गोरखपुर प्राणि उद्यान से बढ़ेगा पर्यटन: योगी

 गोरखपुर 27 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को 25915.42 लाख रूपये की लागत से 121.342 एकड़ क्षेत्रफल में शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान का लोकार्पण करने के बाद कहा कि गोरखपुर में बने पहले चिड़ियाघर से इस क्षेत्र में पर्यटन का विकास होगा तथा छात्रों का ज्ञानवर्धन भी होगा।

श्री योगी ने शनिवार को गोरखपुर में काकोरी कांड के नायक शहीद अशफक उल्ला खां की स्मृति में बने प्राणि उद्यान का लोकार्पण किया और कहा कि यह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान का प्रतीक है और इसके बनने से पूर्वी उत्तर प्रदेश की हृदयस्थली गोरखपुर में पर्यटन का एक बडा केन्द्र बनेगा क्योंकि कि पिछले चार वर्षो में सड़क मार्ग, हवाई कनेक्टविटी बढी है। इसलिए यहां कुशीनगर में आने वाले बौद्ध पर्यटक भी आयेंगे।

उन्होंने लोगों से अपील की कि चिडियाघर के रखरखाव में सहयोग करें और जानवरों को गोंद लें। उन्होंने प्रशासन अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्कूली बच्चों के लिये विशेष पैकेज तैयार करें तकि बच्चों का ज्ञानबर्धन हो सके।

श्री योगी ने कहा कि गोरखपुर का यह प्राणी उद्यान अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेगा, इसका नामकरण भारत माता के महान सपूत काकोरी काण्ड के नायक शहीद अशफाक उल्ला खां नाम पर रखा गया है। गोरखपुर और काकोरी काण्ड के नायको का बड़ा अटूट संबंध है। काकोरी काण्ड की पूरी भूमिका के नायक पंडित राम प्रसाद विस्मिल थे। अशफाक उल्ला खां चन्दशेखर आजाद ठाकुर रोशन सिंह समेत सभी क्रान्तिकारी पंडित राम प्रसाद विस्मिल के साथ थे जिनका नाम बड़े सम्मान के साथ हर भारतीय लेता है।
उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने पंडित राम प्रसाद विस्मिल को गोरखपुर जेल में बन्द रखा था और यहीं उन्हें फांसी की सजा सुनाई गयी। प्रदेश सरकार ने पंडित राम प्रसाद विस्मिल का गोरखपुर जेल में भब्य स्मारक तैयार किया है और ठाकुर रोशन सिंह पंडित राम प्रसाद विस्मिल अशफाक उल्ला खां का स्मारक शाहजहांपुर में भी बनेगा। उन्होंने महान सपूतो के प्रति श्रद्धान्जलि अर्पित कर नमन किया
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान तीसरा है! इससे अलावा लखनऊ एवं कानपुर में प्राणी उद्यान स्थापित है। यह प्राणी उद्यान स्वस्थ्य मनोरंजन के साथ ज्ञानवर्धन पयर्टन एवं रोजगार का बेहतर माध्यम है प्रकृर्ति के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का भाव है वन्य जीवो की क्षति मानव जीवन को भी पहुचती है। गोरखपुर प्राणी उद्यान में नई चीजे दी गई है यहां 7 डी थियेटर भी बना है जहां वन्य जीवो की अदभूत दुनिया का सजीव आनन्द लेते हुए आप स्वयं वर्ष हिमपात जैसी प्राकृर्तिक घटनाओं को वास्तविक रूप से महसुस कर सकते है। इस प्राणी उद्यान में वन्य जीवो के लिए अलग अलग बाड़े बने है जिसमे वन्य जीव घूम रहे है।
उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क के साथ स्कूली बच्चों को अलग अलग समय में निःशुल्क भ्रमण कराया जाये और उन बच्चों को वन्य जीवों के बारे में जानकारी प्रदान की जाये उन्होंने यह भी कहा कि जो विद्यालय वन्य जीवों को गोद ले उनका नाम रजिस्टर में दर्ज किया जाये ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर निरन्तर विकास की ओर अग्रसर है। उसकी निरन्तरता को बनाये रखे और प्राणी उद्यान में प्लास्टिक, पटाखे, पालतू जानवर जिससे वन्य जीवोें को भय बने न लाये और सार्वजनिक चीजो को क्षति न पहुंचाई जाये। उन्होंने लखनऊ का चिड़ियाघर लगभग सौ साल पुराना है इसकी स्थापना सन् 1921-22 में हई थी लेकिन आज भी वह अपनी भब्यता बनाये हुए है जो रोजगार ज्ञान की प्रेरणा देता है।
उन्होने कहा कि कोरोना के प्रति लापरवाही नहीं बल्कि सावधानी बरती जाये साशल डिस्टेसिंग मास्क का प्रयोग किया जाये और 60 साल से उपर के व्यक्ति एवं 10 साल के नीचे के बच्चें सार्वजनिक स्थलों पर जाने से बचे और 60 साल के उपर के लोग कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाये ।उन्होंने यह भी बताया कि एक अपैल से 45 वर्ष के उपर आयु वर्ग के लोंगो को भी वैक्सीन लगेगी।
इस अवसर पर वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान रामगढ़ताल के किनारे प्राकृर्तिक वातावरण में फैला एक आधुनिक प्राणी उद्यान है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयास से बहुप्रतिक्षित प्राणी उद्यान का विस्तार/लोकार्पण किया गया यहां विभिन्न प्रान्तों से वन्य जीव लाये गये है यह प्राणी उद्यान हिन्दुस्तान का सबसे खुबसुरत एवं राष्ट्रीय स्तर का है और आने वाले दिनों में अन्तराष्ट्रीय स्तर का बनेगा गोरखपुर इको टुरिज्म का हब बना है और मुख्यमंत्री के नेत्तृत्व में इको टुरिज्म का चर्तुदिक विकास हो रहा है सालों में जो नही हो पाया चार साल में मुख्यमंत्री ने कर दिखाया है उ0प्र0 अर्थ व्यवस्था में आगे बढ़ रहा है कोविड से भी प्रदेश को बचाने का पुरा प्रयास मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हुआ और कोरोना पर काबू पाया गया
सदर सांसद रवि किशन शुल्क ने कहा कि उ0प्र0 की दिशा/दशा बदल गई है मुख्यमंत्री के कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं है उनके प्रयास से प्रदेश भारत में महत्वपूर्ण स्थान पर है गोरखपुर में फिल्म शुटिंग की बेहतर व्यवस्था की गई है वर्तमान में जनपद से 14 हवाई सेवायें उपलब्ध है और 28 मार्च से गोरखपुर से लखनऊ तक की उड़ान शुरू होगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्राणी उद्यान से संबंधित जानकारी के लिये एक पुस्तिका का विमोचन भी किया। इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने प्राणी उद्यान का भ्रमण किया तथा ओडीओपी शो केस का उद्घाटन किया इस प्राणी उद्यान में वन्य जीवो की लगभग 58 प्रजातियों को संरक्षित करने का प्राविधान किया गया है जिसमें 31 प्रजाति के 152 वन्य जीव आ गये है।
उन्होंने कहा कि इस चिडियाघर में वन्य जीवों की संख्या 400 तक करने की योजना है। इस प्राणी उद्यान में उ0प्र0 का एक मात्र 7-डी थियेटर के साथ वाक इन एवियरी, सरीसृप गृह, बटर फ्लाई पार्क के साथ वेटेनरी हास्पिटल, कैफेटेरिया, ओपेन एयर थियेटर आदि प्रमुख आर्कषण है।वागत संबोधन विधायक ग्रामीण विपिन सिंह तथा आभार ज्ञापन प्रमुख सचिव वन सुधीर गर्ग नें किया।
इस अवसर पर वन राज्यमंत्री अनिल शर्मा महापौर सीताराम जायसवाल, सांसद बांसगांव कमलेश पासवान, राज्य सभा सांसद जय प्रकाश निषाद, शिव प्रताप शुक्ला, एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक डा राधा मोहनदास अग्रवाल, फतेह बहादुर सिंह, संत प्रसाद, महेन्द्र पाल सिंह, शीतल पाण्डेय, डा. विमलेश पासवान, संगीता यादव आदि लेग मौजूद थे।
उदय प्रदीप
वार्ता

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना