मुकेश राजपूत का दावा,पश्चिम बंगाल समेत पांचों राज्यों में भाजपा ही बनाएगी सरकार

 फर्रूखाबाद 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फर्रुखाबाद से सांसद एवं रेलवे संसदीय स्थायी सलाहकार समिति के सदस्य मुकेश राजपूत ने दावा करते हुए कहा कि पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा ही सरकार बनाएगी।

श्री राजपूत रविवार को यहां अपने आवास पर होली के मौके पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। होली की शुभकामनाऐं देते हुए उन्होंने दावा किया कि केरल,पाड्डुचेरी,पश्चिम बंगाल, असम और तमिलनाडू में हो रहे विधानसभा के चुनाव में अभी एक्जिट पोल से आये रूझानों से ऐसा लगता कि सभी राज्यों में भाजपा की सरकर बनेगी।
उन्हाेंने कहा कि जो विपक्षी दल लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र में कहते थे कि यदि हम सत्ता में आये तो किसानों के हित में कानून बनायें। इन्हीं तीनों कानून काे भाजपा सरकार ने संसद में पारित कर दिये। कई राज्य सरकारों एवं विपक्षी दलों ने इन कानूनों की सराहाना भी की थी, लेकिन अब यही दल किसानों गुमराह कर किसान आन्दोलन को हवा दे रही है। लेकिन अब किसान अपने हितों को समझ गया कि तीनों कृषि कानूनों से उनके घरों में खुशहाली आयेगी और देश मजबूत होगा। इसी कारण अब किसान आन्दोलन अपने अंतिम चरण में है।
डीजल-पेट्रोल की कीमतों में लगातार वृद्धि के सवाल पर भाजपा सांसद ने कहा कि केन्द्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाती-बढ़ाती नहीं है बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय बजार में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें घटती-बढ़ती हैं। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है। उन्होंने दावा करते हुये कहा कि पहले जो चुनाव में धांधलियां होती थी वह अब नहीं होंगी क्योंकि भाजपा सरकार के अधिकारी परदार्शिता के साथ पंचायत चुनावों को निष्पक्ष रूप से करायेंगे और सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार मिलेगा। धांधलियां नहीं होगी।
सं त्यागी
वार्ता

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना