केन्द्र सरकार ने जारी किया हाईकोर्ट एवं अधिकरणो का अधिवक्ता पैनल

प्रयागराज 28 अक्टूबर (वार्ता) इलाहाबाद उच्च न्यायालय,केन्द्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण व सशस्त्र बल अधिकरण में केन्द्र सरकार का अधिवक्ता पैनल जारी किया गया है। पिछले सभी आदेशों को प्रतिस्थापित करते हुए यह नियुक्ति अगले तीन वर्षों के लिए की गयी है।
केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने यह पैनल जारी किया है।
कैट इलाहाबाद के सीनियर स्टैन्डिंग काउन्सिल एल पी तिवारी को हटाकर चक्रपाणि वात्स्यायन को कैट इलाहाबाद का इंचार्ज नियुक्त किया गया है। पैनल अधिवक्ताओं में भी कुछ बदलाव किये गये हैं।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में 24 सीनियर पैनल अधिवक्ताओं सहित कुल 243 केन्द्र सरकार के अधिवक्ताओं की अगले तीन साल के लिए नियुक्ति की गयी है। इसी प्रकार इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में सीनियर पैनल सहित कुल 98 अधिवक्ताओं, केन्द्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण इलाहाबाद में 17 सीनियर पैनल अधिवक्ताओं सहित कुल 74 अधिवक्ताओं, केन्द्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण लखनऊ में प्रज्ञा मति गुप्ता इंचार्ज व 51अधिवक्ताओं एवं सशस्त्र बल अधिकरण लखनऊ में डा शैलेन्द्र शर्मा अटल इंचार्ज व 45 अधिवक्ताओं का पैनल घोषित कर दिया गया है।
सं प्रदीप
वार्ता


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना