स्नैपडील का फेस्टिव ई-स्टोर
नयी दिल्ली 30 अक्टूबर (वार्ता) ई कॉमर्स मार्केटप्लेस स्नैपडील ने आज दीवाली पेशकश के तहत कई फेस्टिव थीम वाले ई-स्टोर लॉन्च करने का ऐलान किया।
कंपनी के विशेष थीम पर आधारित ये ई स्टोर करवा- चौथ स्टोर से शुरू होंगे, इसके बाद अगले कुछ दिनों में धनतेरस, भैया दूज और लाइटिंग स्टोर शुरू किए जाएंगे। ये ई-स्टोर स्नैपडील के उपभोक्ताओं के लिए वन-स्टॉप शॉप की भूमिका निभाएंगे, जहां उन्हें त्योहारों के जश्न से संबंधित सभी सामान मिलेगा। इन ई-स्टोरों में विभिन्न कीमतों पर उत्पादों की रेंज उपलब्ध होगी। जहां उपभोक्ता मोलभाव की चिंता किए बिना अपनी पसंद और बचत का ध्यान रखते हुए खरीददारी कर सकते हैं।
पिछले सालों के दौरान त्योहारों के सीज़न में गैर-महानगरों और छोटे शहरों में बिक्री बहुत अधिक बढ़ी है और इस साल ये रूझान और भी तेज हो गए हैं। फेस्टिव सेल ऑर्डर की बात करें तो इस बार स्नैपडील के 90 फीसदी ऑर्डर गैर-महानगरों से ही आए हैं। हर 10 में से 4 ऑर्डर नए उपयोगकर्ताओं द्वारा किए गए हैं।
फेस्टिव ई-स्टोर के लॉन्च पर बात करते हुए स्नैपडील के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘घर बैठे आराम और सुरक्षा के साथ खरीददारी करते हुए, उपभेाक्ता अपनी पसंद और मूल्य के अनुरूप खरीददारी का सर्वश्रेष्ठ अनुभव पाना चाहते हैं। फेस्टिव ई-स्टोर्स के लॉन्च के साथ हमारे उपभोक्ताओं के लिए खरीददारी और भी आसान और त्वरित हो गई है, खासतौर पर नए उपभोक्ताओं के लिए जो पहली बार स्नैपडील पर ऑनलाईन खरीददारी कर रहे हैं।’
शेखर
वार्ता
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें