बजट सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पारित कराया जाए: बीजद

 नयी दिल्ली, 30 जनवरी (वार्ता) बीजू जनता दल (बीजद) ने सरकार से मांग की है कि संसद के बजट सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पारित किया जाए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को बजट सत्र को लेकर हुई आभासी सर्वदलीय बैठक के दौरान लोकसभा में बीजद दल के नेता पिनाकी मिश्रा ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक को राज्य सभा से पारित हुए 10 साल हो गए हैं, ऐसे में समय आ गया है कि अब ये विधेयक लोकसभा से भी पारित हो।

उन्होंने कहा कि बीजद के अध्यक्ष और ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सरकार से अनुरोध किया है कि बजट सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पारित हो।

श्री मिश्रा ने कहा, “ बीजद एकमात्र दल है जिसने 2019 के लोकसभा चुनाव में ओड़िशा की 21 में से सात लोकसभा सीटों पर महिला उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें पांच बीजद और दो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला उम्मीदवारों को जीत मिली। इस लिहाज़ से ओड़िशा एकमात्र राज्य है जहां एक तिहाई महिला सांसदों का प्रतिनिधित्व है।”

श्री मिश्रा ने कहा, “ भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख दलों के अलावा वाईएसआर कांग्रेस पार्टी और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) जैसे दलों ने पूर्व में महिला आरक्षण विधेयक को लेकर खुले तौर पर श्री पटनायक की मांग का समर्थन किया है। ऐसे में इसी विधेयक के पारित होने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।”

प्रणव.श्रवण

वार्ता

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना