संतों ने रामलला के दर्शन की अवधि बढ़ाने की मांग की
अयोध्या 29 नवम्बर (वार्ता) श्रीराम जन्मभूमि पर विराजमान रामलला के दर्शन की अवधि बढ़ाये जाने की मांग संतों ने की है।
रामादल ट्रस्ट के संत धर्माचार्यों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को पत्र लिखकर श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के दर्शन अवधि बढ़ाये जाने की पत्र के माध्यम से मांग किया है। उन्होंने कहा कि प्रथम पाली में सुबह सात बजे से बारह बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से आठ बजे रात्रि तक रामजन्मभूमि पर रामलला का दर्शन की अवधि बढ़ायी जाय।उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय पर सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक प्रथम पाली और द्वितीय पाली में दो बजे से छह बजे तक रामलला के दर्शन होते हैं।
संतों ने कहा है कि श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है, जिससे दूरदराज से श्रद्धालुओं का आना-जाना भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-१९ के हटते ही रामलला के दरबार में श्रद्धालुओं की संख्या काफी हो जायेगी इसलिए दर्शन की अवधि बढ़ाने की मांग की गयी है।
सं विनोद
वार्ता
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें