क्रासिंग बंद कराने के खिलाफ उतरे लल्‍लू ,विरोध के बाद वापस लौटी जेसीबी

 पवन गुप्ता

 कुुुुशीनगर। जनपद के सेवरही विकास खंड के तहत तरया सुजान मेें रेलवे क्रासिंग को बंद करने पहुंचे रेलवे की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अगुवाई में आसपास के कई गांवों के लोग मौके पर जुटे और जेसीबी वापस कर दी। अभी भी विरोधी मौके पर जमे हैं। तरया सुजान पुलिस मदद के लिए फोर्स का इंतजार कर रही है।

रेलवे ने तरया क्रासिंग को बंद करने का निर्णय लिया है। इसके लिए शनिवार को 11 बजे रेलवे की टीम लाव लश्कर के साथ तरया क्रसिंग बन्द कराने पहुंची। जेसीबी से काम शुरू ही हुआ था कि दल-बल के साथ कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू पहुंच गए। उन्‍होंने जेसीबी को रोक कर वापस करा दिया। इस दौरान तरया थाने की फोर्स मौके पर थी लेकि‍न संख्या बल कम होने के चलते कुछ न कर सकी। अधिकारियों को सूचना देने पर कहा गया कि फोर्स का इंतजाम किया जा रहा है।

अभी भी रेलवे विभाग के अधिकारी ढाले को बंद करने के लिए मौक़े केे इंतजार में जमे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ़ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी ढाले को किसी कीमत पर बंद नहीं होना देना चाहते। वे चेतावनी देते हुए ढाले पर जमे हैं। रेलवे के अधिकारी तरया सुजान पुलिस फोर्स के आने का इंतजार कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना