संदेश

दिसंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रिलायंस जियो का नव वर्ष का तोहफा,एक जनवरी से दूसरे नेटवर्क पर काॅल फ्री

चित्र
  मुंबई, 31 दिसंबर (वार्ता) मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को नये वर्ष का तोहफा देते हुए वादे के मुताबिक एक जनवरी से इंटरकनेक्ट उपयोग शुल्क (आईयूसी) को समाप्त करने का गुरुवार को एलान किया। आईयूसी के तहत जियो सेवा के उपभोक्ता को उसे प्लान में मिले मिनट खत्म हो जाने पर उपभोक्ता को दूसरे नेटवर्क पर काॅल करने के लिये रीचार्ज़ करवाना पड़ता था और छह पैसे प्रति मिनट या प्रति काल शुल्क देना पंड़ता था जबकि जियो के ग्राहकों को आपस में असीमित फ्री काल की सुविधा थी। जियो ने गुरुवार को बयान जारी करके कहा भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) निर्देशों के अनुसार'बिल और कीप दौर' देश में एक जनवरी 2021 से लागू हो रहा है। इसे देखते हुए जियो ग्राहकों से की गई प्रतिबद्धता के अनुसार आईयूसी प्रभार खत्म कर रहा है और शुक्रवार एक जनवरी से जियो उपभोक्ता भी सभी नेटवर्क पर घरेलू वायस काॅल फ्री में आनंद उठा सकेंगे। जियो ने कहा है कि सितंबर 2019 मे ट्राई ने जब 'बिल एंड कीप दौर' कार्यान्वयन की समय सीमा को बढ़ाया तो उसके पास आईयूसी शुल्क लगाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। जियो ने कहा...

हिताची ने लॉन्च किया आधुनिक एयर कंडीशनिंग

चित्र
  नयी दिल्ली 31 दिसंबर (वार्ता) जॉनसन्स कंट्रोल्स- हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया लिमिटेड ने आधुनिक जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए देश के अपनी तरह के पहले प्रीमियम और लक्ज़री एयर कंडीशनिंग सिस्टम ‘सेट फ्री मिनी लाँच करने की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि प्रीमियम बंगले, अपार्टमेन्ट, लक्ज़री विला, रेस्तरां, कैफे़ और वर्कस्पेस के आकर्षक इंटीरियर एवं एक्सटीरियर को ध्यान में रखते हुए इसको डिज़ाइन किया गया है। ‘सेट फ्री मिनी’ विश्वस्तर पर डिज़ाइन किया गया एक अनूठा उतपाद है, जिसे भारत के जलवायु को भी विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। उसने कहा कि वह ‘मेड इन इंडिया’ एसी के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए तत्पर है और अगले तीन सालों में कंपनी ने कम्पोनेन्ट्स के आयात को कम कर आधा करने तथा निर्यात को तीन गुना बढ़ाने का लक्ष्य तय किया है। आधुनिक तकनीक और भावी इंजीनियरिंग से युक्त नया ‘सेट फ्री मिनी’ देश में आधुनिक जीवनशैली, बेहतरीन आराम और शानदार डिज़ाइन के एक नए दौर की शुरूआत करेगा। ‘सेट फ्री मिनी’ एक्सपेंडेबल फीचरों के साथ आता है, जिन्हें खास तौर पर प्रीमियम और लक्ज़री घरों...

उप्र सरकार ने दी 23 आपीएस अधिकारियों को पदोन्नति

चित्र
लखनऊ, 31 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 23 अधिकारियों को नये साल तोहफा देते हुए आज उनकी प्रोन्नति कर दी। प्रोन्नत होने वाले अधिकारियों में छह पुलिस उप महानिरीक्षक से पुलिस महानिरीक्षक,आठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पुलिस उप महानिरीक्षक व नौ पुलिस अधीक्षकों को भारतीय पुलिस सेवा का सेलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया है। राज्य के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय पुलिस सेवा के प्रोन्नत होने वाले अधिकारियों में मोदक राजेश डी0 राव, विनय कुमार यादव, हीरा लाल, शिव शंकर सिंह, डा0 राकेश सिंह, राजेश कुमार पाण्डेय, अमित पाठक, विनोद कुमार सिंह, जोगेन्द्र कुमार, रवि शंकर छवि, सुश्री प्रतिभा अम्बेडकर, नितिन तिवारी, अशोक कुमार-।।।, अनिल कुमार सिंह, सुरेशराव आनन्द कुलकर्णी, अमित वर्मा, श्रीमती भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, माधव प्रसाद वर्मा, सभा राज, स्वामी प्रसाद, सौमित्र यादव व रमेश शामिल है। श्री अवस्थी ने यह भी बताया कि मोदक राजेश डी0 राव, विनय कुमार यादव, हीरा लाल, शिव शंकर सिंह, डा0 राकेश सिंह व राजेश कु...

दसवीं के छात्र ने साथी की कक्षा में की हत्या

  बुलंदशहर 31 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के शिकारपुर क्षेत्र में गुरूवार को कक्षा दस के एक छात्र ने कुर्सी हटाने को लेकर हुये झगड़े में साथी छात्र की कक्षा में ही गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में कक्षा 10 के छात्र की साथ ही पढ़ने वाले छात्र ने गोली मार कर हत्या कर दी। पास रखी कुर्सी हटाने को लेकर विवाद हुआ था। हत्यारोपित छात्र ने अपने चाचा की लाइसेंसी पिस्टल से सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। हत्यारोपित छात्र को स्कूल में ही गेट बंद कर पकड़ लिया गया। उन्होने बताया कि गांव आंचरूकला निवासी रवि कुमार का 14 साल का बेटा टारजन नगर के सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में कक्षा 10 का छात्र था। साल के अंतिम दिन गुरुवार को अन्य छात्रों के साथ टारजन भी स्कूल पहुंचा। क्लास शुरु होने से पहले सहपाठी सन्नी चौधरी निवासी नौरंगाबाद ने टारजन को एक कुर्सी उठा कर दूसरी तरफ रखने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच नोकझोंक हुई, जो बढ़ते-बढ़ते इस स्थिति में पहुंची कि सन्नी ने बैग से पिस्टल निकाल कर एक के बाद एक दो गोली ...

भाजपा संगठन में नयी नियुक्तियां, सौदान सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने

चित्र
  नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) ने नयी संगठनात्मक नियुक्तियां करते हुए सौदान सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा है। श्री सिंह का केन्द्र चंडीगढ़ रहेगा और वह हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ राज्यों में भाजपा संगठन के साथ समन्वय करेंगे। भाजपा महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने वी सतीश को संगठक के दायित्व पर नियुक्त किया है। श्री सतीश, दिल्ली केन्द्र से संसदीय कार्यालय, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति मोर्चे के समन्वय के अलावा विशेष संपर्क के दायित्व का निर्वाह करेंगे। इसके अलावा शिव प्रकाश को राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री का दायित्व सौंपा गया है। श्री शिवप्रकाश का केन्द्र भोपाल होगा और वह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल राज्यों में भाजपा संगठन के साथ समन्वय करेंगे। भाजपा के ये तीनों ही वरिष्ठ नेता पूर्व में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री थे। प्रणव.श्रवण वार्ता

जिलाधिकारी कुशीनगर का हुआ स्थानांतरण

पवन गुप्ता  एस राजलिंगम बने कुशीनगर के नए जिलाधिकारी इसके पूर्व डीएम सोनभद्र थे एस राजलिंगम

फतेहपुर की नई डीएम अपूर्वा दुबे बनीं

चित्र
पवन गुप्ता  देवरिया की बेटी अपूर्वा दुबे ने सिविल सेवा की परीक्षा पासकर जिले का नाम रोशन किया है उनके चयन की खबर जैसे ही मिली उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा। नगर के मानव स्थली पब्लिक स्कूल परिसर में परिवारवालों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया लार के बभनियांव गांव निवासी और प्रसार भारती नई दिल्ली में अतिरिक्त महानिदेशक डॉ. संजय दुबे की दो संतानों में अपूर्वा (25) छोटी हैं। बड़ी बहन अदिति भी सिविल सेवा की तैयारी कर रही है अपूर्वा ने रामकृष्ण मिशन स्कूल इटानगर अरुणांचल से हाईस्कूल और केंद्रीय विद्यालय नई दिल्ली से इंटर की परीक्षा और वेंकटेश्वर कॉलेज नई दिल्ली से अंग्रेजी लिटरेचर से बीए ऑनर्स किया। वर्तमान में वह दिल्ली विश्वविद्यालय में एलएलबी अंतिम वर्ष की छात्रा हैं अपूर्वा के चाचा और मानव पब्लिक स्कूल के संचालक संजीव दुबे ने बताया कि अपूर्वा दूसरी बार आईएएस की परीक्षा में बैठी थी उसने आल इंडिया में 19वीं और महिलाओं में नौवीं रैंक हासिल की है अपूर्वा के दादा डॉ. केएन दुबे लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी में प्रोफेसर रहे।

मनबढो ने युवक को रेलवे क्रॉसिंग पर दिनदहाड़े मारी गोली हालत गंभीर

चित्र
पवन गुप्ता   गोरखपुर/चिलुआताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिक्टौर बाजार स्थित रेलवे क्रासिग के दक्षिणी तरफ बृहस्पतिवार को दिन में लगभग 2 बजे के करीब क्रासिंग बन्द होने के वजह से लगी भीड़ के बीच मनबढ़ ने एक युवक को गोली मार दी सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार, एसपी नार्थ अरविंद कुमार पांडेय, एसपी कैंपियरगंज, चिलुआताल थाना प्रभारी, वह तमाम भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। पुलिस ने घायल को इलाज के लिये बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया है।   महराजगंज जिले के नौतनवा सरोजनी नगर निवासी प्रशांत जायसवाल पुत्र श्याम प्रकाश जायसवाल अपने छोटे भाई बिपिन जायसवाल के साथ गोरखपुर की तरफ से नौतनवा सोनौली की तरफ जा रहा थे। गोरखपुर सोनौली मार्ग के सिक्टौर बाजार रेलवे क्रासिंग बन्द होने की वजह से गेट के तरफ दोनो तरफ भीड़ जमा थी। उसी बीच प्रशांत पान मशाला खाने की वजह से एक दूकान पर चला गया उसी बीच नौतनवा के ही तीन लोग और पहुंच गये आपस में किसी बात को लेकर नोक झोक शुरु कर दी इसी बीच घायल के बताने के अनुसार किसी गोलू नामक व्यक्ति ने पेट में सटा कर गोली मार दी गोली लगते ही युवक न...

आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 दिन बढ़ी

चित्र
  नयी दिल्ली 30 दिसंबर (वार्ता) सरकार ने आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 10 दिन बढ़ाते हुये इसको अब 10जनवरी 2021 कर दिया है। इसके साथ ही जीएसटी का वार्षिक रिटर्न भरने के साथ ही कई अन्य तरह के रिटर्न भरने की भी तिथि बढ़ायी गयी है। आयकर विभाग ने आज यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि कोरोना काल के मद्देनजर विभिन्न तरह के नियामक अनुपालनों के लिए करदाताओं को राहत दी जा रही है। आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 दिसंबर की गयी थी जिसे अब बढ़ाकर 10 जनवरी 2021 कर दिया गया है। सरकार ने इसके साथ ही वस्तु एवं सेवाकर कानून की धारा 44 के तहत वार्षिक रिटर्न भरने की अंतिम तिथि को 31 दिसंबर 2020 से बढ़ाकर 28 फरवरी 2021 कर दिया है। आयकर विभाग ने कहा कि करदाताओं द्वारा की जा रही सामनाओं के मद्देनजर आयकर रिटर्न , कर ऑडिट रिपोर्ट विवाद से विश्वास स्कीम के तहत घोषणा करने की अवधि बढ़ायी गयी है। अब विवाद से विश्वास स्कीम की अंतिम तिथि 31 दिसंबर से बढ़ाकर 31 जनवरी 2021 कर दी गयी है। शेखर वार्ता  

देवरिया में आबकारी विभाग ने जब्त की सवा करोड़ की मदिरा

  देवरिया, 30 दिसम्बर(वार्ता) उत्तर प्रदेश के देवरिया में आबकारी विभाग की टीमों ने इस वित्तीय वर्ष में अभी तक करीब सवा करोड़ रूपयों की देशी व अंग्रेजी शराब जब्त करते हुए 79 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। जिला आबकारी अधिकारी अश्वनी कुमार ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में अप्रैल माह से अबतक 3504 अवैध मदिरा बनाने वाले संदिग्ध अड्डों पर छापेमारी करते हुए 317 अभियोग दर्ज कर करीब 1652 लीटर देशी कच्ची शराब जब्त की। बरामद शराब की कीमत करीब 42 लाख रूपये आंकी गई। उन्होंने बताया कि 7245 लीटर अन्य प्रान्तों की निर्मित अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 78 लाख रूपये है। उन्होंने बताया कि जिले में कच्ची शराब और अंग्रेजी अवैध शराबों पर प्रतिबंध लगाने के लिये जिले में पांच टीमें कार्य कर रही है। हर टीम में एक इंस्पेक्टर और छह सिपाही हैं,जो अवैध शराब निर्माण के चर्चित अड्डों और संदिग्ध ईंट भठ्ठों पर दबिश देकर कार्रवाई करते हैं। आबकारी अधिकारी ने बताया कि बिहार राज्य से सटे इस जिले में राज्यों की सीमा पर विशेष चौकसी आबकारी टीमे बरत रही हैं। शर...

गोरखपुर सड़क हादसों में सेल्समैन समेत चार की मृत्यु

चित्र
  गोरखपुर, 30 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में 24 घंटे के दौरान हुए सड़क हादसों में एक सेल्समैन सहित चार लोगों की मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सहजनवा क्षेत्र के तेनुहारी शुक्ल गांव निवासी शमशुद्दीन (49) सहजनवा बाजार से बाइक पर घर वापस आ रहा था। रास्ते में भीटी रावत के निकट ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पीपीगंज क्षेत्र में सेमरहवा गांव के समीप इन्द्रमान निषाद (58) खेत में आज सुबह पानी चला रहा था। उसका ट्रैक्टर बंधे के नीचे पलट गया और इन्द्रमन निषाद की मृत्यु हो गई। इसके अलावा गोला इलाके में कोहडी गांव निवासी 18 वर्षीय आफदाब आज सुबह ट्रैक्टर में डीजल भरवाने जा रह था और वह अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया ,उसके नीचे दबनेर उसकी मृत्यु हो गयी। पुलिस ने बताया कि चौथी घटना कैंट इलाके में हुई जहां कार की चपेट में आने से बाइक सवार सेल्समैन भैरोपुर मोहल्ल निवासी रमेश चन्द जायसवाल (47) की मृत्यु हो गई। वह दुकानों पर सामान देने के लिए मोटरसाइकिल से महराजगंज गया था औ...

पंजाब में चल रहे किसान आन्दोलन के कारण कई ट्रेन निरस्त

चित्र
  गोेरखपुर, 30 दिसम्बर (वार्ता) पंजाब में चल रहे किसान आन्दोलन के कारण रेलवे प्रशासन ने कुछ ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि दररभंगा से 30 दिसम्बर को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर विशेष गाड़ी और अमृतसर से एक जनवरी को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा न्यू जलपाई गुड़ी से 30 दिसम्बर,2020 को चलने वाली 02407 न्यू जलपाई गुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी अम्बाला में शार्ट टर्मिनेट होगी । यह गाड़ी आंशिंक रूप से अम्बाला से अमृतसर के बीच निरस्त रहेगी। अमृतसर से एकजनवरी को चलने वाली 02408 अमृतसर-न्यू जलपाई गुड़ी विशेष गाड़ी अम्बाला से चलाई जायेगी । यह गाड़ी आंषिक रूप से अमृतसर से अम्बाला के बीच निरस्त रहेगी। अमृतसर से 30 दिसम्बर को चलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाई गुड़ी विशेष ट्रेन सहारनपुर से चलाई जायेगी। यह गाड़ी आंषिक रूप से अमृतसर से सहारनपुर के बीच निरस्त रहेगी। न्यू जलपाई गुड़ी से एक जनवरी को चलने वाली 04653 न्यू जलपाई गुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी सहारनपुर में शार्ट टर्मिनेट होगी । यह गाड़ी आंषिक रूप से सहारनपुर से ...

सरकार और किसान संगठनों के बीच दो मुद्दों पर सहमति

चित्र
  नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (वार्ता) सरकार और किसान संगठनों के बीच बुधवार को पराली जलाने संबंधी अध्यादेश और प्रस्तावित विद्युत कानून को लेकर आपसी सहमति बन गयी। कृषि सुधार कानून को लेकर आंदोलन कर रहे किसान संगठनों और सरकार के बीच हुयी वार्ता में पराली जलाने को लेकर किसानों पर की जाने वाली कार्रवाई तथा प्रस्तावित विद्युत सुधार कानून में सब्सिडी को समाप्त करने की आशंका पर दोनों पक्षों के बीच सहमित बन गयी। बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल शामिल हुए। श्री तोमर ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि पराली जलाने पर किसानों के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई और प्रस्तावित बिजली सुधार कानून में सब्सिडी समाप्त करने की आशंकाओं को दूर कर लिया गया है और इस पर दोनों पक्ष सहमत हैं। किसान संगठन चाहते हैं कि कृषि के लिए मिलने वाली बिजली पर किसानों की सब्सिडी जारी रहे और पराली जलाने की घटनाओं में किसानों पर कार्रवाई नहीं की जाए। श्री तोमर ने कहा कि किसान तीन कृषि सुधार कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं, जबकि सरकार उनकी कठिनाईओं पर विचार करने के लिये तैयार है। उन्...

ट्रक ने छात्रा को रौंदा, मौत

पवन गुप्ता   गोरखपुर,चौरीचौरा क्षेत्र के चौरी सबुनी की दशवी की छात्रा नेहा सिंह (16) पुत्री लालजी सिंह को अनियंत्रित सिलिंडर लदी ट्रक ने निबियहवा क्रासिंग के पास कुचल दिया। वह शाम को 5 बजे चौरीचौरा कस्बा से कोचिंग पढ़कर घर जा रही थी। पुलिस ने ट्रक व चालक को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सभी प्रकार के भारी वाहनों का दिनांक 31.12.2020 को प्रातः 06ः00 बजे से दिनांक 01.01.2021 की रात्रि 03ः00 बजे तक पूर्णतया प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा- यातायात पुलिस गोरखपुर

पवन गुप्ता    नव वर्ष 2021 प्रारम्भ होने के अवसर पर महानगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु सभी प्रकार के भारी वाहनों का दिनांक 31.12.2020 को प्रातः 06ः00 बजे से दिनांक 01.01.2021 की रात्रि 03ः00 बजे तक पूर्णतया प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। इस दौरान शहर क्षेत्र में भारी वाहनों का संचालन निम्न प्रकार रहेगाः- 1-    नौसड़ की तरफ से आने वाले भारी वाहन टी0पी0 नगर, रूस्तमपुर होकर अमर उजाला से तारामण्डल होकर खोराबार बाईपास की तरफ जायेगें। 2-    देवरिया की तरफ से आने वाले भारी वाहन खोराबार बाईपास से अमर उजाला, टी0पी0 नगर से नौसड़ होकर जायेगें तथा अपनी आवश्यकतानुसार कूड़ाघाट तिराहें से नन्दानगर, जगदीशपुर कोनी होकर कुशीनगर की ओर जायेगें। 3-   कुशीनगर से आने वाले भारी वाहन कूड़ाघाट तिराहें से खोराबार बाईपास, तारामण्डल, अमर उजाला, टी0पी0 नगर, नौसड़ होकर जायेगें तथा अपनी आवश्यकतानुसार जिन भारी वाहनों को शहर में प्रवेश नही करना है, वे वाहन जगदीशपुर कोनी से ही फोरलेन से जायेगें। 4-    फरेन्दा की ओर से आने वाले भारी वाहन बरगदवा से डायव...

बलिया CMO की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, मचा हड़कम्प

पवन गुप्ता  बलिया। मुख्य चिकित्साधिकारी कोरोना Positive हो गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद CMO का उपचार बलिया में ही चल रहा था, लेकिन मंगलवार को उनका आक्सीजन लेवल गिरने लगा। इसके बाद उन्हें PGI लखनऊ भेज दिया गया। इस बावत ACMO डा. हरिनंदन प्रसाद ने बताया कि रात को सीएमओ का आक्सीजन लेवल अचानक गिरने लगा। फिर उन्हें लखनऊ जाने की सलाह दी गई। वहीं, CMO के स्वास्थ्य लाभ के लिए जिला अस्पताल स्थित कार्यालय में चिकित्सकों व कर्मचारियों ने हवन पूजन कर स्वास्थ्य लाभ की कामना की। 

सीएम योगी गोरखपुर के 544 युवक मंगल दल युवक व युवतियों को खेल प्रोत्साहन सामग्री वर्चुअल वितरण की

चित्र
पवन गुप्ता  गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से वर्चुअल  युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरण समारोह में कहा कि प्रदेश के अंदर 67000 से अधिक युवक एवं महिला मंगल दल कार्यरत हैं जिन्हें यह स्पोर्ट्स किट उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें वॉलीबॉल फुटबॉल सहित अन्य खेल सामग्री शामिल है। गोरखपुर जनपद में कुल 544 नव युवक-युवतियों को खेल प्रोत्साहन सामग्री वितरण की गई जिसमें 262 महिला एवं 282 युवक मंगल दल को वॉलीबॉल फुटबॉल सहित अन्य सामग्रियां मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन सीडीओ इंद्रजीत सिंह युवक मंगल दल अध्यक्ष निखिल कुमार पांडेय विधायक खजनी संत प्रसाद विधायक सहजनवा शीतल प्रसाद पांडेय विधायक पिपराइच महेंद्र पाल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी युवा मंगल दल के युवाओं को फुटबाल वालीबाल सहित अन्य खेल सामग्री वितरण किं

उप्र के सात जिलों में शुरू होगी प्लास्टिक सर्जरी और बर्न यूनिट

  लखनऊ, 29 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने सात और जिला अस्पतालो में प्लास्टिक सर्जरी एवं बर्न यूनिट के संचालन के लिए उपकरणों तथा साज-सज्जा के लिए चार कारोड़ छियानबे लाख, सत्ताईस हजार दो सौ रूपए मात्र की प्रशासकीय एवं वित्तीय मंजूरी दे दी है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार फर्रूखाबाद, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, सीतापुर, मुरादाबाद, गाज़ियाबाद,व इटावा के जिला पुरूष एवं संयुक्त चिकित्सालय में नवनिर्मित प्लास्टिक सर्जरी एवं बर्न यूनिट के लिए प्रति यूनिट की स्थापना के लिए 70,89,600 लाख रुपये की दर से कुल 4,96,27,200 रुपये की मंजूरी दी है। त्यागी वार्ता

इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान गरीब,सामान्य वर्ग का नुकसान : मोदी

चित्र
लखनऊ 29 दिसम्बर (वार्ता) किसान आंदोलन की आड़ में पंजाब में मोबाइल टावरों को नुकसान पहुंचाने के शरारती तत्वों के प्रयास का जिक्र किये बगैर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि प्रदर्शनों और आन्दोलनों के नाम पर देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर को होने वाला नुकसान गरीब, सामान्य वर्ग को होने वाला नुकसान है। अपना लोकतांत्रिक अधिकार जताते वक्त राष्ट्रीय दायित्व को नहीं भूलना चाहिए। श्री मोदी ने ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट काॅरिडोर के 351 किमी लंबे न्यू खुर्जा से न्यू भाउपुर खण्ड तथा प्रयागराज स्थित केन्द्रीय परिचालन नियंत्रण केन्द्र का उद्घाटन करते हुये कहा कि आज भारत विश्व की बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की राह पर अग्रसर है। उन्होने प्रदर्शनों और आन्दोलनों में देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों की चर्चा करते हुए कहा कि यह सम्पत्ति देश के नागरिकों, करदाता, समाज के हर वर्ग की है। इसमें उनका पैसा लगा हुआ है। इसलिए इस सम्पत्ति को होने वाला नुकसान देश के गरीब, सामान्य वर्ग को होने वाला नुकसान है। अपना लोकतांत्रिक अधिकार जताते हुए राष्ट्रीय दायित्व को नहीं भूलना चाहिए। भारतीय रेल क...

नये कृषि कानून भाजपा सरकार के लिये डेथ वारंट : अखिलेश

चित्र
लखनऊ 29 दिसम्बर (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि नये कृषि कानून भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के लिये डेथ वारंट है। श्री यादव ने यहां पार्टी मुख्यालय में मशहूर शायर मुनव्वर राना की पुत्री सुमैया राना और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेताओं के सपा में शामिल होने के मौके पर पत्रकारों से कहा कि भाजपा सरकार की कुनीतियों के खिलाफ चल रहे देशव्यापी किसान आंदोलन में उनकी पार्टी भी संघर्षरत है। भाजपा सरकार के तीनों कृषि कानून किसानों के लिए डेथ वारंट हैं। किसान के धान की लूट हुई है। किसानों को धान का, गेंहू का न्यूनतम समर्थन मूल्य कहीं नहीं मिला है। उन्हें औनेपौने दाम पर फसल बेचने को मजबूर होना पड़ा है। समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाकर किसानों को जागरूक कर रहे है तो पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं पर गम्भीर धाराओं में तमाम फर्जी मुकदमें लगा दिए गए हैं। इस मौके पर मुनव्वर राना की बेटी सुमैया राना, गोण्डा से बसपा के लोकसभा प्रत्याशी रहे मसूद आलम खां, पूर्व विधायक रमेश गौतम, सुप्रीमकोर्ट के एडवोकेट प्रकाश चंद्र बर्नवाल के साथ आए सैकड़ो लोगों ने सपा ...

अखिलेश बोले अगर सरकार बनी तो सीएए के मुकदमें होंगे वापस

चित्र
  लखनऊ 29 दिसम्बर (वार्ता) समाजवादी पार्टी नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुई तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को लेकर दर्ज मुकदमें को अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी की सरकार बनने पर इसे वापस ले लेगी । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज एलान किया कि उत्तर प्रदेश में 2022 में पार्टी की सरकार बनने पर नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों पर दर्ज किए गए मुकदमें वापस लिए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव छोटे दलों को साथ मिल कर लड़ने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि छोटे दलों के लिए सपा ने अपने दरवाजे हमेशा खुले रखे हैं। उन्हों दावा किया कि अगले विधानसभा चुनाव के बाद सपा की ही सरकार बनेगी । शायर मुनव्वर राना की बेटी सुमैया आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गईं । लखनऊ के घंटाघर पर सीएए और एनआरसी के विरोध में महीनों चले प्रदर्शन में सुमैया राणा ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था । उन पर मुकदमा भी दर्ज हुआ है । समाजवादी पार्टी में आज गोंडा से बसपा के लोकसभा प्रत्याशी रहे मसूद आलम खां, बसपा के लाल चंद्र गौतम व खुदी राम पासवान सहित कई नेता भी शामिल हुये । अखिलेश य...

विकास दुबे से संबंध के चलते चौबेपुर के खंड विकास अधिकारी निलंबित

  कानपुर 29 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना चौबेपुर के अंतर्गत हुए बिकरू कांड को लगभग 6 महीने पूरे हो चुके हैं लेकिन पुलिस एनकाउंटर में मारे गए अपराधी विकास दुबे से जुड़े लोगों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं । अभी कुछ दिन पहले ही विकास दुबे से संबंधों के चलते एक सरकारी कर्मचारी निलंबित हुआ था तो आज मंगलवार को भी अपराधी विकास दुबे से घनिष्ठ संबंधों की पुष्टि होने के बाद चौबेपुर के खंड विकास अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एसआईटी की जांच में भी चौबेपुर के खंड विकास अधिकारी आलोक पांडे का नाम आया था । एसआईटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में स्पष्ट किया था कि चौबेपुर के खंड विकास अधिकारी लगातार अपराधी विकास दुबे के संपर्क में थे और उसके कहने पर ही कार्य करते थे । विकास दुबे का इतना जबरदस्त प्रभाव था कि उससे कहने पर ही बिकरू और आस पास के क्षेत्र में मनरेगा व अन्य योजनाएं के तहत काम होता था। खंड विकास अधिकारी आलोक पांडे पर लगे आरोप बेहद गंभीर थे जिसके चलते सरकार के निर्देश पर आलोक पांडे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की पुष्टि क...

हर्ष फायरिंग के दौरान सिर में गोली लगने से युवक की मौत

चित्र
  बदायूं 29 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बदायूं के अलापुर इलाके के कस्बा ककराला में बीती देर रात एक बरात घर में चल रहे शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद गोली चलाने मौके से फरार हो गए । पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। पुलिस ने मंगलवार को यहां कहा कि नगर पालिका ककराला के वार्ड नंबर आठ के सभासद महनूर खां के भाई की सोमवार रात शबीना बारात घर में शादी थी। रात लभगभ साढ़े दस बजे निकाह का कार्यक्रम चल रहा था। रिश्तेदार और आसपास के लोग दावत खा रहे थे कि कुछ लोगों द्वारा हर्ष फायरिंग की जाने लगी। इसी दौरान एक गोली साजिम को सिर में लग गई। गोली लगने के बाद युवक पंडाल में गिर गया। इससे पंडाल में अफरातफरी मच गई। लोग बरात घर से निकलकर भाग खड़े हुए। घायल युवक को ककराला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों एवं शादी की वीडियोग्राफी कवरेज करने वाले फोटोग्राफर से भी पूछताछ की जा रही है । जो भी आर...

कोरोना वैक्सीन कोरोना के नये वैरिएंट पर भी कारगर: प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार

चित्र
नयी दिल्ली ,29 दिसंबर (वार्ता) केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर विजय राघवन ने मंगलवार को आश्वासन देते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में पाये गये कोरोना के नये स्ट्रेन के खिलाफ भी कारगर साबित होगी और इस विषय में अभी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्हाेंने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय की आज हुई नियमित साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि अभी तक ऐसी कोई पुष्टि नहीं हुई है कि जो कोरोना वैक्सीन देश में या विदेश में पाइपलाइन में हैँ, वे ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में पाये गये कोरोना के नये वैरिएंट से बचाव नहीं कर पायेगी। प्रोफेसर राघवन ने कहा कि अधिकतर वैक्सीन वायरस के उपर के स्पाइक प्रोटीन को लक्ष्य बनाते हैं और कोरोना वायरस के इस नये वैरिएंट के स्पाइक प्रोटीन में परिवर्तन है। उन्होंने कहा कि इसी कारण लोग यह सोच रहे हैं कि क्या मौजूदा कोरोना वैक्सीन या जो पाइपलाइन में हैं, वे इस नये वैरिएंट के खिलाफ काम कर पायेंगी। उन्होंने बताया कि वैक्सीन लेकिन हमारी रोगप्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करती है, जिससे बड़े स्तर पर एंटीबॉडीज निर्माण होता है। ये एंटीब...

ड्राइवर के बगल की सीट पर एयर बैग होगा जरूरी

चित्र
  नयी दिल्ली 29 दिसंबर (वार्ता) सरकार ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर ड्राइवर के बगल वाली आगे की सीट पर एयर बैग लगाने का प्रस्ताव किया है और इस संबंध में जनता से परामर्श मांगा गया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मंगलवार को यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि सरकार ने यात्री सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण उपाय करते हुए वाहन चालक की बगल वाली सामने की सीट पर बैठने वाले यात्री की सुरक्षा के लिए एयरबैग अनिवार्य रूप से उपलब्‍ध कराने का प्रस्ताव किया है। मंत्रालय ने बताया कि इस उपाय के नए मॉडल के कार्यान्‍यवन के लिए प्रस्तावित समय सीमा एक अप्रैल 2021 है। इस संबंध में एक मसौदा अधिसूचना सोमवार 28 दिसंबर को मंत्रालय की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है और सभी हितधारकों से 30 दिन के अंदर मंत्रालय के ई-मेल पर सुझाव मांगे गए है। अभिनव आशा वार्ता

सपा ने नोडल अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, कहा किसानों योजना का मिले लाभ

पवन गुप्ता  गोरखपुर पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आज  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव ने नोडल अधिकारी को ज्ञापन दिया कहां की धान खरीदने के लिए फर्जी केंद्र बनाकर धान खरीदा जा रहा है गोरखपुर में कई जगहों पर केंद्र बना दिया गया है जहां धान की पैदावार नहीं हुई है प्रमोद कुमार यादव ने कहा की हैण्डलिंग कुटाई आदि का कार्य किया जा रहा है लेकिन किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा है वास्तविकता किसानो को लाभ मिले किसानों ने जो पूंजी खेतों में लगाई है उसका आधा ही उत्पादन के रूप में पा रहा है किसानों की कोई सुनने वाला नहीं है किसानों की लड़ाई में समाजवादी पार्टी साथ है ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से प्रमोद यादव पूर्व चेयरमैन जिला सहकारी बैंक, कीर्ति निधि पांडेय पूर्व प्रदेश प्रवक्ता समाजवादी पार्टी, संतोष कुमार यादव एडवोकेट उपाध्यक्ष सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन, शिव प्रसाद यादव, विजय प्रकाश शुक्ला, विकास यादव कक्कू, व्यंकटेश तिवारी, धर्मेन्द्र पांडेय सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे

क्लोनिंग चेक के माध्यम से रामजन्मभूमि ट्रस्ट के खाते से धन निकालने वाले चार गिरफ्तार

पवन गुप्ता  अयोध्या,क्लोनिंग चेक के माध्यम से रामजन्मभूमि ट्रस्ट के खाते से धन निकालने वाले मुम्बई निवासी चार अभियुक्तों गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। पूरी घटना में बैंक के किसी कर्मचारी के भी मिले होने की सम्भावना है। जिसने चेक की क्लोनिंग कराने में मद्द की। प्रकरण का मास्टरमाइन्ड यूपी के बनारस का रहने वाला है। जिसकी गिरफ्तारी में पुलिस जुटी है।       डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि क्लोनिंग करने के दो तरीके होते है। एक तो किसी चेक को देखकर क्लोनिंग कर दिया और दूसरा क्लीयरिंग हाउस में आये चेक की क्लोनिंग कर दिया। इसके लिए बैंक कर्मचारी के मिलीभगत की आवश्यकता होती है। चालाकी के साथ चेक की अंतिम डिजिटो का प्रयोग किया गया। चेक बुक समाप्त होने के उपरान्त अगली चेक बुक का इस्तेमाल करने में पिछली चेकबुक की अंतिम चेकों को नहीं काटा गया। जिसका अभियुक्तों ने प्रयोग किया।      उन्होने बताया कि पहली बार अभियुुक्तों ने 6 लाख का चेक लगाया जिससे बैंक ने पास कर दिया। दूसरी बार 9 लाख का चेक लगाया तब ट्रस्ट के पास मैसेज गया। क्योंकि ट्रस्ट ने खाते में 6 ल...

लोकल गुड्स वाहनों को लगाना होगा फास्टैग, मिलेगी 50% की छूट

चित्र
पवन गुप्ता  गोरखपुर/गोरखपुर-सोनौली मार्ग के नयन्सर टोल प्लाजा पर स्थानीय गुड्स वाहनों को 1 जनवरी2021 से विशेष छूट नहीं मिलेगी। आधार कार्ड दिखाकर फ्री में आवाजाही करने वाले वाहनों पर फास्टैग लगाने पर 50 फ़ीसदी की छूट मिलेगी। उधर 1 जनवरी 2021से सभी गाड़ियों में फास्टैग की अनिवार्यता को लेकर वाहन स्वामी फास्टैग कार्ड को लेकर सक्रिय हो गए हैं। गोरखपुर सोनौली मार्ग के नयन्सर टोल प्लाजा पर स्थानीय वाहनों के साथ ही गुड्स वाहन भी आधार कार्ड दिखाकर फ्री में आवाजाही करते थे। 1 जनवरी 2021 से सभी गाड़ियों में फास्टैग की अनिवार्यता से इन वाहन स्वामियों को दिक्कत होगी। हालांकि फास्टैग लगी लोकल गाड़ियों को 50 फ़ीसदी शुल्क में छूट मिलेगी। नयन्सर में आधार कार्ड पर भले ही छूट मिलती हो लेकिन तेनुआ और शेरपुर चमरा टोल प्लाजा पर किसी प्रकार की छूट नहीं मिलती है। 1 जनवरी 2021 से सभी गाड़ियों में फास्टैग की अनिवार्यता को लेकर टोल प्लाजा संचालकों का सर्वाधिक जोर स्थानीय प्राइवेट और गुड्स वाहन स्वामियों पर ही है। संचालकों द्वारा इन्हें 1 जनवरी 2021 से आने वाली दिक्कतों के बाबत जागरूक भी किया जा रहा है। तेनु...

गोरखपुर में बिछेगा सड़को का जाल : सांसद रवि किशन

चित्र
पवन गुप्ता  गोरखपुर ,29 दिसम्बर।गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने मंगलवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की ।इस दौरान सांसद ने गोरखपुर जनपद की कई सड़को को डबल लेन करने  और फ्लाईओवर के निर्माण के लिए प्रस्ताव भी दिया ।केंद्रीय मंत्री ने  प्रस्तावित सड़को के निर्माण कार्य के लिए अधीनस्थ अधिकारियो को निर्देशित भी किया।सांसद रवि किशन ने कहा कि गोरखपुर पूर्वांचल का प्रमुख शहर है।जिसका विकास तीव्र गति से हो रहा है।किसी भी  क्षेत्र के   विकास के लिए सड़को की  मुख्य  मुख्य भूमिका होती है।विकास निरंतर चलता रहे इसी के लिए मैंने गोरखपुर की कई सड़को को डबल लेन करने और गीडा से सहजनवां तक फ्लाईओवर निर्माण के लिए गड़करी जिसे मुलाकात कर  प्रस्ताव दिया।इस पर गंभीरता से विचार करते हुए केंद्रीय मंत्री ने अधीनस्थ अधिकारियो से तत्काल अमल करने को भी कहा है।उन्होंने कहा कि गोरखपुर के   विकास के लिए उनसे जो भी होगा वो हमेशा तैयार हैं।सांसद ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के साथ गोरखपुर की अन्य योजनाओं और  विकास कार्यो पर चर्चा हुई।सांसद रव...

जापान में विदेशियों के प्रवेश पर रोक

चित्र
  टोक्यो 28 दिसंबर (स्पूतनिक) जापान ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के नए स्ट्रेन के मद्देनजर एहतियाती उपायों के तहत विदेशी नागरिकों के देश में प्रवेश पर रोक लगा दी है। प्रधानमंत्री योशिहिडे सुगा ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, “ये एहतियाती कदम देश के नागरिकों के जीवन की रक्षा के लिए उठाये गये हैं।” श्री सुगा ने कहा कि नए स्ट्रेन से प्रभावित ब्रिटेन और अन्य देशों से आने वाले जापानी नागरिक और विदेशी लोगों को जापान आने से पहले 72 घंटे के अंदर कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी और उन्हें आगमन पर एक और परीक्षण करना होगा। उन्होंने कहा," दक्षिण कोरिया और चीन सहित एशिया के 10 देशों में रहने वाले हमारे व्यवसायी और छात्र नए प्रतिबंधों से प्रभावित नहीं होंगे।" जापान पहले ही कोरोना के नये स्ट्रेन के मद्देनजर ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका से आने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगा चुका है। ब्रिटेन से शुरु होने वाला कोरोना का यह नया स्ट्रेन जापान समेत 20 से अधिक देशों में फैल चुका है। इस देश में नये स्ट्रेन के आठ मामले दर्ज किये जा चुके हैं। राम आशा स्पूतनिक

यूनीकैस क्रिप्टो बैंक की पहली भारतीय शाखा जयपुर में शुरू

  नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (वार्ता) कैशा ने यूनाइटेड मल्टीस्टेट कोऑपरेटिव सोसायटी के साथ एक संयुक्त उद्यम के माध्यम से विश्व का पहला क्रिप्टो बैंक शुरू किया है जो उपयोगकर्ताओं को एक खाते से क्रिप्टोकरेंसी और फिएट में लेनदेन करने की अनुमति देता है। संयुक्त उद्यम यूनीकैस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुकरेजा ने आज इस शाखा की शुरूआत के मौके पर कहा कि कैशा को संयुक्त विनियामक लाइसेंस, इसकी भौतिक शाखाओं और समग्र बैंकिंग संरचना तक पहुँचने में सक्षम करेगा। यूनीकैस शुरू में जनवरी 2021 तक अपनी सेवाओं को ऑनलाइन और एनसीआर, राजस्थान, और गुजरात में 14 शाखाओं के माध्यम से खोल रहा है और 2022 के अंत तक 100 शाखाओं तक विस्तार करने की योजना है। यह स्थानीय बाजारों के लिए अनुकूलित वित्तीय और क्रिप्टो उत्पादों के निर्माण, पैमाना बनाने और पेशकश करने की अनुमति देगा। उन्होंने कहा कि उपयोगकर्ता पारंपरिक बैंकों के साथ जिस तरह से काम करते हैं, उसी तरह से एक बचत खाते के माध्यम से जमा और निकासी कर सकेंगे। पूरे विश्व में यह पहली बार है जब किसी वित्तीय संस्थान ने भौतिक शाखाओं के माध्यम से क्रिप्टोकरेंसी व्यापार क...

आयकर रिटर्न भरने में जबरदस्त तेजी

चित्र
नयी दिल्ली 28 दिसंबर (वार्ता) आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि के करीब आने के साथ ही इसको दाखिल करने में भी तेजी आयी है। सोमवार को प्रत्येक घंटे में करीब एक लाख रिटर्न दाखिल किये गये। आयकर विभाग के अनुसार 27 दिसंबर तक 4.23 करोड़ आयकरदाताओं ने रिटर्न भरा था। सोमवार को इसमें जबरदस्त तेजी देखी गयी। शाम सात बजे तक 941258 रिटर्न दाखिल किये गये हैं। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष काेरोना के कारण आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि को बढृाकर 31 दिसंबर 2020 किया गया है जबकि आमतौर पर यह अवधि 31 जुलाई होती है। शेखर वार्ता

अगले साल के बसंत पंचमी ,माघ मेला के लिये प्रोटोकॅाल तय

  लखनऊ 28 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने अगले वर्ष बसंत पंचमी, माघ मेला तथा अन्य त्यौहारों के लिए प्रोटोकाॅल तय कर दिया गया है। उसी के अनुसार बसंती पंचमी, माघ मेला तथा अन्य त्यौहार का आयोजन किया जायेगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के आयोजन की तैयारी करने के निर्देश दिये गये है। विभिन्न जिलों में इसकी तैयारियां की जा रही है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने कहा कि ब्रिटेन से आये लोगों की जांच में अब तक 10 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है । उनकी जिनोम सीक्वेंसिंग करायी जायेगी जिससे पता चलेगा की उन्हें कौन से स्ट्रैन का वायरस है। यू0के0 से आने वाले लोगों से सम्पर्क किया जा रहा हैं। कल एक दिन में 1,25,734 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,35,08,431 सैम्पल की जांच की गयी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 940 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 14,710 एक्टिव मामले में 6,545 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक कुल 5,59,888 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से अब तक 03 लाख से अधिक ...

आला अधिकारियों को अपने बीच देख ग्रामीण गदगद

  लखनऊ, 28 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिलों में पहुंचे सूबे के आला अधिकारियों को अपने बीच देख कर ग्रामीण गदगद हैं। मुख्यमंत्री ने धान और गन्ना खरीद,गोआश्रयों की हकीकत का पता लगाने को लेकर सूबे के सभी 75 जिलों में वरिष्ठ आईएएस अफसरों को नोडल अफसर बनाकर भेजा है। राज्य में यह पहला मौका है, जब सीनियर आईएएस अफसरों को सभी 75 जिलों नोडल अफसर बनाकर भेजा गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर 27 से 29 दिसंबर तक यह अधिकारी जिलों में रुकेंगे। इस दौरान यह नोडल अफसर जिलों में गन्ना-धान खरीद केंद्र व निराश्रित गोशालाओं का भी निरीक्षण करके वहां की समस्याओं को जानेंगे। फसलों की सिंचाई, नहरों में पानी की उपलब्धता, बिजली आपूर्ति, वरासत अभियान तथा पुलिस संबंधी शिकायतों की भी समीक्षा करेंगे। इन अफसरों को धान खरीद में किसी तरह की शिकायत व जांच में पुष्टि होने पर जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर चिन्हित किये गए जिलों में तीन दिन रुक कर अब यह अधिकारी धान क्रय केंद्रों, गन्ना खरीद केंद्रों तथा गौआश्रय स्थ...

माघ मेला में आने वाले हर श्रद्धालु की होगी कोरोना जांच

चित्र
  लखनऊ 28 दिसम्बर,(वार्ता) उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में अगले साल शुरू होने वाले माघ मेला के दौरान हर श्रद्धालु की कोरोना जांच की जायेगी। सूबे के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को माघ मेला 2020-21 की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। श्री तिवारी ने कहा कि माघ मेला में आने वाले सभी कल्पवासियों की कोविड प्रोटोकाॅल के अन्तर्गत आरटीपीसीआर जांच अवश्य करायी जाए। इसके अलावा माघ मेला में प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं की भी एन्टीजन जांच अथवा थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि माघ मेला क्षेत्र में सैनेटाइजेशन के कार्य को भी नियमित रूप से कराया जाए एवं मेला में पर्याप्त चिकित्सकीय सुविधाएं एवं एम्बुलेन्स आदि की भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाए। किसी भी श्रद्धालु के कोविड पाॅजिटिव पाये जाने पर उसे तत्काल कोविड समर्पित एम्बुलेन्स के माध्यम से चिकित्सालय ले जाया जाए। बैठक में प्रयागराज के जिलाधिकारी ने बताया कि माघ मेला के लिये एक हजार जन शौचालय,नौ हजार संस्थागत शौचालय, तीन हजार कनात जन शौचालय, एक हजार विभागीय शौचालय, 300 मू...

बस्ती में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला फर्जी आइएएस गिरफ्तार

चित्र
बस्ती,28 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश की बस्ती जिला पुलिस ने नौकरी आदि दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी आइएएस को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बस्ती नगर थाना पुलिस ने बेलाड़ी पुल के निकट एक फर्जी आइएएस अधिकारी को आज गिरफ्तार कर लिया। खुद को आइएएस अधिकारी बताने वाला जगदीश प्रसाद वर्मा सराय गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि यह लोगों को धोखा देकर नौकरी के नाम पर ठगी करता था और अपने आप को आइएएस अधिकारी बताता था, जिसे गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया । सं त्यागी वार्ता  

देवरिया में रिश्वत लेने का वीडियो वायरल,आरोपी काननूगों निलंबित

  देवरिया,28 दिसम्बर(वार्ता) उत्तर प्रदेश में देवरिया के भाटपाररानी तहसील के एक काननूगों का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने पर जिलाधिकारी अमित किशोर ने उसे निलंबित करते हुए जांच के आदेश दिये है। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि भाटपाररानी तहसील में तैनात काननूगों देवेंद्र उपाध्याय द्वारा किसी मामले में एक व्यक्ति से रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार की शाम वायरल हुआ था। जानकारी होने पर जिलाधिकारी अमित किशोर गंभीरता से लेते हुए आरोपी कानूनगो देवेंद्र उपाध्याय को निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच भाटपाररानी के उपजिलाधिकारी से कराई जा रही है। सं त्यागी वार्ता

नये साल में सोशल मीडिया पर नजर रखने के निदेश

  लखनऊ 28 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने नववर्ष पर्व के दृष्टिगत भड़काऊ एवं विद्वेष फैलाने वाली भ्रामक अफवाहों की तत्परता से रोकथाम के लिये जिला स्तर पर सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने के निदेश दिये हैं । आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां कहा कि जिला स्तर पर स्थानीय अभिसूचना तंत्र को और अधिक प्रभावी एवं सक्रिय कर दिया जाए। मदिरा की दुकानों एवं बार आदि के आस-पास पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध करते हुए अराजक एवं असामाजिक व आपराधिक तत्वों पर सतर्क एवं कड़ी निगरानी रखी जाए। होटल, रेस्टोरेन्ट, शाॅपिंग माॅल, रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, मुख्य मार्गों एवं बाजारों चैराहों पर भी समुचित पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नववर्ष के दौरान रात्रि में दुपहिया, चार पहिया आदि के वाहन चालकों को प्रभावी चेकिंग अवश्य करायी जाए1 साथ ही उन्हें यातायात नियमों का सम्यक अनुपालन एवं स्वयं को सुरक्षित रहने के लिये शालीनता से जागरूक किया जाए। विनोद वार्ता

उत्तर प्रदेश् में नये साल के जश्न पर लेनी होगी पुलिस की अनुमति

  लखनऊ 28 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में 31 दिसम्बर की रात और एक जनवरी को नये साल का जश्न मनाने के लिये कोरोना को लेकर दिये गये दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन करना होगा और इसके लिये पहले पुलिस से अनुमति लेनी होगी । इसके अलावा कार्यक्रम में 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आर के तिवारी ने वरिष्ठ अफसरों को पत्र लिखकर यह निर्देश दिया है । पत्र में अधिकारियों को अपने जिलों में कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। खुली जगह पर आयोजन होने पर क्षमता से 40 प्रतिशत लोग ही इकट्ठा हो सकेंगे। भेजे पत्र में कहा गया है कि नये साल के अवसर पर मनाये जाने वाले कोई भी कार्यक्रम संबंधित जिले के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को सूचना देकर ही आयोजित किए जाएं। अनुमति के समय ही आयोजक का नाम, पता, मोबाइल नंबर प्राप्त कर सूचीबद्घ कर लिया जाए और उनसे कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों की अनुमानित संख्या भी प्राप्त कर ली जाए। आयोजकों को कार्यक्रमों के संबंध में कोविड-19 से बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों को भलीभांति अवगत करा दिया...

सर्दी से बचने के लिए बंद कमरे में अंगीठी का उपयोग जानलेवा -डा0 श्रीवास्तव

  बस्ती 28 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश मे बस्ती जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने सोमवार को कहा है कि सर्दी से बचने के लिए बंद कमरे में अंगीठी का उपयोग जानलेवा हो सकता है । बन्द कमरे मे अगर ऐसा कर रहे हैं तो सावधान हो जाईये क्यों कि इससे जान जाने की खतरा बढ़ जाता है। सोमवार को ‘‘यूनीवार्ता’’ से बातचीत करते हुए उन्होने कहा कि अंगीठी में इस्तेमाल होने वाले कोयले या लकड़ी के जलने से कॉर्बन मोनोऑक्साइड के अलावा कई जहरीली गैसें निकलती हैं, जो जानलेवा साबित होता है अंगीठी ही नहीं, इस तरह का खतरा रूम हीटर से भी हो सकता है। उन्होने कहा कि कोयला या अलाव जलाने से कार्बन के अलावा कई जहरीली गैसें निकलती हैं। कोयला बंद कमरे में जल रहा हो, तो इससे एनवायरनमेंट में कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है और ऑक्सीजन का लेवल घट जाता है। यह कार्बन, ब्रेन पर सीधे असर डालता है और सांसों के जरिए बॉडी के अंदर भी पहुंचता है। ब्रेन पर असर होने से कमरे में सोया कोई भी इंसान बेहोश हो सकता है। ब्लड में यह कार्बन घुलकर धीरे-धीरे ऑक्सीजन को कम कर देता है । ठंड से बचाव के लिए यह तरीका आ...

सपा नेता के अवैध नर्सिग होम पर छापा, 40 आशा वर्कर गिरफ्तार

  बदायूँ 28 दिसम्बर (वार्ता) उत्तरप्रदेश के बदायूं में जिला प्रशासन व पुलिस ने अवैध रूप से संचालित एक नर्सिंग होम में छापेमारी कर यहां अनियमितताएं मिलने व आशा वर्कर को गिफ्ट बांटने पर सील कर दिया है। सभी आशा वर्कर को हिरासत में लेकर थाना सिविल लाइन भेजा गया है। अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम समाजवादी पार्टी के नेता का बताया जा रहा है जिसमें अवैध रूप से अबॉर्शन एवं आशा वर्कर द्वारा बहला-फुसलाकर लाई गई प्रसूता का प्रसव कराया जाता था जिसके एवज में उन्हें मोटा कमीशन दिया जाता था। बदायूं के जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने आज यहां कहा कि सिविल लाइन इलाके के नवादा स्थित आयशा नर्सिंग होम में कल रात छापेमारी की गई थी । छापेमारी के दौरान नर्सिग होम में अव्यवस्थाएं मिली और यहां आशाओं को गिफ्ट भी बांटे जा रहे थे। आशाओं को प्रलोभन दिया जा रहा था कि वह ज्यादा से ज्यादा डिलवरी केस व मरीजों को नर्सिंग होम में लेकर आएं । आशाओं को गिफ्ट बांटे जाने की सूचना प्रशासन को मिली तो प्रशासन ने टीम बनाकर छापेमारी की । मौके से 40 आशा वर्कर को हिरासत में लिया गया है । जिलाधिकारी ने कहा कि सभी आरोपी आशा वर्कर के ख...