अध्यक्ष सिंघानिया के नेतृत्व में चैम्बर आफँ कामसॅ ने गरीब बे-साहरा लोगों के बीच मिठाई अबीर-गुलाल वितरण कर मनाई होली
विश्वदेव सर्राफ
गोरखपुर,चैम्बर आफँ कामसॅ के अध्यक्ष संजय सिंघानिया के नेतृत्व में होली महापर्व हर्षोल्लास के साथ मानने के साथ गरीब बे साहरा लोगों के बीच 570 मिठाई के डब्बों के साथ बच्चों अबीर-गुलाल,टोपी का वितरण बैंक रोड़ के साथ झंकार टाकीज के पास से लेकर लालडिग्गी बन्धा से इलाहीबाग क्षेत्र में वितरण किया। वहीं बक्सीपुर टाऊनहाल में मौजूद सुरक्षा व्यवस्था मे लगे पुलिस कर्मियों को भी मिठाई के डिब्बों साथ अबीर-गुलाल के पैकेट का वितरण किया गया। सिंघानिया ने होली के अवसर पर अपने शुभकामना में कहा कि उत्साह व उमंग का यह महापर्व प्रत्येक प्रदेशवासी के जीवन में सुख, समृद्धि व मंगल का कारक है होली का महापर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक हैं उपरोक्त कार्य क्रम में पवन सिंघानिया, मनोज गोयल, विकास किला, दीपकजी गुलजारी यादव, अभय निषाद, राजूगुप्ता, गब्बुयादव, मनोजअग्रवाल, अमित वैश्य, राहुल जी, गोरव गुप्ता, आदि संस्था के सदस्य उपस्थिति थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें