हेल्दियम मेडटेक ने पहला नॉटलेस टिशु क्लोज़र डिवाइस “ट्रूबार्ब” लॉन्च किया

 नयी दिल्ली, नवंबर 29 (वार्ता) देश की सबसे बड़ी मेडिकल उपकरण निर्माता कंपनियों में से एक हेल्दियम मेडटेक ने रविवार को त्रिकोणीय एंड स्टॉपर के साथ अपना पहला नॉटलेस टिशु क्लोज़र डिवाइस “ट्रूबार्ब” लांच करने की घोषणा की। जो सर्जनों के लिए टांके लगाने के अनुभव को पुन: परिभाषित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

यह उपकरण बार्ब्‍स और एक प्रभावी त्रिकोणीय एंड स्टॉपर के साथ आता है जो नियमित टांका लगाने की तुलना में गांठ लगाने की ज़रुरत को समाप्त कर देता है। इसके साथ ही अन्य गांठरहित टांकों की तुलना में लूप करने की दिक्कतों को भी खत्म कर देता है। टांका लगाने के समय को कम करने, गांठ लगाने से होने वाली रुग्णता और इयचेमिक नेक्रोसिस को कम करने और सर्जनों के लिए संपूर्ण टांके लगाने केे सरलीकरण करने के लिए इसे डिज़ाइन किया गया है।
हेल्दियम ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अनिश बाफना ने ट्रूबार्ब के बारे में कहा, “एक ऐसे मार्केट में जहाँ बहुराष्ट्रीय कंपनियों का दबदबा है, हम एक बड़ी भारतीय कंपनी के तौर पर लगातार नवाचार करने की कोशिश कर रहे हैं जिससे न सिर्फ सर्जन के लिए निपुणता, सुरक्षितता और आसानी में वृद्धि हो बल्कि इसके साथ ही मरीज़ों की सुरक्षा और परिणामों में भी बढ़ोतरी हो।” उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका में हमारे पास 55 पेटेंट हैं और ट्रूशील्ड, देश के पहले एंटी माइक्रोबियल ग्लब्ज़, श्योरस्टिच पहला मेनिस्काल रिपेयर डिवाइस जिसका डिज़ाइन और निर्माण यहां किया गया और अब ट्रूबार्ब, पहली बार त्रिकोणीय एंड स्टॉपर एक पारंपरिक लूप, इन सभी उत्पादों को हमने इस साल लॉन्च किया है।
श्री बाफना ने कहा हमारे ग्राहकों को सेवा उपलब्ध कराने और एक भारतीय ब्रांड का चयन करने के लिए एक और बड़ी वजह इसे उपलब्ध कराने की है। इसके अलावा, अमेरिका, एफडीए और सी.ई. मंज़ूरी के साथ हमारे उत्पाद वैश्विक मानकों के साथ तैयार किए जाते हैं और देश के विभिन्न 500 ज़िलों में मेडिकल सुविधाओं के साथ इन तक पहुँचा जा सकता है और दुनिया के 70 देशों में इसे अपनाया गया है। हमें ट्रूबार्ब लॉन्च करते हुए बेहद खुशी हो रही है और इससे सर्जन को एक सुरक्षित, तेज़ और सरलीकृत टांका लगाने का अनुभव प्राप्त हो सकता है।
मिश्रा, उप्रेती
वार्ता

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना