यूपीएसटीपीसी 5000 से ज्यादा युवाओं को देगा नौकरियों के अवसर
लखनऊ, 27 नवंबर, (वार्ता) उत्तर प्रदेश स्टेट ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल (यूपीएसटीपीसी) ने आज पहले ‘ऑनलाईन मेगा प्लेसमेंट अभियान’ की घोषणा की। इसके तहत राज्य में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे।
यह वर्चुअल, राज्य व्यापी प्लेसमेंट 23 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच आयोजित किया जाएगा और 5000 से ज्यादा विद्यार्थियों को इस अभियान में भाग लेने वाले 40 से ज्यादा स्थानीय, राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय रोजगारदाता कंपनियों से जोड़ेगा।यह प्लेसमेंट अभियान राज्य के 75 जिलों में 147 गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक्स के विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा, जिनमें सोनभद्र, सिद्धार्थ नगर, चंदौली और चित्रकूट के सामाजिक आर्थिक रूप से पिछड़े जिले भी शामिल हैं। सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए वर्चुअल रूप से आयोजित इस अभियान में दूरदराज के इलाकों के विद्यार्थियों को अपने घर बैठे नौकरी के लिए आवेदन करने व इंटरव्यू देने का अवसर मिलेगा।
विद्यार्थियों को दिए वीडियो संदेश में एस.के. वैश, सचिव, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य 2020 में डिप्लोमा प्राप्त कर चुके अधिकांश विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित संगठनों में प्लेसमेंट दिलाना है। यह ऑनलाईन प्लेसमेंट अभियान इस दिशा में एक बड़ा कदम है और हम इसमें छोटे व बड़े स्तर के रोजगारादाताओं को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।’’
श्री ब्योमकेश मिश्रा, को-फाउंडर, मेधा ने कहा, ‘‘यूपीएसटीपीसी प्रोजेक्ट के तहत हमने लॉकडाऊन के दौरान भी उत्तर प्रदेश में अंतिम वर्ष के पॉलिटेक्निक विद्यार्थियों को वर्चुअल ट्रेनिंग दी और नौकरी एवं इंटरव्यू की तैयारी के लिए ऑनलाईन वर्कशॉप चलाईं और ऑनलाईन इंडस्ट्री टॉक तथा एक्सपोज़र विज़िट का आयोजन किया।’’
सप्ताह भर चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य अधिकांश योग्य विद्यार्थियों को फुलटाईम नौकरी प्रदान करना है। हम इस अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए ज्वाईनिंग एवं रिटेंशन के डेटा का निरीक्षण करते रहेंगे।’’
इस अभियान को वर्धमान समूह, वाबको इंडिया प्राईवेट लिमिटेड, औरंगाबाद ऑटो एंसिलरी प्राईवेट लिमिटेड गेब्रियल इंडिया लिमिटेड आदि कंपनियों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी, एप्रेंटिस ट्रेनी, क्वालिटी एनालिस्ट एवं रिपेयर इंजीनियर के पदों पर भर्ती की जा रही है। राज्य में हर गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक के स्टूडेंट लेड प्लेसमेंट सेल द्वारा विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन मेगा प्लेसमेंट अभियान आयोजित की गई। इस अभियान की सफलता के आधार पर यूपीएसटीपीसी प्रोजेक्ट के तहत इस तरह के और अभियान भी आयोजित किए जाएंगे।
2019 में लॉन्च किए गए यूपीएसटीपीसी प्रोजेक्ट, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (जीकप) एवं लखनऊ स्थित नॉन-प्रॉफिट संगठन, मेधा के बीच संयुक्त उपक्रम, का उद्देश्य राज्य में सरकारी पॉलिटेक्निक्स में प्रशिक्षण व समायोजन की व्यवस्था में सुधार करना है। यह राज्यव्यापी प्रोजेक्ट लखनऊ में सेंट्रल प्लेसमेंट सेल तथा आगरा, गाजियाबाद, वाराणसी, मुरादाबाद, गोरखपुर, प्रयागराज, झांसी, कानपुर और बरेली में 10 क्षेत्रीय प्लेसमेंट सेल्स द्वारा प्रबंधित होगा।
प्रदीप
वार्ता
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें