गोरखपुर के शाहपुर इलाके से आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाने वाले दो गिरफ्तार

लखनऊ,31 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गोरखपुर के शाहपुर क्षेत्र से आईपीएल पर सट्टा खिलाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे 86 हजार की नकदी आदि बरामद किए।
एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसटीएफ की गोरखपुर टीम ने सूचना मिलने पर शाहपुर इलाके में 20-20 आईपीएल ट्राफी के सट्टेबाज मोहल्ला गीता प्रेस, शिवपुर निवासी प्रशान्त जायसवाल और मोहनापुर पादरी बाजार निवासी विवेक चौधरी को कल देर रात गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टेबाजी में प्रयुक्त उपकरण ,सट्टेबाजी से प्राप्त 86 हजार रुपये की नकदी और पांच मोबाइल फोन बरामद किए।
उन्होंने बताया कि लोगों को जोड़ कर प्रत्येक आईपीएल मैच में सट्टा बाजी का काम संगठित गिरोह द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया गिरोह को पकड़ने के लिए एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक डी के शाही के पर्यवेक्षण में निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने रात करीब साढ़े दस बजे शाहपुर इलाके में ईस्टर्नपुर पादरी बाजार मोहल्ले में एक मकान पर छापा मारा और इन लोगों को गिरफ्तार किया।
प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ पर प्रशान्त जायसवाल ने बताया कि ईस्टर्नपुर पादरी बाजार मोहल्ला निवासी मनीष कुमार यादव के मकान को द्वितीय तल पर एक कमरा किराये पर लेकर आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी लगवाता था यह स्वंय गिरोह का लीडर है। इस सट्टेबाजी में प्रशान्त जायसवाल भी स्थानीय बुकी का काम करता था इसका सम्पर्क बाहर के बुकी से था जो इनको अलग फोन लाइन उपलब्ध कराकर सट्टे के भाव की कमेण्ट्री करवाता रहता है। प्रशान्त
जायसवाल द्वारा ही स्थानीय लोगो से टीमों के मौजूदा भाव के आधार पर उन से मोबाईल पर सट्टा लगवाता था। मैच समाप्त होने के बाद अगले दिन ये लोग सट्टेबाजों से पैसा वसूलते हैं। इस सिलसिले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
त्यागी
वार्ता


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना