पूर्वोत्तर रेलवे ने एक दिसम्बर से किया कई ट्रेनों की समय सारिणी में परिवर्तन
गोरखपुर,29 नवम्बर (वार्ता) रेलवे बोर्ड ने पूर्वोत्तर रेलवे की कुछ ट्रेनों की समय सारिणी में एक दिसम्बर से परिवर्तन कर दिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने आज बताया कि गाडी संख्या 02407 न्यू जलपाई गुड़ी-अमृतसर कर्मभूमि विशेष गाड़ी 09 दिसम्बर से प्रत्येक बुधवार को न्यू जलपाई गुड़ी से 08.15 बजे प्रस्थान कर बरसोई से 10.12 बजे, कटिहार से 11.55 बजे, खगड़िया से 13.45 बजे, समस्तीपुर से 15.25 बजे, मुजफ्फरपुर से 16.15 बजे, हाजीपुर से 17.15 बजे, छपरा से 18.55 बजे, सीवान से 19.45 बजे, देवरिया सदर से 20.48 बजे, गोरखपुर से 22.10 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 04.00 बजे, मुरादाबाद से 08.48 बजे, सहारनपुर से 12.07 बजे, अम्बाला से 13.23 बजे, लुधियाना से 15.01 बजे, जलंधर सिटी से 16.15 बजे तथा ब्यास से 16.49 बजे छूटकर 17.35 बजे अमृतसर पहुंचेगी ।उन्हेंने बताया कि जबकि गाडी संख्या 02408 अमृतसर-न्यू जलपाई गुड़ी कर्मभूमि विषेष गाड़ी 04 दिसम्बर से प्रत्येक शुक्रवार को अमृतसर से 09.25 बजे प्रस्थान कर ब्यास से 09.55 बजे, जलंधर सिटी से 10.35 बजे, लुधियाना से 11.48 बजे, अम्बाला से 13.50 बजे, सहारनपुर से 15.15 बजे, मुरादाबाद से 18.18 बजे, सीतापुर से 22.58 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 04.50 बजे, देवरिया सदर से 05.55 बजे, सीवान से 06.51 बजे, छपरा से 07.55 बजे, हाजीपुर से 09.20 बजे, मुजफ्फरपुर से 10.10 बजे, समस्तीपुर से 11.25 बजे, खगड़िया से 13.00 बजे, कटिहार से 15.25 बजे तथा बरसोई से 16.03 बजे छूटकर 18.35 बजे न्यू जलपाई गुड़ी पहुंचेगी ।
प्रवक्ता ने बताया कि इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी विशेष गाड़ी 05 दिसम्बर से प्रत्येक शनिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 23.45 बजे छूटकर दूसरे दिन गाजियाबाद से 00.23 बजे, हापुड़ से 01.10 बजे, मुरादाबाद से 03.00 बजे, चन्दौसी से 03.55 बजे, सीतापुर से 08.30 बजे, गोण्डा से 11.30 बजे, मनकापुर से 11.55 बजे, बस्ती से 13.36 बजे, गोरखपुर से 15.05 बजे, कप्तानगंज से 15.55 बजे, बगहा से 17.22 बजे, हरिनगर से 17.46 बजे, नरकटियागंज से 18.16 बजे, बेतिया से 18.44 बजे तथा सगौली से 19.03 बजे छूटकर बापूधाम मोतिहारी 19.45 बजे पहुंचेगी जबकि 04009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 06 दिसम्बर,2020 से प्रत्येक रविवार को बापूधाम मोतिहारी से 21.12 बजे छूटकर सगौली से 21.31 बजे, बेतिया से 21.51 बजे, नरकटियागंज से 22.38 बजे, हरिनगर से 23.00 बजे, बगहा से 23.24 बजे, दूसरे दिन कप्तानगंज से 01.21 बजे, गोरखपुर से 02.40 बजे, बस्ती से 03.43 बजे, मनकापुर से 04.36 बजे, गोण्डा से 05.15 बजे, सीतापुर से 08.23 बजे, चन्दौसी से 14.02 बजे, मुरादाबाद से 15.15 बजे, हापुड़ से 16.50 बजे तथा गाजियाबाद से 17.43 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 18.15 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की रेक संरचना पूर्ववत रहेगी ।
उन्होंने बताया कि 02220 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी सुहेलदेव विशेष गाड़ी 01 दिसम्बर, से प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 18.50 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 19.25 बजे, मुरादाबाद से 21.47 बजे, बरेली से 23.08 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 03.15 बजे, मुसाफिरखाना से 04.45 बजे, सुल्तानपुर से 05.13 बजे, जफराबाद से 06.55 बजे, जौनपुर से 07.45 बजे तथा औड़िहार से 08.38 बजे छूटकर गाजीपुर सिटी 09.30 बजे पहुंचेगी जबकि 02219 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस सुहेलदेव विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी से 02 दिसम्बर,2020 से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, रविवार एवं सोमवार को गाजीपुर सिटी से 17.20 बजे प्रस्थान कर औड़िहार से 17.57 बजे, जौनपुर से 19.20 बजे, जफराबाद से 20.05 बजे, सुल्तानपुर से 21.20 बजे, मुसाफिरखाना से 21.50 बजे, लखनऊ से 23.58 बजे, दूसरे दिन बरेली से 03.25 बजे, मुरादाबाद से 05.02 बजे तथा गाजियाबाद से 07.20 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 07.55 बजे पहुंचेगी ।
प्रवक्ता ने बताया कि इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी विशेष गाड़ी 05 दिसम्बर से प्रत्येक शनिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 23.45 बजे छूटकर दूसरे दिन गाजियाबाद से 00.23 बजे, हापुड़ से 01.10 बजे, मुरादाबाद से 03.00 बजे, चन्दौसी से 03.55 बजे, सीतापुर से 08.30 बजे, गोण्डा से 11.30 बजे, मनकापुर से 11.55 बजे, बस्ती से 13.36 बजे, गोरखपुर से 15.05 बजे, कप्तानगंज से 15.55 बजे, बगहा से 17.22 बजे, हरिनगर से 17.46 बजे, नरकटियागंज से 18.16 बजे, बेतिया से 18.44 बजे तथा सगौली से 19.03 बजे छूटकर बापूधाम मोतिहारी 19.45 बजे पहुंचेगी जबकि 04009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 06 दिसम्बर,2020 से प्रत्येक रविवार को बापूधाम मोतिहारी से 21.12 बजे छूटकर सगौली से 21.31 बजे, बेतिया से 21.51 बजे, नरकटियागंज से 22.38 बजे, हरिनगर से 23.00 बजे, बगहा से 23.24 बजे, दूसरे दिन कप्तानगंज से 01.21 बजे, गोरखपुर से 02.40 बजे, बस्ती से 03.43 बजे, मनकापुर से 04.36 बजे, गोण्डा से 05.15 बजे, सीतापुर से 08.23 बजे, चन्दौसी से 14.02 बजे, मुरादाबाद से 15.15 बजे, हापुड़ से 16.50 बजे तथा गाजियाबाद से 17.43 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 18.15 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की रेक संरचना पूर्ववत रहेगी ।
उन्होंने बताया कि 02220 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी सुहेलदेव विशेष गाड़ी 01 दिसम्बर, से प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 18.50 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 19.25 बजे, मुरादाबाद से 21.47 बजे, बरेली से 23.08 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 03.15 बजे, मुसाफिरखाना से 04.45 बजे, सुल्तानपुर से 05.13 बजे, जफराबाद से 06.55 बजे, जौनपुर से 07.45 बजे तथा औड़िहार से 08.38 बजे छूटकर गाजीपुर सिटी 09.30 बजे पहुंचेगी जबकि 02219 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस सुहेलदेव विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी से 02 दिसम्बर,2020 से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, रविवार एवं सोमवार को गाजीपुर सिटी से 17.20 बजे प्रस्थान कर औड़िहार से 17.57 बजे, जौनपुर से 19.20 बजे, जफराबाद से 20.05 बजे, सुल्तानपुर से 21.20 बजे, मुसाफिरखाना से 21.50 बजे, लखनऊ से 23.58 बजे, दूसरे दिन बरेली से 03.25 बजे, मुरादाबाद से 05.02 बजे तथा गाजियाबाद से 07.20 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 07.55 बजे पहुंचेगी ।
प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 02234 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी विशेष गाड़ी 04 दिसम्बर से प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 20.20 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 20.49 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेण्ट्रल से 01.15 बजे, प्रयागराज से 04.05 बजे, जंघई से 05.30 बजे, जफराबाद से 07.00 बजे, जौनपुर से 07.45 बजे, डोभी से 08.15 बजे तथा औड़िहार से 08.34 बजे छूटकर गाजीपुर सिटी 09.30 बजे पहुंचेगी जबकि 02233 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 05 दिसम्बर,2020 से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को गाजीपुर सिटी से 15.00 बजे प्रस्थान कर औड़िहार से 15.35 बजे, डोभी से 15.56 बजे, जौनपुर से 16.55 बजे, जफराबाद से 17.08 बजे, जंघई से 18.32 बजे, प्रयागराज से 20.30 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 23.05 बजे तथा दूसरे दिन गाजियाबाद से 05.00 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 05.35 बजे पहुंचेगी ।
उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 04674 अमृतसर-जयनगर शहीद विशेष गाड़ी 01 दिसम्बर से प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को अमृतसर से 13.05 बजे प्रस्थान कर ब्यास से 13.35 बजे, जलंधर सिटी से 14.19 बजे, जलंधर कैण्ट से 14.30 बजे, फगवाड़ा से 14.44 बजे, फिल्लौर से 15.24 बजे, लुधियाना से 15.55 बजे, खन्ना से 16.42 बजे, गोविन्दगढ़ से 16.52 बजे, सरहिन्द से 17.05 बजे, राजपुरा से 17.24 बजे, अम्बाला सिटी से 17.47 बजे, अम्बाला कैण्ट से 18.18 बजे, यमुना नगर जगाधरी से 19.20 बजे, सहारनपुर से 20.15 बजे, रूड़की से 20.47 बजे, लक्सर से 21.10 बजे, नजीबाबाद से 22.10 बजे, कांठ से 23.07 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.20 बजे, रामपुर से 00.55 बजे, बरेली से 01.57 बजे, शाहजहांपुर से 03.05 बजे, लखनऊ से 06.25 बजे, बाराबंकी से 07.18 बजे, गोण्डा से 08.45 बजे, मनकापुर से 09.09 बजे, बभनान से 09.35 बजे, बस्ती से 10.02 बजे, खलीलाबाद से 10.55 बजे, गोरखपुर से 12.15 बजे, देवरिया सदर से 13.08 बजे, भटनी से 13.40 बजे, भाटपार रानी से 13.55 बजे, मैरवा से 14.11 बजे, सीवान से 14.40 बजे, छपरा से 16.50 बजे, हाजीपुर से 18.10 बजे, मुजफ्फरपुर से 19.30 बजे, ढोली से 19.53 बजे, समस्तीपुर से 21.30 बजे, हायाघाट से 21.54 बजे, लहरियासराय से 22.08 बजे, दरभंगा से 22.25 बजे, सकरी से 22.50 बजे, मधुबनी से 23.05 बजे, राजनगर से 23.16 बजे तथा खजौली से 23.27 बजे छूटकर तीसरे दिन जयनगर 00.30 बजे पहुंचेगी ।
उन्होंने बताया कि जबकि 04673 जयनगर-अमृतसर शहीद विशेष गाड़ी 03 दिसम्बर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को जयनगर से 07.20 बजे प्रस्थान कर खजौली से 07.34 बजे, राजनगर से 07.45 बजे, मधुबनी से 07.56 बजे, सकरी से 08.12 बजे, दरभंगा से 09.03 बजे, लहरियासराय से 09.12 बजे, हायाघाट से 09.28 बजे, समस्तीपुर से 10.50 बजे, ढोली से 11.13 बजे, मुजफ्फरपुर से 11.50 बजे, हाजीपुर से 12.45 बजे, छपरा से 14.40 बजे, सीवान से 15.35 बजे, मैरवा से 15.54 बजे, भाटपार रानी से 16.10 बजे, भटनी से 16.35 बजे, देवरिया सदर से 17.00 बजे, गोरखपुर से 19.20 बजे, खलीलाबाद से 20.02 बजे, बस्ती से 20.31 बजे, बभनान से 20.56 बजे, मनकापुर से 21.29 बजे, गोण्डा से 22.05 बजे, बाराबंकी से 23.55 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 00.55 बजे, शाहजहांपुर से 03.21 बजे, बरेली से 04.23 बजे, रामपुर से 05.20 बजे, मुरादाबाद से 06.13 बजे, कांठ से 06.45 बजे, नजीबाबाद से 07.50 बजे, लक्सर से 08.35 बजे, रूड़की से 08.58 बजे, सहारनपुर से 10.00 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 10.28 बजे, अम्बाला कैण्ट से 11.25 बजे, अम्बाला सिटी से 11.38 बजे, राजपुरा से 11.55 बजे, सरहिंद से 12.18 बजे, गोविन्दगढ़ से 12.27 बजे, खन्ना से 12.48 बजे, लुधियाना से 13.50 बजे, फिल्लौर से 14.05 बजे, फगवाड़ा से 14.25 बजे, जलंधर कैण्ट से 14.45 बजे, जलंधर सिटी से 15.05 बजे तथा ब्यास से 15.39 बजे छूटकर अमृतसर 16.40 बजे पहुंचेगी । इस गाड़ी की रेक संरचना पूर्ववत रहेगी ।
उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 04674 अमृतसर-जयनगर शहीद विशेष गाड़ी 01 दिसम्बर से प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को अमृतसर से 13.05 बजे प्रस्थान कर ब्यास से 13.35 बजे, जलंधर सिटी से 14.19 बजे, जलंधर कैण्ट से 14.30 बजे, फगवाड़ा से 14.44 बजे, फिल्लौर से 15.24 बजे, लुधियाना से 15.55 बजे, खन्ना से 16.42 बजे, गोविन्दगढ़ से 16.52 बजे, सरहिन्द से 17.05 बजे, राजपुरा से 17.24 बजे, अम्बाला सिटी से 17.47 बजे, अम्बाला कैण्ट से 18.18 बजे, यमुना नगर जगाधरी से 19.20 बजे, सहारनपुर से 20.15 बजे, रूड़की से 20.47 बजे, लक्सर से 21.10 बजे, नजीबाबाद से 22.10 बजे, कांठ से 23.07 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.20 बजे, रामपुर से 00.55 बजे, बरेली से 01.57 बजे, शाहजहांपुर से 03.05 बजे, लखनऊ से 06.25 बजे, बाराबंकी से 07.18 बजे, गोण्डा से 08.45 बजे, मनकापुर से 09.09 बजे, बभनान से 09.35 बजे, बस्ती से 10.02 बजे, खलीलाबाद से 10.55 बजे, गोरखपुर से 12.15 बजे, देवरिया सदर से 13.08 बजे, भटनी से 13.40 बजे, भाटपार रानी से 13.55 बजे, मैरवा से 14.11 बजे, सीवान से 14.40 बजे, छपरा से 16.50 बजे, हाजीपुर से 18.10 बजे, मुजफ्फरपुर से 19.30 बजे, ढोली से 19.53 बजे, समस्तीपुर से 21.30 बजे, हायाघाट से 21.54 बजे, लहरियासराय से 22.08 बजे, दरभंगा से 22.25 बजे, सकरी से 22.50 बजे, मधुबनी से 23.05 बजे, राजनगर से 23.16 बजे तथा खजौली से 23.27 बजे छूटकर तीसरे दिन जयनगर 00.30 बजे पहुंचेगी ।
उन्होंने बताया कि जबकि 04673 जयनगर-अमृतसर शहीद विशेष गाड़ी 03 दिसम्बर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को जयनगर से 07.20 बजे प्रस्थान कर खजौली से 07.34 बजे, राजनगर से 07.45 बजे, मधुबनी से 07.56 बजे, सकरी से 08.12 बजे, दरभंगा से 09.03 बजे, लहरियासराय से 09.12 बजे, हायाघाट से 09.28 बजे, समस्तीपुर से 10.50 बजे, ढोली से 11.13 बजे, मुजफ्फरपुर से 11.50 बजे, हाजीपुर से 12.45 बजे, छपरा से 14.40 बजे, सीवान से 15.35 बजे, मैरवा से 15.54 बजे, भाटपार रानी से 16.10 बजे, भटनी से 16.35 बजे, देवरिया सदर से 17.00 बजे, गोरखपुर से 19.20 बजे, खलीलाबाद से 20.02 बजे, बस्ती से 20.31 बजे, बभनान से 20.56 बजे, मनकापुर से 21.29 बजे, गोण्डा से 22.05 बजे, बाराबंकी से 23.55 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 00.55 बजे, शाहजहांपुर से 03.21 बजे, बरेली से 04.23 बजे, रामपुर से 05.20 बजे, मुरादाबाद से 06.13 बजे, कांठ से 06.45 बजे, नजीबाबाद से 07.50 बजे, लक्सर से 08.35 बजे, रूड़की से 08.58 बजे, सहारनपुर से 10.00 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 10.28 बजे, अम्बाला कैण्ट से 11.25 बजे, अम्बाला सिटी से 11.38 बजे, राजपुरा से 11.55 बजे, सरहिंद से 12.18 बजे, गोविन्दगढ़ से 12.27 बजे, खन्ना से 12.48 बजे, लुधियाना से 13.50 बजे, फिल्लौर से 14.05 बजे, फगवाड़ा से 14.25 बजे, जलंधर कैण्ट से 14.45 बजे, जलंधर सिटी से 15.05 बजे तथा ब्यास से 15.39 बजे छूटकर अमृतसर 16.40 बजे पहुंचेगी । इस गाड़ी की रेक संरचना पूर्ववत रहेगी ।
प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 02234 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी विशेष गाड़ी 04 दिसम्बर से प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 20.20 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 20.49 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेण्ट्रल से 01.15 बजे, प्रयागराज से 04.05 बजे, जंघई से 05.30 बजे, जफराबाद से 07.00 बजे, जौनपुर से 07.45 बजे, डोभी से 08.15 बजे तथा औड़िहार से 08.34 बजे छूटकर गाजीपुर सिटी 09.30 बजे पहुंचेगी जबकि 02233 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 05 दिसम्बर,2020 से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को गाजीपुर सिटी से 15.00 बजे प्रस्थान कर औड़िहार से 15.35 बजे, डोभी से 15.56 बजे, जौनपुर से 16.55 बजे, जफराबाद से 17.08 बजे, जंघई से 18.32 बजे, प्रयागराज से 20.30 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 23.05 बजे तथा दूसरे दिन गाजियाबाद से 05.00 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 05.35 बजे पहुंचेगी ।
उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 04674 अमृतसर-जयनगर शहीद विशेष गाड़ी 01 दिसम्बर से प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को अमृतसर से 13.05 बजे प्रस्थान कर ब्यास से 13.35 बजे, जलंधर सिटी से 14.19 बजे, जलंधर कैण्ट से 14.30 बजे, फगवाड़ा से 14.44 बजे, फिल्लौर से 15.24 बजे, लुधियाना से 15.55 बजे, खन्ना से 16.42 बजे, गोविन्दगढ़ से 16.52 बजे, सरहिन्द से 17.05 बजे, राजपुरा से 17.24 बजे, अम्बाला सिटी से 17.47 बजे, अम्बाला कैण्ट से 18.18 बजे, यमुना नगर जगाधरी से 19.20 बजे, सहारनपुर से 20.15 बजे, रूड़की से 20.47 बजे, लक्सर से 21.10 बजे, नजीबाबाद से 22.10 बजे, कांठ से 23.07 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.20 बजे, रामपुर से 00.55 बजे, बरेली से 01.57 बजे, शाहजहांपुर से 03.05 बजे, लखनऊ से 06.25 बजे, बाराबंकी से 07.18 बजे, गोण्डा से 08.45 बजे, मनकापुर से 09.09 बजे, बभनान से 09.35 बजे, बस्ती से 10.02 बजे, खलीलाबाद से 10.55 बजे, गोरखपुर से 12.15 बजे, देवरिया सदर से 13.08 बजे, भटनी से 13.40 बजे, भाटपार रानी से 13.55 बजे, मैरवा से 14.11 बजे, सीवान से 14.40 बजे, छपरा से 16.50 बजे, हाजीपुर से 18.10 बजे, मुजफ्फरपुर से 19.30 बजे, ढोली से 19.53 बजे, समस्तीपुर से 21.30 बजे, हायाघाट से 21.54 बजे, लहरियासराय से 22.08 बजे, दरभंगा से 22.25 बजे, सकरी से 22.50 बजे, मधुबनी से 23.05 बजे, राजनगर से 23.16 बजे तथा खजौली से 23.27 बजे छूटकर तीसरे दिन जयनगर 00.30 बजे पहुंचेगी ।
उन्होंने बताया कि जबकि 04673 जयनगर-अमृतसर शहीद विशेष गाड़ी 03 दिसम्बर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को जयनगर से 07.20 बजे प्रस्थान कर खजौली से 07.34 बजे, राजनगर से 07.45 बजे, मधुबनी से 07.56 बजे, सकरी से 08.12 बजे, दरभंगा से 09.03 बजे, लहरियासराय से 09.12 बजे, हायाघाट से 09.28 बजे, समस्तीपुर से 10.50 बजे, ढोली से 11.13 बजे, मुजफ्फरपुर से 11.50 बजे, हाजीपुर से 12.45 बजे, छपरा से 14.40 बजे, सीवान से 15.35 बजे, मैरवा से 15.54 बजे, भाटपार रानी से 16.10 बजे, भटनी से 16.35 बजे, देवरिया सदर से 17.00 बजे, गोरखपुर से 19.20 बजे, खलीलाबाद से 20.02 बजे, बस्ती से 20.31 बजे, बभनान से 20.56 बजे, मनकापुर से 21.29 बजे, गोण्डा से 22.05 बजे, बाराबंकी से 23.55 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 00.55 बजे, शाहजहांपुर से 03.21 बजे, बरेली से 04.23 बजे, रामपुर से 05.20 बजे, मुरादाबाद से 06.13 बजे, कांठ से 06.45 बजे, नजीबाबाद से 07.50 बजे, लक्सर से 08.35 बजे, रूड़की से 08.58 बजे, सहारनपुर से 10.00 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 10.28 बजे, अम्बाला कैण्ट से 11.25 बजे, अम्बाला सिटी से 11.38 बजे, राजपुरा से 11.55 बजे, सरहिंद से 12.18 बजे, गोविन्दगढ़ से 12.27 बजे, खन्ना से 12.48 बजे, लुधियाना से 13.50 बजे, फिल्लौर से 14.05 बजे, फगवाड़ा से 14.25 बजे, जलंधर कैण्ट से 14.45 बजे, जलंधर सिटी से 15.05 बजे तथा ब्यास से 15.39 बजे छूटकर अमृतसर 16.40 बजे पहुंचेगी । इस गाड़ी की रेक संरचना पूर्ववत रहेगी ।
उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 04674 अमृतसर-जयनगर शहीद विशेष गाड़ी 01 दिसम्बर से प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को अमृतसर से 13.05 बजे प्रस्थान कर ब्यास से 13.35 बजे, जलंधर सिटी से 14.19 बजे, जलंधर कैण्ट से 14.30 बजे, फगवाड़ा से 14.44 बजे, फिल्लौर से 15.24 बजे, लुधियाना से 15.55 बजे, खन्ना से 16.42 बजे, गोविन्दगढ़ से 16.52 बजे, सरहिन्द से 17.05 बजे, राजपुरा से 17.24 बजे, अम्बाला सिटी से 17.47 बजे, अम्बाला कैण्ट से 18.18 बजे, यमुना नगर जगाधरी से 19.20 बजे, सहारनपुर से 20.15 बजे, रूड़की से 20.47 बजे, लक्सर से 21.10 बजे, नजीबाबाद से 22.10 बजे, कांठ से 23.07 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.20 बजे, रामपुर से 00.55 बजे, बरेली से 01.57 बजे, शाहजहांपुर से 03.05 बजे, लखनऊ से 06.25 बजे, बाराबंकी से 07.18 बजे, गोण्डा से 08.45 बजे, मनकापुर से 09.09 बजे, बभनान से 09.35 बजे, बस्ती से 10.02 बजे, खलीलाबाद से 10.55 बजे, गोरखपुर से 12.15 बजे, देवरिया सदर से 13.08 बजे, भटनी से 13.40 बजे, भाटपार रानी से 13.55 बजे, मैरवा से 14.11 बजे, सीवान से 14.40 बजे, छपरा से 16.50 बजे, हाजीपुर से 18.10 बजे, मुजफ्फरपुर से 19.30 बजे, ढोली से 19.53 बजे, समस्तीपुर से 21.30 बजे, हायाघाट से 21.54 बजे, लहरियासराय से 22.08 बजे, दरभंगा से 22.25 बजे, सकरी से 22.50 बजे, मधुबनी से 23.05 बजे, राजनगर से 23.16 बजे तथा खजौली से 23.27 बजे छूटकर तीसरे दिन जयनगर 00.30 बजे पहुंचेगी ।
उन्होंने बताया कि जबकि 04673 जयनगर-अमृतसर शहीद विशेष गाड़ी 03 दिसम्बर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को जयनगर से 07.20 बजे प्रस्थान कर खजौली से 07.34 बजे, राजनगर से 07.45 बजे, मधुबनी से 07.56 बजे, सकरी से 08.12 बजे, दरभंगा से 09.03 बजे, लहरियासराय से 09.12 बजे, हायाघाट से 09.28 बजे, समस्तीपुर से 10.50 बजे, ढोली से 11.13 बजे, मुजफ्फरपुर से 11.50 बजे, हाजीपुर से 12.45 बजे, छपरा से 14.40 बजे, सीवान से 15.35 बजे, मैरवा से 15.54 बजे, भाटपार रानी से 16.10 बजे, भटनी से 16.35 बजे, देवरिया सदर से 17.00 बजे, गोरखपुर से 19.20 बजे, खलीलाबाद से 20.02 बजे, बस्ती से 20.31 बजे, बभनान से 20.56 बजे, मनकापुर से 21.29 बजे, गोण्डा से 22.05 बजे, बाराबंकी से 23.55 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 00.55 बजे, शाहजहांपुर से 03.21 बजे, बरेली से 04.23 बजे, रामपुर से 05.20 बजे, मुरादाबाद से 06.13 बजे, कांठ से 06.45 बजे, नजीबाबाद से 07.50 बजे, लक्सर से 08.35 बजे, रूड़की से 08.58 बजे, सहारनपुर से 10.00 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 10.28 बजे, अम्बाला कैण्ट से 11.25 बजे, अम्बाला सिटी से 11.38 बजे, राजपुरा से 11.55 बजे, सरहिंद से 12.18 बजे, गोविन्दगढ़ से 12.27 बजे, खन्ना से 12.48 बजे, लुधियाना से 13.50 बजे, फिल्लौर से 14.05 बजे, फगवाड़ा से 14.25 बजे, जलंधर कैण्ट से 14.45 बजे, जलंधर सिटी से 15.05 बजे तथा ब्यास से 15.39 बजे छूटकर अमृतसर 16.40 बजे पहुंचेगी । इस गाड़ी की रेक संरचना पूर्ववत रहेगी ।
प्रवक्ता ने बताया कि इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12004 नई दिल्ली-लखनऊ जं0 शताब्दी विशेष गाड़ी एक दिसम्बर से प्रतिदिन नई दिल्ली से 06.10 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 06.42 बजे, अलीगढ़ जं0 से 07.49 बजे, टुण्डला से 08.47 बजे, इटावा से 09.42 बजे तथा कानपुर सेण्ट्रल से 11.25 बजे छूटकर लखनऊ जं0 12.50 बजे पहुंचेगी । जबकि 02003 लखनऊ जं0-नई दिल्ली शताब्दी विशेष गाड़ी 01 दिसम्बर,2020 से प्रतिदिन लखनऊ जं0 से 15.35 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेण्ट्रल से 16.53 बजे, इटावा से 18.14 बजे, टुण्डला से 19.22 बजे, अलीगढ़ से 20.12 बजे तथा गाजियाबाद से 21.35 बजे छूटकर नई दिल्ली 22.20 बजे पहुंचेगी ।
उन्होंने बताया कि 12436 नई दिल्ली-वाराणसी वन्देभारत विशेष गाड़ी 01 दिसम्बर से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को नई दिल्ली से 06.00 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेण्ट्रल से 10.10 बजे, तथा प्रयागराज जंक्षन से 12.10 बजे छूटकर वाराणसी 14.00 बजे पहुंचेगी जबकि 02435 वाराणसी-नई दिल्ली वन्देभारत विशेष गाड़ी 01 दिसम्बर,2020 से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को वाराणसी से 15.00 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज जंक्षन से 16.37 बजे तथा कानपुर सेण्ट्रल से 18.32 बजे छूटकर नई दिल्ली 23.00 बजे पहुंचेगी । इस गाड़ी की रेक संरचना पूर्ववत रहेगी ।
प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 04006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी 01 दिसम्बर से प्रतिदिन आनन्द विहार टर्मिनस से 18.00 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 18.29 बजे, दादरी से 18.52 बजे, खुर्जा से 19.27 बजे, अलीगढ़ से 20.00 बजे से 18.00 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 18.29 बजे, दादरी से 18.52 बजे, खुर्जा से 19.27 बजे, अलीगढ़ से 20.00 बजे, टुण्डला से 21.07 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेण्ट्रल से 00.20 बजे, प्रयागराज से 03.30 बजे, प्रयागराज रामबाग से 03.42 बजे, ज्ञानपुर रोड से 04.44 बजे, भूलनपुर से 05.27 बजे, वाराणसी से 06.10 बजे, सारनाथ से 06.34 बजे, जखनिया से 07.20 बजे, मऊ से 08.12 बजे, बेल्थरा रोड से 09.07 बजे, लार रोड से 09.25 बजे, सलेमपुर से 09.37 बजे, भटनी से 10.10 बजे, भाटपार रानी से 10.41 बजे, मैरवा से 10.57 बजे, जीरादेई से 11.13 बजे, सीवान से 11.47 बजे, दुरौंधा से 12.06 बजे, चैनवा से 12.18 बजे, एकमा से 12.46 बजे, छपरा से 13.40 बजे, गोल्डेनगंज से 14.12 बजे, डुमरी जुआरा से 14.20 बजे, बड़ागोपाल से 14.28 बजे, दिघवारा से 14.43 बजे, शीतलपुर से 14.51 बजे, सोनपुर से 15.20 बजे, हाजीपुर 15.35 बजे, भगवानपुर से 15.54 बजे, गोरौल से 16.04 बजे तथा मुजफ्फरपुर से 18.50 बजे छूटकर सीतामढ़ी 20.20 बजे पहुंचेगी ।
उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 04005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 01 दिसम्बर से प्रतिदिन सीतामढ़ी से 02.30 बजे प्रस्थान कर मुजफ्फरपुर से 04.35 बजे, गोरौल से 05.01 बजे, भगवानपुर से 05.12 बजे, हाजीपुर से 05.45 बजे, सोनपुर से 05.57 बजे, शीतलपुर से 06.26 बजे, दिघवारा से 06.34 बजे, बड़ागोपाल से 06.53 बजे, डुमरी जुआरा से 06.59 बजे, गोल्डेनगंज से 07.10 बजे,छपरा से 08.20 बजे, एकमा से 08.46 बजे, चैनवा से 08.59, दुरौंधा से 09.16 बजे, सीवान से 09.55 बजे, जीरादेई से 10.11 बजे, मैरवा से 10.26 बजे, भाटपाररानी से 10.42, भटनी से 11.25 बजे, सलेमपुर से 11.40 बजे, लाररोड से 11.53 बजे, बेल्थरा रोड से 12.10 बजे, मऊ से 12.47 बजे, जखनिया से 13.15 बजे, वाराणसी से 14.40 बजे, भुलनपुर से 14.53 बजे, माधोसिंह से 15.27 बजे, ज्ञानपुर रोड से 16.01 बजे, प्रयागराज रामबाग से 17.43 बजे, प्रयागराज जं 18.10 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 21.00 बजे, अलीगढ़ से 01.42 बजे खुर्जा से 02.25 बजे तथा गाजियाबाद से 03.55 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 04.30 बजे पहुंचेगी । इस गाड़ी की रेक संरचना पूर्ववत रहेगी ।
प्रवक्ता के अनुसार ट्रेन संख्या 02226 दिल्ली-आजमगढ़ विशेष गाड़ी 01 दिसम्बर से प्रतिदिन दिल्ली से 20.25 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 21.02 बजे, अलीगढ़ से 22.15 बजे, दूसरे दिन इटावा से 00.07 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 02.05 बजे, उन्नाव से 02.28 बजे, लखनऊ जं0 से 04.05 बजे, बाराबंकी से 05.04 बजे, रूदौली से 06.11 बजे, फैजाबाद से 06.50 बजे, अयोध्या से 07.10 बजे, अकबरपुर से 07.58 बजे, मालीपुर से 08.24 बजे, शाहगंज से 09.40 बजे, खोरासन रोड से 10.04 बजे तथा सरायमीर से 10.14 बजे छूटकर आजमगढ़ 10.55 बजे पहुंचेगी जबकि 02225 आजमगढ़-दिल्ली विशेष गाड़ी 01 दिसम्बर,2020 से प्रतिदिन आजमगढ़ से 16.25 बजे प्रस्थान कर सरायमीर से 16.54 बजे, खोरासन रोड से 17.07 बजे, शाहगंज से 18.00 बजे, मालीपुर से 18.22 बजे, अकबरपुर से 18.40 बजे, अयोध्या से 19.24 बजे, फैजाबाद से 19.50 बजे, रूदौली 20.30 बजे, बाराबंकी से 21.41 बजे, लखनऊ जं0 से 23.15 बजे, दूसरे दिन उन्नाव से 00.10 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 00.50 बजे, इटावा से 01.14 बजे, अलीगढ़ से 04.54 बजे तथा गाजियाबाद से 06.25 बजे छूटकर दिल्ली 07.05 बजे पहुंचेगी ।
उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 12040 नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी विशेष गाड़ी 01 दिसम्बर से प्रतिदिन नई दिल्ली से 06.20 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 07.00 बजे, मुरादाबाद से 08.56 बजे, रामपुर से 09.26 बजे, रूद्रपुर सिटी से 10.15 बजे, लालकुंआ से 10.48 बजे तथा हल्द्वानी से 11.23 बजे छूटकर काठगोदाम 11.40 बजे पहुंचेगी जबकि 02039 काठगोदाम-नई दिल्ली शताब्दी विशेष गाड़ी 01 दिसम्बर,2020 से प्रतिदिन काठगोदाम से 15.30 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 15.47 बजे, लालकुंआ से 16.19 बजे, रूद्रपुर सिटी से 16.42 बजे, रामपुर से 17.39 बजे, मुरादाबाद से 18.15 बजे तथा गाजियाबाद से 20.05 बजे छूटकर नई दिल्ली 20.50 बजे पहुंचेगी ।
उदय त्यागी
वार्ता
उन्होंने बताया कि 12436 नई दिल्ली-वाराणसी वन्देभारत विशेष गाड़ी 01 दिसम्बर से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को नई दिल्ली से 06.00 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेण्ट्रल से 10.10 बजे, तथा प्रयागराज जंक्षन से 12.10 बजे छूटकर वाराणसी 14.00 बजे पहुंचेगी जबकि 02435 वाराणसी-नई दिल्ली वन्देभारत विशेष गाड़ी 01 दिसम्बर,2020 से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को वाराणसी से 15.00 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज जंक्षन से 16.37 बजे तथा कानपुर सेण्ट्रल से 18.32 बजे छूटकर नई दिल्ली 23.00 बजे पहुंचेगी । इस गाड़ी की रेक संरचना पूर्ववत रहेगी ।
प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 04006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी 01 दिसम्बर से प्रतिदिन आनन्द विहार टर्मिनस से 18.00 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 18.29 बजे, दादरी से 18.52 बजे, खुर्जा से 19.27 बजे, अलीगढ़ से 20.00 बजे से 18.00 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 18.29 बजे, दादरी से 18.52 बजे, खुर्जा से 19.27 बजे, अलीगढ़ से 20.00 बजे, टुण्डला से 21.07 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेण्ट्रल से 00.20 बजे, प्रयागराज से 03.30 बजे, प्रयागराज रामबाग से 03.42 बजे, ज्ञानपुर रोड से 04.44 बजे, भूलनपुर से 05.27 बजे, वाराणसी से 06.10 बजे, सारनाथ से 06.34 बजे, जखनिया से 07.20 बजे, मऊ से 08.12 बजे, बेल्थरा रोड से 09.07 बजे, लार रोड से 09.25 बजे, सलेमपुर से 09.37 बजे, भटनी से 10.10 बजे, भाटपार रानी से 10.41 बजे, मैरवा से 10.57 बजे, जीरादेई से 11.13 बजे, सीवान से 11.47 बजे, दुरौंधा से 12.06 बजे, चैनवा से 12.18 बजे, एकमा से 12.46 बजे, छपरा से 13.40 बजे, गोल्डेनगंज से 14.12 बजे, डुमरी जुआरा से 14.20 बजे, बड़ागोपाल से 14.28 बजे, दिघवारा से 14.43 बजे, शीतलपुर से 14.51 बजे, सोनपुर से 15.20 बजे, हाजीपुर 15.35 बजे, भगवानपुर से 15.54 बजे, गोरौल से 16.04 बजे तथा मुजफ्फरपुर से 18.50 बजे छूटकर सीतामढ़ी 20.20 बजे पहुंचेगी ।
उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 04005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 01 दिसम्बर से प्रतिदिन सीतामढ़ी से 02.30 बजे प्रस्थान कर मुजफ्फरपुर से 04.35 बजे, गोरौल से 05.01 बजे, भगवानपुर से 05.12 बजे, हाजीपुर से 05.45 बजे, सोनपुर से 05.57 बजे, शीतलपुर से 06.26 बजे, दिघवारा से 06.34 बजे, बड़ागोपाल से 06.53 बजे, डुमरी जुआरा से 06.59 बजे, गोल्डेनगंज से 07.10 बजे,छपरा से 08.20 बजे, एकमा से 08.46 बजे, चैनवा से 08.59, दुरौंधा से 09.16 बजे, सीवान से 09.55 बजे, जीरादेई से 10.11 बजे, मैरवा से 10.26 बजे, भाटपाररानी से 10.42, भटनी से 11.25 बजे, सलेमपुर से 11.40 बजे, लाररोड से 11.53 बजे, बेल्थरा रोड से 12.10 बजे, मऊ से 12.47 बजे, जखनिया से 13.15 बजे, वाराणसी से 14.40 बजे, भुलनपुर से 14.53 बजे, माधोसिंह से 15.27 बजे, ज्ञानपुर रोड से 16.01 बजे, प्रयागराज रामबाग से 17.43 बजे, प्रयागराज जं 18.10 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 21.00 बजे, अलीगढ़ से 01.42 बजे खुर्जा से 02.25 बजे तथा गाजियाबाद से 03.55 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 04.30 बजे पहुंचेगी । इस गाड़ी की रेक संरचना पूर्ववत रहेगी ।
प्रवक्ता के अनुसार ट्रेन संख्या 02226 दिल्ली-आजमगढ़ विशेष गाड़ी 01 दिसम्बर से प्रतिदिन दिल्ली से 20.25 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 21.02 बजे, अलीगढ़ से 22.15 बजे, दूसरे दिन इटावा से 00.07 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 02.05 बजे, उन्नाव से 02.28 बजे, लखनऊ जं0 से 04.05 बजे, बाराबंकी से 05.04 बजे, रूदौली से 06.11 बजे, फैजाबाद से 06.50 बजे, अयोध्या से 07.10 बजे, अकबरपुर से 07.58 बजे, मालीपुर से 08.24 बजे, शाहगंज से 09.40 बजे, खोरासन रोड से 10.04 बजे तथा सरायमीर से 10.14 बजे छूटकर आजमगढ़ 10.55 बजे पहुंचेगी जबकि 02225 आजमगढ़-दिल्ली विशेष गाड़ी 01 दिसम्बर,2020 से प्रतिदिन आजमगढ़ से 16.25 बजे प्रस्थान कर सरायमीर से 16.54 बजे, खोरासन रोड से 17.07 बजे, शाहगंज से 18.00 बजे, मालीपुर से 18.22 बजे, अकबरपुर से 18.40 बजे, अयोध्या से 19.24 बजे, फैजाबाद से 19.50 बजे, रूदौली 20.30 बजे, बाराबंकी से 21.41 बजे, लखनऊ जं0 से 23.15 बजे, दूसरे दिन उन्नाव से 00.10 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 00.50 बजे, इटावा से 01.14 बजे, अलीगढ़ से 04.54 बजे तथा गाजियाबाद से 06.25 बजे छूटकर दिल्ली 07.05 बजे पहुंचेगी ।
उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 12040 नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी विशेष गाड़ी 01 दिसम्बर से प्रतिदिन नई दिल्ली से 06.20 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 07.00 बजे, मुरादाबाद से 08.56 बजे, रामपुर से 09.26 बजे, रूद्रपुर सिटी से 10.15 बजे, लालकुंआ से 10.48 बजे तथा हल्द्वानी से 11.23 बजे छूटकर काठगोदाम 11.40 बजे पहुंचेगी जबकि 02039 काठगोदाम-नई दिल्ली शताब्दी विशेष गाड़ी 01 दिसम्बर,2020 से प्रतिदिन काठगोदाम से 15.30 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 15.47 बजे, लालकुंआ से 16.19 बजे, रूद्रपुर सिटी से 16.42 बजे, रामपुर से 17.39 बजे, मुरादाबाद से 18.15 बजे तथा गाजियाबाद से 20.05 बजे छूटकर नई दिल्ली 20.50 बजे पहुंचेगी ।
उदय त्यागी
वार्ता
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें