जाम के झाम से निपटने के लिए 84 नए होमगार्डों की ड्यूटी बढ़ाई गई- डीआईजी/ एसएसपी
पवन गुप्ता
गोरखपुर। यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए डीआईजी/ एसएसपी जोगिंदर कुमार पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में यातायात होमगार्ड व ट्रैफीक जवानों के साथ जाम से निपटने के लिए मूल मंत्र दिया कि शहरवासियों को कैसे जाम के झाम से छुटकारा दिया जा सकता है शहर के अंदर बिना अनुमति के कोई बड़ी वाहन प्रवेश न करने पाये अगर प्रवेश करती है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए शहर के अंदर चार पहिया वाहन रोड के किनारे खड़ी न होने पाये ऐसे वाहनों का तत्काल चालान किया जाए किसी के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव ना किया जाए हर चौराहों पर बाएं तरफ का रूट खाली रहना चाहिए ताकि पाए जाने वाले यात्रियों की यात्रा बिना रोक-टोक के सुगमता से संचालित होती रहे चौराहे पर ड्यूटी करने वाले हर ट्रैफिक जवान व होमगार्ड निगरानी रखें ताकि बाएं रास्ते को कोई अवरोध पैदा न कर सके
टी आई को बाड़ी कैमरा लगाने के निर्देश देते हुए कहा की यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करवाए ड्यूटी में लापरवाही न बरती जाए लापरवाही बरतने वाले के ऊपर कार्रवाई की जाएगी शहर के अंदर 84 नए होमगार्डों की ड्यूटी बढ़ा दी गई है ताकि शहर वासियों को जाम के झाम से निजात मिल सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक आशुतोष शुक्ला क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक नीतेश सिंह सहित टीआई व होमगार्ड तथा ट्रैफिक जवान मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें