बस्ती में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला फर्जी आइएएस गिरफ्तार



बस्ती,28 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश की बस्ती जिला पुलिस ने नौकरी आदि दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी आइएएस को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बस्ती नगर थाना पुलिस ने बेलाड़ी पुल के निकट एक फर्जी आइएएस अधिकारी को आज गिरफ्तार कर लिया। खुद को आइएएस अधिकारी बताने वाला जगदीश प्रसाद वर्मा सराय गांव का रहने वाला है।उन्होंने बताया कि यह लोगों को धोखा देकर नौकरी के नाम पर ठगी करता था और अपने आप को आइएएस अधिकारी बताता था, जिसे गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया ।

सं त्यागी

वार्ता 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना