नवागत क्षेत्राधिकारी कैन्ट अजय कुमार सिंह ने कार्यभार किया ग्रहण
पवन गुप्ता
गोरखपुर।1990 बैच के सब इंस्पेक्टर से अपनी सेवा शुरू करते हुए 2013 में इंस्पेक्टर के पद पर पदौन्नति होकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अपनी सेवा अधिक्तर जनपदो में कोतवाली जैसे थानों के प्रभारी निरीक्षक रहते हुए 2021 में क्षेत्राधिकारी के पद पर पदोन्नति होने के बाद शासन ने गोरखपुर जनपद में अपनी सेवा देने के लिए भेजा यहां सीओ कैन्ट बनाया गया। क्षेत्राधिकारी कैंट अजय सिंह मूल रूप से अयोध्या के रहने वाले गोरखपुर आने से पहले वह झांसी में तैनात थे गोरखपुर आते ही उन्होंने सर्किल के सभी थाना प्रभारियों के साथ आवश्यक बैठक कर आगामी त्रिस्तरीय चुनाव प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए वह हर समय तत्पर रहेंगे और अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पूरी मुस्तैदी से पुलिस काम करेगी श्री सिंह हरदोई सीतापुर औरैया कानपुर देहात सहित दर्जनों जनपदो में अपने कर्तव्य निष्ठा के साथ अधिक्तर जनपदो में कोतवाली जैसे महत्वपूर्ण थानों के प्रभारी रहते हुए 2021 में सीओ के पद पर पदोन्नति होने के बाद गोरखपुर भेजा गया यहाँ महत्वपूर्ण सर्किल कैंट के क्षेत्राधिकारी के पद पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने नियुक्त किया है जो आज अपना कार्यभार ग्रहण कर अपराध अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सर्किल के सभी संबंधित के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें