वार्ड नंबर 19 नौसढ़ के पार्षद प्रतिनिधि के चाचा के घर को दिन में चोरों ने खंगाला
पवन गुप्ता
गोरखपुर, वार्ड नंबर 19 नौसढ़ के पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण मोहन यादव उर्फ लालू पहलवान के चाचा स्वर्गीय राधेश्याम यादव के घर को चोरों ने होली के 1 दिन पहले ही दिन रविवार को दिन में ही खंगाल डाला । बताते चलें कि पार्षद प्रतिनिधि के चाचा स्वर्गीय राधेश्याम यादव का अभी हाल में ही 26 मार्च को ब्रह्मभोज था। स्वर्गीय राधेश्याम यादव के 2 पुत्र हरिद्वार यादव उर्फ साधु यादव और सोमनाथ यादव का एक घर जवाहर चौक में है और एक दूसरा को घर नौसढ़ में काली मंदिर के पास है दोनों घरों पर परिवार के लोग रहते हैं । लेकिन बीते रविवार को जवाहर चक वाले मकान पर चोरों ने लगभग 11 बजे से 2:00 बजे के बीच जब परिवार ताला बंद कर नौसढ़ काली मंदिर वाले घर पर आया था उसी बीच चोरों ने पीछे से लगभग 10 फीट ऊंची दीवार फांद कर घर में रखे रुपये व जेवलरी को उड़ा ले गए। पीड़ित परिवार ने लगभग 8 लाख रुपये की चोरी जिसमे रुपए व जेवलरी दोनों सामान चोरी की बात बताई। जब पीड़ित परिवार वाले घर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ और सारा सामान बिखरा देखकर दंग रह गए । इस घटना की जानकारी पीड़ित ने नौसढ़ चौकी पर दे दिया। नौसढ़ चौकी से चौकी इंचार्ज ने घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल किया व उचित कानूनी कार्रवाई में जुट गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें