धार्मिक पर्यटन स्थलों के विकास के लिये सरकार ने खोली तिजोरी

 लखनऊ 22 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में अयोध्या,चित्रकूट और वाराणसी समेत अन्य धार्मिक स्थलों को दुनिया के पर्यटन मानचित्र में गरिमा के अनुरूप स्थान की कवायद के तहत योगी सरकार ने इन क्षेत्रों के विकास के लिये सोमवार को पेश किये गये बजट में पर्याप्त धन की व्यवस्था की है।

राम जन्म भूमि मन्दिर, अयोध्या धाम तक पहुँच मार्ग के निर्माण के लिये बजट में 300 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है। अयोध्या में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा होगा जिसके लिये 101 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है। अयोध्या में पर्यटन सुविधाओं के विकास एवं सौन्दर्यीकरण के लिये सरकार 2021-22 में 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
वाराणसी में पर्यटन सुविधाओं के विकास तथा सौन्दर्यीकरण के लिये 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है वहीं
मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों का विकास योजना के लिये 200 करोड़ रुपये का इंतजाम किया गया है। चित्रकूट में पर्यटन विकास की विभिन्न योजनाओं के लिये 20 करोड़ रुपये प्रस्तावित है। इसके अलावा विन्ध्याचल एवं नैमिषारण्य में स्थल विकास किया जायेगा।
लखनऊ में उत्तर प्रदेश जनजातीय संग्रहालय के निर्माण के लिये आठ करोड़ रुपये तथा शाहजहाँपुर में स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय की वीथिकाओं के लिये चार करोड़ रुपये की व्यवस्था का प्रस्ताव है। प्रदेश में ख्यातिलब्ध साहित्यकारों एवं कलाकारों जो अन्य किसी पुरस्कार से सम्मानित नहीं हो सके हैं, को ‘उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान’ प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक वर्ष अधिकतम पांच व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा तथा सम्मानित प्रत्येक व्यक्ति को 11 लाख रुपये की सम्मान राशि प्रदान की जायेगी।
प्रदीप
वार्ता

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना