हार्ले डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार के लिए किया करार
नयी दिल्ली 27 अक्टूबर (वार्ता) मोटरसाइकल बनाने वाली अमेरिकी कंपनी हार्ले डेविडसन इंक ने भारत में विनिर्माण बंद करने की घोषणा के बाद अब दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरोे मोटोकॉर्प के साथ मिलकर देश में कारोबार करने की घोषणा की है।
इन दोनों कंपनियों ने आज यहां जारी बयान में भारत में साथ मिलकर आगे बढ़ने की घोषणा करते हुये कहा कि ये दोनों कंपनियां देश में एक साथ नए सफर की शुरुआत करेंगी। वितरण अनुबंध के अनुसार, हीरो मोटोकॉर्प हार्ले डेविडसन की मोटरसाइकिलों की बिक्री एवं सर्विस करेगा और ब्रांड-एक्सेक्लूसिव हार्ले डेविडसन डीलरों के नेटवर्क एवं हीरो के मौजूदा डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से हार्ले डेविडसन के पार्ट्स एवं एसेसरीज तथा जनरल मर्चेंडाइज राइडिंग गियर तथा एपरेल की बिक्री करेगा।
लाइसेंसिंग अनुबंध के हिस्से के तौर पर, हीरो मोटोकॉर्प हार्ले-डेविडसन ब्रांड नेम के तहत प्रीमियम मोटरसाइकिलों की श्रृंखला का विकास कर उसकी बिक्री करेगा। इस निर्णय से हार्ले-डेविडसन के बिजनेस ओवरहॉल, द रिवायर और भारत में इसके बिजनेस मॉडल को बदलने के लिए सितंबर में की गई कंपनी की घोषणा के अनुरूप हैं।
शेखर
वार्ता
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें