मनबढो ने युवक को रेलवे क्रॉसिंग पर दिनदहाड़े मारी गोली हालत गंभीर
पवन गुप्ता
गोरखपुर/चिलुआताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिक्टौर बाजार स्थित रेलवे क्रासिग के दक्षिणी तरफ बृहस्पतिवार को दिन में लगभग 2 बजे के करीब क्रासिंग बन्द होने के वजह से लगी भीड़ के बीच मनबढ़ ने एक युवक को गोली मार दी सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार, एसपी नार्थ अरविंद कुमार पांडेय, एसपी कैंपियरगंज, चिलुआताल थाना प्रभारी, वह तमाम भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। पुलिस ने घायल को इलाज के लिये बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया है।
महराजगंज जिले के नौतनवा सरोजनी नगर निवासी प्रशांत जायसवाल पुत्र श्याम प्रकाश जायसवाल अपने छोटे भाई बिपिन जायसवाल के साथ गोरखपुर की तरफ से नौतनवा सोनौली की तरफ जा रहा थे। गोरखपुर सोनौली मार्ग के सिक्टौर बाजार रेलवे क्रासिंग बन्द होने की वजह से गेट के तरफ दोनो तरफ भीड़ जमा थी। उसी बीच प्रशांत पान मशाला खाने की वजह से एक दूकान पर चला गया उसी बीच नौतनवा के ही तीन लोग और पहुंच गये आपस में किसी बात को लेकर नोक झोक शुरु कर दी इसी बीच घायल के बताने के अनुसार किसी गोलू नामक व्यक्ति ने पेट में सटा कर गोली मार दी गोली लगते ही युवक नीचे गिर कर छटपटाने लगा मारने वाला बदमाश अपने एक साथी के साथ असलहा लहराते हुये। अपाची बाइक झुका कर दूसरी तरफ पार कर सिक्टौर बालापार रोड पर भग गये। बदमास के दूसरे दो साथी बाइक से गोरखपुर की तरफ भग गये। मिली जानकारी के अनुसार घायल होजरी का कारोबार करता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें