थाने पर तैनात चौकीदार की इलाज के दौरान मौत
पवन गुप्ता
गोरखपुर/ सजनवा थाने पर तैनात चौकीदार की शनिवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। परिजनो द्वारा कालेसर मोक्षधाम पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बताते चले कि थानां क्षेत्र के बिगही निवासी रघुबीर उम्र 70 वर्ष शुक्रवार को हरपुर बुदहट थाने पर डुईटी पर आये हुए थे ,कि अचानक उनकी तबियत बिगड़ गयी,आनन फानन में थानांध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने उनके परिजनो को सूचित करते हुए चौकीदार को सहजनवा अस्पताल पर पहुंचवाया जहा डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया । शनिवार को सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। उन्होंने अपने पीछे तीन पुत्र और नातियों को छोड़ गए है। थाने पर शनिवार को सभी पुलिसकर्मियों ,होमगार्ड तथा चौकीदारो ने दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शान्ति के लिये भगवान से प्रार्थना किया।
थानांध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि रघुबीर काफी पुराने मिलनसार चौकीदार थे ,यथासम्भव उनकी मदद की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें