शुद्ध पेयजल और स्वच्छता के लिये सरकार ने खोली तिजोरी

 लखनऊ 22 फरवरी (वार्ता) संक्रमित बीमारियों से बचने के लिये जरूरी साफ सफाई और शुद्ध पेयजल की जरूरत पर जोर देते हुये उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता और पेयजल आपूर्ति के लिये बजट में खास इंतजाम किये है।

विधानसभा में सोमवार को पेश किये गये 2021-22 के बजट प्रस्तावों को पढ़ते हुये वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि जल जीवन मिशन (ग्रामीण) योजना के अन्तर्गत वर्ष 2024 तक सभी घरों में पेयजल कनेक्शन के लिये 15 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था बजट में की गयी है वहीं 2021-2022 से शहरी स्थानीय निकायों में घरेलू नल कनेक्शन के साथ सर्व सुलभ जल आपूर्ति और अमृत शहरों में तरल अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था की जायेगी।
इस योजना के लिये 2000 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री आरओ पेयजल योजना के लिये 22 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित की गयी है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के अन्तर्गत वर्ष 2021-2022 में 12 लाख 13 हजार व्यक्तिगत शौचालय तथा 98 हजार सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के लिये 2031 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है।
श्री खन्ना ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के लिये 1400 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है।
नगरीय सीवरेज एवं जल निकासी की व्यवस्था के लिये 175 करोड़ रुपये का प्राविधान है।
प्रदीप
वार्ता

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना