संदेश

फ़रवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एसपी ट्रैफिक गोरखपुर का हुआ तबादला,,,

चित्र
  पवन गुप्ता एसपी ट्रैफिक गोरखपुर का हुआ तबादला,,,श्री राम सेवक गौतम बने गोरखपूर एसपी ट्रैफिक

चौरीचौरा में वास्तविक श्री कृष्ण कथा वेद प्रवचन एवं देव यज्ञ आयोजन

चित्र
अभय कुमार जायसवाल आर्य समाज चौरीचौरा तथा महिला आर्य समाज चौरीचौरा के संयुक्त तत्वाधान में प्रखर आर्य समाजी तथा समाजसेवी स्वर्गीय बाबू श्रवण कुमार सर्राफ एवं माता कृष्णा देवी जी की पुण्य स्मृति में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी दिनांक 26 फरवरी 20 21 से 4 मार्च 2021 तक नौ दिवसीय वास्तविक श्री कृष्ण कथा वेद प्रवचन तथा वैदिक देव यज्ञ का आयोजन श्रवण बाबू की धर्मशाला, सब्जी मंडी, निकट बजरंग चौक मुंडेरा बाजार, चौरीचौरा में हो रहा है।उक्त आयोजन में कथा व्यास वेद वेदांग गुरुकुल आश्रम धनपतगंज सुल्तानपुर के आचार्य डॉ शिवदत्त पांडे जी द्वारा सुंदर एवं विद्वत्ता पूर्ण कथा एवं प्रवचन किया जा रहा है। सहारनपुर उत्तर प्रदेश के प्रख्यात आर्य भजन उपदेशक श्री प्रताप वैदिक जी अपने सहयोगी श्री सुखदेव जी करनाल (हरियाणा) के साथ अपने सु मधुर भजनों द्वारा जनता का मन मोह रहे हैं। आचार्य जी ने कथा कहते हुए कहा कि भगवान श्री राम तथा श्री कृष्ण जी का जीवन पूर्ण वैदिक जीवन था दोनों ही वेद वेदांग के प्रकांड विद्वान थे। आचार्य जी ने कहा कि आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती जी ने अपने अमर ग्रंथ सत्यार्थ प्रक...

मार्च के पहले सप्ताह में गोरखपुर जू का उद्घाटन कर सकते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

पवन गुप्ता  गोरखपुर, 27 फरवरी। मजबूत ढांचागत सुविधाएं, खेती किसानी, स्वास्थ्य, उद्योग, रोजगार, पर्यटन समेत विकास के पैमाने पर हर क्षेत्र में चमक बिखेर रहे गोरखपुर को मार्च के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों चिड़ियाघर की सौगात मिलने की पूरी उम्मीद है। चिड़ियाघर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और यहां जानवरों को लाने का क्रम सिलसिलेवार जारी है। चीता, तेंदुआ, दरियाई घोड़ा, हिरण, सियार , अजगर जैसे वन्य जीव आ चुके हैं और रविवार से यहां बब्बर शेर की दहाड़ भी गूंजने लगेगी।  गोरखपुर में अमर शहीद अशफाक उल्ला खां के नाम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बनवाया गया प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) पूर्वी देश का सर्वाधिक खूबसूरत चिड़ियाघर है। चिड़ियाघर पूर्वांचल के पर्यटन विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। उन दिनों इसके लोकार्पण की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। गत दिनों गोरखपुर की गंगा कही जाने वाली राप्ती नदी के तट पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त तीन पक्के घाटों के लोकार्पण अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मार्च के पहले सप्ताह में चिड़ियाघर के उद्घाटन की बात कही थी जिसके ...

व्यापार बंधू की बैठक संपन्न

चित्र
 व्यापार बंधु की बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागर में संपन्न हुई l बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी महोदय ने की बैठक में सीडीओ इंद्रजीत सिंह, एडीयम सिटी राजेश कुमार श्रीवात्सव भी उपस्थित थे l जिसमे चैंबर ऑफ कामर्स के वरिष्ट सदस्य व अखिल भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के तहसील प्रभारी भुवनपति निराला चौरी चौरा 147 B पर ओवरब्रिज के साथ  ही शहिद स्मारक से वाले वाले रोड को मिलाने संबंध में साथ ही शताब्दी समारोह कार्यक्रम की सूचना हम व्यापार मण्डल के पदाधिकारीयों के साथ सार्वजनिक करने की माँग की जिससे इस कार्यक्रम की जानकरी सभी लोगों को मिल सके l अध्यक्ष महोदय ने 147 B पर ओवरब्रिज के शिग्र निर्माण के साथ शहिद स्मारक से वाले वाले रोड के निर्माण के आश्वासन के साथ शताब्दी समारोह कार्यक्रम की सूचनादेने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए l बैठक में चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया, अभिषेक शाही, रमेश चंद्र गुप्ता, योगेंद्र नाथ दूबे व तमाम व्यापारी गण उपस्थित थे l

संघ को समझने के लिये उसके सेवा भाव को जानना जरूरी: योगी

चित्र
लखनऊ, 26 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को समझने के लिए उसके सेवा भाव को समझना होगा। आरएसएस एक ऐसा संगठन है, जो बिना किसी सरकारी सहयोग के सेवा कार्य करता है। गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आरएसएस के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर द्वारा लिखी पुस्तक ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ-स्वर्णिम भारत के दिशा सूत्र’ के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुये श्री योगी ने कहा कि यह मात्र एक पुस्तक नहीं है। यह एक दृष्टि है। संघ का सेवा कार्य लोगों को बरबस ही अपनी ओर खींचता है। दूध और शक्कर के मिलन की तरह ही आरएसएस अपनी उपस्थिति का एहसास कराता रहा है। शक्कर की तरह इसे हर कोई एहसास करता है। यही इस पुस्तक में भी दिया है। यदि संघ को समझना है तो उसके सेवा भाव को समझना होगा। उन्होंने कहा कि लाकडाउन में भी संघ ने अपने सेवा भाव का अहसास कराया। हर कोई चिंतित था कि कैसे लाक डाउन में परिस्थितियों को संभाला जाय। जहां दुनिया का हर व्यक्ति स्वतंत्रता का सदुपयोग व दुरपयोग दोनों करना जानता है, ऐसे में राष्ट्रीय स्...

सफारी के पटौदी-मरियम बनेंगे गोरखपुर प्राणि उद्यान की शान

  इटावा, 26 फरवरी (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के गृह जिले इटावा स्थित सफारी पार्क में पले बढ़े शेर पटौदी और मरियम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर्मक्षेत्र गोरखपुर मे निर्माणाधीन अशफाक उल्ला प्राणी उद्यान की शान बनेंगे । इन दोनो शेरों को कड़ी सुरक्षा के बीच इटावा सफारी पार्क के डाक्टर और कीपरो की टीम की देखरेख में शुक्रवार शाम रवाना कर दिया गया। इटावा सफारी पार्क के निदेशक राजीव मिश्रा ने बताया कि लायन सफारी में 18 माह का वक्त गुजारने के बाद पटौदी और मरियम की जोड़ी को भेजा जा रहा है । वह गोरखपुर चिड़ियाघर के लिए ही यहां लाए गए थे। दोनों को सकुशल पहुंचाने के लिए एक डाक्टर, फारेस्टर, दो कीपर साथ भेजे गये हैं। दो घंटे को एक रेस्ट भी शेरो को बीच रास्ते मे दिया जायेगा ताकि उनको खाना पानी दिया जा सके । उन्होने कि इटावा सफारी से दो शेरो को गोरखपुर भेजे जाने से लायन सफारी के खुलने पर कोई प्रभाव पडेगा क्योंकि सफारी के खुलने के लिए यहाॅ पर पर्याप्त शेर है । शेरों को गोरखपुर भेजे जाने को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने पत्रकारो से कहा क...

लेह में वीरगति को प्राप्त जवान को 50 लाख की मदद

  लखनऊ 26 फरवरी, (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लेह में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए मऊ जिले के निवासी सेना के जवान गणेश यादव के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। श्री योगी ने शहीद गणेश यादव के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने की भी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी। प्रदीप वार्ता

मास्क चेकिंग अभियान के पोस्ट को उत्तर प्रदेश पुलिस ने बताया फर्जी

  लखनऊ 26 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस ने पूरे राज्य में चलाये जा रहे मास्क चेकिंग अभियान को आज पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक कहा है । सोशल मीडिया पर गुरुवार को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मास्क चेकिंग अभियान का मैसेज तेजी से वायरल हुआ था। उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को ट्वीट कर इसे फर्जी बताया और कहा कि ऐसा कोई अभियान पुलिस नहीं चला रही है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के नाम से एक मैसेज वायरल हुआ। इस पोस्टर पर लिखा था कि कल 26 फरवरी प्रातः 9 बजे से राज्य के सभी थाना क्षेत्रों में मास्क चेकिंग का 30 दिनों तक अभियान चलाया जाएगा। सभी शहर और ग्रामवासी मास्क का प्रयोग करें और चालान की कार्रवाई से बचें। साथ ही 10 घंटे के अस्थायी कारावास सजा से भी बचें। वायरल पोस्टर में निवेदक के रूप में उत्तर प्रदेश पुलिस लिखा हुआ था। यह मैसेज देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस वायरल मैसेज पर सफाई दी। पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मास्क चेकिंग का 30 दिन का ऐसा कोई भी अभियान नहीं चलाया जा रहा है, और न ही ऐसी कोई सूचना प्रसारित ...

30 दिन मास्क चेकिंग अभियान की खबर अफवाह

पवन गुप्ता    बस्ती 26 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सोशल मीडिया पर मास्क चेकिंग का अभियान चलाये जाने की खबर चल रही थी कि उत्तर प्रदेश के सभी थानों की पुलिस 30 दिनों तक मास्क चेकिंग अभियान चलायेगी । शुक्रवार को पुलिस ने इस खबर को झूठा बताया है। आज यहाँ यह जानकारी देते हुए पुलिस सूत्रों ने कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा इस प्रकार का कोई भी 30 दिवसीय अभियान नहीं चलाया जा रहा है। ऐसी कोई भी चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। चेकिंग की खबर अफवाह/भ्रामक है। अफवाह फैलाने वालों के बारे में जानकारी प्राप्त कर कार्यवाही की जाएगी। सं विनोद वार्ता

कटरे में लगा भीषण आग

चित्र
  पवन गुप्ता चौरी चौरा भोपा बाजार चौराहे पर हीरा भूज के कटरे में लगा भीषण आग रेडीमेड की दुकान में लगी भीषण आग

जाम के झाम से निपटने के लिए 84 नए होमगार्डों की ड्यूटी बढ़ाई गई- डीआईजी/ एसएसपी

चित्र
पवन गुप्ता गोरखपुर।  यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए  डीआईजी/ एसएसपी जोगिंदर कुमार पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में यातायात होमगार्ड व ट्रैफीक जवानों के साथ जाम से निपटने के लिए मूल मंत्र दिया कि शहरवासियों को कैसे जाम के झाम से छुटकारा दिया जा सकता है शहर के अंदर बिना अनुमति के कोई बड़ी वाहन प्रवेश न करने पाये अगर प्रवेश करती है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए शहर के अंदर चार पहिया वाहन रोड के किनारे  खड़ी न होने पाये ऐसे वाहनों का तत्काल चालान किया जाए किसी के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव ना किया जाए हर चौराहों पर बाएं तरफ का रूट खाली रहना चाहिए ताकि पाए जाने वाले यात्रियों की यात्रा बिना रोक-टोक के सुगमता से संचालित होती रहे चौराहे पर ड्यूटी करने वाले हर ट्रैफिक जवान व होमगार्ड निगरानी रखें ताकि बाएं रास्ते को कोई अवरोध पैदा न कर सके   टी आई को बाड़ी कैमरा लगाने के निर्देश देते हुए कहा की यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करवाए  ड्यूटी में लापरवाही न बरती जाए लापरवाही बरतने वाले के ऊपर कार्रवाई की जाएगी शहर के अंदर 84 नए होमगार्डों की ड्यूटी ब...

सिविल लाइन मोहल्ले में गंदगी का लगा अंबार जिम्मेदार मौन

चित्र
पवन गुप्ता  गोरखपुर।प्रधानमंत्री पूरे देश में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरों व गांवो को स्वच्छ रखने के लिए तरह तरह के प्रयास किए जा रहे है। लेकिन प्रधानमंत्री के मिशन को सरकारी विभाग ठेंगा दिखा रहे है। शहर के वीआईपी मोहल्ले सिविल लाइन एमपी बालिका विद्यालय के सामने  बिजली विभाग द्वारा कार्यदायी संस्था को बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने का कार्य दिया गया है कार्यदायी संस्थाओं ने गड्ढे खोदकर तार को डालने के बाद गड्ढे को खुला छोड़ दिया  है जिससे मुहल्ले में कूड़े का अंबार लगा हुआ है मोहल्ले वाले परेशान हैं गड्ढे  खुदा रहने के कारण नगर निगम के कर्मचारी ना ही झाड़ू लगाने आ रहे हैं ना तो कूड़ा ले जाने वाले कूड़ा  ले जा रहे हैं जिससे सिविल लाइन महाराणा  बालिका विद्यालय के सामने कॉलोनी वाले नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों द्वारा कहा जाता है कि हमारा काम गड्ढे खोदकर  तार डाल देना है गड्ढे को पाटने का कार्य नगर निगम द्वारा कराया जाता है अब मोहल्ले वाले इस दुविधा में फंसे हुए हैं कि शिकायत करें तो किसके पास करें। वही मोहल्ले  की...

5 मार्च तक करें पेंडिंग विवेचनाओं का निस्तारण: डॉ बृजेश सिंह ( एसपी जीआरपी)

पवन गुप्ता  गोरखपुर::एसपी जीआरपी डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने आज गोरखपुर अनुभाग के सभी प्रभारियों उप निरीक्षकों के साथ क्राइम मीटिंग की गई । बैठक में सख्त निर्देश दिया कि 5 मार्च तक पेंडिंग विवेचना का निस्तारण करें अन्यथा थाने पर नये चेहरे  को लाया जाएगा। गैंगस्टर में वांछित अभियुक्तों के खिलाफ कारवाई किया जाए ऐसे अपराधियों की संपत्ति को भी कुर्क किया जाए जो अवैध कमाई के जरिए अर्जित की गई संपत्ति हो। क्राइम मीटिंग के दौरान 54 पेंटिंग विवेचना पाए जाने पर नाराजगी जताई और इसे समय से निस्तारित करने का निर्देश दिया गया है डॉ बृजेश सिंह ने बताया कि टोकन व्यवस्था को चेक किया जा रहा है जिसमें उप निरीक्षक, निरीक्षक, क्षेत्राधिकारी व वह स्वयं भी इसकी इसको चेक करते रहेंगे। सत्यापन की कार्रवाई लगातार होती रहे। उन्होंने बताया कि सभी थाने पर महिलाएं हेल्पडेस्क स्थापित कर दिए गए हैं महिलाओं से संबंधित कोई भी समस्या महिलाएं हेल्प डेस्क पर आकर बताएं जिसका निदान किया जाएगा।  4 इनामी बदमाश में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है । दो अभियुक्त अभियुक्त वांछित चल रहे हैं जिन्हें भी जल्द गिरफ्तार क...

सोने की खदान धंसने से पांच लोगों की मौत…70 से अधिक लापता…

चित्र
पवन गुप्ता  मॉस्को। इंडोनेशिया के सेंट्रल सुलावेसी प्रांत में एक सोने की खदान धंसने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी और 70 से अधिक लोग लापता हो गये। प्रांतीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख दातू पामुसु तोम्बोलोटुटु ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पारिगी माउंटोंग जिले के बुरंगा गांव में बुधवार को साेने की खदान धंसने से पांच लोगों की मौत हो गयी और 70 लोग लापता हो गये। उन्होंने कहा, “हमें पांच शव मिले हैं और कई परिवारों ने अपने सदस्यों के लापता होने की रिपोर्ट दी है। कुल 70 लोग लापता हैं। उनमें से कई जमीन के नीचे दबे हो सकते हैं।” तलाश एवं बचाव अभियान चल रहा है।

“मेरी पत्नी मुझे बहुत मारती है… मोबाइल हैक कर लिया है…बच्चे भी नजर रखते हैं”

चित्र
पवन गुप्ता  लखनऊ/पटना। बिहार की राजधानी पटना से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो काफी हैरान करने वाली है। इस घटना के बारे में जानकारी आप भी दंग रह जायेंगे। दरअसल आपने ये जरूर सुना होगा कि कोई महिला अपने पति से परेशान होकर महिला हेल्पलाइन में न्याय की गुहार लगाती है लेकिन यहां तो मामला ही उल्टा हो गया है। पटना महिला हेल्पलाइन में एक पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत की है। पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी उसे बहुत मारती है, बहुत शक भी आरती है। यहां तक की किसी से बात करना भी मुश्किल कर दी है। पटना की महिला हेल्पलाइन में पीड़ित पति ने काउंसलर से कहा कि “मेरी पत्नी मुझे बहुत मारती है… कोई भी काम उसके मन के अनुसार नहीं होता है तो ऐसा करती है, ऐसा कई दिनों से हो रहा है। पत्नी के सिखाने पर अब उसके बच्चे भी उस पर नजर रखने लगे हैं.” पीड़ित पति ने कहा कि उसकी पत्नी छोटी-छोटी बातों पर उसके ऊपर शक करती है। दिन भर उसके ऊपर नजर रखती है, यहां तक की उसकी पत्नी ने उसका मोबाइल भी हैक कर लिया है, जिसके कारण वह किसी से भी बात करने पर अपने मोबाइल पर सुन लेती है। महिला हेल्पलाइन पहुंचे पीड़ित पति ने कहा कि म...

राधेश्याम उपाध्याय ने दी 1.11 लाख की समर्पण राशि

चित्र
  सतीश त्रिपाठी  गोरखपुर,समाजसेवी व बिलंदपुर निवासी राधेश्याम उपाध्याय ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में 111111 रुपये की समर्पण राशि राज्यसभा सांसद व पूर्व केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल को सौंपा। बुधवार को सांसद निवास पर पहुंचकर उन्होंने समर्पण राशि सौंपते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के लिए उन्हें समर्पण राशि देने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।

पुलिस बीट व्यवस्था सुदृढ़ करें, अपराधों पर लगेगा लगाम- एडीजी जोन

चित्र
पवन गुप्ता गोरखपुर। बेहतर पुलिसिंग के लिए ग्राउंड लेवल पर टीम की पकड़ मजबूत होनी जरूरी है और इसके लिए गोरखपुर जोन के  एसएसपी व एसपी को निर्देशित करते हुए एडीजी जोन अखिल कुमार ने कहा कि अपने-अपने जनपदों में पुलिस बीट को बेहतर तरीके से मजबूत करते हुए बीट व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए अगर बीट व्यवस्था सुदृढ़ हो गई तो अपराध व अपराधियों पर अंकुश अपने आप लग जाएगा। बीट सिपाही अपने-अपने हल्के के  50-50 संभ्रांत व्यक्तियों से बेहतर व्यवहार रखते हुए उनके  मोबाइल नम्बरों को अपने पास रखें। किराए पर रहने वाले हर किरायेदारों का सत्यापन कराकर रिकॉर्ड अपने पास रखें आवश्यकता पड़ने पर अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिल सकती है की किस मोहल्ले में कितने किराएदार हैं कितने नए आए हैं सभी का सत्यापन कर अपने पास बीट सिपाही रिकॉर्ड रखें भूमि विवाद सहित थाने पर आने वाले प्रार्थना पत्रों की जांच अपने अपने क्षेत्रों का बीट सिपाही जांच करेगा बीट सिपाही द्वारा 107 /116 की कार्रवाई पढ़े लिखे कांस्टेबल  द्वारा किया जाएगा केवल मुकदमों का विवेचना थानों पर तैनात उप निरीक्षक द्वारा किया जाएगा बी...

बड़ी खबर

चित्र
पवन गुप्ता   कोरोना वैक्सीन अब प्राइवेट हॉस्पिटल में भी जाकर लगाई जा सकती है। मोदी सरकार ने कोराना वैक्सीनेशन पर बड़ा फैसला लेते हुए प्राइवेट हॉस्पिटल को भी वैक्सीन लगाने की मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 1 मार्च से 60 साल के ऊपर के नागरिकों को फ्री कोरोना का टीका लगेगा और प्राइवेट केंद्रों पर फीस देकर इसे लगाया जा सकता है।

बजाज ऑटो ने लॉन्च की नयी पल्सर 180

चित्र
  नयी दिल्ली 23 फरवरी (वार्ता) एंट्री-स्पोर्ट मोटरसाइकल ब्रांड के लाइनअप को बढ़ाते हुए बजाज ऑटो ने नयी पल्सर 180 लॉन्च की है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 107904 रुपए है। नए अवतार में स्पोर्टी स्प्लिट सीट्स, ब्लैक एलॉय व्हील और एक ‘इन्फिनिटी’ एलईडी टेल लैम्प दिए गए हैं। यह मोटरसाइकल एक 4-स्ट्रोक एसओएचसी-2-वाल्व एयर कूल्ड बीएस 6 कम्प्लाएंट डीटीएस-आई-एफआई इंजन से लैस है। इसके साथ ही इसमें फ्रंट सस्पेंशन में टेलिस्कोपिक एंटी फ्रिक्शन बुश के साथ 5-स्पीड ट्रान्समिशन गियर बॉक्स और रियर सस्पेंशन में एक 5-वे एडजस्टेबल नाइट्रॉक्स शॉक एब्सॉर्बर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। शेखर, रवि वार्ता

कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान के लिए लाइसेंस जारी

  कुशीनगर, 23 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बहुप्रतिक्षित कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए आज लाइसेंस मिलने के बाद प्रदेश का यह तीसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन गया गया। कुशीनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर ए के द्विवेदी ने कहा कि मंगलवार का दिन ऐतिहासिक रहा क्योंकि आज डीजीसीए ने कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान के लिए लाइसेंस जारी करते हुए उन्हें अधिकार पत्र सौंप दिया । इसके साथ ही कुशीनगर एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने में आ रही सभी महत्वपूर्ण बाधाएं दूर हो गई हैं। उन्होंने कहा कि कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से नियमित उड़ान शुरू कराने को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार की तरफ से लगातार प्रयास किया जा रहा था। पिछले साल सितम्बर में मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के साथ एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था। पिछले दिनों श्रीलंका के राष्ट्रपति को इसके औपचारिक उद्घाटन और पहली हवाई सेवा श्रीलंका के कोलंबो एयरपोर्ट से शुरू कराने को लेकर पत्राचार भी हो चुका है। श्री द्विवेदी ने बताया कि इस संबंध में वह लगातार प्रयास कर रहे थे और डीजीसीए की टीम ने लाइसेंस...

उप्र विधान परिषद में छह संशोेधन समेत सात विधेयक ध्वनिमत से पारित

चित्र
  लखनऊ,23 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश विधान परिषद ने शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक समेत सात संशोेधन विधेयकों को आज ध्वनिमत से पारित कर दिया। भोजनावकाश के बाद सदन की बैठक अपराह्न 04ः30 बजे सभापति श्री कुॅवर मानवेन्द्र सिंह के सभापतित्व में प्रारम्भ हुई। इस दौरान श्री सिंह ने कार्य परामर्शदात्री समिति की 23 से फरवरी से 10 मार्च तक के कार्यक्रम की संस्तुतियों को सदन की मेज पर रखा। उसके बाद परिषद के प्रमुख सचिव ने विधान सभा द्वारा पारित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक, 2021,चलचित्र (विनियमन) (संशोधन) विधेयक, सोसाइटी रजिस्ट्रीकरण (उत्तर प्रदेश संशोधन) विधेयक, उत्तर प्रदेश भू-गर्भ जल (प्रबंधन और विनियमन) (संशोधन) विधेयक, राज्य क्रीड़ा विश्वविद्यालय विधेयक, राज्य आयुविज्ञान विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश (संशोधन) विधेयक और उत्तर प्रदेश गन्ना (पूर्ति तथा खरीद विनियमन) (संशोधन) विधेयकों को अपेक्षानुसार विलम्ब के कारणों सहित सदन की मेज पर रखा गया। इसी बीच याचिकाओं को याचिका समिति को र्निदिष्ट किया गया। उसके बाद मेज पर रखे सभी विधेयक विचारोपरान्त ध्वनिमत से पारित हो गये और सभापति कुॅवर मानवेन्...

देव भाषा को नया आयाम देगा संस्कृत निदेशालय : वाचस्‍पति

  लखनऊ 22 फरवरी (वार्ता) उत्‍तर प्रदेश संस्‍कृत संस्‍थान के अध्‍यक्ष आचार्य डॉ वाचस्‍पति मिश्र ने कहा कि योगी सरकार संस्‍कृत के उत्‍थान के लिए लगातार काम कर रही है और संस्‍कृ‍त निदेशालय का गठन प्रदेश एवं देश में संस्‍कृत भाषा को एक नया आयाम देगा। डा वाचस्पति ने मंगलवार को कहा कि निदेशालय के गठन से संस्‍कृत भाषा की प्रगति के लिए बेहतर कार्य किए जा सकेंगे। संस्‍कृत भाषा के उत्‍थान के लिए उत्‍तर प्रदेश सरकार की ओर से संस्‍कृत भाषा में विज्ञप्ति भी जारी कर रही है जो कि एक सराहनीय कदम है। संस्‍कृत विद्यालयों को तकनीक से जोड़ने के बाद वहां कोरोना संक्रमण के दौरान सभी ऑनलाइन पढ़ाई संभव हो सकी। उन्होने कहा कि योगी सरकार ने बजट में गुरुकुल पद्धति के तहत संस्‍कृत विद्यालयों में पढ़ने वाले निर्धन छात्रों को नि:शुल्‍क छात्रावास व भोजन की व्‍यवस्‍था कराए जाने का प्राविधान किया है। इससे स्‍कूल प्रशासन को बच्‍चों के भोजन आदि के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा संस्‍कृत स्‍कूलों को टेक्‍नोलॉजी से जोड़ कर उन्‍हें आधुनिक बनाने का काम भी योगी सरकार कर रही है। योगी सरकार संस्‍कृत भाषा...

मायावती की केंद्र और राज्य सरकारों से पेट्रोल और डीजल पर कर कम करने की मांग

चित्र
  लखनऊ 23 फरवरी (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने केंद्र और राज्य सरकारों से पेट्रोल और डीजल पर कर कम करने की आज मांग की और कहा कि इससे गरीब और मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी । सुश्री मायावती ने आज पेट्रोल ,डीजल के करों में वृद्धि को रोकने के लिये दो ट्वीट किये ।उन्होंने कहा कि देश में पेट्रोल,डीजल और रसोई गैस जैसी जरूरी वस्तुओं की कीमतों के अनावश्यक ही अनवरत वृद्धि करके कोरोना प्रकोप बेरोजगारी और महंगाई से त्रस्त जनता को सताना सर्वथा अनुचित । इस जानलेवा कर वृद्धि से जन कल्याण के लिये धन जुटाये जाने का सरकार का तर्क कतई उचित नहीं है । बसपा प्रमुख ने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर केंद्र और राज्य सरकारें लगातार कर में लगातार मनमानी वृद्धि कर जनता पर जो भारी बोझ हर दिन डाल रही हैं उसे तत्काल रोका जाना चाहिये ।वास्तव में यही सरकार का देश की करोड़ों मेहनतकश जनता पर बड़ा एहसान व जनकल्याणकारी होगा । विनोद वार्ता

निराशाजनक बजट में हसीन सपने दिखाने का प्रयास: मायावती

चित्र
लखनऊ 22 फरवरी (वार्ता) बहुजन समाज पाेर्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेश किये गये बजट प्रस्तावों को निराशाजनक और युवाओं के लिये क्रूर मजाक करार दिया। उन्होने कहा कि केन्द्र की तरह यूपी के भी बजट में जनता को हसीन सपने दिखाने की कोशिश की गयी है। सुश्री मायावती ने सोमवार को ट्वीट किया “ यूपी विधानसभा में आज पेश बीजेपी सरकार का बजट भी केन्द्र सरकार के बजट की तरह ही यहाँ प्रदेश में खासकर बेरोजगारी की क्रूरता दूर करने हेतु रोजगार आदि के मामले में अति-निराश करने वाला है। केन्द्र सरकार की तरह यूपी के बजट में भी वायदे व हसीन सपने जनता को दिखाने का प्रयास किया गया है।” उन्होने कहा “ यूपी की लगभग 23 करोड़ जनता के विकास की लालसा की तृप्ति के मामले में यूपी सरकार का रिकार्ड केन्द्र व यूपी में एक ही पार्टी की सरकार होने के बावजूद भी वायदे के अनुसार संतोषजनक नहीं रहा। खासकर गरीबों, कमजोर वर्गों व किसानों की समस्याओं के मामले में भी यूपी का बजट अति-निराशाजनक। ” प्रदीप वार्ता

उप्र में मंत्रिपरिषद ने गन्ने से एथनाॅल उत्पादन किये जाने का प्रस्ताव किया अनुमोदित

  लखनऊ, 22 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में मंत्रिपरिषद ने गन्ने के रस एवं शुगर सीरप से एथनाॅल का उत्पादन किये जाने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है। मंत्रिपरिषद ने प्रदेश में गन्ने के रस एवं शुगर सीरप से एथनाॅल का उत्पादन किये जाने के लिए मार्ग दर्शी सिद्धान्त निर्धारित कर दिया है। इस प्रस्ताव के अनुमोदन से भारत सरकार के महत्वाकांक्षी ई.बी.पी. प्रोग्राम के तहत पेट्रोल में एथनाॅल मिलाये जाने के लिए जहां एक तरफ एथनाॅल की उपलब्धता बढ़ेगी, वहीं दूसरी तरफ गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य के भुगतान में मदद मिलेगी। प्रदेश में गन्ने के उत्पादन में वृद्धि की दशा में केन जूस एवं शुगर सीरप से एथनाल का निर्माण किया जाना पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी महत्वूपर्ण है। देश में अधिक चीनी अवशेष स्टाॅक से चीनी की दरों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ई.बी.पी. प्रोग्राम के तहत भारत सरकार द्वारा गन्ने के रस एवं शुगर सीरप से उत्पादित एथनाॅल का मूल्य 62.65 रुपये प्रति लीटर दिसम्बर 2020 से प्रारम्भ एथनाॅल आपूर्ति वर्ष से निर्धारित किया गया है जबकि सी-हैबी शीरा से उत्पादित एथनाॅल का मूल्य 45.69 रुपये प्रतिलीटर निर्ध...

धार्मिक पर्यटन स्थलों के विकास के लिये सरकार ने खोली तिजोरी

  लखनऊ 22 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में अयोध्या,चित्रकूट और वाराणसी समेत अन्य धार्मिक स्थलों को दुनिया के पर्यटन मानचित्र में गरिमा के अनुरूप स्थान की कवायद के तहत योगी सरकार ने इन क्षेत्रों के विकास के लिये सोमवार को पेश किये गये बजट में पर्याप्त धन की व्यवस्था की है। राम जन्म भूमि मन्दिर, अयोध्या धाम तक पहुँच मार्ग के निर्माण के लिये बजट में 300 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है। अयोध्या में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा होगा जिसके लिये 101 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है। अयोध्या में पर्यटन सुविधाओं के विकास एवं सौन्दर्यीकरण के लिये सरकार 2021-22 में 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी। वाराणसी में पर्यटन सुविधाओं के विकास तथा सौन्दर्यीकरण के लिये 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है वहीं मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों का विकास योजना के लिये 200 करोड़ रुपये का इंतजाम किया गया है। चित्रकूट में पर्यटन विकास की विभिन्न योजनाओं के लिये 20 करोड़ रुपये प्रस्तावित है। इसके अलावा विन्ध्याचल एवं नैमिषारण्य में स्थल विकास किया जायेगा। लखनऊ में उत्तर प्रदेश जनजातीय...

उप्र में माफिया व उनके सहयोगियों की 517 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति जब्त

  लखनऊ, 22 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्य के 25 कुख्यात माफिया अपराधियों को चिन्हित कर उनके तथा गिरोह सदस्यों व उनके सहयोगियों के विरूद्व कार्रवाई करते हुए अभी तक 517 करोड़ रुपये से अधिक की सम्पत्ति को जब्त किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उनहोंने बताया कि माफिया तथा उनके सहयोगियों द्वारा आपराधिक कृत्य से अर्जित की गयी सम्पत्तियों को गैंगेस्टर अधिनियम की धारा-14(1) के तहत विधिक कार्रवाई करते हुये लगभग 517 करोड़ मूल्य से अधिक की सम्पत्ति को जब्त की गयी है। उन्होंने बताया कि माफिया व उनके परिजनो व सहयोगियों के लगभग 150 से अधिक शस्त्र लाइसेंस निरस्त किया गये हैं। उन्होंने बताया कि इनके विरूद्व पंजीकृत अभियोगों की सघन पैरवी कर सजा कराये जाने की कार्यवाही की जा रही है। अन्य प्रस्तावित कार्यवाहियां भी लगातार की जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा पुलिस महानिदेशक के निर्देशन में भ्रष्टाचार निवारण संगठन द्वारा वर्ष-2020 में जीरो टालरेंस की नीति के तहत पुलिस व अन्य विभागों के 271 अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं जनता के व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की ...

गांव शहरों की बदलेगी सूरत,मेट्रो भरेगी रफ्तार

  लखनऊ 22 फरवरी (वार्ता) अपने मौजूदा कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करते हुये उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव काे ध्यान में रख कर ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरों तक के विकास को अमली जामा पहनाने के लिये पर्याप्त इंतजाम किये हैं। करीब साढ़े पांच लाख करोड़ रूपये के बजट प्रस्ताव में कानपुर और आगरा मेट्रो रेल परियोजना को रफ्तार देने के इंतजाम किये गये है वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर्मक्षेत्र गोरखपुर और प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मेट्रो रेल के लिये 100 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक अफोर्डेबल हाऊसिंग इन पार्टनरशिप के अन्तर्गत चार लाख भवनों के निर्माण का लक्ष्य है। अयोध्या स्थित सूर्यकुण्ड के विकास सहित अयोध्या नगरी के सर्वांगीण विकास की योजना के लिये 140 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गयी है। लखनऊ में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के निर्माण के लिये 50 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के लिये 597 करोड़ रूपये और आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिये 478 करोड़ रूपये रखे गये हैं। दिल्ली...

एक्सप्रेसवे और पुलों के संजाल से विकास को मिलेगी रफ्तार

  लखनऊ 22 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढांचे की मजबूती के जरिये विकास को पंख लगाने काे बेकरार योगी सरकार ने एक्सप्रेसवे और सेतुओं के निर्माण के लिये बजट में पुख्ता इंतजाम किये है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को बजट प्रस्ताव पढ़ते हुये कहा कि पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिये 1107 करोड़ रुपये की व्यवस्था बजट में प्रस्तावित है जबकि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिये 1492 करोड़ रुपये का इंतजाम किया गया है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिये 860 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था की गयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अति महत्वाकांक्षी गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के भूमि अधिग्रहण के लिये 7200 करोड़ रुपये तथा निर्माण कार्य के लिये 489 करोड़ रुपये का इंतजाम किया गया है। वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिये लोक निर्माण विभाग के अधीन सड़कों और सेतुओं के निर्माण के लिये 12,441 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है। उन्होने कहा कि सड़कों और सेतुओं के अनुरक्षण के लिये 4,135 करोड़ रुपये का बजट प्रस्ताव है। ग्रामों एवं बसावटों को पक्के सम्पर्क मार्गाें से जोड़ने के लिये 695 करोड़ र...

शुद्ध पेयजल और स्वच्छता के लिये सरकार ने खोली तिजोरी

  लखनऊ 22 फरवरी (वार्ता) संक्रमित बीमारियों से बचने के लिये जरूरी साफ सफाई और शुद्ध पेयजल की जरूरत पर जोर देते हुये उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता और पेयजल आपूर्ति के लिये बजट में खास इंतजाम किये है। विधानसभा में सोमवार को पेश किये गये 2021-22 के बजट प्रस्तावों को पढ़ते हुये वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि जल जीवन मिशन (ग्रामीण) योजना के अन्तर्गत वर्ष 2024 तक सभी घरों में पेयजल कनेक्शन के लिये 15 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था बजट में की गयी है वहीं 2021-2022 से शहरी स्थानीय निकायों में घरेलू नल कनेक्शन के साथ सर्व सुलभ जल आपूर्ति और अमृत शहरों में तरल अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था की जायेगी। इस योजना के लिये 2000 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री आरओ पेयजल योजना के लिये 22 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित की गयी है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के अन्तर्गत वर्ष 2021-2022 में 12 लाख 13 हजार व्यक्तिगत शौचालय तथा 98 हजार सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के लिये 2031 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है। श्री खन्ना ने ...

चिकित्सा क्षेत्र की मजबूती के लिये बजट में भरपूर इंतजाम

  लखनऊ 22 फरवरी (वार्ता) वैश्विक महामारी कोविड-19 से सबक लेते हुये उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने चिकित्सा क्षेत्र की मजबूती के लिये 2021-22 के बजट में पर्याप्त इंतजाम किये है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सरकार ने सोमवार को विधानसभा में पेश किये गये बजट में कोविड टीकाकरण योजना के लिये 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित की है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा की मजबूती की कवायद में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के लिये 5395 करोड़ रुपये का इंतजाम किया गया है। आयुष्मान भारत योजना के लिये बजट में 1300 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है। इसके अलावा आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लिये 142 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिये 320 करोड़ रुपये रखे गये हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य परिचर्या सुविधाओं के लिये डायग्नाॅस्टिक बुनियादी ढाँचा सृजित किये जाने के लिये 1073 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। बजट में शहरी स्वास्थ्य एवं आरोग्य केन्द्रों के लिये 425 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है। राज्य औषधि नियंत्रण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण के लिये 54 करोड़ रुपये तथा प्रदे...

सरकार के जवाब से असंतुष्ट सपा व बसपा के सदस्यों ने किया परिषद से बहिर्गमन

  लखनऊ, 22 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश विधान परिषद में समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों ने बढ़ती महंगाई जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सदस्यों ने किसान आन्दोलन के दौरान घायल एवं मृत किसानों को मुआवजे देने की सूचना पर सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर आज सदन से बहिर्गमन किया। इसके पहले नेता सदन डा0 दिनेश शर्मा ने वित्तीय वर्ष 2021-2022 के आय व्ययक को प्रस्तुत किया और बजट प्रस्तुत करते उन्होंने सरकार की उपलब्धियों एवं सरकार द्वारा विभिन्न मदों में किये गये प्रावधानों को सदन में प्रस्तुत किया। शून्य प्रहर में सपा के सर्वश्री अहमद हसन, राजेन्द्र चौधरी, राम सुन्द्रर दास ’निषाद’, आनन्द भदौरिया, बासुदेव यादव एवं अन्य सदस्यों ने प्रदेश में बढ़ती मंहगाई से आम जीवन को हो रही असुविधा के संबंध में कार्यस्थगन की सूचना दी। इसी विषय से संबन्धित कांग्रेस के दीपक सिंह की नियम-105 की सूचना को उक्त सूचना के साथ सम्बद्ध किया गया। सूचना की ग्राहय्ता पर सपा के राम सुन्दर दास ,आनन्द भदौरिया, सुनील सिंह साजन, आशुतोष सिन्हा, शशंक यादव, राम अवध यादव, जितेन्द्र यादव एवं कांग्रेस के दीपक सिंह ने विचार व्यक्त क...

टाटा मोटर्स ने लॉन्च की नयी सफारी, शुरुआती कीमत 14.69 लाख रुपए

चित्र
  नयी दिल्ली 22 फरवरी (वार्ता) यात्री वाहन बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने सोमवार को अपनी नयी प्रीमियम एसयूवी सफारी लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 14.69 लाख रुपए है। टाटा मोटर्स के एमडी और सीईओ गुएंटर बश्‍चेक ने कहा, “हमारी नयी फ्‍लैगशिप सफारी एसयूवी के समझदार एवं तेजी से उभर रहे ग्राहकों की आकांक्षाओं के अनुरूप है। यह 2020 में लॉन्‍च की गई कारों और एसयूवी की ‘न्‍यू फॉरएवर’ रेंज में सबसे अव्‍वल है और टाटा मोटर्स के रणनीतिक बदलाव में एक और महत्‍वपूर्ण उपलब्धि दर्शाती है। नयी सफारी तेजी से बढ़ रहे एसयूवी मार्केट सेगमेंट में मौजूदगी बढ़ाने की हमारे स्‍पष्‍ट इरादे का असरदार ढंग से अनुमोदन करती है। इसकी बेजोड़ बिल्ड क्वालिटी और प्रीमियम फिनिश, पावर एवं परफॉर्मेंस ब्रांड की शानदार विरासत को आगे बढ़ाने के साथ ही न्यू फॉरएवर रेंज की प्रमुख खासियतों की पुष्टि करती है। इसमें सुरक्षा, स्टाइल और ड्राइवेबिलिटी श्रेणी में बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं। हमारी सफारी एक बार फिर से भारतीय सड़कों पर राज करेगी।” टाटा मोटर्स में पैसेंजर व्‍हीकल्‍स बिजनेस यूनिट के प्रेसि...