संदेश

नवंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रदेश में रोजाना दो किमी हाईवे का हो रहा निर्माण: सीएम योगी

30 नवंबर, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में 2014 के बाद हाईवे निर्माण की गति या इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए जो कार्यक्रम शुरू हुए और पिछले साढ़े तीन वर्ष में प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के जो कार्यक्रम आगे बढ़े, आज उसका परिणाम है 2014 के बाद अगर हम प्रतिदिन प्रदेश के अंदर हाईवे निर्माण की स्पीड देखेंगे, तो औसतन लगभग दो किमी हाईवे का निर्माण रोजाना हुआ है। यह विकास की नई कथा को देश के अंदर लिखे जाने की एक नई व्यवस्था है।  यह बातें उन्होंने आज वाराणसी के खजूरी में वाराणसी-प्रयागराज (एनएच-19) सिक्स लेन चौड़ीकरण परियोजना के लोकार्पण के अवसर पर कहीं। यह परियोजना 2447 करोड़ की लागत से उच्च तकनीक से बने भारत का पहला राजमार्ग है और इसकी लंबाई 73 किमी है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत को दुनिया के सामने जिस मजबूती के साथ रखा है, हम सब देख रहे हैं चाहे, सामरिक दृष्टि से हो, भारत की सुरक्षा का मामला हो, भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्थानीय उत्पाद को प्रमुखता के साथ आगे बढ़ाने का हो, या फिर विकास की योजनाओं का लाभ एक-एक नागरिक...

श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, स्नान के लिए राप्ती तट पर की गई बैरिकेडिंग

पवन गुप्ता  गोरखपुर। कार्तिक पूर्णिमा/ गुरु नानक जयंती पर सोमवार को तड़के राप्ती सहित पवित्र नदियों में कार्तिक पूर्णिमा का पवित्र स्नान शुरू हो गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं द्वारा अन्न-दान कर सुख, समृद्धि एवं शांति की कामना की गई। ज्योतिष के अनुसार आज प्रवर्धमान औदायिक योग बनने से श्रद्धालुओं को पूजन-अर्चन का अत्यधिक फल प्राप्त होगा। राजघाट स्थित राप्ती नदी के तट पर बैरिकेडिंग की गई है। साथ ही पर्याप्त संख्या में लाइट लगा दी गई हैं जिससे श्रद्धालुओं को स्नान में कोई दिक्कत न हो। वहीं स्नान के लिए रविवार की देर रात से ही आसपास के जिलों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। मान्यता है कि इस दिन स्नान और दान से मनोवांछित फल मिलता है। ज्योतिर्विद पंडित नरेंद्र उपाध्याय के अनुसार, कार्तिक मास को प्रात:काल नदी या गंगा में स्नान कर विधि पूर्वक शालिग्राम की पूजा करनी चाहिए। यदि संभव हो तो सत्यनारायण व्रत कथा का भी आयोजन करें। सायंकाल पूर्णिमा को देव मंदिरों, चौराहों, गलियों, पीपल के वृक्षों और तुलसी के पौधों के पास दीपक जलाएं और गंगा के ...

PM मोदी ने की मन की बात, दी ख़ुशख़बरी, कृषि कानून पर भी बोले, कहा- इससे किसानों को कई अधिकार मिले

पवन गुप्ता  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिये देशवासियों को संबोधित किया. ये मन की का 71वां संस्करण है. पीएम मोदी ने मन की बात की शुरुआत करते हुए कहा, भारत के लोगों को एक खुशखबरी देना चाहता हूं. देवी अन्नपूर्णा की मूर्ति कनाडा से वापस आ रही है जो काशी से चोरी कर ली गई जो अब वापस आ रही है. पीएम मोदी ने इसके लिए कनाडा सरकार का आभार जताया है. पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्रीय संंग्राहलय में वर्चुअल गैलरी की सुविधा होगी. लोग अब अब घर बैठे दिल्ली के संग्राहलय के दर्शन हो सकेंगे. पीएम मोदी ने कहा प्रकृति को देखने के नजरिए में बदलाव आया है. उन्होंने कहा, धरोहर के संरक्षण में तकनीक की अहम भूमिका है. पीएम मोदी ने कहा 30 नवंबर को हम गुरुनानक का पर्व मनाएंगे.पीएम मोदी ने कहा इस महीने 12 नंवबर से डॉक्टर सलीम अली जी का 125वां जयंती समारोह शुरी हुआ है. डॉक्टर सलीम ने पक्षियों की दुनिया में बर्ड वॉचिंग को लेकर उल्लेखनीय कार्य किया है. दुनिया के ब्रड वॉचर्स को भारत के प्रति आकर्षित भी किया है. पीएम मोदी ने कहा, पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट चेरी ब्लॉसम ...

आर्थिक और वाहन बिक्री के आंकड़े,आरबीआई की बैठक के नतीजे तय करेंगे बाजार की दिशा

चित्र
मुंबई 29 नवंबर (वार्ता) बीते सप्ताह निवेशकों का रूझान कमोबेश सकारात्मक रहा जिससे घरेलू शेयर बाजार में साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गयी। निवेशक अगले सप्ताह बाजार में निवेश करने से पहले भारतीय रिजर्व बैंक की बैठक के नतीजे, वाहन बिक्री के आंकड़ों,कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के दैनिक मामलों और कोरोना वैक्सीन से जुड़ी खबरों पर नजर बनाये रखेंगे। बीते सप्ताह शेयर बाजार में साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गयी और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 267.47 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त के साथ 44,149.72 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 109.90 अंक यानी 0.85 प्रतिशत उछलकर 12,968.95 अंक पर पहुंच गया। समीक्षाधीन अवधि में दिग्गज कंपनियों की अपेक्षा मंझोली और छोटी कंपनियों को अधिक लाभ हुआ। निवेशकों ने पूरे सप्ताह के दौरान छोटी और मंझोली कंपनियों में जमकर पैसा लगाया जिससे बीएसई का मिडकैप 478.15 अंक यानी 2.91 प्रतिशत बढ़कर 16,914.65 अंक पर पहुंच गया। स्मॉलकैप भी 692.60 अंक यानी 4.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,875.15 अंक पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकाें का कहना है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों के रुझान, क...

हेल्दियम मेडटेक ने पहला नॉटलेस टिशु क्लोज़र डिवाइस “ट्रूबार्ब” लॉन्च किया

  नयी दिल्ली, नवंबर 29 (वार्ता) देश की सबसे बड़ी मेडिकल उपकरण निर्माता कंपनियों में से एक हेल्दियम मेडटेक ने रविवार को त्रिकोणीय एंड स्टॉपर के साथ अपना पहला नॉटलेस टिशु क्लोज़र डिवाइस “ट्रूबार्ब” लांच करने की घोषणा की। जो सर्जनों के लिए टांके लगाने के अनुभव को पुन: परिभाषित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह उपकरण बार्ब्‍स और एक प्रभावी त्रिकोणीय एंड स्टॉपर के साथ आता है जो नियमित टांका लगाने की तुलना में गांठ लगाने की ज़रुरत को समाप्त कर देता है। इसके साथ ही अन्य गांठरहित टांकों की तुलना में लूप करने की दिक्कतों को भी खत्म कर देता है। टांका लगाने के समय को कम करने, गांठ लगाने से होने वाली रुग्णता और इयचेमिक नेक्रोसिस को कम करने और सर्जनों के लिए संपूर्ण टांके लगाने केे सरलीकरण करने के लिए इसे डिज़ाइन किया गया है। हेल्दियम ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अनिश बाफना ने ट्रूबार्ब के बारे में कहा, “एक ऐसे मार्केट में जहाँ बहुराष्ट्रीय कंपनियों का दबदबा है, हम एक बड़ी भारतीय कंपनी के तौर पर लगातार नवाचार करने की कोशिश कर रहे हैं जिससे न सिर्फ सर्जन के लिए निपुणता, सुरक्षितता औ...

मोदी वैक्सीन के बारे में तीन और प्रयोगशालाओं के वैज्ञानिकों से बात करेंगे

चित्र
  नयी दिल्ली 29 नवम्बर (वार्ता) देश में बनायी जा रही कोरोना वैक्सीन के विकास की प्रक्रिया की प्रगति का तीन प्रयोगशालाओं में खुद जायजा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को तीन अन्य प्रयोगशालाओं के वैज्ञानिकों के साथ वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बात करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने आज यहां बताया कि श्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सोमवार को जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ. रेड्डी के वैज्ञानिकों के दल से कोविड-19 के टीके को विकसित किए जाने के संबंध में बात करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि श्री मोदी 30 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोविड-19 के टीके को विकसित करने में जुटे तीन दलों के साथ बातचीत करेंगे। जिन टीमों से प्रधानमंत्री बात करेंगे, उनमें जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ. रेड्डी के दल शामिल हैं।” उल्लेखनीय है कि श्री मोदी ने शनिवार को अहमदाबाद स्थित कैडिला जायडस , हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक और पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का दौरा किया था। संजीव

बरेली में दर्ज हुआ लव जिहाद का पहला मुकदमा

चित्र
  बरेली 29 नवंबर (वार्ता) राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद कल ही लागू हुये लव जिहाद का नया कानून लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश में सबसे पहले बरेली जिले के देवरनियां थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि दूसरे धर्म का युवक धर्म परिवर्तन का दबाव बनाकर निकाह करना चाहता था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने आज कहा कि विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम उत्तर प्रदेश 2020 के तहत जिले के देवरनियां थाने पर प्राप्त तहरीर में अंकित ने कहा है कि गांव में रहने वाला युवक उवैश अहमद द्वारा टीका राम की बेटी को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है। इसी आधार पर धारा 504 /506 भा दवि व 3 /5 "विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिशेध अधिनियम उत्तर प्रदेश 2020 बनाम उवैश अहमद मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिले के देवरनियां थाना के गांव शरीफ नगर निवासी टीका राम की बेटी की गांव के ही रहने वाले युवक उवैश अहमद से जान पहचान थी। दोनों इंटर तक एक ही कॉलेज में पढ़े हैं। युवती के अनुसार तीन साल पहले वह पढ़ाई पूरी करने के बाद दूसरे कॉलेज में पढ़ने लगी । उवैश अहमद एक साल से लगा...

देवरिया का अजूबा जिला चिकित्सालय जहां आक्सी मीटर,पल्स मीटर का है टोटा

  देवरिया,29 नवम्बर(वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के सरकारी अस्पतालों में अच्छे इंतजाम के लाख दावे के बीच देवरिया जिला चिकित्सालय में इस कोरोना काल में भी जरूरी सुविधाओं आक्सी मीटर,पल्स मीटर और आदि जरूरी सुविधाओं का अकाल बना हुआ है। प्रदेश सरकार में देवरिया जिले के दो मंत्रियों के गृह जिले देवरिया में यहां सरकार के स्वास्थ्य सुविधाओं के दावे हवा-हवाई हो रहे हैं।सरकार का दावा है कि प्रदेश सरकार लोगों के स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये कृतसंकल्पित हैं।लेकिन देवरिया सदर अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा में आने वाले मरीजों यहां सरकार द्वारा सुलभ कराते गये आक्सी मीटर,पंद्रह मीटर और शुगर रेंडम टेस्ट के लिये टेस्ट के लिये किट तक नहीं है। शनिवार की शाम देवरिया निवासी 94 वर्षीय विश्वनाथ दुबे की तबियत खराब होने पर उनको जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में इलाज कराने ले जाया गया । श्री दुबे के पुत्र वीपी दुबे ने कहा कि वहां न तो आक्सी मीटर था और न ही पल्स मीटर। अन्य जरूरी सुविधाओं में शुगर टेस्ट के लिये किट मौजूद अस्पताल में नहीं थे। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी अमित किशोर से बात करने पर उन्होंने कहा कि देव...

दिवंगत पत्रकार की पत्नी को पांच लाख की आर्थिक सहायता

  बलरामपुर,29 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बलरामपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र में 27 नवम्बर की रात्रि संदिग्ध परिस्थितियो में पत्रकार और उसके मित्र की जल कर हुई मृत्यु के बाद रविवार को पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारियो ने सदर विधायक के साथ मृतक पत्रकार के घर पहुंच कर उसकी पत्नी को पांच लाख रूपया की आर्थिक सहायता का चेक सौप दिया । अधिकारिक सूत्रो ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के कलवारी गाँव में 27 नवम्बर को पत्रकार राकेश सिंह निर्भीक के घर संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आगने से उसकी और मित्र पिंटू साहू की जलने से मृत्यु हो गई थी। आज सदर विधायक पल्टूराम,देवी पाटन मंडल के मंडलायुक्त एसवीएस रंगाराव,पुलिस उप महानिरीक्षक राकेश सिंह,जिला अधिकारी करूणा करूणेश,पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने मृतक पत्रकार के घर पहुंचे और पत्रकार की पत्नी पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता का चेक सौपा। इस दौरान अधिकारियो ने घटना स्थल का मुआयना किया। अधिकारियो और जनप्रतिनिधियों ने पत्रकार की विधवा को सांत्वना देते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दोषियो ...

संतों ने रामलला के दर्शन की अवधि बढ़ाने की मांग की

  अयोध्या 29 नवम्बर (वार्ता) श्रीराम जन्मभूमि पर विराजमान रामलला के दर्शन की अवधि बढ़ाये जाने की मांग संतों ने की है। रामादल ट्रस्ट के संत धर्माचार्यों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को पत्र लिखकर श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के दर्शन अवधि बढ़ाये जाने की पत्र के माध्यम से मांग किया है। उन्होंने कहा कि प्रथम पाली में सुबह सात बजे से बारह बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से आठ बजे रात्रि तक रामजन्मभूमि पर रामलला का दर्शन की अवधि बढ़ायी जाय। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय पर सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक प्रथम पाली और द्वितीय पाली में दो बजे से छह बजे तक रामलला के दर्शन होते हैं। संतों ने कहा है कि श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है, जिससे दूरदराज से श्रद्धालुओं का आना-जाना भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-१९ के हटते ही रामलला के दरबार में श्रद्धालुओं की संख्या काफी हो जायेगी इसलिए दर्शन की अवधि बढ़ाने की मांग की गयी है। सं विनोद वार्ता

योगी ने पीएम व पंचायतीराज याेजना की सड़कों का किया लोकार्पण व शिलान्यास

चित्र
  लखनऊ,29 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायतीराज विभाग की 647 करोड़ रुपये लागत की 2000 किलो मीटर लम्बी 1825 सड़कों एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 204 करोड़ रुपये से 56 जिलो में बनने वाले 2095 किलोमीटर लम्बे 748 मार्गाें का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। श्री योगी ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। पंचायतीराज संस्थाओं द्वारा अच्छी गुणवत्ता की सड़कों के निर्माण से जनता का इन संस्थाओं में विश्वास सुदृढ़ होगा। साथ ही विकास प्रक्रिया में पंचायतीराज संस्थाओं द्वारा उपयोगी योगदान किया जा सकेगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने ग्राम्य विकास विभाग एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की आधार, ग्रामीण सड़कों के निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने प्रदेश के 75 जिलो में से 45 जिलो में महिला जिला पंचायत अध्यक्ष होने पर भी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना श्रद्धेय ...

पूर्वोत्तर रेलवे ने एक दिसम्बर से किया कई ट्रेनों की समय सारिणी में परिवर्तन

चित्र
  गोरखपुर,29 नवम्बर (वार्ता) रेलवे बोर्ड ने पूर्वोत्तर रेलवे की कुछ ट्रेनों की समय सारिणी में एक दिसम्बर से परिवर्तन कर दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने आज बताया कि गाडी संख्या 02407 न्यू जलपाई गुड़ी-अमृतसर कर्मभूमि विशेष गाड़ी 09 दिसम्बर से प्रत्येक बुधवार को न्यू जलपाई गुड़ी से 08.15 बजे प्रस्थान कर बरसोई से 10.12 बजे, कटिहार से 11.55 बजे, खगड़िया से 13.45 बजे, समस्तीपुर से 15.25 बजे, मुजफ्फरपुर से 16.15 बजे, हाजीपुर से 17.15 बजे, छपरा से 18.55 बजे, सीवान से 19.45 बजे, देवरिया सदर से 20.48 बजे, गोरखपुर से 22.10 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 04.00 बजे, मुरादाबाद से 08.48 बजे, सहारनपुर से 12.07 बजे, अम्बाला से 13.23 बजे, लुधियाना से 15.01 बजे, जलंधर सिटी से 16.15 बजे तथा ब्यास से 16.49 बजे छूटकर 17.35 बजे अमृतसर पहुंचेगी । उन्हेंने बताया कि जबकि गाडी संख्या 02408 अमृतसर-न्यू जलपाई गुड़ी कर्मभूमि विषेष गाड़ी 04 दिसम्बर से प्रत्येक शुक्रवार को अमृतसर से 09.25 बजे प्रस्थान कर ब्यास से 09.55 बजे, जलंधर सिटी से 10.35 बजे, लुधियाना से 11.48 बजे, अम्बाला से 13.50 बजे, सहारनपुर से 15.15 बजे,...

शादी के पहले दुल्हन की मृत्यु,दुल्हा हुआ बेहोश

  कुशीनगर 29 नवम्बर (वार्ता) उत्‍तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के खड्डा क्षेत्र में रविवार को नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में बारात लेकर जाने की तैयारियों के बीच दुल्हन की मौत की खबर सुनकर दुल्हा भी बेहोश हो गया और जहां खुशी मनाई जा रही थी वहां चंद पलों में मातम पसर गया। सूत्रों के अनुसार मामला खड्डा क्षेत्र के धनौजी आबादकारी गांव का है। धनौजी निवासी उदयभान के बड़े पुत्र ओमप्रकाश कुशवाहा की शादी नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कठनईया खुचा टोला निवासी श्रीनारायन की पुत्री माया से 29 नवम्बर यानी आज रविवार को तय थी। उन्होंने बताया कि 26 नवम्बर को धूमधाम के साथ माया के घरवालों ने तिलक भी चढ़ा दिया था और उसकी दिन माया भाई के साथ बाइक से शादी का कुछ सामान खरीदने पकड़ियार बाजार की जा रही थी। उसी दौरान ब्रेकर पार करते समय माया बाइक से गिरने के कारण घायल हो गई थी। परिवारीजनों ने निजी अस्पताल में उसका इलाज कराया और ठीक होने के बाद वह घर आ गई थी। उन्होंने बताया कि शनिवार रात दूल्हा और दुल्हन की हल्दी की रस्म भी निभाई गई। इसके बाद शादी में शामिल होने आए मेहमान खाना खाकर सो गये। रविवार भोर करीब चार बजे अचा...

61 प्रतिशत उपभोक्ताओं की नजर में स्मार्ट बिजली मीटर फेल

  लखनऊ 29 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लगे 12 लाख स्मार्ट बिजली मीटर में पहले दिन जो कल रूझान आया उसमें 61 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने इसे फेल बताया । कल 2230 उपभोक्ताओं से बिजली मीटर के बारे में बात की गई जिसमें 1912 ने कहा कि मीटर तेज चलता है और बीच बीच में तेजी से जंप करता है । लिखित फीड बैक 1912 के माध्यम से मध्यांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा सामने आयी है । उसको देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा की 61 प्रतिशत स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओ ने अपनी असंतुष्टी जाहिर करते हुए उसे नकार दिया है केवल 38 प्रतिशत उपभोक्ता स्मार्ट मीटर से संतुष्ट दिखे है । इस पूरे मामले पर बिजली उपभोक्ता परिषद् नजर बनाए हुए है । उधर सभी बिजली कम्पनियो में ज्यादातर ऐसी प्रकार की रिपोर्ट व फीडबैक सामने आ रहा है जिससे बिजली कम्पनियो में हड़कंप मचा है। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा नेे कहा प्रदेश के समस्त स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओ से उपभोक्ता परिषद् अपील करती है वह स्मार्ट मीटर से आने वाली सभी समस्याओ व दिक्कतों के बारे मे बेबाक होकर अपनी राय दे । विनोद वार्ता

बस्ती मण्डल समेत गोरखपुर,फैजाबाद मे आज से बन्द हो जायेगी शराब की दुकाने

  बस्ती 29 नवम्बर (वार्ता) , उत्तर प्रदेश के बस्ती मण्डल सहित गोरखपुर,फैजाबाद मण्डल मे आज शाम से 48 घंटो के लिये देशी शराब,अंग्रेजी शराब,बीयर की दुकानें,माडल शाप,भांग की दुकानें बंद रहेंगी। आधिकारिक सूत्रो ने रविवार को यहां कहा कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन मे 1 दिसम्बर को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है । चुनाव के मद्देनजर बस्ती मण्डल सहित गोरखपुर,फैजाबाद मण्डल मे 48 घंटो के लिये देशी शराब,अंग्रेजी शराब,बीयर की दुकानें,माडल शाप,भांग की दुकानें बंद रहेंगी । जो दुकानदार चोरी चुपके बेचते हुए पकड़े जायेगे उनका लाइसेन्स तो रद्द होगा ही उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही भी किया जायेगा। मण्डल भर मे आबकारी विभाग,पुलिस के अलावा कई और लोग इन पर नजर रखेंगे। सूत्रो ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य के सभी कर्मचारी जो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से होने वाले निर्वाचन में बोनाफाइड मतदाता है उन्हें मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान दिवस 01 दिसम्बर को विशेष आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किया गया है। सं विनोद वार्ता

जर्जर विद्युत पोल किसी बड़े हादशे को दे रही है दावत जिम्मेदार मौन

पवन गुप्ता  सिंदुरिया (महराजगंज) स्थानीय चौराहे पर भारतीय स्टेट बैंक के समीप कई महीने से एक विद्युत पोल जर्जर हो गया है जिससे कभी भी हादसा हो सकता है लेकिन शिकायत के बाद भी लापरवाह बिजली विभाग के जिम्मेदार मौन धारण किये हुए हैं। इस पोल के समीप भारतीय स्टेट बैंक स्थित है और प्रतिदिन इस बैंक से पैसे की लेन देन के लिए लोगों की  काफी भीड़ जमा रहती है जिससे लोगों में डर बना रहता है कि कभी भी यह पोल गिर जायेगा और किसको अपने आगोश में ले लेगा, कोई ठीकाना नही है।अरविन्द द्विवेदी, अनिल,नन्दकिशोर गुप्ता, सुधीर मद्धेशिया, रिन्कू गुप्ता,नरसिंह गुप्ता,रामकृपाल आदि लोगों का कहना है कि इस पोल को लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारियों से इसकी शिकायत किया जा चुका है लेकिन विद्युत विभाग ने इसे अनसुना कर दिया है।शायद विभाग को किसी बड़ी घटना का इंतजार है तब इस पोल को बदलेगा।

कलाकारों ने सचेतक राज्यसभा से मिलकर आकाशवाणी दूरदर्शन की समस्याओं से अवगत कराया

चित्र
  सतीश त्रिपाठी  गोरखपुर,भाई के प्रतिनिधि मंडल ने स्थानीय कलाकारों के साथ माननीय शिव प्रताप शुक्ला सचेतक राज्यसभा से मिलकर आकाशवाणी दूरदर्शन की समस्याओं से अवगत कराया एवं बंद हुए प्रसारण को पुनः प्रारंभ कराने हेतु माननीय सांसद जी का आभार ज्ञापित किया। कलाकारों ने बताया कि रिकॉर्डिंग होने के बाद भी  आकाशवाणी के उपेक्षा कृत रवैया के कारण कलाकारों का भुगतान नहीं हो पा रहा है  साथ ही  अवगत करा गया कि रिकॉर्डिंग का कोई शेड्यूल नहीं है  गोरखपुर दूरदर्शन में  अर्थ स्टेशन भी तैयार हो चुका है इसकी भी शुरुआत कराने हेतु सांसद महोदय से प्रयास करने हेतु अनुरोध किया ताकि पूर्वांचल के कलाकारों एवं रंग कर्मियों वार्ताकारों के प्रतिभा के प्रतिभा निखर सके और पूर्वांचल की लोक कला समृद्ध  हो सके प्रतिनिधिमंडल में संगीत नाटक अकैडमी उत्तर प्रदेश के सदस्य राकेश श्रीवास्तव, लोक गायक राकेश उपाध्याय, भाई के संयोजक शिवेंद्र पांडे, प्रभाकर शुक्ला,मानवेंद्र त्रिपाठी, अजय सिंह प्रेस क्लब के अध्यक्ष मारकंडे मणि त्रिपाठी श्री नारायण पांडे बृज बिहारी दुबे आदि।

तय स्थान पर एकत्र हों किसान, सरकार बातचीत के लिए तैयार: शाह

चित्र
नयी दिल्ली 28 नवम्बर (वार्ता) सरकार ने दिल्ली कूच के लिए राजधानी के बार्डरों पर डेरा जमाये बैठे आंदोलनकारी किसानों से दिल्ली पुलिस द्वारा निर्धारित स्थान पर एकत्र होने का अनुरोध करते हुए कहा है कि किसानों के इस स्थान पर आते ही उनकी मांगों और समस्याओं पर उनके साथ बातचीत की जायेगी। सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किसान नेताओं से अपील की है कि उनके सीमाओं और राजधानी के बार्डरों पर एकत्र होने से आने जाने वाले लोगों तथा किसानों को भी असुविधा हो रही है। सूत्रों ने बताया कि श्री शाह ने कहा है कि सरकार किसानों ही हर समस्या तथा मांग पर उनके साथ बातचीत के लिए तैयार है और कृषि मंत्री ने इसके लिए तीन दिसम्बर की तारीख तय की है। उन्होंने कहा कि यदि किसान चाहते हैं कि सरकार उनसे तीन तारीख से पहले बात करे तो सभी किसान नेताओं से अनुरोध है कि वे किसानों को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा निर्धारित स्थान पर एकत्र हो जायें और सरकार तुरंत आपकी समस्याओं और मांगों पर बातचीत लिए तैयार है। उन्होंने किसान नेताओं से कहा है कि वे शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से अपना आंदोलन जारी रखें और बातचीत को भी...

योगी की वेश में बजा बैंड

  मुरादाबाद,28 नवंबर(वार्ता)देश समेत उत्तर प्रदेश में भी शादी का मौसम है ,कोरोना को लेकर शादी में बैंड बजेगा या नहीं इसे लेकर बहुत दिन तक भ्रम की स्थिति बनी रही । बहुत शादियों तो बिना बैंड बाजा के ही हो गई । बैंड बाजा वालों का रोजगार तो चौपट हुआ ही शादी की रौनक भी आधी हो गई । आखिरकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ही सामने आकर स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी । उन्होंने कहा शादी में बैंड बजेगा । इस पर कोई रोक नहीं हैं । यदि कोई अधिकारी या पुलिस वाला बाधा उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई होगी । बस थाने को सूचना देनी है कि बैंड बाजा बजाया जा रहा है । प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 के बढते मामलों की आशंका के मद्देनजर बारात में बैंड बाजा बजाने का आदेश जारी होने के बाद बैंड बाजा वालों ने यहां ना केवल खुशी का इजहार किया बल्कि कुछ अलग अंदाज में कंपनी बाग मुरादाबाद मे बैंड बाजे वालो ने मुख्यमंत्री के आदेश का स्वागत योगी आदित्यनाथ जैसे वस्त्र पहनकर राष्ट्रवाद की धुन बजा कर किया। अक्सर देखा गया है कि बैंड बाजा बजाने वाले एक खास समुदाय के होते हैं । सं विनोद वार्ता

दूसरे के प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी करने वाला फर्जी शिक्षक बाराबंकी से गिरफ्तार

  लखनऊ, 28 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) दूसरे व्यक्ति के शैक्षिक प्रमाणपत्रों के आधार पर फर्जी तरीके से बाराबंकी में नियुक्त शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिलने पर कल रात बाराबंकी जिले में कमिया के प्राथमिक विद्यालय के सूरज कुमार उपाध्याय के नाम से नियुकत फर्जी प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम सुभाष पाण्डेय है और वह संतकबीर जिले का रहने वाला है। यह आरोपी दूसरे के शैक्षिक प्रमाण पत्रों के आधार पर फर्जी रुप से नौकरी कर रहा था। एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसटीफ मुख्यालय को फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग मेें फर्जी तरीके से शिक्षक नियुक्त होने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जिसके क्रम में मानव संपदा पोर्टल उत्तर प्रदेश मेें फीड डाटा का अनुश्रवण करने पर विभिन्न जिलों से दूसरे व्यक्ति के शैक्षिक दस्तावेज के आधार पर अथवा कूटरचित अंकपत्र के आधार पर 76 फर्जी शिक्षकों के बारे में एसटीएफ को सूचना...

कांग्रेस,बसपा के कई नेताओं ने थामी सपा की साइकिल

लखनऊ 28 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी (सपा) में शनिवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस के कई नेता, पूर्व सांसद, विधायक एवं ग्राम प्रधान शामिल हुये। पार्टी अध्यक्ष ने इनका स्वागत करते हुए आशा जताई कि आने वाले समय में वे समाजवादी पार्टी की बड़ी ताकत बनेंगे और भाजपा को हराने में सहयोगी की भूमिका में होंगे। पार्टी मुख्यालय में श्री यादव की मौजूदगी में सपा में शामिल होने वालों में अलीगढ़ के पूर्व सांसद विजेन्द्र सिंह (कांग्रेस), बसपा के पूर्व विधायक जमीरउल्ला, सहारनपुर के पूर्व कैबिनेट मंत्री लियाकत अली के अलावा सगीर अहमद, लोधी, राकेश राजपूत एटा, रामदुलारे भार्गव पूर्व ब्लाक प्रमुख सिधौली, अब्दुल रशीद खां पूर्व ब्लाक प्रमुख बलहा नानपारा, दीपू यादव प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक संघ, विष्णु जाटव, कृष्ण कुमार एडवोकेट जेवर, सुनील राजवंशी, जोनल इंचार्ज बसपा, मजाहिर राणा, (सहारनपुर) कपिल शर्मा, मोहित बंसल, इंद्रदेव चैहान, (अलीगढ़) लोकेश चौधरी तथा बृजेश गौतम, गोरखपुर शामिल हैं। इनके साथ सैकड़ों समर्थक साथियों ने भी सपा की सदस्यता ग्रहण की। इनके...

मोदी सोमवार को लाखों दीयों के बीच वाराणसी में मनाएंगे ‘देव दीपावली’

  वाराणसी, 28 नवम्बर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को यहां 11 लाख मिट्टी के दीयों एवं रंग-बिरंगी रोशनी में नहाये विश्व प्रसिद्ध गंगा घाटों पर बिखरे अद्भूत नजारों के बीच पहली बार ‘देव दीपावली’ मनाएंगे। इस अवसर पर श्री मोदी एक भव्य समारोह में करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के तोहफे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी एवं पूर्वांचल को देने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री के 30 नवम्बर को प्रस्तावित कार्यक्रमों के मद्देनज़र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार के अपने दौरे के दौरान जो निर्देश दिये थे, उसके अनुसार तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री ने घंटों स्थलीय निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक की थी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोराना संकट के शुरु होने के बाद अपने पहले दौरे के दौरान प्रधानमंत्री गंगा मां को दीये दान ‘देव दीपावली’ मनाएंगे। राजा तालाब के खजुरी में आयोजित एक भव्य समारोह में यहां के राष्ट्रीय राजमार्ग को छह लेन में बदलने के कार्य का लोकार्पण समेत करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं के तोहफे देंगे...

गर्मियों में सभी जिला मुख्यालय होंगे ट्रिपिंग फ्री : शर्मा

  नोएडा 28 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शनिवार को कहा कि आगामी गर्मियों में सभी जिले ट्रिपिंग फ्री होंगे। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के जिलों को ट्रिपिंग फ्री बनाने पर काम हो रहा है। गांव और तहसील को भी रोस्टर के अनुसार निर्बाध बिजली मिलेगी। श्री शर्मा ने नोएडा के सेक्टर 29 स्थित कैप्टन विजयंत थापर विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने उपकेंद्र के पास स्थित सेक्टर 29 व 30 में उपभोक्ताओं और आरडब्ल्यूए से फीडबैक लिया साथ ही उपभोक्ताओं से समय से बिल जमा करने और अन्य लोगों को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया। कई उपभोक्ताओं ने इस दौरान बिल जमा किया। उन्होने अपील की कि उपभोक्ता समय पर बिल दें, उपभोक्ताओं की यह कोशिश न केवल घाटे में चल रहे बिजली विभाग को उबारेगी बल्कि ऐसा होने से सस्ती बिजली देने का भी रास्ता साफ होगा। उन्होने निर्देश दिया कि तीन माह तक के बकायेदारों के यहां डिस्कनेक्शन नहीं किया जाए। ऐसे उपभोक्ताओं का डोर नॉक किया जाए। उन्हें योजनाओं की जानकारी और उनसे फीडबैक भी लिया जाए। ऊर्जा मंत्री ने सेक्टर 29 बिजलीघर का दौरा किया। वहां कम...

यूपी में धर्मांतरण कानून को राज्यपाल की मंजूरी

  लखनऊ, 28 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को योगी सरकार के धर्मांतरण कानून को मंजूरी प्रदान कर दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में धर्मांतरण कानून के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी जिसके बाद इसे राज्यपाल के पास भेजा गया था। उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश के राज्यपाल से मंजूरी मिलते ही यह कानून प्रभावी हो गया है। अब इस अध्यादेश को छह माह के भीतर विधानमंडल के दोनों सदनों में पास कराना होगा। नये कानून के मुताबिक अलग अलग धर्मो के युवक युवती को विवाह के लिये दो माह पहले जिलाधिकारी से अनुमति लेनी होगी जिसके बाद वह विवाह कर सकते हैं। बगैर अनुमति विवाह करने वाले युगल को छह माह से तीन साल की जेल और कम से कम दस हजार रूपये जुर्माने की सजा भुगतनी पड़ सकती है। नाम और धर्म छिपाकर विवाह करने वालो के लिये दस साल की कैद का प्रावधान अध्यादेश में रखा गया है। इसके अलावा कानून का उल्लघंन अथवा धर्मांतरण के मामले में पांच साल की जेल और 15 हजार रूपये जुर्माने का प्रावधान है। नाबालिग अथवा अनुसूचित जाति.जनजाति की लड...

वैज्ञानिक व गणितीय सूत्रों से जोड़े जा रहे 14 परिषदीय विद्यालय

  जौनपुर 28 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने आज कहा कि नगर पालिका क्षेत्र जौनपुर के 14 प्रसिद्ध विद्यालयों को बाला बिल्डिंग एज लर्निंग इंस्टीट्यूट तकनीक से कायाकल्प किया जा रहा है । इसके तहत विद्यालयों को विज्ञान व गणित के नियमों सिद्धांतों से तैयार किया जा रहा है , जिससे छात्रों को इन के माध्यम से गणित से जोड़ा जा सके। इसके लिए कार्यदाई संस्था नगर पालिका परिषद को बनाया गया है । काम पूरा होने के बाद वहां पर अच्छे शिक्षकों का चयन कर रखा जाएगा । उन्होंने कहा कि सरकार से बाला तकनीक के जरिए नगर के 14 परिषदीय विद्यालय भवनों का कायाकल्प किया जा रहा है। इसमें भवनों के दरवाजों पर 90, 45 व 30 डिग्री के कोण को समझाने के लिए स्केल लगेगी तो दीवारों पर विज्ञान व गणित से जुड़े तथ्यों की कलर पेंटिग होगी। वैज्ञानिक चीजों को बताने के लिए पृथ्वी आदि का कैलेंडर रहेगा। प्रत्येक विद्यालय पर 25 से 50 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके नोडल अधिकारी बीएसए को बनाया गया है। इसके अलावा 14 वें व 15 वें वित्त से प्रोजेक्टर व टीवी स्क्रीन भी लगाई जाएगी। इन विद्यालयों को...

यूपीएसटीपीसी 5000 से ज्यादा युवाओं को देगा नौकरियों के अवसर

  लखनऊ, 27 नवंबर, (वार्ता) उत्तर प्रदेश स्टेट ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल (यूपीएसटीपीसी) ने आज पहले ‘ऑनलाईन मेगा प्लेसमेंट अभियान’ की घोषणा की। इसके तहत राज्य में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। यह वर्चुअल, राज्य व्यापी प्लेसमेंट 23 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच आयोजित किया जाएगा और 5000 से ज्यादा विद्यार्थियों को इस अभियान में भाग लेने वाले 40 से ज्यादा स्थानीय, राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय रोजगारदाता कंपनियों से जोड़ेगा। यह प्लेसमेंट अभियान राज्य के 75 जिलों में 147 गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक्स के विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा, जिनमें सोनभद्र, सिद्धार्थ नगर, चंदौली और चित्रकूट के सामाजिक आर्थिक रूप से पिछड़े जिले भी शामिल हैं। सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए वर्चुअल रूप से आयोजित इस अभियान में दूरदराज के इलाकों के विद्यार्थियों को अपने घर बैठे नौकरी के लिए आवेदन करने व इंटरव्यू देने का अवसर मिलेगा। विद्यार्थियों को दिए वीडियो संदेश में एस.के. वैश, सचिव, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य 2020 में डिप्लोमा प्राप्त कर चुके अधि...

किसानो की आड़ में कांग्रेस और सपा का भाजपा सरकार पर निशाना

  लखनऊ 27 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में नये कृषि कानून के विरोध में सड़क पर उतरे किसानो की आड़ लेकर विपक्ष योगी सरकार के खिलाफ लामबंद होने लगा है। समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस ने इस मामले में सरकार को घेरने की कोशिशें तेज कर दी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को ट्वीट किया “ उप्र सरकार ‘एक्सप्रेस-वे’ को अमीर दोस्तों को सौंपने की तैयारी में है। लीज़ पर देकर लोन लेने के घोटाले से सरकार जिन लोगों को फ़ायदा पहुँचाने की कोशिश कर रही है, वो मनमाना टोल वसूलकर जनता का शोषण ही करेंगे। सपा की सरकार आने पर इस महाघोटाले की जाँच होगी। ये सरकार है या सेल्समैन।” कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया “ किसानों की आवाज दबाने के लिए, पानी बरसाया जा रहा है। सड़कें खोदकर रोका जा रहा है लेकिन सरकार उनको ये दिखाने और बताने के लिए तैयार नहीं है कि एमएसपी का कानूनी हक होने की बात कहां लिखी है। एक देश, एक चुनाव की चिंता करने वाले प्रधानमंत्री जी को एक देश, एक व्यवहार भी लागू करना चाहिए।” गौरतलब है कि नये कृषि कानून के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ता राज्य...

अन्य दल से आये लोगों को चुनाव के लिये करना होगा इंतजार: धर्मेन्द्र सिंह

देवरिया,27 नवम्बर(वार्ता) उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धर्मेन्द्र सिंह शुक्रवार को कहा कि किसी अन्य दलों से आने वाले लोगों को पार्टी तत्काल छोटा या बड़ा चुनाव नहीं लड़ायेगी। पार्टी संगठन के गोरखपुर क्षेत्रीय अध्यक्ष डा.सिंह ने नवनिर्वाचित विधायक डा. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी को उपचुनाव में विजयी होने पर शुभकामना देनेे केे बाद कार्यकर्त्ताओं से बातचीत करते हुए कहा कि संगठन ने अब तय किया है कि छोटा से बड़ा हर चुनाव भाजपा अब लड़ेगी।अब किसी भी चुनाव में दूसरे दल से आये लोगों को चुनाव नही लड़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि अब पार्टी का कार्यकर्ता ही नेता होगा और नेता ही कार्यकर्ता। हाल के दिनों में गोरखपुर क्षेत्र में दो स्थानों घोसी और देवरिया सदर में उपचुनाव हुये है जिसमें पार्टी ने कार्यकर्ताओं को न सिर्फ टिकट दिया बल्कि दोनो चुनाव में भारी अंतर से जीत भी हासिल किया।दूसरे दलों से आने वाले नेताओं को अब पहले पार्टी का काम लंबे समय तक करना होगा उसके बाद पार्टी उनके दायित्व पर विचार करेगी। सं प्रदीप वार्ता  

झांसी: महिला को आयुक्त कार्यालय के सामने मारी गोली,मौत

झांसी 27 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में झांसी के सीपरीबाजार थानाक्षेत्र में शुक्रवार को मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला की कुछ अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार पी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे । महिला मॉर्निंग वॉक पर निकली थी, जब वह बुंदेलखंड महाविद्यालय (बीकेडी) से सीपरी बाजार जाने वाली सड़क पर जिलाधिकारी आवास के ठीक आगे आयुक्त कार्यालय पर पहुंची तभी बाइक सवार बदमाशों ने महिला के सिर में गोली मार दी। महानगर के इस विशिष्ट इलाके में सुबह सुबह गोली की आवाज से हड़कंप मच गया और आनन फानन में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तब तक महिला के सिर से काफी खून बह चुका था। पुलिस महिला को एंबुलेंस जिला अस्पताल लायी जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राहगीरों ने बताया कि महिला को गोली बार बदमाश घटनास्थल से फरार हो गये। महिला की पहचान तुलसी होटल के पास रहने वाली पूजा जायसवाल के रूप में की गई है। मृतका के जेठ ओमप्रकाश ने बताया कि उसकी बहू सुबह करीब साढ़े पांच बजे घूमने निकली थी। करीब सात बजे उसे उसके भाई ने जानकारी दी क...

उत्तर प्रदेश में 12 लाख स्मार्ट बिजली मीटर पर विभाग लेगा फीड बैक

  लखनऊ 27 नवम्बर(वार्ता)उत्तर प्रदेश के लगभग 12 लाख स्मार्ट बिजली मीटर उपभोक्ताओ के बारे में बिजली विभाग ने लिखित फीड बैक फार्म जारी किया है । लखनऊ, बनारस, इलाहाबाद, बरेली, मथुरा, केस्को कानपुर ,मेरठ , गाजियाबाद ,नोएडा गोरखपुर और अयोध्या सहित अन्य जिलों में जिनके परिसर पर स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके है और अन्य उपभोक्ताओ के परिसर पर लगाने की योजना है की लम्बे समय से लड़ाई लड़ रहे उपभोक्ता परिषद् को बड़ी जीत हासिल हुई है । गुरूवार की देर रात पावर कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक ऍम देवराज ने ऊर्जा मंत्री जी के निर्देश के बाद सभी 12 लाख स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओ से मीटर के बारे में लिखित फीड बैक फॉर्म जारी किया है । प्रबंध निदेशक द्वारा सभी कम्पनियो के एमडी को उपभोक्ताओ से फीडबैक फॉर्म भराने का निर्देश जारी किया। जिसमे अनेको विवरण के साथ यह भी अंकित है की स्मार्ट मीटर से उपभोक्ता संतुष्ट है अथवा असंतुष्ट । अगर असंतुष्ट है तो उसका कारण जरूर लिखने को कहा गया है । देश में पहली बार उपभोक्ता संतुष्टी रेफरेंडम होने जा रहा है जहां उपभोक्ता के घर जाकर अभियंता कार्मिक उनका फीड बैक प्राप्त करेंगे। गौरतलब है...

मकर संक्रान्ति मेले में श्रद्धालुओं को मिले भरपूर सुविधा : योगी

  लखनऊ 26 नवम्बर, (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को गोरखपुर में आयोजित एक बैठक में मकर संक्रान्ति मेले की तैयारियों की समीक्षा की और कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा दी जाए। श्री योगी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स के अनुसार मेले में सभी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की जाये। मेले में श्रद्धालुओं का आवागमन इस प्रकार नियंत्रित किया जाए, जिससे भीड़ एकत्र न होने पाए। उन्होंने सुरक्षा की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए। इसका भी ध्यान रखा जाए कि मेले के समय वाहन पार्किंग स्थल में ही खड़े किए जाएं। वाहन स्टैण्ड पर प्रकाश एवं साफ सफाई की पर्याप्त व्यवस्था हो। उन्होने जंगल कौड़िया-मोहद्दीपुर 4-लेन के कार्यों को 10 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अण्डरग्राउण्ड केबलिंग के कार्य को 20 दिसम्बर तक पूर्ण करने के साथ ही जर्जर पोलों/तारों को भी ठीक करें। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जंगल कौड़िया-मोहद्दीपुर 4...