संदेश

मार्च, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पांच करोड़ रुपये से ज्यादा टर्नओवर वाले जीएसटी कर दाता के लिए एचएसएन कोड/ सर्विस अकाउंटिंग हुआ अनिवार्य

  नयी दिल्ली 31 मार्च (वार्ता) पांच करोड़ रुपए से अधिक टर्नओवर वाले जीएसटी करदाता के लिए 6 अंकों वाला एचएसएन कोड प्रस्तुत करना (नामकरण कोड का हार्मोनाइज्ड सिस्टम) और करयुक्त वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति पर रसीद जारी करते वक्त सर्विस अकाउंटिंग कोड (एसएसी) गुरुवार से अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा ऐसे जीएसटी करदाता जिनका पिछले वित्तीय वर्ष में 5 करोड़ रुपये तक टर्नओवर है, उन्हें बिजनेस टू बिजनेस (बी2बी) रसीद पर 4 अंकों का एचएसएन कोड देना जरूरी होगा। इसके पहले क्रमशः 4 अंकों और 2 अंकों की जरूरत थी । इस आधार पर जीएसटी करदाता को एक अप्रैल 2021 से अपने रसीद में एचएसएन/एसएसी की जानकारी देना अनिवार्य हो गया है। वस्तुओं के लिए 6 अंकों वाला एचएसएन कोड सभी जगह के लिए मान्य है। इसलिए सीमा शुल्क और जीएसटी के लिए एक ही एचएसएन कोड होगा। इस आधार पर सीमा शुल्क के लिए तय कोड का इस्तेमाल जीएसटी (जिनका खास तौर से जीएसटी दर सूची में उल्लेख किया गया है) के लिए भी किया जा सकेगा। सीमा शुल्क में एचएस कोड को हेडिंग (4 अंकों वाला एचएस), सब हेडिंग (6 अंकों वाला एचएस) और टैरिफ आयटम (8 अंक) के रुप में परिभ...

ओरल कोलेरा वैक्सीन के लिये टेक इन्वेन्शन और मैसर्स युबायोलोजिक्स में साझेदारी

  नई दिल्ली 31 मार्च (वार्ता) टेक इन्वेन्शन लाईफकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने दुनिया की पहली और एलडीपीई (लो डेंसिटी पॉलीएथीलीन) युनिडोज़ पैक में एकमात्र ओरल कोलेरा वैक्सीन युविकोल-प्लस के लिए दक्षिणी कोरियाई कंपनी मैसर्स युबायोलोजिक्स कंपनी लिमिटेड (युबायोलोजिक्स) के साथ साझेदारी की है। युविकोल-प्लस को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रमाणित किया गया है। युबायोलोजिक्स अब तक यूएन हेल्थकेयर एजेन्सियों को पचपन मिलियन खुराकों की आपूर्ति दे चुका है। युविकोल-प्लस आर की आपूर्ति दुनिया भर के तकरीबन बाईस देशों में दी जाती है और कंपनी के अनुसार वर्ष 2025 तक भारत में हैजा की वैक्सीन की 83 मिलियन खुराकों की आवश्यकता होगी। कंपनी ने बताया कि युविकोल-प्लस आर का एलडीपीई युनिडोज़ पैक न केवल इस्तेमाल में आसान और सुरक्षित है, बल्कि टूट-फूट, संग्रहण, परिवहन एवं व्यर्थ प्रबन्धन जैसी सभी पारम्परिक समस्याओं को भी कम करता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक कोलेरा यानि हैजा के कारण मुत्यु दर तीन फीसदी है, जो खासतौर पर छोटे बच्चों को प्रभावित करता है। भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज़्यादा आबादी वाला देश है ज...

लखनऊ के बाद कानपुर,वाराणसी में हालात गंभीर

  लखनऊ 31 मार्च (वार्ता) कोरोना के दूसरी लहर में लखनऊ के बाद अब कानपुर और वाराणसी समेत अन्य इलाकों में हालात गंभीर हो रहे है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 1230 नये मरीजों की पहचान हुयी है जबकि इस अवधि में 11 मरीजों ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में लखनऊ में कोविड-19 के 361 नये मरीज मिले है जबकि वाराणसी में 116,कानपुर में 97,प्रयागराज में 56,मेरठ में 54 और सहारनपुर में 43 नये मरीजों की पहचान की गयी है। इस दौरान लखनऊ में चार मरीजों की मौत हुयी वहीं कानपुर एवं प्रयागराज में दो दो मरीजों ने दम तोड़ दिया। उन्होने बताया कि राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 9848 हो चुकी है जिसमें सबसे ज्यादा 3138 मरीज लखनऊ मे इलाज करा रहे हैं। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को एक दिन में 67,443 सैम्पल की जांच की गयी। श्री प्रसाद ने बताया कि एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को भी काेरोना की वैक्सीन लगायी जायेगी। अब तक कुल 46,75,434 लोग टीके की पहली डोज ले चुके है वहीं 9,90,519 व्यक्तियों ने टीके की दूसरी डोज भी लगायी ...

कुशीनगर में पंचायत चुनाव सम्बन्धी समय सारिणी जारी, 29 अप्रैल को होगा मतदान

  कुशीनगर 31 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्बन्धी समय सारिणी आज जारी कर दी गई और जिले में 29 अप्रैल को होगा मतदान होगा। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) एस राजलिंगम ने जारी किये गए निर्वाचन अधिसूचना के क्रम में कुनाल कुमार निर्वाचन अधिकारी क्षेत्र पंचायत मोतीचक ने समस्त ग्राम पंचायत सदस्य,प्रधान तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत के पदों के लिए निर्वाचन समय सारिणी जारी कर दी। निर्वाचन अधिकारी क्षेत्रपंचायत मोतीचक ने आज यहां बताया कि 17 एवं 18 अप्रैल को प्रत्याशियों के नामांकन पूर्वान्ह आठ से अपरान्ह पांच बजे तक किये जायेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 19 से 20 अप्रैल तक पूर्वान्ह आठ बजे से कार्य की समाप्त तक किये जायेगे। उम्मीदवारी वापसी 21 अप्रैल को पूर्वान्ह् आठ से अपरान्ह् तीन बजे तक लिया जा सकेगा। इसके बाद इसी दिन प्रतीक आवंटन अपराह्न तीन बजे से कार्य की समाप्त तक होगा। उन्होंने बताया कि मतदान 29 अप्रैल गुरुवार पूर्वान्ह सात बजे से अपरान्ह् छह बजे तक सम्पन्न होगा। मतगणना दो मई, को सुबह आठ बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी। निर्वाचन अधिकार...

छह लाख 85 हजार युवाओं को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण

  लखनऊ 31 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार कौशल विकास मिशन के तहत चालू वित्तीय वर्ष में छह लाख 85 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेगी। सूबे के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में बुधवार को उप्र कौशल विकास मिशन की राज्य संचालन समिति की बैठक में वर्ष 2021-22 के लिए मिशन की वार्षिक प्रशिक्षण कार्य योजना मंजूर की गयी जिसके अनुसार 6.85 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा जिसमें 1.50 लाख परम्परागत शिल्पकारों को उनकी शिल्पकला के उन्नयन के साथ-साथ प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराए जायेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गुणवत्ता में सुधार तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और गति प्रदान करने के लिए नेशनल स्किल डेवलपमेंट काउंसिल द्वारा अनुबंधित प्रशिक्षण प्रदाताओं को भी उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के साथ अनुबंधित करने के प्रस्ताव पर अनुमोदन प्रदान किया गया। बैठक में संसाधनों के अधिकतम सदुपयोग तथा अधिक से अधिक कौशल प्रशिक्षण योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गयी आधार इनेबुल्ड बायोमैट्रिक उपस्थिति को भी प्रदेश ...

लखनऊ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी,19 अप्रैल को होगा मतदान

  लखनऊ, 31 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने लखनऊ जिले में द्वितीय चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी। लखनऊ के जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) अभिषेक प्रकाश ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में दूसरे चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सात और आठ अप्रैल पूर्वाहन आठ से अपराह्न पांच बजे तक नामांकन होगा। नामंकन पत्रों की जांच 09 और 10 अप्रैल पूर्वाहन आठ बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी। उम्मीदवार 11 अप्रैल पूर्वाहन आठ से अपराह्न तीन बजे तक नाम वापस ले सकेंगे और उसी दिन उन्हें प्रतीक आवंटन अपराहन तीन बजे से कार्य की समाप्ति तक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मतदान 19 अप्रैल सोमवार पूर्वाहन सात बजे से अपराह्न छह बजे तक और मतगणना दो मई पूर्वाहन आठ बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिला स्तर पर कक्ष संख्या 57, द्वितीय तल कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसके जिसके नम्बर 0522-2611117, 0522-2611118, 0522-2611119 है...

कुशीनगर में चार साल की बालिका से दुष्कर्म

  कुशीनगर 31 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के कप्तानगंज इलाके के एक गांव में चार साल की बालिका से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने युवक पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बालिका के दादा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को उनकी चार वर्षीय पौत्री घर में अकेली थी। घर के लोग किसी कार्य से चले गए थे। पूर्वाह्न लगभग 11 बजे घर में बालिका को सुनसान पाकर गांव का ही 22 वर्षीय युवक पहुंच गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। कुछ देर बाद परिजन घर आए तो घटना की जानकारी हुई। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पीड़ित बालिका को अपनी अभिरक्षा में लेकर चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेज दिया। पुलिस ने कहा कि बालिका के दादा की तहरीर पर कप्तानगंज थाने में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम गठित कर दी गई है। आरोपी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सं विनोद वार्ता

मुख्तार पर पोटा लगाने वाले पुलिस उपाधीक्षक पर लगे सभी मुकदमें वापस

  लखनऊ 31 मार्च (वार्ता) पंजाब की जेल में बंद उत्तर प्रदेश के माफिया और विधायक मुख्तार अंसारी पर पोटा लगाने वाले पूर्वपुलिस उपाधीक्षक शैलेंद्र सिंह को अदालत बड़ी राहत मिली है और उनके खिलाफ दायर सभी मुकदमे वापस लेने के आदेश दिए गये हैं । यह बात खुद शैलेंद्र सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट से साझा की है। उन्होंने कल एक पोस्ट डालकर और न्यायालय के आदेश की कॉपी डालकर बताया है कि उनके खिलाफ सभी मुकदमे वापस ले लिए गए हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, ,,2004 में जब मैंने माफिया मुख्तार अंसारी पर एक केस में पोटा लगा दिया था, तो मुख्तार को बचाने के लिए तत्कालीन सरकार ने मेरे ऊपर केस खत्म करने का दबाव बनाया। जिसे न मानने के फलस्वरूप मुझे अपने पद से त्यागपत्र देना पड़ा था। उसवक्त राज्य में समाजवादी पार्टी की सरकार थी । इस घटना के कुछ महीने बाद ही तत्कालीन सरकार के इशारे पर, राजनीति से प्रेरित होकर मेरे ऊपर वाराणसी में आपराधिक मुकदमा लिखा गया और मुझे जेल में डाल दिया गया। लेकिन जब राज्य में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी तो, उक्त मुकदमे को प्राथमिकता के साथ वापस लेने का आदेश पारित किया गया, जिसे सीज...

कृषि कानून: समिति की रिपोर्ट पर 5 अप्रैल को सुनवाई

चित्र
नयी दिल्ली, 31 मार्च (वार्ता) उच्चतम न्यायालय कृषि कानूनों की समीक्षा के लिए गठित समिति की रिपोर्ट पर पांच अप्रैल को सुनवाई करेगा। तीन सदस्यीय समिति के एक सदस्य अनिल घनावत ने शीर्ष अदालत में रिपोर्ट सौंपे जाने की बुधवार को पुष्टि की। उन्होंने कहा कि समिति ने 19 मार्च को ही अपनी रिपोर्ट न्यायालय को सौंप दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने नए कृषि कानूनों को लेकर तीन सदस्यीय समिति गठित की थी। समिति को तीन नए कृषि कानूनों पर रिपोर्ट सौंपने के लिए 20 मार्च तक का समय दिया गया था। समिति ने हालांकि, अभी यह नहीं बताया कि इसमें क्या सिफारिशें की गई हैं। सुरेश.संजय वार्ता

निगरानी समितियों को पुनः किया जाए क्रियाशील -डीएम

पवन गुप्ता  गोरखपुर। जिलाधिकारी सभागार में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के दौरान कोरोना के दूसरी लहर को बढ़ते हुये देख जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन हुई सतर्क आने वाले हर व्यक्तियों पर रखी जाए निगरानी समितियों द्वारा निगरानी।  अन्य प्रदेशों में रह रहे मजदूरो को चुनाव के दौरान घर आने की संभावना सत प्रतिशत रहती है दिल्ली मुंबई सहित अन्य प्रदेशों में कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है वहां से आने वाला पंचायती चुनाव में भाग लेने वाला व्यक्ति कोरोना संक्रमित भी हो सकता है इसलिए बाहर से आने वाले हर व्यक्तियों का निगरानी समितियां निगरानी करें जिससे कोरोनावायरस फैलने से रोका जा सके ।डीएम के विजयेंद्र पांडियन  ने बताया कि जनपद में अन्य प्रदेेशों से प्रवासी व्यक्तियों के संबंध में शासन से निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में प्रवासी व्यक्ति या मजदूर जो जनपद में आ रहे है उनका सम्यक ढंग से स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये डीएम ने बताया कि अनेक ऐसे प्रवासी मजदूर व व्यक्ति हैं जो सीधे रोडवेज बस स्टेशन से आए हैं और उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाए। स्वास...

नवागत क्षेत्राधिकारी कैन्ट अजय कुमार सिंह ने कार्यभार किया ग्रहण

चित्र
पवन गुप्ता  गोरखपुर।1990 बैच के सब इंस्पेक्टर से अपनी सेवा शुरू करते हुए 2013 में इंस्पेक्टर के पद पर पदौन्नति होकर  प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अपनी सेवा अधिक्तर जनपदो में कोतवाली जैसे थानों के प्रभारी निरीक्षक रहते  हुए 2021 में क्षेत्राधिकारी के पद पर पदोन्नति होने के बाद शासन ने गोरखपुर जनपद में अपनी सेवा देने के लिए भेजा यहां सीओ कैन्ट बनाया गया। क्षेत्राधिकारी कैंट अजय सिंह मूल रूप से अयोध्या के रहने वाले गोरखपुर आने से  पहले वह झांसी में तैनात थे गोरखपुर आते ही उन्होंने सर्किल के सभी थाना प्रभारियों के साथ आवश्यक बैठक कर आगामी त्रिस्तरीय चुनाव प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए वह हर समय तत्पर रहेंगे  और अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पूरी मुस्तैदी से पुलिस काम करेगी श्री सिंह हरदोई सीतापुर औरैया कानपुर देहात सहित दर्जनों जनपदो में अपने कर्तव्य निष्ठा के साथ अधिक्तर जनपदो में कोतवाली जैसे महत्वपूर्ण थानों  के प्रभारी रहते हुए 2021 में सीओ  के पद पर पदोन्नति...

अध्यक्ष सिंघानिया के नेतृत्व में चैम्बर आफँ कामसॅ ने गरीब बे-साहरा लोगों के बीच मिठाई अबीर-गुलाल वितरण कर मनाई होली

चित्र
विश्वदेव सर्राफ गोरखपुर,चैम्बर आफँ कामसॅ के अध्यक्ष संजय सिंघानिया के नेतृत्व में  होली महापर्व हर्षोल्लास के साथ मानने के साथ गरीब बे साहरा लोगों के बीच 570 मिठाई के डब्बों के साथ बच्चों अबीर-गुलाल,टोपी का वितरण बैंक रोड़ के साथ झंकार टाकीज के पास से लेकर लालडिग्गी बन्धा से इलाहीबाग क्षेत्र में वितरण किया। वहीं बक्सीपुर टाऊनहाल में मौजूद सुरक्षा व्यवस्था मे लगे पुलिस कर्मियों को भी मिठाई के डिब्बों साथ अबीर-गुलाल के पैकेट का वितरण किया गया। सिंघानिया ने होली के अवसर पर अपने शुभकामना में कहा कि उत्साह व उमंग का यह महापर्व प्रत्येक प्रदेशवासी के जीवन में सुख, समृद्धि व मंगल का कारक है होली का महापर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक हैं उपरोक्त कार्य क्रम में पवन सिंघानिया, मनोज गोयल, विकास किला, दीपकजी   गुलजारी यादव, अभय निषाद, राजूगुप्ता, गब्बुयादव,  मनोजअग्रवाल, अमित वैश्य, राहुल जी, गोरव गुप्ता, आदि संस्था के सदस्य उपस्थिति थे।

कक्षा आठ तक के सभी स्कूल रव‍िवार 04 अप्रैल 2021 तक बंद

पवन गुप्ता  लखनऊ, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से  पैर पसार रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए उत्‍तर प्रदेश में फिर सतर्कता बढ़ा दी गई है। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते देख शासन ने निर्णय लिया है कि कक्षा आठ तक के सभी स्कूल चार अप्रैल तक बंद रहेंगे। होली के पर्व को देखते हुए सभी स्कूल 31 मार्च तक के लिए बंद किए गए थे। मुख्य सचिव आरके तिवारी ने बताया कि अब कोरोना के मामले बढ़ते देख शासन ने कक्षा आठ तक के सभी स्कूल रव‍िवार तक बंद रखने का न‍िर्णय ल‍िया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी कार्यक्रम के आयोजन पर रोक नहीं है, लेकिन जुलूस, कार्यक्रम और सार्वजनिक समारोह के लिए अब प्रशासन की अनुमति जरूर लेनी होगी।

पोको ने तेज चार्जिंग वाला नया एक्स3 प्रो किया लॉन्च

  नयी दिल्ली 30 मार्च (वार्ता) देश का तीसरा सबसे बड़ा ऑनलाइन स्मार्टफोन ब्रांड पोको ने मंगलवार को अपने नए पोको एक्स3 प्रो को लॉन्च कर दिया जिसे विशेष तौर पर टेक और गेमिंग के शौकीन युवाओं के लिए बनाया गया है। पोको ने बताया कि नए एक्स3 प्रो में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 860 प्रोसेसर है जो मोबाईल को तेजी प्रदान करेगा। इसमें 8 कोर चिपसेट समेत 7 एनएम प्रोसेसिंग टेक्नॉलजी इसे अधिकतम आवृत्ति प्रदान करता है। नए पोको एक्स 3 प्रो में इसके अलावा शानदार एड्रेनो 640 के ग्राफिक प्रोसेसर भी दिए गए है जिससे यह मोबाईल लगभग हर गेम चलाने में सक्षम है जो मार्किट में उपलब्ध है। अधिक गेमिंग के कारण हीटिंग के परेशानी से निपटने के लिए पोको एक्स3 में लिक्विड कूल प्लेस का विकल्प भी दिया गया है जिससे लोग आसानी से गेमिंग का आनंद के सके। इसके अलावा इस मोबाईल में 16.9 सेंटी मीटर का गोरील्ला स्मार्ट डिस्प्ले भी दिया गया है जिसका कोई भी वीडियो देखने के लिए पूरा प्रयोग किया जा सकता है। वही मोबाईल में 48 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा का सेटअप भी मौजूद है जबकि इसका फ्रंट कैमरा की क्षमता 20 मेगा पिक्सेल है जो शानदार फोटोग्राफी क...

भाजपा की गलत नीति से जनता का मनोबल गिरा : अखिलेश

चित्र
  लखनऊ 30 मार्च (वार्ता) पैतृृक गांव सैफई में दो दिन होली मनाने के बाद यहां आये समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कहा कि भाजपा की गलत आर्थिक नीतियों के कारण जनता का मनोबल गिरा हुआ है। लोगों में हताशा है और जिंदगी दूभर हो गई है। इस पर भी भाजपा का तुर्रा यह है कि राज्य की जनता के इससे अच्छे दिन कभी नही आ सकते। श्री यादव ने कहा कि भाजपा के कारण राज्य गुंडा, माफियाओं और अपराधियों की गिरफ्त में है। महिलाएं-बच्चियां अपमानित हो रही हैं। लोगो का जानमाल सुरक्षित नहीं रह गया है। सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ना भाजपा का एजेंडा है। समाज में नफरत फैलाना और जातियों के बीच दूरी पैदा करना भारतीय जनता पार्टी की रणनीति और राजनीति दोनों है। भारतीय समाज में भाईचारा की मजबूती कायम रखने में भाजपा अड़चने पैदा करती है। श्री यादव ने कहा कि किसानो की हालत दयनीय है। नौजवान बेकारी के शिकार हैं। उनका भविष्य अंधकारमय है। भाजपा अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती है। भाजपा की जनविरोधी नीतियों से प्रदेश बदहाल होता जा रहा है। विनोद वार्ता

रेल से राख भेजने वाला देश का पहला विद्युत संयंत्र बना एनटीपीसी रिहंद

  सोनभद्र, 30 मार्च (वार्ता) एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन में बीजली उत्पादन के बाद बची कोयले की राख को बीटीएपी रेल डिब्बों से भेजने वाला देश का पहला विधुत संयत्र बन गया है। एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक बालाजी आयंगर ने बताया की बीटीएपी रेल डिब्बों से राख भेजने वाला देश का पहला संयत्र रिहंद एनटीपीसी संयत्र बन गया है। उन्होंने कहा कि राख उपयोगिता की वृद्धि में इसका प्रभावी कदम है। बिजली उत्पादन के बाद बचीए राख का 51 प्रतिशत विभिन्न परियोजनाओं द्वारा उपयोग में लायी जा रही हैं। वाराणसी रिंग रोड परियोजना के निर्माण में एनटीपीसी रिहंद से फरवरी माह तक 2.74 एलएमटी राख भेजी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि रिहंद बिजली संयत्र की 3000 मेगावाट की क्षमता के अतिरिक्त 20 मेगावाट सौर ऊर्जा का कार्य निर्माणाधीन है। रिहंद स्टेशन पर्यावरण संरक्षण एवं उद्योग समन्वय में भी महत्वपूर्ण भूमिका को निभा रहा है। उन्होंने बताया की रिहंद स्टेशन के कर्मियों एवं अधिकारियों में विषम से विषम परिस्थितियों में भी चुनौती स्वीकार करने की क्षमता है । इस बात का जीता जागता प्रमाण यह है कि चालू वित्तीय वर्ष में कोविड-19 के बावजूद...

उड़ान योजना के तहत 22 मार्गों पर परिचालन शुरू

चित्र
  नयी दिल्ली, 30 मार्च (वार्ता) देश के दूर-दराज के क्षेत्रों को जोड़ने के क्रम में उड़ान योजना के तहत पिछले तीन दिनों में 22 नए मार्गों पर विमान परिचालन शुरू किया गया जिनमें से छह मार्ग पूर्वोत्तर क्षेत्र के हैं। उड़ान योजना के तहत शिलॉन्‍ग (मेघालय) से अगरतला (त्रिपुरा) तक की पहली सीधी उड़ान को आज शुरू किया गया। इससे पहले, कल शिलॉन्‍ग (मेघालय) – सिलचर (असम) मार्ग पर उड़ानों का परिचालन सफलतापूर्वक शुरू किया गया। इस अवसर पर नागर विमानन मंत्रालय और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के वरिष्‍ठ अधिकारी और अन्‍य महत्‍वपूर्ण हितधारक उपस्थित थे। इन मार्गों पर परिचालन शुरू होने के साथ ही देश के सभी इलाकों में हवाई सेवाओं का नेटवर्क मजबूत करने के लक्ष्‍य को हासिल करने के साथ ही वहनीय हवाई यात्रा उपलब्‍ध कराने तथा क्षेत्रीय मार्गों पर आर्थिक दृष्टि से व्‍यावहारिक और लाभदायक हवाई यात्रा मुहैया कराना संभव होगा। अब तक उड़ान योजना के तहत देश भर में ऐसे 57 हवाई अड्डों जहां विमान परिचालन बहुत कम या बेहद कम था वहां 347 मार्गों पर उड़ानों का परिचालन शुरू किया गया है। गत 28 मार्च को उड़ान योजना के तहत 18 नए ...

बंगाल,असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार समाप्त: मतदान गुरुवार को

चित्र
  नयी दिल्ली, 30 मार्च (वार्ता) पश्चिम बंगाल और असम में दूसरे चरण में 69 विधानसभा सीटों पर मंगलवार शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। इसी चरण में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के चुनावी किस्मत का फैसला होना है । पश्चिम बंगाल में 30 और असम में 39 विधानसभा क्षेत्रों में एक अप्रैल को मतदान होना है। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की साख दांव पर है तो असम में भारतीय जनता पार्टी के सामने अपनी प्रतिष्ठा बचाए रखने की चुनौती है। पश्चिम बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर 171 प्रत्याशी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं जबकि असम की 39 सीटों पर 345 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में पश्चिम बंगाल में चार जिलों की 30 सीटों पर 19 महिलाओं समेत 171 उम्‍मीदवार हैं। पूर्वी और पश्चिमी मेदिनीपुर की नौ-नौ सीटों, बांकुरा की आठ सीटों और दक्षिण 24 परगना की चार सीटों पर एक अप्रैल को मतदान होगा। चुनाव के दूसरे चरण में अनेक राजनेताओं से लेकर फिल्‍म अभिनेताओं और पूर्व मंत्रियों से लेकर पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों तथा पूर्व अधिकारी अपना चुनावी भाग्‍य आजमा रहे हैं। सभी राजनीतिक दल औ...

यूपी में जम कर उड़ा अबीर गुलाल

चित्र
लखनऊ 29 मार्च (वार्ता) रंगो का त्योहार होली सोमवार को पूरे उत्तर प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हालांकि इस दाैरान कोरोना की गाइडलाइन का आमतौर पर उल्लघंन किया गया। मथुरा,वाराणसी,गोरखपुर,अयोध्या,लखनऊ और कानपुर समेत पूरे प्रदेश में लोगबाग सुबह से ही होली के रंग में रंगे नजर आये। इस दौरान जम कर रंग खेला गया और अबीर गुलाल की बरसात हुयी। बाद में गुझिया से लोगों ने अपने प्रियजनो का मुंह मीठा कराते हुये होली की शुभकामना दी। मथुरा वृंदावन की गलियों और मंदिरों में जमकर अबीर गुलाल उड़ा। बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और जमकर टेसू के फूल और गुलाल उड़ाये गये। इस दौरान अलग अलग मंदिरों में कृष्ण भक्ति का सैलाब उमड़ता रहा। वाराणसी की गलियों और चौराहों पर रंगों की बरसात हुयी जिससे कुछ समय के लिये सड़कों का रंग बदल गया। भगवान भोले की नगरी काशी में भी हुड़दंग के साथ गलियों में रंगों की फुआर और गुलाल का रंग और चटक हो गया है। इस दौरान ठंडाई का दौर जम कर चला। गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हालांकि भगवान नृसिंह की शोभायात्रा में भाग नहीं लिया। गोरखनाथ मंदिर में परंपरा ...

सैफई में अखिलेश व शिवपाल ने अलग-अलग मंचो पर मनाई होली

चित्र
  इटावा,29 मार्च (वार्ता) देश में चर्चा के केंद्र में रहने वाली समाजवादी पार्टी (सपा) परिवार की सैफई की होली इस बार मुलायम सिंह यादव के यहां नहीं आने पर अखिलेश एवं शिवपाल के खेमों में बट गई । एक खेमा मुलायम सिंह यादव के भाई प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) का गठन कर चुके शिवपाल सिंह यादव हैं तो दूसरी ओर सपा प्रमुख अखिलेश यादव, पार्टी महासचिव प्रो0 रामगोपाल यादव और परिवार के तमाम छोटे-बड़े राजनीतिक गैर राजनीतिक सदस्य खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं । सैफई मंच पर प्रो.रामगोपाल यादव जब पहुंचे तो यहां परिवार के सबसे बड़े होने के नाते अखिलेश यादव ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया । पंचायत चुनाव को लेकर जहां एक ओर शिवपाल सिंह यादव ने अपने भतीजे और निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव को एक बार फिर से जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने का आशीर्वाद दिया है ऐसे में शिवपाल की मुलायमी होली से दूरी कही न कही बड़ा संकेत माना जा रहा है। सबसे बड़ी और खास बात तो यह रही कि इससे पहले हमेशा सपा प्रमुख अखिलेश यादव और महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव का संबोधन हुआ करता था जबकि इस बार वह संबोधन आज नहीं सुनाई दिया । शिवपाल न...

पंचायत चुनाव में सोशल मीडिया बना प्रचार का सशक्त माध्यम

  बस्ती 29 मार्च (वार्ता) , उत्तर प्रदेश मे बस्ती मण्डल के तीनो जिलो बस्ती,सिद्वार्थनगर तथा संतकबीरनगर मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे अपने समर्थित प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार सात समुन्दर पार से कर रहे है। सऊदी अरब,अमेरिका,श्रीलंका,सिंगापुर से बैठ कर लोगो को ह्वाट्स एप मैसेज,फेसबुक,टियूटर पर सन्देश भेज कर अपने समर्थित प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे है। इस बार सोशल मीडिया प्रचार-प्रसार का प्रमुख तथा सबसे सरल प्लेटफार्म बन गया है। आर्दश चुनाव आचार सहिंता लागू होने के बाद प्रत्याशी अपने मतदाताओ को रिझाने के लिए दिन रात एक कर रहे है और तरह-तरह के उपाय अपना रहे है। प्रत्याशियो के छोटे-छोटे बच्चे भी चुनाव मैदान मे नजर आ रहे है। अपने माता-पिता को जीताने के लिए मतदाताओ से वोट मांग रहे है,सम्भावित प्रत्याशी अपने मतदाताओं के मोबाइल पर गुड मार्निग और गुड नाइट तो भेज ही रहे हैं, तरह-तरह के शेर-व-शायरी भी लिखकर डाल रहे हैं। प्रचार-प्रसार में प्रत्याशी और उनके समर्थक व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम सहित सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों का इस्तेमाल कर रहे हैं। सं प्रदीप वार्ता

कोविंद, मोदी ने देशवासियों को दी होली की बधाई

चित्र
  नयी दिल्ली 29 मार्च (वार्ता)  राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक होली के मौके पर सोमवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दी। श्री कोविंद ने ट्वीट कर कहा, “होली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। रंगों का त्‍योहार होली, सामाजिक सौहार्द का पर्व है और लोगों के जीवन में खुशी, उत्‍साह व आशा का संचार करता है। मेरी कामना है कि उमंग और उल्‍लास का यह पर्व हमारी सांस्‍कृतिक विविधता में निहित राष्‍ट्रीय चेतना को और शक्ति प्रदान करे।” श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, "आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं। आनंद, उमंग, हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हर किसी के जीवन में नए जोश और नई ऊर्जा का संचार करे।" संतोष वार्ता

पाबंदियों के बीच देशभर में मनायी जा रही है होली

चित्र
  नयी दिल्ली 29 मार्च (वार्ता) बुराई पर अच्छाई की जीत तथा रंगों और प्रेम का त्योहार होली सोमवार को देशभर में पाबंदियों के बीच मनायी जा रही है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के मद्देनजर केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारों ने इस साल होली मनाने को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं तथा लोगों से घरों में ही होली मनाने की अपील की है। होली का उत्साह सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में दखने को मिलता है। विदेशों रहने वाले भारतीय भी इस त्योहार को बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह की पूर्णिमा के दिन होलिका दहन किया जाता है। इसके अगले दिन रंगों वाली होली खेली जाती है।पौराणिक कथओं के अनुसार हिरण्यकशिपु ने अपनी बहन होलिका को अपने पुत्र एवं भगवान विष्णु के भक्त प्रह्लाद को आग में लेकर बैठने का आदेश दिया था। होलिका को वरदान मिला हुआ था कि वह आग में नहीं जलेगी। हिरण्यकशिपु के आदेश के मुताबिक होलिका भक्त प्रह्लाद को लेकर अग्नि में बैठी, लेकिन वह आग में जल गयी और भक्त प्रह्लाद बच गये। उसी समय से फाल्गुन मास के पूर्मिमा को होलिका दहन होता है तथा उसके अगले दिन र...

क्रासिंग बंद कराने के खिलाफ उतरे लल्‍लू ,विरोध के बाद वापस लौटी जेसीबी

  पवन गुप्ता  कुुुुशीनगर। जनपद के सेवरही विकास खंड के तहत तरया सुजान मेें रेलवे क्रासिंग को बंद करने पहुंचे रेलवे की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अगुवाई में आसपास के कई गांवों के लोग मौके पर जुटे और जेसीबी वापस कर दी। अभी भी विरोधी मौके पर जमे हैं। तरया सुजान पुलिस मदद के लिए फोर्स का इंतजार कर रही है। रेलवे ने तरया क्रासिंग को बंद करने का निर्णय लिया है। इसके लिए शनिवार को 11 बजे रेलवे की टीम लाव लश्कर के साथ तरया क्रसिंग बन्द कराने पहुंची। जेसीबी से काम शुरू ही हुआ था कि दल-बल के साथ कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू पहुंच गए। उन्‍होंने जेसीबी को रोक कर वापस करा दिया। इस दौरान तरया थाने की फोर्स मौके पर थी लेकि‍न संख्या बल कम होने के चलते कुछ न कर सकी। अधिकारियों को सूचना देने पर कहा गया कि फोर्स का इंतजाम किया जा रहा है। अभी भी रेलवे विभाग के अधिकारी ढाले को बंद करने के लिए मौक़े केे इंतजार में जमे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ़ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी ढाले को किसी कीमत पर बंद नहीं होना देना चाहते। वे चेतावनी देते हुए ढाले पर जमे हैं। रे...

डीएम ने कलेक्ट्रेट के तीन कर्मचारियों को किया बर्खास्त

पवन गुप्ता  कुशीनगर। किसानों को आपदा राहत देने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार से मिली रकम में से 2.20 करोड़ का घोटाला करने के आरोप में डीएम एस राजलिंगम ने कलक्ट्रेट के तीन लिपिकों को बर्खास्त कर दिया है। उद्यान विभाग के एक बाबू के खिलाफ पहले ही बर्खास्तगी की कार्रवाई हो चुकी है। प्रकरण वित्तीय वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 का है। डीएम एस राज लिंगम ने कलक्ट्रेट के तत्कालीन बिल लिपिक अशोक कुमार पाठक को पद पर रहते हुए आपदा की 2.20 करोड़ घोटाला में दोषी पाया गया है। तत्कालीन आपदा लिपिक विजयनाथ उपाध्याय पर आरोप है कि उनके आलमारी में आपदा के किसानों के राहत का 124 बैंकर्स चेक मिला था। उनके पटल पर तैनात रहते लापरवाही के कारण घोटाला हुआ है। वहीं कलक्ट्रेट में इनसे पहले तैनात रहे तत्कालीन आपदा लिपिक राजेश कुमार को वित्तीय मामले में लापरवाही मानते हुए बर्खास्त किया गया है। आपदा राहत घोटाले में ही उद्यान विभाग में तैनात लिपिक आपदा कार्यालय से सम्बद्ध राम ईश्वर सिंह को डीडी उद्यान ने पहले ही बर्खास्त कर दिया था।  ऐसे पकड़ में आया मामला सितंबर 2018 में बंधन बैंक में एक प्राइवेट व्यक्ति ने ओसी बि...

J&K में सरकारी दफ्तरों में 15 दिन के अंदर तिरंगा फहराने का आदेश

पवन गुप्ता  जम्मू-कश्मीर में एलजी ने यहां के सभी सरकारी दफ्तरों में तिरंगा फहराने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद संभागीय आयुक्त कार्यालय जम्मू ने सभी उपायुक्तों और विभागाध्यक्षों को अगले 15 दिनों के अंदर सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के संबंध में लेफ्टिनेंट गवर्नर निर्देशों को लागू करने के लिए कहा है. संभागीय आयुक्त, जम्मू द्वारा मिली एक जानकारी के अनुसार, जम्मू संभाग के विभिन्न विभागों के उपायुक्तों/मंडल प्रमुखों से कहा गया है कि वे भारतीय ध्वज संहिता के प्रावधानों के अनुसार उपराज्यपाल, जम्मू-कश्मीर के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें.बता दें कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हाल ही में संभागीय आयुक्तों, जिला मजिस्ट्रेटों, एसपी के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान, उन्होंने जम्मू और कश्मीर के सभी 20 जिलों के डीसी, एसपी को सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. 

वार्ड नंबर 19 नौसढ़ के पार्षद प्रतिनिधि के चाचा के घर को दिन में चोरों ने खंगाला

पवन गुप्ता  गोरखपुर, वार्ड नंबर 19 नौसढ़ के पार्षद प्रतिनिधि  कृष्ण मोहन यादव उर्फ लालू पहलवान के चाचा स्वर्गीय राधेश्याम यादव के घर को चोरों ने होली के 1 दिन पहले ही दिन रविवार को  दिन में  ही खंगाल डाला । बताते चलें कि पार्षद प्रतिनिधि के चाचा स्वर्गीय राधेश्याम यादव का अभी हाल में ही 26 मार्च को ब्रह्मभोज था। स्वर्गीय राधेश्याम यादव के 2 पुत्र हरिद्वार यादव उर्फ साधु यादव और सोमनाथ यादव का एक घर जवाहर चौक में है और एक दूसरा को घर नौसढ़ में  काली मंदिर के पास है दोनों घरों पर परिवार के लोग रहते हैं । लेकिन बीते रविवार को जवाहर चक वाले मकान पर चोरों ने लगभग 11 बजे से 2:00 बजे के बीच जब परिवार ताला बंद कर नौसढ़ काली मंदिर वाले घर पर आया था उसी बीच चोरों ने पीछे से लगभग 10 फीट ऊंची दीवार फांद कर घर में रखे रुपये व जेवलरी को उड़ा ले गए। पीड़ित परिवार ने लगभग 8 लाख रुपये की चोरी  जिसमे रुपए व जेवलरी   दोनों सामान चोरी की बात बताई। जब पीड़ित परिवार वाले घर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ और सारा सामान बिखरा देखकर दंग रह गए । इस घटना की जानकारी पीड़ित ने नौसढ़  च...

होली का त्यौहार युगों से भारतीय संस्कृति का परिचायक:त्रिपाठी

  देवरिया,28 मार्च(वार्ता) उत्तर प्रदेश में देवरिया सदर विधायक सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी ने आज यहां कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारा और सौहार्द को बढ़ावा देने का पावन पर्व है। यह त्योहार युगों से भारतीय संस्कृति का परिचायक है।इस त्योहार पर हम सभी सारे गिले शिकवे भूलकर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा बधाई देते है। सदर विधायक श्री त्रिपाठी ने शहर में नई सब्जी मंडी में फुटकर सब्जी व्यवसायी कल्याण समिति द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देवरिया के सभी लोग होली के त्योहार को आपसी सारे मतभेद भूलाकर मनाये।उन्होंने कहा कि इस बार की होली हम सभी थोड़ा सतर्क होकर मनाये क्योंकि इस बार कोरोना का खतरा पूरा विश्व झेल रहा है।यह त्योहार सभी के लिये मंगलदायक और सुख-समृद्धि प्रदान करने वाला हो। सं विनोद वार्ता

होली पर यूपी को सात नयी उड़ानो का तोहफा

चित्र
  गोरखपुर, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के लोगों को होली के मौके पर सात नए रूट्स पर हवाई सेवा की सौगात मिली है। इनमें से पांच की शुरुआत रविवार को शुरू हो गयी जबकि दो रूट्स पर सोमवार को इंडिगो की उड़ाने शुरू होंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने महायोगी गोरक्षनाथ हवाई अड्डा में एलाइंस एयर (एयर इंडिया) की गोरखपुर-लखनऊ पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर श्री योगी और श्री पुरी ने सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल भवन के विस्तार का शिलान्यास भी किया। आज ही प्रयागराज-भोपाल (इंडिगो), प्रयागराज-भुवनेश्वर (इंडिगो), आगरा-भोपाल (इंडिगो) और आगरा-बेंगलुरु (इंडिगो) की फ्लाइट शुरू हुई है जबकि कल से आगरा-मुंबई (इंडिगो) और आगरा-अहमदाबाद (इंडिगो) की उड़ानें भी शुरू हो जाएंगीं। श्री योगी ने कहा कि पिछले चार सालों में प्रदेश में हवाई सेवा का तेजी से विस्तार हुआ है। उत्तर प्रदेश पांच हवाई अड्डों से अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा देने वाला देश में पहला प्रदेश बन रहा है। दो क्रियाशील हैं और तीन क्रियाशील होने जा रहे हैं। उन्होंने कह...

योगी ने सुनीं जनता जनार्दन की फरियाद,निराकरण का भरोसा

  गोरखपुर, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां जनता दरबार में 350 से अधिक फरियादियों की समस्यायों को जाना और उसके निराकरण का भरोसा दिया। चार दिवसीय दौरे पर शनिवार को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में करीब 350 फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानीं और उन्हें त्वरित निराकरण का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री की दिनचर्या परंपरागत रही। शिवावतारी महायोगी गुरु गोरक्षनाथ, अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा समक्ष पूजन अर्चन के उपरांत सीएम योगी ने मंदिर परिसर का भ्रमण कर वहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। वह मंदिर की गोशाला में भी गए और गोवंश को चना-गुड़ खिलाने के साथ ही उन्हें दुलारा। इसके बाद वह मंदिर परिसर स्थित हिन्दू सेवाश्रम में पहुंचे जहां गोरखपुर और आसपास के जिलों के करीब 350 फरियाद उनसे मिलने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी को पंक्तिबद्ध कुर्सियों पर बैठाया गया था। सीएम योगी एक-एक कर खुद चलकर उनके पास पहुंचे और उनकी समस्याएं जानीं। उन्होंने सबसे पत्रक लिया और आश्वस्त किया कि समस्या का निराकरण जल्द करा दि...

एसटीएफ के एएसपी राजेश कुमार सिंह का अकास्मिक निधन

  लखनऊ,28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) मुख्यालय पर तैनात अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार सिंह का रविवार को यहां अकास्मिक निधन हो गया। वे करीब 47 वर्ष के थे। एसटीएफ प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्री सिंह मूल रुप से अमेठी के रहे वाले थे। वह 2000 बैच के प्रान्तीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के अधिकारी थे। श्री सिंह को एसटीएफ मुख्यालय पर सम्मानपूर्वक पुलिस गार्द द्वारा सलामी दी गयी तथा समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शोकाकुल हृदय से श्रद्धांजलि दी गयी। उन्होंने बताया कि उनका अंतिम संस्कार गृह जिले अमेठी में होगा। त्यागी वार्ता

सपा अध्यक्ष अखिलेश ने होली की दी बधाई

चित्र
  लखनऊ 28 मार्च (वार्ता) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्साह एवं उमंग के पर्व होली पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों एवं समुदायों के बीच भाई-चारा और मेल-मिलाप हो, यही इस पर्व की पवित्रता है। इस दिन को सांप्रदायिक सौहार्द तथा एकता के पर्व के रूप में मनाया जाना चाहिए। श्री यादव ने कहा कि समाजवादी साथियों को अब पूरी ऊर्जा के साथ 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की सरकार बनाने के अभियान में पूरी ताकत के साथ जुटना होगा। हमें इस पर्व पर पूरी निष्ठा के साथ समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए। श्री यादव ने देश व प्रदेशवासियों से कहा है कि सामाजिक सद्भाव और परस्पर विश्वास को मजबूत बनाने के निमित्त होली पर्व को सार्थक बनायें। विनोद वार्ता

मुकेश राजपूत का दावा,पश्चिम बंगाल समेत पांचों राज्यों में भाजपा ही बनाएगी सरकार

  फर्रूखाबाद 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फर्रुखाबाद से सांसद एवं रेलवे संसदीय स्थायी सलाहकार समिति के सदस्य मुकेश राजपूत ने दावा करते हुए कहा कि पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा ही सरकार बनाएगी। श्री राजपूत रविवार को यहां अपने आवास पर होली के मौके पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। होली की शुभकामनाऐं देते हुए उन्होंने दावा किया कि केरल,पाड्डुचेरी,पश्चिम बंगाल, असम और तमिलनाडू में हो रहे विधानसभा के चुनाव में अभी एक्जिट पोल से आये रूझानों से ऐसा लगता कि सभी राज्यों में भाजपा की सरकर बनेगी। उन्हाेंने कहा कि जो विपक्षी दल लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र में कहते थे कि यदि हम सत्ता में आये तो किसानों के हित में कानून बनायें। इन्हीं तीनों कानून काे भाजपा सरकार ने संसद में पारित कर दिये। कई राज्य सरकारों एवं विपक्षी दलों ने इन कानूनों की सराहाना भी की थी, लेकिन अब यही दल किसानों गुमराह कर किसान आन्दोलन को हवा दे रही है। लेकिन अब किसान अपने हितों को समझ गया कि तीनों कृषि कानूनों से उनके घरों में खुशहाली आयेगी और देश मजबूत होगा। इसी कारण अब किसान आन्दोलन अपने ...

कुशीनगर के आपदा राहत घोटाले में तीन लिपिक बर्खास्त

  कुशीनगर, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में किसानों को आपदा राहत देने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार से मिली रकम में से दो करोड़ 20 लाख रुपये के घोटाले के मामले में जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने तीन लिपिकों को बर्खास्त कर दिया है । आधिकारिक सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह प्रकरण वित्तीय वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 का है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने कलक्ट्रेट के तत्कालीन बिल लिपिक अशोक कुमार पाठक को पद पर रहते हुए आपदा राहत राशि दो करोड़ 20 लाख रुपये के घोटाले का दोषी पाया गया है। उन्होंने बताया कि तत्कालीन आपदा लिपिक विजयनाथ उपाध्याय पर आरोप है कि उनके आलमारी में आपदा के किसानों के राहत का 124 बैंकर्स चेक मिले थे और उनके पटल पर तैनात रहते लापरवाही के कारण घोटाला हुआ है। उन्होंने बताया कि इस मामले में कलक्ट्रेट में इनसे पहले तैनात रहे तत्कालीन आपदा लिपिक राजेश कुमार को वित्तीय मामले में लापरवाही मानते हुए बर्खास्त किया गया है। आपदा राहत घोटाले में ही उद्यान विभाग में तैनात लिपिक आपदा कार्यालय से सम्बद्ध राम ईश्वर सिंह को डीडी उद्यान द्वारा प...

बसपा में पंचायत चुनाव में अच्छे परिणाम पर ही विधानसभा चुनाव का टिकट

चित्र
लखनऊ 28 मार्च (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी राज्य में अगले माह होने वाले पंचायत चुनाव के साथ ही 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में भी जुटी है । इसलिये बसपा प्रमुख मायावती ने साफ कर दिया है कि यदि विधानसभा चुनाव में टिकट चाहिये तो पंचायत चुनाव में अच्छे परिणाम देने होंगे । विधानसभा चुनाव के टिकट के लिये उनके नाम पर ही विचार किया जायेगा जो पंचायत चुनाव में बेहतर परिणाम देंगे । इसतरह पार्टी प्रमुख ने अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को साफ संदेश दे दिया है । सुश्री मायावती ने पंचायत चुनाव के लिये हर मंडल में नेताओं की जिम्मेदारी तय कर दी है । उन्होंने टिकट के लिये पुरानी व्यवस्था में बदलाव किया है ।विधानसभा चुनाव में अब सिफारिश के आधार पर टिकट नहीं मिलेगा । टिकटदेने के पहले जमीनी हकीकत परखी जायेगी तभी टिकट दिया जायेगा । विनोद वार्ता

कृषि के लिए आधुनिकता और नयापन जरूरी : मोदी

चित्र
  नई दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि के लिए आधुनिकता और नयेपन पर जोर देते हुए रविवार को कहा कि, ऐसा नहीं करने पर यह बोझ बन जाएगी। प्रधानमंत्री ने आकाशवाणी पर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात ' के 75वें संस्करण में कहा कि कृषि क्षेत्र में आधुनिकता बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे रोजगार के अवसरों का सृजन होगा और किसानों की आय बढ़ेगी। उन्होंने कहा, “जीवन के हर क्षेत्र में, नयापन, आधुनिकता, अनिवार्य होती है, वरना, वही, कभी-कभी, हमारे लिए बोझ बन जाती है। भारत के कृषि जगत में–आधुनिकता, ये समय की मांग है। बहुत देर हो चुकी है। हम बहुत समय गवां चुके हैं। कृषि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए, किसानों की आय बढ़ाने के लिए, परंपरागत कृषि के साथ ही, नए विकल्पों को, नए-नए नवाचार को, अपनाना भी, उतना ही जरूरी है।” श्री मोदी ने कहा कि श्वेत क्रांति के दौरान, देश ने इसे अनुभव किया है। अब मधुमक्खी पालन भी ऐसा ही एक विकल्प बन करके उभर रहा है। मधुमक्खी पालन देश में शहद क्रांति का आधार बना रहा है। बड़ी संख्या में किसान इससे जुड़ रहे हैं, नवाचार कर रहे हैं। उन्...

प्रथम चरण में बंगाल में 30 में 26, असम में 47 में से 37 सीटें जीतेगी भाजपा : शाह

चित्र
  नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दावा किया कि पश्चिम बंगाल एवं असम के विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को हुए प्रथम चरण के मतदान में उनकी पार्टी को शुभ संकेत मिले हैं और भाजपा दोनों जगह सरकार बनाने जा रही है। श्री शाह ने रविवार को अपने निवास पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पश्चिम बंगाल में 84 प्रतिशत एवं असम में 79 प्रतिशत से अधिक मतदान भाजपा के लिए शुभ संकेत है। पार्टी की चुनाव मशीनरी में लगे जिम्मेदार लोगों के आकलन के अनुसार पश्चिम बंगाल में इस चरण में 30 में से कम से कम 26 तथा असम में 47 में से कम से कम 37 सीटों पर भाजपा विजयी रहेगी। उन्होंने यह दावा भी किया कि पश्चिम बंगाल में आठों चरण के मतदान में भाजपा तृणमूल से काफी आगे रहेगी। गृह मंत्री ने दोहराया कि भाजपा पश्चिम बंगाल में 200 से अधिक सीटें जीतेगी और नंदीग्राम में भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 25 से 30 हजार वोटाें से शिकस्त देगी। उन्होंने कहा कि असम एवं पश्चिम बंगाल दोनों राज्य चुनावी हिंसा के लिए कुख्यात रहे हैं लेकिन असम में पिछले चुनावों से औ...

गोरखपुर प्राणि उद्यान से बढ़ेगा पर्यटन: योगी

चित्र
  गोरखपुर 27 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को 25915.42 लाख रूपये की लागत से 121.342 एकड़ क्षेत्रफल में शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान का लोकार्पण करने के बाद कहा कि गोरखपुर में बने पहले चिड़ियाघर से इस क्षेत्र में पर्यटन का विकास होगा तथा छात्रों का ज्ञानवर्धन भी होगा। श्री योगी ने शनिवार को गोरखपुर में काकोरी कांड के नायक शहीद अशफक उल्ला खां की स्मृति में बने प्राणि उद्यान का लोकार्पण किया और कहा कि यह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान का प्रतीक है और इसके बनने से पूर्वी उत्तर प्रदेश की हृदयस्थली गोरखपुर में पर्यटन का एक बडा केन्द्र बनेगा क्योंकि कि पिछले चार वर्षो में सड़क मार्ग, हवाई कनेक्टविटी बढी है। इसलिए यहां कुशीनगर में आने वाले बौद्ध पर्यटक भी आयेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि चिडियाघर के रखरखाव में सहयोग करें और जानवरों को गोंद लें। उन्होंने प्रशासन अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्कूली बच्चों के लिये विशेष पैकेज तैयार करें तकि बच्चों का ज्ञानबर्धन हो सके। श्री योगी ने कहा कि गोरखपुर का यह प्राणी उद्यान अपने लक्ष्यों को प्रा...