कोविंद, मोदी ने देशवासियों को दी होली की बधाई
नयी दिल्ली 29 मार्च (वार्ता) राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक होली के मौके पर सोमवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दी।
श्री कोविंद ने ट्वीट कर कहा, “होली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। रंगों का त्योहार होली, सामाजिक सौहार्द का पर्व है और लोगों के जीवन में खुशी, उत्साह व आशा का संचार करता है। मेरी कामना है कि उमंग और उल्लास का यह पर्व हमारी सांस्कृतिक विविधता में निहित राष्ट्रीय चेतना को और शक्ति प्रदान करे।”
श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, "आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं। आनंद, उमंग, हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हर किसी के जीवन में नए जोश और नई ऊर्जा का संचार करे।"संतोष
वार्ता
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें