योगी को गाली देने वाला मंत्री का करीबी व मनोनीत सभासद गिरफ्तार

 मऊ, 31 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गाली देने वाले मंत्री के करीबी मनोनीत सभासद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार शनिवार देर रात मधुबन नगर पंचायत में भाजपा द्वारा मनोनीत सभासद व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान के करीबी कहे जाने वाले पंडित राहुल दीक्षित का 45 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें सभासद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जाति विशेष के लोगों के लिए अपशब्द बोल रहे थे।
इस वीडियो में ही आरोपित द्वारा अपने को कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान का निकटवर्ती खास व कट्टर समर्थक घोषित करते हुए मुख्यमंत्री भाजपा व जाति विशेष को भद्दी भद्दी गालियां दी जा रही है। वायरल वीडियो को देखते ही भाजपा जिला महामंत्री राधेश्याम सिंह निवासी मधुबन कस्बा वार्ड नं-12 ने थाने में मुख्यमंत्री और समाज को अभद्र भाषा में गाली देने के संबंध में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मनोनीत सभासद को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे ने बताया कि भाजपा जिला महामंत्री के तहरीर पर मनोनीत सभासद को गिरफ्तार कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
सं त्यागी
वार्ता

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना