बजाज ऑटो ने लॉन्च की नयी पल्सर 180

 नयी दिल्ली 23 फरवरी (वार्ता) एंट्री-स्पोर्ट मोटरसाइकल ब्रांड के लाइनअप को बढ़ाते हुए बजाज ऑटो ने नयी पल्सर 180 लॉन्च की है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 107904 रुपए है।

नए अवतार में स्पोर्टी स्प्लिट सीट्स, ब्लैक एलॉय व्हील और एक ‘इन्फिनिटी’ एलईडी टेल लैम्प दिए गए हैं। यह मोटरसाइकल एक 4-स्ट्रोक एसओएचसी-2-वाल्व एयर कूल्ड बीएस 6 कम्प्लाएंट डीटीएस-आई-एफआई इंजन से लैस है।

इसके साथ ही इसमें फ्रंट सस्पेंशन में टेलिस्कोपिक एंटी फ्रिक्शन बुश के साथ 5-स्पीड ट्रान्समिशन गियर बॉक्स और रियर सस्पेंशन में एक 5-वे एडजस्टेबल नाइट्रॉक्स शॉक एब्सॉर्बर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

शेखर, रवि

वार्ता

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना