आतंकी जहनियत रखने वाले कट्टरपंथी गर्दन काटने की धमकी देते हैं: रिजवी

लखनऊ 30 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया भर में आतंकी जहनियत रखने वाले कट्टरपंथी मुसलमान गर्दन काटने की धमकी देते है जिसकी इस्लाम इजाजत नहीं देता।
श्री रिजवी ने यहां जारी वीडिया संदेश में कहा “ पूरी दुनिया में आतंकी जहनियत रखने वाले कट्टरपंथी मुसलमानो की मानसिकता एक जैसी है चाहे वो फ्रांस हो या हिन्दुस्तान। फ्रांस में एक स्टूडेंट ने अपने प्रोफेसर की गर्दन इसलिये काट दी क्योंकि प्रोफेसर द्वारा दर्शाया गया पैगम्बर मोहम्मद का कार्टून उसे पसंद नहीं आया था। हम हिन्दुस्तान मे कट्टरपंथी मुसलमानो को सही रास्ते में चलने की बात करते है जो भारतीय मुसलमानो को समझ में नहीं आती। ”उन्होने कहा “ इसलिये वे हमारी गर्दन काटने के लिये फोन करते है और धमकियां देते हैं। फतवे जारी करते है और इनाम की घोषणा करते है। ये फतवे,ये इनामात उस गलत कट्टरपंथी इस्लाम को दर्शाता है जो उसे फालो कर रहे है। वास्तविक इस्लाम में इस तरह की जालिमाना बातों की कोई इजाजत नहीं है। ”
इससे पहले श्री रिजवी ने राजस्थान से आये एक व्हाट्सएप काल का जिक्र किया जिसमें एक युवक उन्हे जान से मारने की धमकी दे रहा है।

प्रदीप

वार्ता


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना