मिर्जापुर वेब सीरीज़ बनाने वाली टीम को न्यायालय से राहत,गिरफ्तारी पर रोक
प्रयागराज,29 जनवरी (वार्ता) अमेजन प्राइम वीडियो की मिर्ज़ापुर वेब सीरीज बनाने वाली टीम के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बड़ी राहत देते हुए अभिनेता निर्माता फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
साथ ही न्यायालय ने एफआइआर कर्ता और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। शुक्रवार को अदालत में न्यायमूर्ति एम के गुप्ता और जस्टिस वीरेंद्र कुमार की डिवीजन बेंच ने दोनों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी।17 जनवरी को देहात कोतवाली में वेब सीरीज के मेकर्स के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई थी। वेब सीरीज में मीरजापुर की छवि धूमिल करने और आपराधिक छवि पेश करने का आरोप लगाया गया था।
सं त्यागी
वार्ता
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें