गोरखपुर सड़क हादसों में सेल्समैन समेत चार की मृत्यु

 गोरखपुर, 30 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में 24 घंटे के दौरान हुए सड़क हादसों में एक सेल्समैन सहित चार लोगों की मृत्यु हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सहजनवा क्षेत्र के तेनुहारी शुक्ल गांव निवासी

शमशुद्दीन (49) सहजनवा बाजार से बाइक पर घर वापस आ रहा था। रास्ते में भीटी रावत के निकट ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा पीपीगंज क्षेत्र में सेमरहवा गांव के समीप इन्द्रमान निषाद (58) खेत में आज सुबह पानी चला रहा था। उसका ट्रैक्टर बंधे के नीचे पलट गया और इन्द्रमन निषाद की मृत्यु हो गई। इसके अलावा गोला इलाके में कोहडी गांव निवासी 18 वर्षीय आफदाब आज सुबह ट्रैक्टर में डीजल भरवाने जा रह था और वह अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया ,उसके नीचे दबनेर उसकी मृत्यु हो गयी।

पुलिस ने बताया कि चौथी घटना कैंट इलाके में हुई जहां कार की चपेट में आने से बाइक सवार सेल्समैन भैरोपुर मोहल्ल निवासी रमेश चन्द जायसवाल (47) की मृत्यु हो गई। वह दुकानों पर सामान देने के लिए मोटरसाइकिल से महराजगंज गया था और उसी दौरान यह हादस हो गया।

उदय त्यागी

वार्ता

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना