देवरिया विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के लिये 15 टेबुल लगेंगे

देवरिया 28 अक्टूबर(वार्ता) उत्तर प्रदेश में देवरिया विधानसभा के उपचुनाव के मतगणना के लिये 15 टेबुल लगाये जायेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी अमित किशोर ने यहां बुधवार को कहा कि देवरिया विधानसभा उप निर्वाचन के तहत मतदान 3 नवंबर होगा। मतदान के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इवीएम मशीन शहर में स्थित महाराजा अग्रसेन कालेज इंटर कालेज बने स्ट्रांग रूप रखी जायेगी। मतगणना इसी विद्यालय के हाल नम्बर 1 व 2 में होगी। मतगणना के लिये 15 टेबुल लगाये जायेंगे।
श्री किशोर ने कहा कि सभी प्रत्याशियों व निर्वाचन अभिकर्ता 3 नवंबर को स्ट्रान्ग रुम के सीलिंग के समय उपस्थित रहकर अपनी पहचान के लिये स्ट्रान्ग रुम के दरवाजे अथवा खिडकियों पर अपनी सील लगा सकते है तथा मतगणना होने तक मतदान मशीनों के रखे जाने वाले स्थान की निगरानी के लिये अभिकर्ता तैनात कर सकते है। अभिकर्ताओं को स्ट्रान्ग रुम के सबसे बाहर की परिधि के बाहर रहने की अनुमति होगी।
उन्होंने कहा कि यदि अभिकर्ताओं को स्ट्रान्ग रुम सीधे दृश्य न हो सके तो सीसीटीवी की व्यवस्था रहेगी और मानिटर पर अभिकर्ता स्ट्रान्ग रुम देख सकते है। अभिकर्ताओं को नियमित अन्तराल पर आन्तरिक परिधि में भी ले जाया जायेगा, जहां पर वे स्ट्रान्ग रुम की सुरक्षा को देख सकेंगे।
सं विनोद
वार्ता


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना