ओरल कोलेरा वैक्सीन के लिये टेक इन्वेन्शन और मैसर्स युबायोलोजिक्स में साझेदारी
नई दिल्ली 31 मार्च (वार्ता) टेक इन्वेन्शन लाईफकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने दुनिया की पहली और एलडीपीई (लो डेंसिटी पॉलीएथीलीन) युनिडोज़ पैक में एकमात्र ओरल कोलेरा वैक्सीन युविकोल-प्लस के लिए दक्षिणी कोरियाई कंपनी मैसर्स युबायोलोजिक्स कंपनी लिमिटेड (युबायोलोजिक्स) के साथ साझेदारी की है।
युविकोल-प्लस को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रमाणित किया गया है। युबायोलोजिक्स अब तक यूएन हेल्थकेयर एजेन्सियों को पचपन मिलियन खुराकों की आपूर्ति दे चुका है। युविकोल-प्लस आर की आपूर्ति दुनिया भर के तकरीबन बाईस देशों में दी जाती है और कंपनी के अनुसार वर्ष 2025 तक भारत में हैजा की वैक्सीन की 83 मिलियन खुराकों की आवश्यकता होगी।कंपनी ने बताया कि युविकोल-प्लस आर का एलडीपीई युनिडोज़ पैक न केवल इस्तेमाल में आसान और सुरक्षित है, बल्कि टूट-फूट, संग्रहण, परिवहन एवं व्यर्थ प्रबन्धन जैसी सभी पारम्परिक समस्याओं को भी कम करता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक कोलेरा यानि हैजा के कारण मुत्यु दर तीन फीसदी है, जो खासतौर पर छोटे बच्चों को प्रभावित करता है। भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज़्यादा आबादी वाला देश है जहां हैजा का आर्थिक बोझ सबसे अधिक है और ज़्यादातर राज्यों में बीमारी बढ़ने के साथ स्थिति बेहद गंभीर हो जाती है। ज़्यादा आबादी और कम हाइजीन, हैजा के फैलने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं, साफ पानी और सेनिटेशन सुविधाओं की कमी इस बीमारी के प्रसार का मुख्य कारण है।
जतिन
वार्ता
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें