तहरीर नहीं दी गई है।  यह है घटनाक्रम नगर पंचायत के वार्ड नं 2 गाहासाड़ के रंजीतवा टोला पर बीती रात 12 बजे के आसपास एक स्कार्पियो पर सवार तीन लोग पहुंचे। वर्दी पहने दरोगा एक व्यक्ति के घर मे घुस गया। आरोप है कि घर की युवती को पिस्टल सटाकर गाड़ी में जबरन बैठाने की कोशिश करने लगा। युवती के शोर मचाने पर स्वजन उठ गए और विरोध करने लगे, जिस पर दरोगा वर्दी का धौस दिखाकर धमकाने लगा। आसपास के लोग इक्कठा हो गए और दरोगा को पकड़ लिया, जिसपर दरोगा मारपीट करने लगे। ग्रामीणों ने मिलकर दरोगा को पीटना शुरू किया तो साथ मे आये दोनों युवक भी भागने लगे। साथियों को भागता देख दरोगा अपनी सरकारी पिस्टल व मोबाइल छोड़कर भाग गया।  ग्रामीणों की सूचना पर ...

अस्थाई कोविड अस्पताल जल्द शुरू करने की तैयारी

चित्र
पवन गुप्ता   लखनऊ - अवध शिल्प ग्राम में डीआरडीओ की ओर से अस्थाई अस्पताल का निर्माण तेजी से जारी। अस्थाई कोविड अस्पताल जल्द शुरू करने की तैयारी, 30 अप्रैल तक मरीजों की भर्ती शुरू करने की योजना।

परिवार,रिश्तेदारों को बेईज्जत करने वाले कलेक्टर हुए निलंबित

  पवन गुप्ता अगरतला में शादी समारोह में कोरोना नियंत्रण के बहाने उत्पात मचाने वाले DM शैलेश यादव सस्पेंड, माफी भी मांगी। मुख्यमंत्री की तरफ से बनायी गयी कमेटी जिसमें दो सांसद वधू पक्ष से करेंगे मुलाकात।सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था vedio शादी में लट्ठ चलवाने वाले और परिवार,रिश्तेदारों को बेईज्जत करने वाले कलेक्टर हुए निलंबित

यूपी में हर दिन बेहतर हो रही है आक्सीजन आपूर्ति : योगी

चित्र
  लखनऊ 27 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में आक्सीजन की आपूर्ति के हर दिन और बेहतर होने का दावा करते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी जिलों के प्रत्येक छोटे-बड़े अस्पताल की स्थिति पर नजर रखी जाए। जिसे भी जरूरत होगी, ऑक्सीजन जरूर मुहैया कराई जाए। श्री योगी ने मंगलवार को टीम-11 की बैठक में कहा कि सभी जिलाधिकारी अपने जिलों में सेक्टर प्रणाली लागू करें। क्षेत्रवार सेक्टर मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएं। यह सुनिश्चित कराया जाए कि हर जरूरतममंद मरीज को बेड मिले। जरूरत ऑक्सीजन की हो, वेंटिलेटर की हो अथवा जीवनरक्षक दवाओं की, उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। बेड आवंटन और डिस्चार्ज पॉलिसी को प्रभावी ढंग से लागू कराएं। किसी जिले में शासनादेशों का उल्लंघन होता हुआ पाया गया तो संबंधित जिलाधिकारी और सीएमओ की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होने कहा कि प्रदेश में ऑक्सिजन की आपूर्ति हर दिन बेहतर होती जा रही है। टैंकरों की संख्या भी बढ़ी है। 64 टैंकर इसी कार्य में लगाये गए हैं। इसके अलावा, 20 टैंकर विभिन्न जिलों में सीधे अस्पतालों को आपूर्ति कर रहे हैं। केन्द्र सरकार से भी आठ नए टैंकर मिल रहे हैं। इ...

भाजपा सरकार का बड़बोलापन कोरोना संकट के बढ़ने का कारण : अखिलेश

चित्र
  लखनऊ 27 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का बड़बोलापन स्वयं बढ़ते कोरोना संकट का कारण है। प्रदेश की जनता इलाज, दवा और आक्सीजन के लिए दर-दर भटक रही है मगर भाजपा सरकार कुप्रचार और विज्ञापन के सहारे सभी को भटकाने का काम कर रही है। श्री यादव ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि सपा संकट के इस दौर में जनसाधारण के साथ है, आगे भी रहेगी। लेकिन जहां सरकार की कमी होगी उसे उजागर करना भी पार्टी का नैतिक तथा सामाजिक दायित्व है। लोकतंत्र में विपक्ष सत्ता दल की आरती उतारने के लिए नहीं है। भाजपा ने चार वर्ष में जनहित में एक भी उल्लेखनीय विकास कार्य नहीं किया है। सैफई से गोरखपुर तक स्वास्थ्य क्षेत्र में जो भी कार्य हुए वे सभी समाजवादी सरकार के कार्यकाल में हुए। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान न देकर उन्हें बर्बाद किया है। संक्रमण के दूसरे आक्रमण के ज्यादा खतरनाक होने की विशेषज्ञ चेतावनी के बावजूद हालात सम्हालने के प्रयास नहीं किए गए। गोरखपुर और रायबरेली में एम्स समाजवादी सरकार की ही देन है। भाजपा सरकार इन्हे...

कपड़ा व्यवसाई को गोली मारने वाले तीन अन्य आरोपीत गिरफ्तार

चित्र
पवन गुप्ता  गोरखपुर। बांसगांव पुलिस ने कपड़ा व्यापारी व भाजपा नेता बेल्लूडीहा निवासी अनिल पांडेय को गोली मारने के तीन अन्य आरोपितों राजाराम यादव, चंद्रदेव यादव व निखिल यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों को मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की दोपहर माल्हनपार के पास से पकड़ा। तीनों उसी गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार बेलूडीहा गांव में मतदान के दिन 15 अप्रैल को फर्जी वोट देने के विरोध करने पर प्रधान प्रत्याशी के पति सोनू को पीटा गया था और गाड़ी से कुचलने के प्रयास हुआ था। उनका इलाज लखनऊ में चल रहा था। जिसके बाद 16 अप्रैल की सुबह उन्ही हमलावरों ने असलहे से लैश होकर सोनू के समर्थक कपड़ा व्यापारी व भाजपा नेता अनिल पांडेय को घर के बरामदे में गोली मार दी थी। पुलिस ने अनिल के पिता मार्कण्डेय कि तहरीर पर पन्नेलाल यादव समेत 26 पर हत्या के प्रयास, बलवा, मारपीट, सेवन सीएलए के आरोप में नामजद केस दर्ज किया था। पुलिस अब तक मामले में पन्नेलाल समेत लगभग 20 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। बीते गुरुवार को एक अन्य आरोपित बिनोद ने कोर्ट में सर...

दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत

पवन गुप्ता  गोरखपुर। दो मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर होने से तीन मोटरसाइकिल सवारों की मृत्यु दो गंभीर रूप से घायल घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती सहजनवा क्षेत्र के सिसई घाट के पास दो दुपहिया वाहनों में टक्कर लगने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । चौकी प्रभारी राम प्रवेश सिंह ने बताया की मंगलवार को एक गाड़ी पर तीन युवक तथा दूसरे गाड़ी पर दो युवक, सभी बिना हेलमेट के तेज रफ्तार से जा रहे थे, एक गाड़ी के अनियंत्रीत होने के कारण दोनो गाडियों की आपस में टक्कर हो गई जिससे दोनों गाड़ियों पर सवार 5 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । उन्होंने बताया ‘हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई और घायल पांचों युवकों को अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने अजय पासवान ( उम्र 21 वर्ष ), विशाल पासवान ( उम्र 25 वर्ष ), सिकंदर साहनी ( उम्र 22 वर्ष ) को मृत घोषित कर दिया, तथा गंभीर रूप से घायल दो युवकों अजीत पासवान ( उम्र 24 वर्ष ) तथा चिनगारी सहनी ( उम्र 20 वर्ष ) को गोरखपुर रेफर कर दिया । मौके पर घाघसरा के समाजसेवी अवनीश कुमार सिंह उर्फ रोशन सिंह घटनास्थल...

बेजुबानों को खिलाने से मिलता है मन को सुकून : ऐश्वर्या

चित्र
पवन गुप्ता  गोरखपुर। घूम-घूम कर अपना पेट भरने वाले बेजुबान जानवर भी कोरोना काल में दाने के लिए तरसने लगे हैं। इन बेजुबान जनवरों को खाना खिलाने के लिए शहर की वरिष्ठ समाजसेवी ऐश्वर्या पाण्डेय ने पहल शुरू की है। वह प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को कभी रोटी तो कभी मनपसंद मौसमी फलों की टोकरी लेकर अपनी गाड़ी से कुसम्ही जंगल पहुंच जाती हैं और जंगल में रहने वाले बंदरों को बड़े प्रेम से भोजन एवं फल अपने हाथों से खिलाती हैं। श्रीमती पांडे का यह क्रम कई वर्षों से चल रहा है और कोरोना काल के दिनों में भी अनवरत जारी रहता है। अब तो जंगल के सभी बंदर भी ऐश्वर्या को पहचानने लगे हैं। वहां पहुंचने पर सभी इनके करीब आ जाते हैं और अपनी भाषा में कोलाहल शुरू कर देते हैं। मानो इनका स्वागत कर रहे हों। श्रीमती पांडेय कहती हैं कि इन बेजुबानों को कुछ खिलाने से मन को काफी सुकून मिलता है। श्रीमती पांडेय कहती है कि इन बेजुबानों के बिना मानव जाति का अस्तित्व खतरे मे पड़ सकता है। कोरोना की वजह से हमारे आसपास जीपन-यापन करने वाले कुछ जानवरों के लिए पेट भरना भी मुश्किल हो रहा है। जंगलो में रहने वाले बंदरो के सामने भी भूख ए...

2 मई को विजय जुलूस नहीं निकाल सकेंगे विजेता प्रत्याशी, चुनाव आयोग ने लगाई रोक

पवन गुप्ता  चुनाव आयोग ने 5 राज्यों के चुनाव नतीजों से पहले विजय जुलूस पर रोक लगा दी है। चुनाव आयोग ने आदेश जारी किया है कि 2 मई को मतगणना के दौरान या बाद में विजय जुलूस निकालने पर पाबंदी रहेगी। देश भर में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों के चलते चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है। इससे पहले सोमवार को मद्रास हाई कोर्ट ने कोरोना केसों में तेजी से इजाफे के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया था। उच्च न्यायालय ने कहा कि कोरोना केसों में तेजी से इजाफे के लिए अकेले चुनाव आयोग जिम्मेदार है और इसके लिए उसके अधिकारियों पर हत्या का केस दर्ज किया जाना चाहिए।

लेटने की पद्धति बदलकर बढायें ऑक्सीजन लेवल

  झांसी 26 अप्रैल (वार्ता) देशभर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच होमआइसोलेशन में रह रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों में ऑक्सीजन की कमी को सोने की विभिन्न स्थितियों में बदलाव कर कम किया जा सकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच उपचाराधीन में ऑक्सीजन की कमी की समस्या सबसे अधिक देखी जा रही है। शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण कई कोरोना पॉजिटिव को अस्पताल जाने की जरूरत भी पड़ रही है, लेकिन होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज अपने सोने के पोजीशन में थोड़ा बदलाव कर ऑक्सीजन की कमी को दूर कर सकते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पोस्टर के माध्यम से इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए सोने की चार पोजीशन को महत्वपूर्ण बताया है, जिसमें 30 मिनट से दो घन्टे तक पेट के बल सोने, 30 मिनट से दो घन्टे तक बाएं करवट, 30 मिनट से दो घन्टे तक दाएं करवट एवं 30 मिनट से दो घन्टे तक दोनों पैर सीधाकर पीठ को किसी जगह टिकाकर बैठने की सलाह दी गयी है। यद्यपि, मंत्रालय ने प्रत्येक पोजीशन में 30 मिनट से अधिक समय तक नहीं रहने की भ...