गुडइयर टायर उतरी इंजन ऑयल बाजार में
नयी दिल्ली 28 अक्टूबर (वार्ता) टायर और रबड़ कंपनी गुडइयर टायर एंड रबर कंपनी ने एश्योरेंस इंटरनेशनल लिमिटेड के साथ मिलकर इंजन ऑयल बाजार में प्रवेश करते हुये भारतीय बाजार में नये इंजन ऑयल लाँच किये हैं।
एश्योरेंस इंटरनेशनल लिमिटेड - गुडइयर ल्यूब्रीकेंट्स के भारत में सेल्स, मार्केटिंग और ऑपरेशन्स प्रमुख संजय शर्मा ने आज यहां यह घोषणा करते हुये कहा कि दोनों कंपनियों के बीच हुई लाइसेंसी सहभागिता के तहत बाजार में सभी प्रकार के ल्यूब्रीकेंट उपलब्ध होंगे, जिसमें ग्रीस, ब्रेक फ्लुइड, ट्रांसमिशन ऑयल, ट्रैक्टर ऑयल, डीजल एग्जॉस्ट फ्लुइड, गियर ऑयल और हाइड्रोलिक ऑयल शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित उनका उत्पाद उच्चस्तरीय परीक्षणों के मानदंडों को पार करके बाजार तक पहुंच रहा है, जिससे लोगों का भरोसा कंपनी के साथ और मजबूत होगा।
उन्होंने कहा कि गुडइयर उत्साही लोगों का ब्रांड है, जो हमेशा नए अवसरों पर विश्वास करते हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं। कंपनी हमेशा लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए उच्चतम गुणवत्ता वाले नवनिर्मित उत्पादों को लाती है। ऐसा करने से कंपनी को उपभोक्ताओं के लिए और भी बेहतर उत्पाद तैयार करने की प्रेरणा मिलती है। गुडइयर हमारे पर्यावरण और समुदायों दोनों का ख्याल रखने के लिए भी प्रतिबद्धता को सुनिश्चित करती है।
शेखर
वार्ता
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें