डीएम ने कलेक्ट्रेट के तीन कर्मचारियों को किया बर्खास्त

पवन गुप्ता 

कुशीनगर। किसानों को आपदा राहत देने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार से मिली रकम में से 2.20 करोड़ का घोटाला करने के आरोप में डीएम एस राजलिंगम ने कलक्ट्रेट के तीन लिपिकों को बर्खास्त कर दिया है। उद्यान विभाग के एक बाबू के खिलाफ पहले ही बर्खास्तगी की कार्रवाई हो चुकी है। प्रकरण वित्तीय वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 का है। डीएम एस राज लिंगम ने कलक्ट्रेट के तत्कालीन बिल लिपिक अशोक कुमार पाठक को पद पर रहते हुए आपदा की 2.20 करोड़ घोटाला में दोषी पाया गया है। तत्कालीन आपदा लिपिक विजयनाथ उपाध्याय पर आरोप है कि उनके आलमारी में आपदा के किसानों के राहत का 124 बैंकर्स चेक मिला था। उनके पटल पर तैनात रहते लापरवाही के कारण घोटाला हुआ है। वहीं कलक्ट्रेट में इनसे पहले तैनात रहे तत्कालीन आपदा लिपिक राजेश कुमार को वित्तीय मामले में लापरवाही मानते हुए बर्खास्त किया गया है। आपदा राहत घोटाले में ही उद्यान विभाग में तैनात लिपिक आपदा कार्यालय से सम्बद्ध राम ईश्वर सिंह को डीडी उद्यान ने पहले ही बर्खास्त कर दिया था। 

ऐसे पकड़ में आया मामला

सितंबर 2018 में बंधन बैंक में एक प्राइवेट व्यक्ति ने ओसी बिल फॉर कलक्ट्रेट का बैंकर्स चेक जमा किया था। इसका क्लीयरेंस होकर आने के बाद बैंक प्रबंधक को शक हुआ तो संबंधित खाता धारक को फोन कर बुलाया। खाताधारक से पूछताछ के बाद संदेह होने पर बैंक प्रबंधक तत्कालीन एडीएम कृष्णलाल तिवारी के पास कंफर्म करने पहुंच गये। एडीएम ने इसको गंभीरता से लेते हुए तत्काल बैंक पहुंच कोतवाली पुलिस को बुलाकर बैँक में भुगतान की कोशिश करने वाले व्यक्ति को सौंप दिया। इसके बाद प्रभारी ओसी बिल ने पडरौना कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद एक के बाद एक चौकाने वाले तथ्य सामने आने लगे। 

जांच में आपदा कार्यालय के आलमारी में मिले थे लैप्स बैंकर्स चेक

आपदा घोटाला सामने आने के बाद एडीएम व प्रभारी ओसी बिल ने आपदा कार्यालय की जांच की। इसमें एक बार 117 तथा दूसरी बार सात बैंकर्स चेक मिले। ये सभी चेक लैप्स हो गये थे। जांच के बाद कलक्ट्रेट के तीन व उद्यान विभाग के बाबू आपदा कार्यालय से सम्बद्ध के खिलाफ डीएम ने निलंबन की कार्रवाई कर विभागीय जांच सीडीओ को सौंपी थी। सीडीओ की जांच में घोटाले की पुष्टि हुई और चारों बाबुओं को दोषी माना गया। सीडीओ की रिपोर्ट पर डीएम ने पहले एडीएम से परीक्षण कराया। रिपोर्ट आने के बाद सीडीओ व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम गठित कर जांच कराई। इस रिपोर्ट में पूर्व की जांच रिपोर्ट पर मुहर लगी। इसके बाद कार्रवाई का सिलसिला शुरू हुआ है।


जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने बताया, आपदा घोटाला मामले में कलक्ट्रेट से जुड़े तीन लिपिकों को बर्खास्त किया गया है। जांच रिपोर्ट में घोटाला सामने आने के बाद आरोपियों को नोटिस व आरोप पत्र देकर पर्याप्त अवसर देते हुए जवाब लेने के बाद कार्रवाई की गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना