जर्जर विद्युत पोल किसी बड़े हादशे को दे रही है दावत जिम्मेदार मौन
पवन गुप्ता
सिंदुरिया (महराजगंज) स्थानीय चौराहे पर भारतीय स्टेट बैंक के समीप कई महीने से एक विद्युत पोल जर्जर हो गया है जिससे कभी भी हादसा हो सकता है लेकिन शिकायत के बाद भी लापरवाह बिजली विभाग के जिम्मेदार मौन धारण किये हुए हैं। इस पोल के समीप भारतीय स्टेट बैंक स्थित है और प्रतिदिन इस बैंक से पैसे की लेन देन के लिए लोगों की काफी भीड़ जमा रहती है जिससे लोगों में डर बना रहता है कि कभी भी यह पोल गिर जायेगा और किसको अपने आगोश में ले लेगा, कोई ठीकाना नही है।अरविन्द द्विवेदी, अनिल,नन्दकिशोर गुप्ता, सुधीर मद्धेशिया, रिन्कू गुप्ता,नरसिंह गुप्ता,रामकृपाल आदि लोगों का कहना है कि इस पोल को लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारियों से इसकी शिकायत किया जा चुका है लेकिन विद्युत विभाग ने इसे अनसुना कर दिया है।शायद विभाग को किसी बड़ी घटना का इंतजार है तब इस पोल को बदलेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें