एसटीएफ के एएसपी राजेश कुमार सिंह का अकास्मिक निधन
लखनऊ,28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) मुख्यालय पर तैनात अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार सिंह का रविवार को यहां अकास्मिक निधन हो गया। वे करीब 47 वर्ष के थे।
एसटीएफ प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्री सिंह मूल रुप से अमेठी के रहे वाले थे। वह 2000 बैच के प्रान्तीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के अधिकारी थे। श्री सिंह को एसटीएफ मुख्यालय पर सम्मानपूर्वक पुलिसगार्द द्वारा सलामी दी गयी तथा समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शोकाकुल हृदय से श्रद्धांजलि दी गयी।
उन्होंने बताया कि उनका अंतिम संस्कार गृह जिले अमेठी में होगा।
त्यागी
वार्ता
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें