व्यापार बंधू की बैठक संपन्न

 व्यापार बंधु की बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागर में संपन्न हुई l बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी महोदय ने की बैठक में सीडीओ इंद्रजीत सिंह, एडीयम सिटी राजेश कुमार श्रीवात्सव भी उपस्थित थे l जिसमे चैंबर ऑफ कामर्स के वरिष्ट सदस्य व अखिल भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के तहसील प्रभारी भुवनपति निराला चौरी चौरा 147 B पर ओवरब्रिज के साथ  ही शहिद स्मारक से वाले वाले रोड को मिलाने संबंध में साथ ही शताब्दी समारोह कार्यक्रम की सूचना हम व्यापार मण्डल के पदाधिकारीयों के साथ सार्वजनिक करने की माँग की जिससे इस कार्यक्रम की जानकरी सभी लोगों को मिल सके l

अध्यक्ष महोदय ने 147 B पर ओवरब्रिज के शिग्र निर्माण के साथ शहिद स्मारक से वाले वाले रोड के निर्माण के आश्वासन के साथ शताब्दी समारोह कार्यक्रम की सूचनादेने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए l

बैठक में चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया, अभिषेक शाही, रमेश चंद्र गुप्ता, योगेंद्र नाथ दूबे व तमाम व्यापारी गण उपस्थित थे l





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना