अगले साल के बसंत पंचमी ,माघ मेला के लिये प्रोटोकॅाल तय

 लखनऊ 28 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने अगले वर्ष बसंत पंचमी, माघ मेला तथा अन्य त्यौहारों के लिए प्रोटोकाॅल तय कर दिया गया है।

उसी के अनुसार बसंती पंचमी, माघ मेला तथा अन्य त्यौहार का आयोजन किया जायेगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के आयोजन की तैयारी करने के निर्देश दिये गये है।
विभिन्न जिलों में इसकी तैयारियां की जा रही है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने कहा कि ब्रिटेन से आये लोगों की जांच में अब तक 10 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है । उनकी जिनोम सीक्वेंसिंग करायी जायेगी जिससे पता चलेगा की उन्हें कौन से स्ट्रैन का वायरस है। यू0के0 से आने वाले लोगों से सम्पर्क किया जा रहा हैं।
कल एक दिन में 1,25,734 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,35,08,431 सैम्पल की जांच की गयी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 940 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 14,710 एक्टिव मामले में 6,545 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक कुल 5,59,888 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से अब तक 03 लाख से अधिक लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है।
विनोद
वार्ता

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना