संदेश

जनवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नायडू ने सदन संचालन में सहयोग की अपील की सभी दलों से

चित्र
  नयी दिल्ली 31 जनवरी (वार्ता) राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने संसद के बजट सत्र के दौरान सदन का कामकाज सुचारु से संचालित करने के लिए रविवार को सभी प्रमुख राजनीति दलों के नेताओं के साथ बैठक की और उनसे सहयोग की अपील की। उप राष्ट्रपति निवास पर आयोजित की गयी इस बैठक में राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश, सदन के नेता थावरचंद गेहलाेत, विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, रेल मंत्री पीयूष गोयल, भारतीय जनता पार्टी के भूपेंद्र यादव, जनता दल (सेक्यूलर) के एच. डी़ देेवेगौडा, कांग्रेस के आंनद शर्मा और जयराम रमेश, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, तेलंगाना राष्ट्र समिति के के. केशव राव, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के ए. विजय साई रेड्डी, द्रविड मुनेत्र कषगम के तिरुचि शिवा, बीजू जनता दल के प्रसन्ना आचार्य, अन्ना द्रविड मुनेत्र कषगम के ए. नवनीत कृष्णन,राष्ट्रीय जनता दल के प्रेमचंद गुप्ता , आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के इलावरम करीम और तेलुगू देशम पा...

महिलाओं ने चावल मिल खरीदी, मुनाफे में चलाया

चित्र
  नयी दिल्ली 31 जनवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं के कामकाज और व्यवसााय में उनके धैर्य से प्रेरणा लेने पर जोर देते हुए रविवार को कहा कि कोरोना काल के दौरान आदिवासी महिलाओं ने न केवल एक चावल मिल को खरीद लिया बल्कि उसे लाभ में चला कर एक नयी मिसाल कायम की है । श्री मोदी ने आकाशवाणी पर इस साल के पहले ‘मन की बात ’ कार्यक्रम में कहा कि मध्य प्रदेश के जबलपुर के चिचगांव में कुछ आदिवासी महिलाएं एक चावल मिल में दिहाड़ी पर काम करती थीं। कोरोना वैश्विक महामारी ने जिस तरह दुनिया के हर व्यक्ति को प्रभावित किया, उसी तरह ये महिलाएं भी प्रभावित हुईं। उनका चावल मिल में काम रुक गया। स्वाभाविक है कि इससे आमदनी की भी दिक्कत आने लगी, लेकिन वे निराश नहीं हुईं , उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने तय किया कि वे साथ मिलकर अपनी खुद की चावल मिल शुरू करेंगी। जिस मिल में ये काम करती थीं, वो अपनी मशीन भी बेचना चाहती थी। इनमें से मीना राहंगडाले जी ने सब महिलाओं को जोड़कर ‘स्वयं सहायता समूह’ बनाया, और सबने अपनी बचाई हुई पूंजी से पैसा जुटाया,। जो पैसा कम पड़ा, उसके लिए ‘आजीविका मिशन’ के तहत बैंक से कर...

बजट पर होगी शेयर बाजार की नजर

चित्र
  मुंबई 31 जनवरी (वार्ता) घरेलू शेयर बाजारों में बीते सप्ताह पाँच प्रतिशत से अधिक की बड़ी गिरावट के बाद आने वाले सप्ताह में निवेशकों की नजर आम बजट पर रहेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को संसद में वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट प्रस्तुत करेंगी। कोविड-19 महामारी के दौर में निवेशकों को उम्मीद है कि बजट में आर्थिक गतिविधियों को गति देने के उपाय किये जायेंगे। यदि बजट उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप हुआ तो लगतार छह दिन बड़ी गिरावट में रहने वाले शेयर बाजार में उछाल आ सकता है, अन्यथा बड़ी बिकवाली देखी जा सकती है। बीते सप्ताह मंगलवार को गणतंत्र दिवस के अवकाश के कारण बाजार में सिर्फ चार दिन कारोबार हुआ और इन चार दिनों में बीएसई का सेंसेक्स 2,592.77 अंक यानी 5.30 प्रतिशत लुढ़ककर 46,285.77 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 737.30 अंक यानी 5.13 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट के साथ शुक्रवार को 13,634.60 अंक पर बंद हुआ। इसमें विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों का भी योगदान रहा। विदेशों में भी गत सप्ताह अधिकतर बड़े शेयर बाजार लाल निशान में रहे। मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने कम ...

खादी महोत्सव अभी तक करीब 1.50 करोड़ के उत्पादों की बिक्री

  लखनऊ, 31 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 23 जनवरी से अवध शिल्प ग्राम में आयोजित 13 दिवसीय खादी महोत्सव में आज खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री 25 लाख रुपये के ऊपर पहुंच गई है, जबकि महोत्सव में अभी तक की कुल बिक्री लगभग 1.50 करोड़ हो गई है। खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार खादी महोत्सव में खादी, ग्रामोद्योग तथा माटीकला के कुल119 स्टाल लगाये गये हैं। महोत्सव में आज 5.90 लाख रुपये के खादी वस्त्रों, 18 लाख रुपये के ग्रामोद्योग उत्पादों तथा 3.30 लाख रुपये के माटीकला उत्पादों की खरीद की गई। इसी प्रकार शुरूआत से लेकर अभी तक महोत्सव में 30 लाख रुपये से ज्यादा खादी वस्त्रों, एक करोड़ रुपये से ऊपर ग्रामोद्योग उत्पादों तथा 20 लाख के आस-पास माटीकला उत्पादों की बिक्री हो चुकी है। महोत्सव के बचे शेष दिनों में भारी बिक्री की सम्भावना है। त्यागी वार्ता

योगी ने चेकडैम व तालाबों की 278 परियोजनाओं का किया लोकार्पण

चित्र
  लखनऊ,31 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज चेकडैम व तालाबों की 278 परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुए कहा कि जल है तो कल है । मुख्यमंत्री ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में चेकडैम तथा तालाबों की 278 परियोजनाओं (112 तालाब एवं 166 चेकडैम) का लोकार्पण एवं भूगर्भ जल पोर्टल का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने पोर्टल से लाभान्वित विभिन्न जिलो के 05 लाभार्थियों से तथा औरैया, मुरादाबाद, झांसी, प्रतापगढ़, फतेहपुर की जल समितियों के 01-01 सदस्य से संवाद भी किया। इस अवसर पर श्री याेगी ने कहा है कि जल है तो कल के महत्व और उपयोगिता को देखते हुए शासन व जिला स्तर के अधिकारी वॉटर हार्वेस्टिंग के कार्याें को शीघ्रता से आगे बढ़ाएं। राज्य सरकार द्वारा जल की सुरक्षा, संरक्षण, प्रबन्धन एवं विनियमन के लिए उत्तर प्रदेश भूगर्भ जल प्रबन्धन एवं विनियमन अधिनियम-2019 लागू किया गया है। इसके तहत प्रदेश और जिला स्तर पर जल समितियों का गठन किया गया है। उन्होंने सभी सरकारी भवनों, सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों और कॉलेजों, औद्योगिक क्षेत्रों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों आदि में ...

स्वरोजगार की संभावनाओं की प्रयोगशाला है ‘खुरपी विलेज’

चित्र
गाजीपुर 31 जनवरी (वार्ता) ‘कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो।’ कवि दुष्यंत कुमार की इन पंक्तियों को चरितार्थ करते हुये युवा सिद्धार्थ राय ने खाँटी गवई अंदाज में एक गांव में जाकर स्वरोजगार की श्रृंखला खड़ी कर दिया जो आज गांव गिराव के युवाओं के लिए एक प्रयोगशाला के रूप में काम करने लगी हैं। महज डेढ़ एकड़ के परिसर में सिद्धार्थ द्वारा तैयार किया गया गांव ‘खुरपी नेचर विलेज’ आज गांव गिराव में स्वरोजगार की संभावनाओं के प्रयोगशाला के रूप में काम करने लगा है। दिल्ली और बैंगलोर जैसे बड़े शहर से उच्च शिक्षा प्राप्त सिद्धार्थ राय अच्छे पैकेज पर जॉब कर रहे थे। लेकिन वर्ष 2014 में चुनाव के दौरान गाजीपुर आ गए। चुनाव बाद तत्कालीन रेल राज्य मंत्री व संचार मंत्री मनोज सिन्हा के निजी सचिव बन गए। कम उम्र में ही बड़े प्रोफाइल का पद पाए जाने के बावजूद सिद्धार्थ ने अपने पैर जमीन पर ही रखें व कर्तव्य परायणता अपनी मृदुभाषीता से सबके चहेते बने रहे। सिद्धार्थ शुरू से ही कुछ नया करने को तत्पर रहते थे। ऐसे में उनके द्वारा विकसित गाजीपुर की परिकल्पना को साकार करने के क्रम मे...

सी-टेट में नकल कराने वाले गिरोह के सरगना व साल्वर समेत सात गिरफ्तार

  लखनऊ,31 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, दिल्ली द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (सी-टेट)-2021 की परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के सरगना व साल्वर सहित 07 लोगों को आज गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में कर्नलगंज इलाके में साइंस फेकल्टी फुटबाल ग्राउण्ड गेट के पास रविवार को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, दिल्ली द्वारा केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)-2021 के तहत दो पालियों में आफलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को बहला-फुसलाकर धनउगाही का प्रयास करने और प्रश्न पत्र लीक कराने वाले तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए एसटीएफ की टीमों को अभिसूचना संकलन कर ठोस कार्रवाई का निर्देश दिया गया था। उन्होंने बताया कि निर्देश के क्रम में एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार पाण्डेय के पर्यवेक्षण में प्रयागराज की फील्ड इकाई, द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी। इसी क्रम में निरीक्षक अतुल...

योगी को गाली देने वाला मंत्री का करीबी व मनोनीत सभासद गिरफ्तार

  मऊ, 31 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गाली देने वाले मंत्री के करीबी मनोनीत सभासद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार शनिवार देर रात मधुबन नगर पंचायत में भाजपा द्वारा मनोनीत सभासद व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान के करीबी कहे जाने वाले पंडित राहुल दीक्षित का 45 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें सभासद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जाति विशेष के लोगों के लिए अपशब्द बोल रहे थे। इस वीडियो में ही आरोपित द्वारा अपने को कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान का निकटवर्ती खास व कट्टर समर्थक घोषित करते हुए मुख्यमंत्री भाजपा व जाति विशेष को भद्दी भद्दी गालियां दी जा रही है। वायरल वीडियो को देखते ही भाजपा जिला महामंत्री राधेश्याम सिंह निवासी मधुबन कस्बा वार्ड नं-12 ने थाने में मुख्यमंत्री और समाज को अभद्र भाषा में गाली देने के संबंध में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मनोनीत सभासद को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे ने बताया कि भ...

थाने पर तैनात चौकीदार की इलाज के दौरान मौत

पवन गुप्ता  गोरखपुर/ सजनवा थाने पर तैनात चौकीदार की शनिवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। परिजनो द्वारा  कालेसर मोक्षधाम पर अंतिम संस्कार  कर दिया गया। बताते चले कि थानां क्षेत्र के बिगही निवासी रघुबीर उम्र 70 वर्ष शुक्रवार को हरपुर बुदहट थाने पर डुईटी पर आये हुए थे ,कि अचानक उनकी तबियत  बिगड़ गयी,आनन फानन में थानांध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने उनके परिजनो को सूचित करते हुए चौकीदार को सहजनवा अस्पताल पर पहुंचवाया जहा डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल  रेफर कर दिया । शनिवार को सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। उन्होंने अपने पीछे तीन पुत्र और नातियों को छोड़ गए है। थाने पर  शनिवार को सभी  पुलिसकर्मियों ,होमगार्ड तथा चौकीदारो ने दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शान्ति के लिये भगवान से प्रार्थना किया। थानांध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि रघुबीर काफी पुराने मिलनसार चौकीदार थे ,यथासम्भव उनकी मदद की जाएगी।

सीटेट परीक्षा को लेकर कल कई इलाकों में रहेगा रुट परिवर्तन

   दिनांक 31.01.2021 को शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) जनपद के  परीक्षा केन्द्रो पर दो पालियों में प्रातः समय 09ः30 बजे से 12ः30 बजे तक एवं  अपरान्ह 14ः00 बजे से 16ः30 बजे तक  परीक्षार्थी सम्मिलित होगे, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित होने की प्रबल सम्भावना है जिससे यातायात व्यवस्था बाधित होने की प्रबल सम्भावना है, महानगर क्षेत्र में यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके इसके दृृष्टिगत प्रातः 06ः00 बजे से निम्न प्रकार से डायवर्जन रहेगा- 1.फरेन्दा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन जंगल कौड़िया थाना पीपीगंज के पास समय प्रातः 06ः00 बजे  से 20ः00 बजे तक रोका जायेगा। 2-वाराणसी की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन बाघगाड़ा थाना बेलीपार के पास समय प्रातः 06ः00 बजे  से 20ः00 बजे तक रोका जायेगा। 3-लखनऊ की तरफ तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन कालेसर थाना गीडा के पास समय प्रातः 06ः00 बजे  से 20ः00 बजे तक रोका जायेगा। 4-कप्तानगंज की तरफ से तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन पिपराइच कस्बे से पहले थाना पिपराइच के पास समय प्रातः 06ः00 बजे...

कोविड-काल में पेट्रोलियम सब्सिडी का बोझ एक-तिहाई कम हुआ

चित्र
नयी दिल्ली 30 जनवरी (वार्ता) कोविड-19 महामारी के बीच पिछले साल अप्रैल से नवंबर के दौरान पेट्रोलियम पर दी गई सब्सिडी में 32 प्रतिशत की कमी आई है। संसद में शुक्रवार को पेश आर्थिक सर्वेक्षण में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2020-21 के पहले आठ महीने में यानी अप्रैल से नवंबर के बीच सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों पर कुल 20 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है। यह इसी अवधि में 2019-20 के दौरान दी गई करीब 30 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी के मुकाबले 32 प्रतिशत कम है। पेट्रोल और डीजल का मूल्य पूरी तरह बाजार आधारित करने के बाद सरकार पेट्रोलियम पदार्थों में से अब सिर्फ घरेलू रसोई गैस और जनवितरण प्रणाली के तहत दिये जाने वाले मिट्टी के तेल पर सब्सिडी देती है। इसमें सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर के दाम पिछले कुछ समय में बढ़ाकर सब्सिडी बेहद कम कर दी गई है। सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर का मूल्य बराबर होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई बड़े शहरों में रसोई गैस पर सब्सिडी शून्य हो गई है। सब्सिडी का बोझ कम होने के पीछे यह भी एक बड़ा कारण है। वित्त वर्ष 2020-21 के बजट अनुमान में पेट्रोलियम पदार्थों...

परिवार की संपन्नता से चिढ़े पडौसियों ने ले ली बच्चे की जान

  ललितपुर 30 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के ललितपुर में बीते शुक्रवार को खेत में मिले बच्चे के शव मामले का शनिवार को खुलासा करते हुए हत्यारोप में एक महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि थाना जाखलौन अंतर्गत ग्राम दावनी में बीते रोज एक छह वर्षीय गुमशुदा अंश पुत्र जगत सिंह राजपूत का शव आलू के खेत में पड़ा मिला था। पुलिस ने मृतक बालक की माँ भारती पत्नी जगत सिंह की तहरीर पर मामला दर्ज किया था। मामले की जांच के दौरान पड़ौस में रहने वाले तुलसीराम पुत्र हम्मीर सिंह राजपूत व उसकी पत्नी गुड्डी को पुलिस ने हिरासत में लिया था। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पकड़े गये तुलसीराम और गुड्डी ने बताया कि उन्होंने अंश की हत्या पत्थर मारकर की थी, जिस पत्थर से हत्या की गई उसे बरामद कर लिया गया है। घटना के समय गुड्डी ने जो साड़ी पहनी थी, वह भी बरामद की गयी। दोनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि हत्या कर अंश के शव को उन्होंने बोरे में रखकर रामसेवक के आलू के खेत में डाल दिया था। उन्होंने बताया कि अंश के परिवार की आर्थ...

कुशीनगर में चार तस्कर गिरफ्तार,सात करोड 62 की चरस बरामद

  कुशीनगर,30 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने अहिरौली क्षेत्र से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके वाहन से एक कुन्तल 27.21 किलो ग्राम चरस बरामद की,अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जिसकी कीमत सात करोड़ 62 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अहिरौली थाना पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए सूचना के आधार पर एनएच-28 सुबोधिया खुर्द के पास पिकप वाहन सवार चार तस्करो नेपाल निवासी कमल के अलावा बलिया निवासी रामबिलास,प्रमोद कुमार और हरदेव को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे बोरियों में लगभग 07 करोड़ 62 लाख रूपये कीमत का एक कुन्तल 27.21 किलोग्राम चरस बरामद किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस इनके अन्य साथियों के बारे में पता लगा रही है। सं त्यागी वार्ता

गोरखपुर से तीन तस्कर गिरफ्तार, 50 लाख का गांजा बरामद

  लखनऊ,30 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनबीसी) ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करतेेेेेे हुए अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को आज गोरखपुर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 225 किलो ग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है। एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसटीएफ को उत्तर भारत के राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोहों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं। जिसके सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन कर कार्रवाई किये जाने के लिए एसटीएफ की टीमों को निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन मे लखनऊ एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार नागर के पर्यवेक्षण में एक टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी। उन्होंने बताया कि अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी मिली कि अन्तर्राज्यीय स्तर पर अन्य राज्यों से मादक पदार्थाे की तस्करी कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलो में लाकर बेचा जा रहा है। इसी क्रम में मुख्य आरक्षी अंजनी यादव द्...

स्पाइन इंजरी से बचाव के लिये जागरूकता अभियान छेड़ेंगे चिकित्सक

चित्र
लखनऊ 30 जनवरी (वार्ता) मृत्यु और स्थायी विकलांगिता के मुख्य कारकों में एक स्पाइनल इंजरी यानी रीढ़ की हड्डी की चोट और ट्रामेटिक ब्रेन इंजरी यानी मस्तिष्क में लगी चोट से बचाव के लिये स्पाइन सर्जन का एक समूह देश भर में जागरूकता अभियान छेड़ेगा। एसोसिएशन ऑफ स्पाइन सर्जन ऑफ इंडिया (एएसएसआई) ने आज देशव्यापी इंजरी प्रीवेंशन अवेयरनेस प्रोग्राम को लांच करने की घोषणा की है। इस प्रोग्राम के तहत लोगों में इंजरी न होने के लिए और उनकी रीढ़ को स्वस्थ बनाए रखने के लिए जागरूकता फैलाई जायेगी ताकि चोट से सम्बंधित कोई विकलांगता या मृत्यु न हो। एएसएसआई पूरे भारत से 1000 स्कूलों, कॉलेज, कंपनियों और इंडस्ट्री से साझेदारी करके इस जागरूकता कार्यक्रम को बढ़ाएगा साल भर चलने वाले इस अभियान को लखनऊ समेत देश के 20 शहरों में चलाया जाएगा। शहर के 50 स्कूल, कॉलेज और अन्य संस्थान इस अभियान का हिस्सा होंगे। प्रभावी चोट निवारण रणनीतियों को लागू करने की दिशा में नीति निर्माताओं और एनफोर्समेंट एजेंसीज को संवेदनशील बनाना अभियान का एक अन्य प्रमुख तत्व होगा। इंडियन स्पाइनल इंजरीज सेंटर, नई दिल्ली के स्पाइन सर्विस के चीफ और एएसएसआ...

सैकडो वर्षो की परंपरा कायम रखने के लिये कल से शुरू होगा इटावा महोत्सव

चित्र
  इटावा , 30 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश मे यमुना नदी के किनारे बसे इटावा जिले मे आजादी पूर्व से आयोजित होते आ रहे ऐतिहासिक इटावा महोत्सव का शुभारंभ 31 जनवरी को शाम 4 बजे से शुरू होगा ।इटावा की जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति सिंह ने महोत्सव आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि इटावा महोत्सव की ऐतिहासिकता को बनाए रखने के लिए इस महोत्सव को परंपरा के आधार पर बरकरार रखते हुए आयोजित करवाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि महोत्सव में इस बात को भी दृष्टिगत रखा जाएगा कि कोविड-19 के नियमो का पालन हर हाल में किया जाए।महोत्सव कमेटी की अध्यक्ष जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने बताया कि विगत 100 वर्षों से जारी इटावा महोत्सव की परंपरा को ध्यान में रखते हुए कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए इटावा महोत्सव का शुभारंभ किया जा रहा है । इसमें आने वाले दुकानदारों को कोविड की निगेटिव जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य है । पंडाल में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमो में आने वाली भीड़ को देखते हुए इस बार सप्ताह में 1 आयोजन होगा।इटावा महोत्सव मे आने वाली भीड़ भाड़ को देखते हुए इस बार महोत्सव परिसर के आसपास के इलाके को नो व्हीकल जो...

गांधी की हत्या के सोच के लोग आज भी - अखिलेश

चित्र
  लखनऊ 30 जनवरी (वार्ता) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गांधीजी के शहीदी दिवस पर आज पार्टी कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद कहा कि आज के ही दिन 1948 को उनकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। हत्यारा नफरत और साम्प्रदायिकता की भावना से भरा हुआ था। दुःखद यह है कि वही विचारधारा आज भी जिंदा है। उन्होंने कहा कि गांधीजी के विचारों का स्मरण करते हुए गांव-गरीब को साथ लेकर उनके सपनों को पूरा करने के लिए सभी समाजवादियों को एकजुट हो जाना चाहिए। श्री यादव ने कहा कि सद्भाव का रास्ता सर्वधर्म समभाव का है। स्वाधीनता आंदोलन और संविधान के मूल्यों तथा आदर्शों पर चलने का हमें संकल्प लेना चाहिए। गांधीजी ने देश को जगाया और गरीबों की भी आजादी के आंदोलन में भागीदारी रखी। वह समाज में सबसे अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के हित के लिए योजनाएं लागू करने पर बल देते थे और मानते थे कि कल्याणकारी राज्य में सभी को सम्मान, अधिकार और जीवन की सुविधाएं मिलनी चाहिए। विनोद वार्ता

‘महात्मा’ को आनंदीबेन और योगी ने दी पुष्पाजंलि

चित्र
  लखनऊ 30 जनवरी,(वार्ता) सत्य और अहिंसा के बूते देश को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्पाजंलि अर्पित कर अपनी कृतज्ञता का इजहार किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शहीद दिवस के अवसर पर राजभवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि महात्मा गांधी का दर्शन सत्य और अहिंसा पर आधारित है। हिंसा का समाज में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि गांधी जी के दिखाये रास्ते पर हम चलें यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रद्धांजलि सभा में राजभवन परिवार के बच्चों ने बापू के प्रिय भजन प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में उपस्थित राजभवन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर गांधी जी को अपनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के जीपीओ पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जाकर श्रद्धासुमन अर...

बजट सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पारित कराया जाए: बीजद

चित्र
  नयी दिल्ली, 30 जनवरी (वार्ता) बीजू जनता दल (बीजद) ने सरकार से मांग की है कि संसद के बजट सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पारित किया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को बजट सत्र को लेकर हुई आभासी सर्वदलीय बैठक के दौरान लोकसभा में बीजद दल के नेता पिनाकी मिश्रा ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक को राज्य सभा से पारित हुए 10 साल हो गए हैं, ऐसे में समय आ गया है कि अब ये विधेयक लोकसभा से भी पारित हो। उन्होंने कहा कि बीजद के अध्यक्ष और ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सरकार से अनुरोध किया है कि बजट सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पारित हो। श्री मिश्रा ने कहा, “ बीजद एकमात्र दल है जिसने 2019 के लोकसभा चुनाव में ओड़िशा की 21 में से सात लोकसभा सीटों पर महिला उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें पांच बीजद और दो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला उम्मीदवारों को जीत मिली। इस लिहाज़ से ओड़िशा एकमात्र राज्य है जहां एक तिहाई महिला सांसदों का प्रतिनिधित्व है।” श्री मिश्रा ने कहा, “ भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख दलों के अलावा वाईएसआर कांग्रेस पार्टी और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) जैसे...

सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने उठाया किसानों का मुद्दा

चित्र
  नयी दिल्ली, 30 जनवरी (वार्ता) संसद में बजट 2021-22 पेश किए जाने से पहले सत्र के सुचारु संचालन के लिए सभी दलों से सहयोग लेने के वास्ते सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई जिसमें कांग्रेस सहित विपक्ष के कई दलों के नेता शामिल हुए तथा जल्द से जल्द किसानों के मुद्दे को सुलझाने का सरकार से आग्रह किया। विपक्षी दलों ने सरकार को दो माह से ज्यादा समय से चल रहे किसान आंदोलन को समाप्त करने के लिए सरकार को उनसे बात करने का आग्रह किया और कहा कि जब तक किसान सड़कों पर हैं तब तक किसी भी दल के लिए संसद सत्र में सुचारू रूप से कामकाज करना आसान नहीं होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को यहां हुई वर्चुअल बैठक में राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम के आर बालू, लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय सहित कई दलों के नेताओं ने किसानों से जुड़े मुद्दे को उठाया और सरकार से बातचीत कर तत्काल इस संकट का समाधान निकालने का आग्रह किया। बैठक में जनता दल यू ने कृषि संबंधी कानूनों का समर्थन किया जबकि बीजू जनता दल के पिनाकी मिश्र ने बजट सत्र में महिला आर...

कोविंद, वेंकैया तथा मोदी ने राजघाट जाकर दी बापू को श्रद्धांजलि

चित्र
  नयी दिल्ली 30 जनवरी (वार्ता) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि के मौके पर शनिवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बापू की समाधि स्थल राजघाट पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राजघाट पहुंचे। इससे पहले श्री कोविंद ने ट्वीट कर कहा, “कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि के मौके पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। हमें शांति, अहिंसा, सादगी, साधनों की पवित्रता और विनम्रता के उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए। आइए हम उसके सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प लें।” वहीं मोदी ने ट्वीट कर कहा, “महान बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनके आदर्श लाखों लोगों को प्रेरित करते रहते हैं। शहीद दिवस पर हम उन सभी महान महिलाओं और पुरुषों के बलिदानों को याद करते हैं जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता और हर भारतीय की भलाई के लिए खुद को समर्पित कर दिया।” संतोष वार्ता

इजरायली दूतावास विस्फोट मामले में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

चित्र
नयी दिल्ली, 30 जनवरी (वार्ता) राजधानी के पॉश इलाके में स्थित इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके के मामले में पुलिस को अहम सुराग के तौर पर एक पत्र और सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्धों के बारे में पता चला है। पत्र में विस्फोट को ट्रेलर बताया गया है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस की जांच टीम स्पेशल सेल को घटनास्थल पर एक पत्र मिला है जो इजरायली राजदूत को संबोधित किया गया और इसमें विस्फोट को ट्रेलर बताया गया है। इस चिट्ठी में ईरानी सेना के कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी और ईरान के परमाणु वैज्ञानिक डॉ मोहसीन फ़ख़रीजदा का नाम लिखा है। पिछले साल अमेरिका ने एक ड्रोन हमले में जनरल कासिम सुलेमानी को बगदाद में मार दिया था। पिछले साल नवंबर में फ़ख़रीजदा की भी हत्या कर दी गई थी। पत्र के अलावा घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज और दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि विस्फोट से पहले दो संदिग्ध घटनास्थल पर आए थे। दिल्ली पुलिस ने कैब की पहचान कर ली है और चालक से पूछताछ कर दोनों संदिग्धों के बारे में जानकारी हासिल कर ली है। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस की जांच टीम ने यहां विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण क...

चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव को भव्यता बनाने के लिए अधिकारियों ने कसी कमर मंडलायुक्त ने किया बैठक व निरीक्षण

चित्र
पवन गुप्ता गोरखपुर।चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के मुख्य आयोजन  के सम्बन्ध में  तैयारियों की समीक्षा बैठक वह स्थली निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश मंडलायुक्त ने दिया चौरी चौरा शहीद स्थल पर मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर अपने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया मंडलायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं वर्चुअल जुड़े रहेंगे जो कार्यक्रम स्थल पर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री महोदय   उद्घाटन समारोह में चौरीचौरा में रहते हुए प्रधानमंत्री के साथ जुड़े  रहेंगे  04 व 05 फरवरी, 2021 को चौरीचौरा शताब्दी दिवस को यादगार बनाने की अधिकारी जी जान से लगे हुए हैं अपने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश मंडलायुक्त देते हुये कहा कि वैसे तो प्रदेश के सभी जनपदो में भव्यता के साथ शताब्दी दिवस मनाया जाएगा  लेक़िन गोरखपुर सहित मण्डल के शहीद स्थलों शहीद ग्रामों स्मारकों पर सप्ताह में एक दिन पुलिस बैण्ड द्वारा देश भक्ति की रचनाओं पर आधारित प्रस्तुति की जाए। 04 फरवरी, 2021 को  शहीद स्थलों, स्मारको...

मिर्जापुर वेब सीरीज़ बनाने वाली टीम को न्यायालय से राहत,गिरफ्तारी पर रोक

  प्रयागराज,29 जनवरी (वार्ता) अमेजन प्राइम वीडियो की मिर्ज़ापुर वेब सीरीज बनाने वाली टीम के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बड़ी राहत देते हुए अभिनेता निर्माता फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। साथ ही न्यायालय ने एफआइआर कर्ता और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। शुक्रवार को अदालत में न्यायमूर्ति एम के गुप्ता और जस्टिस वीरेंद्र कुमार की डिवीजन बेंच ने दोनों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। 17 जनवरी को देहात कोतवाली में वेब सीरीज के मेकर्स के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई थी। वेब सीरीज में मीरजापुर की छवि धूमिल करने और आपराधिक छवि पेश करने का आरोप लगाया गया था। सं त्यागी वार्ता

घने कोहरे के कारण निरस्तीकरण ट्रेनों का पुन: संचालन

चित्र
  गोरखपुर, 29 जनवरी (वार्ता) रेलवे प्रशासन ने घने कोहरे एवं खराब मौसम से परिचालनिक कठिनाईयों के कारण कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं आंशिक निरस्तीकरण 31 जनवरी तक किया गया था, जिसे पुनः संचलन किया जायेगा। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि पूर्ण रूप से निरस्त हुयी ट्रेनों का पुन: संचलन में 05909 डिब्रूगढ़.लालगढ़ विशेष गाड़ी का एक फरवरी से 05910 लालगढ़.डिब्रूगढ़़ विशेष गाड़ी का 04 फरवरी से 05933 न्यू तिनसुकिया.अमृतसर विशेष गाड़ी का 02 फरवरी से तथा 05934 अमृतसर.न्यू तिनसुकिया विशेष ट्रेन का 05 फरवरी से संचालन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आंशिक रूप से निरस्त 05004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज विशेष गाड़ी का एक फरवरी से गोरखपुर से कानपुर अनवरगंज के लिए पुनः चलाया जायेगा, जिसके फलस्वरूप यह गाड़ी अब प्रयागराज रामबाग के स्थान पर कानपुर अनवरगंज से चलायी जायेगी। आंशिक रूप से निरस्त 05003 कानपुर अनवरगंज.गोरखपुर विशेष गाड़ी का 02 फरवरी से गोरखपुर से कानपुर अनवरगंज से चलायी जायेगी, जिसके फलस्वरूप यह गाड़ी अब प्रयागराज रामबाग के स्थान पर कानपुर अनवरगंज से चलायी जायेगी। उदय त्यागी वार्ता

गोरखपुर में फरवरी माह में होगा शकरकंद महोत्सव का आयोजन

  गोरखपुर, 29 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शकरकंद के फायदे के बारे में लोगों को जानकारी देने एवं किसानों के आय में वृद्धि के लिए फरवरी माह में शकरकंद महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी के विजयेन्द्र पाण्डियन ने उद्यान विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं होटल प्रबंधकों/रेस्टोरेन्ट प्रबंधकों के साथ शुक्रवार को इस संबंध में बैठक की। उन्होंने कहा कि किसानों की आय में वृद्धि तथा शकरकंद से होने वाले फायदे के बारे में लोगों को जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने होटल कोराबारियों से कहा कि शकरकंद के व्यंजन को अपने मीनु में भी शामिल करें तथा इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाये जिससे गोरखपुर का नाम आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि शकरकंद के व्यवंजनों को बनाने में होटल/रेस्टोरेन्ट प्रबंधकों को जो भी सहायता की आवश्यकता होगी उसे उपलब्ध कराया जायेगा तथा इसकी मार्केटिंग भी व्यापक रूप से की जायेगी। इस दौरान शकरकंद महोत्सव के आयोजन के लिए झांसी से आये गौरव गुप्ता ने शंकरकंद के फायदों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सभी होटल प्...

सभी पंचायतों में ग्राम सचिवालयों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करायें:भूपेन्द्र

  लखनऊ,29 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालयों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करायें जाने के निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय कार्यों को समयानुसार किया जाय और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत 42000 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है और उन्हें शीघ्र ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को हस्तांतरित किया जाये। कचरा एवं प्लास्टिक कचरा प्रबन्धन के लिए गांव में ग्राम सभा की जमीन पर कचरा एकत्रीकरण कर उसका समुचित निस्तारण कराया जाये। यह निर्देश श्री चौधरी ने आज यहां पंचायतीराज निदेशालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यों को समयानुसार किया जाय। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में किये गये विकास कार्यों को सार्वजनिक स्थलों पर वाल राइटिंग भी कराया जाना चाहिए। समीक्षा के दौरान स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, पंचायत भवन निर्माण, गरीब कल्याण रोजगार अभियान, अन्त्येष्टि स्थल निर्माण क...

लखनऊ में उपरिगामी सेतु का नाम अटल बिहारी किये जाने की अधिसूचना जारी

  लखनऊ, 29 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ शहर में गुरू गोविन्द सिंह मार्ग पर हुसैनगंज चैराहा-बासमंडी चौराहा-नाका हिन्डोला चौराहा-डीएवी कालेज के मध्य तीन लेन उपरिगामी सेतु का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेई के नाम पर किया गया है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इस मार्ग पर बड़े और आकर्षक बोर्ड लगाये जायं, जिसपर नाम सहित पूरा विवरण अंकित कराया जाय, जिससे लोग उनके जीवन से प्रेरणा ले सकें। इस सम्बन्ध में आवश्यक अधिसूचना लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दी गयी है। त्यागी वार्ता

योगी ने दिए गेहूं खरीद के लिए छह हजार क्रय केन्द्रों की व्यवस्था करने के निर्देश

चित्र
  लखनऊ, 29 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य सरकार किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए कृत संकल्पित है और गेहूं खरीद के लिए छह हजार क्रय केन्द्रों की व्यवस्था करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। प्रदेश सरकार वर्ष 2017 से निरन्तर किसानों को व्यापक स्तर पर मूल्य समर्थन योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। वर्तमान में एमएसपी के तहत प्रदेश में तेजी से धान खरीद की जा रही है। उन्होंने मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत गेहूं क्रय वर्ष 2021-22 में खरीद के लिए सभी प्रबन्ध समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री आज यहां लोक भवन में गेहूं खरीद वर्ष 2021-22 में खरीद सम्बन्धी व्यवस्थाओं के लिए आहूत एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने जनपद में गेहूं क्रय के सम्बन्ध में कार्यवाही निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार सुनिश्चित करें। इसके लिए प्रभारी अधिकारी गेहूं खरीद नामित किया जाए। गेहूं क्रय केन्द्रों का चयन करते हुए इनका विवरण राज्य मुख्यालय पर उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने गेहूं खरी...

उप्र विधान मंडल का बजट सत्र 18 फरवरी गुरुवार से

चित्र
  लखनऊ, 29 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में विधान मंडल का बजट सत्र 18 फरवरी गुरुवार से शुरू होगा और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दोनों सदनों को एक साथ सम्बोधित करेंगी। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने आज यहां यह जानकारी दी। वर्ष 2021 के इस प्रथम सत्र को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विधान मंडल के दोनों सदनों को पूर्वाह्न 11 बजे एक साथ सम्बोधित करेंगी। गौरतलब है कि इस सत्र में योगी आदित्यनाथ सरकार वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश करेगी। योगी सरकार का यह पांचवां और इस कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट होगा। अगले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह चुनावी बजट भी होगा। त्यागी वार्ता

टिकैत के आंसू गेम चेंजर साबित हुए, पुलिस और प्रशासन वापस

  गाजियाबाद 29 जनवरी (वार्ता) भारतीय किसान यूनियन के नेता और गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन की अगुवाई कर रहे राकेश टिकैत के आंसू काम कर गए, उनकी अपील के बाद किसानों का हुजूम गाजीपुर पर एक बार फिर जमा हो गया। स्थिति को भाप कर जिला प्रशासन ने यू टर्न लेते हुए पुलिस की संख्या को नियंत्रित कर दिया। गाजीपुर बॉर्डर पर शुक्रवार सुबह एक बार फिर आंदोलनकारियों की चहल कदमी बढ़ती भी नजर आने लगी है। गत 26 जनवरी को दिल्ली के लाल किले पर हुई हिंसक घटनाओं के बाद किसानों का मनोबल टूट गया था कई किसान पुलिस की प्राथमिकी के बाद गिरफ्तारी के डर से अपने-अपने स्थानों पर वापस लौटने लगे थे इसी बात का फायदा उठाकर उत्तर प्रदेश सरकार ने भी किसानों को खदेड़ने की योजना पर काम शुरू कर दिया। गुरुवार सुबह से ही गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस का जमावड़ा यकायक बढ़ गया। इस दौरान पुलिस ने कई बार फ्लैग मार्च भी निकाला और किसानों को हल्के बल के साथ खदेड़ने का प्रयास भी किया। जिला प्रशासन ने किसानों को सीमा क्षेत्र खाली करने के लिए नोटिस भी दे दिया था इसके बाद कुछ पुलिसकर्मी राकेश टिकैत को मंच से हटाने के लिए पहुंच गए। हालांकि इससे प...

कुशीनगर में यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने तैयारी की तेज

  कुशीनगर 29 जनवरी (वार्ता) । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। बोर्ड की तरफ से जिले के 156 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने के लिए सूची जारी की गई है। इसके बाद 30 जनवरी तक विद्यालयों से आपत्ति मांगी गई है। विद्यालयों की तरफ से मिली आपत्तियों के निस्तारण के बाद बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाने के लिए अंतिम सूची जारी की जाएगी। जिले में 19 राजकीय, 55 वित्तपोषित समेत कुल 327 माध्यमिक विद्यालय संचालित होते हैं। इसमें वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल में 62,254 और इंटर की परीक्षा के लिए 46,134 समेत कुल 1,08,388 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। केंद्र बनाने के लिए बोर्ड की तरफ से माध्यमिक विद्यालयों से आवेदन मांगे गए थे। विद्यालयों की तरफ से प्राप्त आवेदनों की बीते महीने जिला परीक्षा समिति ने जांच कर बोर्ड को रिपोर्ट भेजी थी। इसके बाद बोर्ड की तरफ से जिले में कुल 156 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने की सूची जारी की गई है। बोर्ड की तरफ से जारी की गई सूची के संबंध में कॉलेजों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों से 30 जनवरी तक ...