खादी महोत्सव अभी तक करीब 1.50 करोड़ के उत्पादों की बिक्री
लखनऊ, 31 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 23 जनवरी से अवध शिल्प ग्राम में आयोजित 13 दिवसीय खादी महोत्सव में आज खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री 25 लाख रुपये के ऊपर पहुंच गई है, जबकि महोत्सव में अभी तक की कुल बिक्री लगभग 1.50 करोड़ हो गई है।
खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार खादी महोत्सव में खादी, ग्रामोद्योग तथा माटीकला के कुल119 स्टाल लगाये गये हैं। महोत्सव में आज 5.90 लाख रुपये के खादी वस्त्रों, 18 लाख रुपये के ग्रामोद्योग उत्पादों तथा 3.30 लाख रुपये के माटीकला उत्पादों की खरीद की गई। इसी प्रकार शुरूआत से लेकर अभी तक महोत्सव में 30 लाख रुपये से ज्यादा खादी वस्त्रों, एक करोड़ रुपये से ऊपर ग्रामोद्योग उत्पादों तथा 20 लाख के आस-पास माटीकला उत्पादों की बिक्री हो चुकी है। महोत्सव के बचे शेष दिनों में भारी बिक्री की सम्भावना है।त्यागी
वार्ता
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें