ट्रक ने छात्रा को रौंदा, मौत
पवन गुप्ता
गोरखपुर,चौरीचौरा क्षेत्र के चौरी सबुनी की दशवी की छात्रा नेहा सिंह (16) पुत्री लालजी सिंह को अनियंत्रित सिलिंडर लदी ट्रक ने निबियहवा क्रासिंग के पास कुचल दिया। वह शाम को 5 बजे चौरीचौरा कस्बा से कोचिंग पढ़कर घर जा रही थी। पुलिस ने ट्रक व चालक को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें