सीटेट परीक्षा को लेकर कल कई इलाकों में रहेगा रुट परिवर्तन
दिनांक 31.01.2021 को शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) जनपद के परीक्षा केन्द्रो पर दो पालियों में प्रातः समय 09ः30 बजे से 12ः30 बजे तक एवं अपरान्ह 14ः00 बजे से 16ः30 बजे तक परीक्षार्थी सम्मिलित होगे, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित होने की प्रबल सम्भावना है जिससे यातायात व्यवस्था बाधित होने की प्रबल सम्भावना है, महानगर क्षेत्र में यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके इसके दृृष्टिगत प्रातः 06ः00 बजे से निम्न प्रकार से डायवर्जन रहेगा-
1.फरेन्दा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन जंगल कौड़िया थाना पीपीगंज के पास समय प्रातः 06ः00 बजे से 20ः00 बजे तक रोका जायेगा।
2-वाराणसी की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन बाघगाड़ा थाना बेलीपार के पास समय प्रातः 06ः00 बजे से 20ः00 बजे तक रोका जायेगा।
3-लखनऊ की तरफ तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन कालेसर थाना गीडा के पास समय प्रातः 06ः00 बजे से 20ः00 बजे तक रोका जायेगा।
4-कप्तानगंज की तरफ से तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन पिपराइच कस्बे से पहले थाना पिपराइच के पास समय प्रातः 06ः00 बजे से 20ः00 बजे तक रोका जायेगा।
5-देवरिया की तरफ से तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन मोतीराम अड््डा थाना झंगहाके पास समय प्रातः 06ः00 बजे से 20ः00 बजे तक रोका जायेगा।
6. रेलवे रोडवेज बस स्टैंड से जनपद देवरिया को जाने वाली समस्त बसें यूनिवर्सिटी चौराहा छात्रसंघए पैडलेगंजए अमर उजाला तिराहाए तारामंडल होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे
7. जनपद देवरिया की तरफ से महानगर क्षेत्र में आने वाली समस्त बसे खोराबार बाईपास से तारामंडल एअमर उजाला ए छात्र संघ यूनिवर्सिटी चौराहा से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे
8.कुशीनगर से आने वाली समस्त भारी वाहन कोनी तिराहा से रामनगरए करजहां होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
9. रेलवे बस स्टैंड से फरेंदा महराजगंज सिद्धार्थ नगर की तरफ जाने वाली समस्त प्रकार की बसें यूनिवर्सिटी चौराहा से मोहद्दीपुरए चार फाटक ओवरब्रिजए पादरी बाजारए खजांची चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
10.महाराजगंज सिद्धार्थ नगर फरेंदा की तरफ से आने वाली समस्त प्रकार की बसें खजांची से पादरी बाजार कौवा बागए मोहदीपुर होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे
11-अग्रसेन तिराहा से बक्शीपुर एंव बक्शीपुर से अग्रसेन तिराहा की तरफ चार पहिया वाहन नही जाने दिया जायेगा।
12-गोलघर चैराहा से विजय चैराहा की तरफ एंव विजय चैराहा से अग्रसेन की तरफ चार पहिया वाहन नही जाने दिया जायेगा।
13-सुमेर सागर से विजय चैराहा की तरफ चार पहिया वाहन रोक दिये जायेगे।
14-यातायात कार्यालय तिराहा से धर्मशाला की तरफ चार पहिया वाहन रोक दिये जायेगे।
15-शास्त्री चैराहा से घोष कम्पनी की तरफ नही जाने दिया जायेगा।
16-अम्बेडकर चैराहा से तमकुही की तरफ आने वाले चार पहिया वाहनों को अम्बेडकर चैराहा से ही छात्रसंघ भवन डायवर्जन किया जायेगा।
नोटः- 1-अत्यधिक यातायात का दबाव होने पर गोलघर चैराहा से विजय तथा अग्रसेन तिराहा की तरफ कोई भी चार पहिया वाहन नही जाने दिया जायेगा।
2-उक्त तिथि पर प्रातः समय 07ः00 बजे से ही परीक्षा समाप्ति तक अग्रसेन से बक्शीपुर तक पूर्णतया चार पहिया वाहन प्रतिबन्धित रहेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें