गोरखपुर में यहां मिल रहा है सस्ते दाम पर आलू-प्याज, जानिए कितनी है इसकी कीमत
गोरखपुर जिले में बढ़ते दाम को देखते हुए जिला प्रशासन की पहल पर महेवा मंडी में सस्ते दर पर आलू और प्याज की बिक्री शुरू हो गई है। आलू 35 रुपये और प्याज 55 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है।
सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि डीएम के के निर्देशानुसार महेवा मंडी में मो. ईशा मोहम्मद एंड कंपनी (दुकान संख्या बी-सात), आरिफ हुसैन (दुकान संख्या बी-6), अली कदर उर्फ मेल्लन (दुकान संख्या बी-2), गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी (दुुकान संख्या बी-7) पर सस्ते दर पर आलू एवं प्याज बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि कोई भी गोरखपुरवासी इन दुकानों से कोविड संक्रमण से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक आलू एवं प्याज खरीद सकता है। थोक व्यापारी ईशा मोहम्मद ने बताया कि आलू 35 रुपये और प्याज 55 रुपये की दर से बिक्री हो रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें